प्रशासन शहरों के संग अभियान
फिर पुनरावृति होगी
प्रशासन गंावों के संग की
बाड़मेर, 8 सितम्बर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा शिविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए है ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। गोयल गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष चले प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया तथा अभियान के परिणाम में बाडमेर जिला सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होने इसी तरह का कार्य आगामी प्रशासन शहरों के संग अभियान में कर श्रेष्ठ परिणाम की पुनरावृति की हिदायत दी। उन्होने बताया कि शिविर में होने वाले कार्यो की व्यापक कार्य सूची विभागवार बना दी गई है, इसी के अनुरूप संबंधित नगर पालिका तथा अन्य विभाग अपनी पूर्व तैयारी कर लें तथा शिविर के दौरान निर्धारित कार्य हाथो हाथ निष्पादित करें ताकि शिविरों की उपादेयता साबित हो सकें।
प्रत्येक शिविर की हो अमिट छाप
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले प्रत्येक शिविर अमिट छाप छोड जाए, ऐसे कार्य होने चाहिए। उन्होने प्रत्येक शिविर में सार्वजनिक महत्व के कार्यो पर जोर दिया तथा सार्वजनिक प्रकाश को दुरस्त करने, संबंधित शिविर के वार्ड में पुख्ता सफाई व्यवस्था तथा सडकों की मरम्मत की हिदायत दी। साथ ही शिविर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर पालिका से नियमन तथा कच्ची बस्तियों में पट्टे जारी करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा सर्वश्रेष्ठ निष्पादन के निर्देश दिए।
सार्वजनिक महत्व के कार्य
गोयल ने अभियान के दौरान दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व के कई कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि भीड भाड वाले स्थानों पर सार्वजनिक सुविधाओं का विकास करने के साथ साथ प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लाईट लगवाई जाए तथा प्रमुख पार्को का विकास कर झूले लगाए जाए। उन्होने इन सिविल कार्यो के लिए निविदाएं पूर्व मे ही करने के ही निर्देश दिए।
व्यापक हो प्रचार प्रसार
गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए 14 नवम्बर से प्रशासन शहरों के संग अभियान 2011 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गोयल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओें से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने बताया कि शिविर की तिथियों का एक दिन पूर्व आवश्यक रूप से प्रचार हो। साथ ही शिविर में सफल कहानियों का भी प्रचार करवाया जाए ताकि उससे प्रेरित होकर अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें।
उन्होने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, विद्युत,, समाज कल्याण, खादी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, आदि विभागों से संबंधित कार्य भी मौके पर सम्पादित किए जाएगे। साथ ही जनता की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण करने एवं विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभियान के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महेश चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
एक दिन में पचास कार्मिक अनुपस्थित,
कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
बाड़मेर, 8 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक ही दिन में करीब पचास कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसे जिला कलेक्टर गोरव गोयल ने गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तुरन्त कडी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रामावि दूदवा में शा.शि. सताराम चौधरी व प्रबोधक श्रीमती अंजू चौधरी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार रामावि खेड में अध्यापक रामपाल राजपुरोहित व चन्द्रशेखर परिहार, राज. वित्त निगम बालोतरा में सहा. प्रबन्धक रमेश कुमार वर्मा, टाईपिस्ट गजेन्द्र पंवार, रीको बालोतरा में व.लेखाकार विरेन्द्र सुराणा, वरि. सहा. राममोाहन गुप्ता, प्रारूपकार मनोहरलाल शर्मा, कार्या. सहा. रामसिंह मेहरा, मीटर रीडर जगदेवाराम व ट्रेसर देवेन्द्र कुमार बोहरा, सहायक अभियन्ता जोविविनिलि बालोतरा में व.लि. देवेन्द्र कुमार दवे, क.लि. श्रीमती मोहीनी देवी, बाबुलाल बोस, मीटर रीटर चौथाराम, किशनलाल शर्मा, टेक्नीकल हेल्पर रामलाल, पारसमल, मीठालाल, जनकलाल, ड्राईवर उम्मेदाराम व जीवाराम, सर्व शिक्षा अभियान बालोतरा आरपी नारायणराम, स्वरूपसिंह व आरटी मंजीत कुमार, महानरेगा बालोतरा में सहा. प्रबन्धक कैलाश कुमावत, लेखा सहा. सुश्रीे गीताजंली गोदारा, सुश्री प्रियंका, अरूण दत्त पुरोहित, विरेन्द्र भाटी, तकनीकी सहा. कोजाराम चौधरी, दिलीप कुमार, लवजीत भाटी, राजीव चौधरी, बगताराम, नाथूराम, सुरेश प्रजापत, महेन्द्र सामरिया, ब्रिजेश आसोपा, हनुमान गोदारा, किशोर सिंह, हरिओम प्रजापत, दिलीप सिंह, अतुल तिवारी, विश्वजीत व विजेन्द्र सिंह तथा आई.टी.आई. बालोतरा में व. अनुदेशक सुनीलदत्त व्यास व कृष्ण कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिला कलेक्टर ने संबंधित कार्यालय अध्यक्षों से अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही रिपोर्ट तीन दिन में तलब कर प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 8 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2011-12 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
-3-
बूथ लेवल अधिकारियों का
प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 8 सितम्बर। पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों का भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बालोतरा ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि भू.अ. निरीक्षक वृत जसोल के भाग संख्या 35 से 59, 102 व 115 से 131 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 जसोल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार भू.अ. निरीक्षक वृत तिलवाडा के भाग संख्या 1 से 34 का प्रशिक्षण 12 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0मा0वि0 तिलवाडा में, भू.अ. निरीक्षक वृत पचपदरा के भाग संख्या 103 से 114 व 132 से 139 का प्रशिक्षण 13 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 पचपदरा में, भू.अ. निरीक्षक वृत थोब के भाग संख्या 147 से 168 व 178 से 187 का प्रशिक्षण 14 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0उ0मा0वि0 थोब में तथा भू. अ. निरीक्षक वृत कल्याणपुर के भाग संख्या 140 से 146 व 169 से 177 व 188 से 202 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 सितम्बर को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक रा0सी0मा0वि0 कल्याणपुर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित मास्टर टेªनर्स के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो तथा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना, अधिक से अधिक मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार करवाना, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग करना, आगामी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम आदि के दौरान सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को भाग लेना आवश्यक है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले बूथ लेवल अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
-0-
बाडमेर तथा बालोतरा में
स्वयं सेवकों की भर्ती 29 को
बाडमेर, 8 सितम्बर। शहरी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर तथा उप केन्द्र बालोतरा के 31 स्वयं सेवकों के रिक्त पदों की भर्ती 29 सितम्बर को प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर में कीे जाएगी।
होम गार्डस टेªनिंग सेन्टर के कमाण्डेन्ट भंवरसिंह चौहान ने बताया कि उक्त भर्ती में अभ्यर्थी संबंधित उप केन्द्र बाडमेर/बालोतरा नगर पालिका क्षेत्र का होना चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य, सीना बिना फुलाये 78 से.मी. एवं फुलाने पर 83 से.मी. तथा ऊंचाई 168 से.मी. होनी चाहिए। एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से.मी. की छूट दी जा सकेगी।
उन्होने बताया कि वांछित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर कार्यालय से आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा करवाकर 23 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा करा सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किऐ जाएगे एवं ना ही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी को शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि भर्ती के दौरान अभ्यर्थी को मूल निवास, जाति, आयु, शिक्षा एवं मतदाता प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। सरकारी कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थी नगर पालिका को मूल निवासी होने पर ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।