गुरुवार, 8 सितंबर 2011

सीडी कांड: एएनएम के अपहरण का आरोपी रिमांड पर


कैबिनेट मंत्री की सीडी बनाने वाली एएनएम के अपहरण का मामला

सीडी कांड: एएनएम के अपहरण का आरोपी रिमांड पर

जोधपुर। एक सप्ताह से गायब चल रही एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोपी सोहनलाल विश्नोई को बिलाड़ा पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस के आग्रह पर न्यायालय ने आरोपी को 15 सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है। इस दौरान पुलिस आरोपी से एएनएम के बारे में पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि बोरुंदा के जालीवाड़ा स्वास्थ्य की एएनएम भंवरी देवी एक सितंबर से गायब चल रही है। मंगलवार को उसके पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए भंवरी देवी से अंतिम बार मिलने वाले पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई के साथ देखा गया था। सोहनलाल ने उसे खेजड़ला बुलाया था। लेकिन इसके बाद भंवरी देवी वापस नहीं आई। इधर भंवरी देवी की जानकारी का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के दल गई जगहों पर इस मामले में दबिश दे रहे हैं। लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें