गुरुवार, 8 सितंबर 2011

पुलिस सिपाही की डूबने से मौत

पुलिस सिपाही की डूबने से मौत 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के कल्याण पुर थाना क्षेत्र के नेवारी गाँव में देव झूलनी एकादशी पर तालाब में नहाने गए पुलिस सिपाही की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मगना राम मेघवाल बखासर थाने में  कार्यरत था ,वह छूती पर अपने गाँव नेवारी आया था आज एका दशी होने के कारण वह नहाने के लिए तालाब पर गया जन्हा उसकी डूबने से मौत हो गयी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें