राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने गुरुवार शाम बिजली की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी
जयपुर. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने गुरुवार शाम बिजली की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी है। इससे बिजली की दरों में अलग अलग श्रेणियों में 20 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में उपभोक्ताओं का बिजली बजट गड़बड़ाने की आशंका हो गई है। गौरतलब है कि बिजली दरें बढ़ाने को लेकर पिछले छह महीने से मशक्कत चल रही है तथा आरईआरसी ने जनसुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ था। बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का आदेश गुरुवार शाम को जारी कर दिया गया। अब बिजली वितरण कंपनियां अपने स्तर पर आदेश जारी कर इन दरों को लागू कर सकेगी।
50 यूनिट से ज्यादा खर्चे पर पड़ेगा भार:
ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई कीमतों को ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। आरईआरसी ने हर महीने 50 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों पर भार नहीं डाला है, जबकि इससे ज्यादा खर्चा करने वालों की बिजली महंगी करते हुए 4 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट वसूली का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज के रुपए में 160 रुपए वसूला जाएगा।
शाम 6 से रात 11 बजे तक ज्यादा महंगी बिजली:
आरईआरसी ने पहली बार व्यवस्था देते हुए बड़े उपभोक्ताओं से पीक ओवर शाम 6 से रात 11 बजे तक 10 फीसदी सरचार्ज वसूली करने की व्यवस्था दी है।
जयपुर. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने गुरुवार शाम बिजली की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी है। इससे बिजली की दरों में अलग अलग श्रेणियों में 20 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में उपभोक्ताओं का बिजली बजट गड़बड़ाने की आशंका हो गई है। गौरतलब है कि बिजली दरें बढ़ाने को लेकर पिछले छह महीने से मशक्कत चल रही है तथा आरईआरसी ने जनसुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ था। बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का आदेश गुरुवार शाम को जारी कर दिया गया। अब बिजली वितरण कंपनियां अपने स्तर पर आदेश जारी कर इन दरों को लागू कर सकेगी।
50 यूनिट से ज्यादा खर्चे पर पड़ेगा भार:
ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई कीमतों को ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। आरईआरसी ने हर महीने 50 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों पर भार नहीं डाला है, जबकि इससे ज्यादा खर्चा करने वालों की बिजली महंगी करते हुए 4 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट वसूली का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज के रुपए में 160 रुपए वसूला जाएगा।
शाम 6 से रात 11 बजे तक ज्यादा महंगी बिजली:
आरईआरसी ने पहली बार व्यवस्था देते हुए बड़े उपभोक्ताओं से पीक ओवर शाम 6 से रात 11 बजे तक 10 फीसदी सरचार्ज वसूली करने की व्यवस्था दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें