गुरुवार, 8 सितंबर 2011

पत्नी, बेटी को मारकर छत से लगाई छलांग

कानपुर।। पैर की चोट के कारण बेरोजगार हुए एक मजदूर ने गुरुवार सुबह पहले अपनी पत्नी और बेटी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और बाद में खुद भी घर की छत से छलांग लगा दी। तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

कानपुर के डीआईजी राजेश राय ने बताया कि नौबस्ता इलाके में राजेश कुमार अपनी पत्नी उर्मिला (40) और बेटी दीक्षा (15) के साथ रहता था। पिछले कुछ दिनों से पैर में चोट लगने के कारण राजेश बेरोजगार हो गया था।

आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में अकसर लड़ाई होती थी। राजेश और पत्नी उर्मिला में किसी बात को लेकर गुरुवार सुबह भी झगड़ा हुआ जिसके बाद राजेश ने लोहे की रॉड से उर्मिला और दीक्षा को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और फिर घर की छत से छलांग लगा दी जिससे वह भी घायल हो गया।

डीआईजी ने बताया कि राजेश, उर्मिला और दीक्षा तीनों को घायल अवस्था में उर्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों का कहना है कि राजेश को इस बात का शक था कि बेरोजगारी के बाद उसकी पत्नी, बेटी से गलत काम करवाती है। इसी बात को लेकर घर में रोज लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें