जी हां, सुनकर जरुर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा कि इतना सस्ता घर भी मिल सकता है लेकिन यह सच है अमेरिकी कंबनी टंबलवीड टाइनी हाउस इस तरह के मकान तैयार कर रही हैं इनकी कीमत सिर्फ 99 डॉलर यानि 4,545 रुपए होगी। कंपनी से जुड़े जै शेफर के मुताबिक दुनिया में इससे सस्ता घर नहीं हो सकता।
इस घर का कुल एरिया 65 स्केयर फीट होगा और इसमें कीचन,बाथरुम, और एक बेडरुम होगा। इस तरह के मकान में दिलचस्प बात यह होगी कि इसे पहियों के साथ कहीं ले जाया जा सकेगा।
लेकिन अगर आप इन्हे पहियों पर नहीं ले जा सकते तो आपको बने बनाए घर भी मिल जाएंगे इनकी कीमत 17 लाख के आसपास होगी। अमेरिका में इस तरह के घरों का प्रचलन पहले से ही है जिन्हे गाड़ी पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है लेकिन इतने सस्ते मकान पहली बार अमेरिका में बिकने को तैयार हैं।
मुरादाबाद। जिला अस्पताल के आइसीयू में मरीज की तीमारदारी छोड़ प्रेमी जोड़े रंगरेलियां मनाने लगे। लोगों ने इन्हें पकड़ जमकर धुनाई की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को भीड़ के चंगुल से किसी तरह से बचाया। प्रेमी मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक दिल की बीमारी के चलते मझोला निवासी संतोष को आइसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी देखभाल के लिए एक लड़की अस्पताल आने लगी। साथ ही उसका प्रेमी मोहम्मद खालिद भी अस्पताल में आने जाने लगा। कल दोपहर आइसीयू में एकांत देखकर दोनों ने रंगरेलियां मनानी शुरू कर दीं।
इन दोनों पर जैसे ही तीमारदारों की नजर पड़ी, दबोच लिया। जमकर लात-घूसों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इधर मौका पाकर प्रेमिका अस्पताल से फरार हो गई। जानकारी चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने भीड़ के कब्जे से किसी तरह से खालिद को छुड़ाया। मोहम्मद खालिद पर छेड़छाड़ की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। आज कोर्ट में पेशी है।
संसद में सो रहे थे लालू,दूसरों ने जगाया
नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को नींद से जगाया गया। सदन में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान लालू यादव को झपकी लेते हुए देखकर अध्यक्ष मीरा कुमार ने यादव की सीट के पीछे की पंक्ति वाली सीट पर बैठे राजग सदस्य उमाशंकर सिंह से कहा उमाशंकर जी उनको उठा दीजिए। उमाशंकर सिंह को अचानक कुछ समझ नहीं आया तब अध्यक्ष ने कहा कि लालू जी को उठा दीजिए तब उमाशंकर सिंह ने श्री यादव को हल्के से झकझोर कर जगाया। समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनको सवाल ही पूछने नहीं देते तो क्या होगा।
चोरी गई जीप बरामद की गई
जैसलमेर जिला पुलिस ने चोरी गई जीप बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।श्री जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि:, हिम्मताराम जाति जाट निवासी बायतु हॉल मेडिकल दुकान बान्धेवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18-8-2011 को मैं वक्त करीब 11 बजे रात्री में अपनी मेडिकल दुकान के आगे खड़ी कर सो गया मध्य रात्री को अज्ञात चोर मेरी मेजर जीप चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा सं0 44 दिनंाक 19.08.2011 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा पुलिस थाना फलसुण्ड में मुलजिमों की पतारसी हेतु टीमें बनाई गई। दौराने अनुसंधान दिनांक 1-9-2011 को श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता के मुल्जिम हेराजराम पुत्र श्री गोरधनराम जाति जाट निवासी भीयाड़ को गिरफ्तार किया गया व दौराने पुछताछ मुल्जिम हेराजराम ने बताया कि मैं ओर पोला उर्फ पोलाराम व राजु पुत्र अमराराम के साथ मोटर साईकिल पर बान्धेवा गये वहा से हमने दुकानो के आगे खड़ी मेजर जीप चुरायी थी। मुल्जिम हेराजराम की ईतला अनुसार मन थानाधिकारी मांगीलाल उप निरीक्षक, श्री बांकसिंह हैड कानि0 88, मोहनलाल कानि0 457, श्री वीरसिंह कानि0 380, श्री भंवरलाल कानि0 244 के थाना से रवाना होकर रातड़ी पहुॅच मेजर जीप किमत 4 लाख रूपये को बरामद की गई।
लंदन।। ऐसा लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों का अपमान करने के एक सूत्री कार्यक्रम को लेकर टेलिविजन कमेंटेटर बने हैं। ताजातरीन घटना में हुसैन ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए ' गधा ' शब्द का प्रयोग किया है।
अपने जमाने में औसत बैट्समैन और फील्डर रहे हुसैन ने बुधवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के साथ खेले गए ट्वेंटी-20 के दौरान कमेंट्री करते वक्त भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग पर अपमानजनक टिप्पणी की।
भारतीय न्यूज चैनलों ने हुसैन के उस बयान को प्रमुखता से दिखाया है, जिसमें हुसैन को भारतीय फील्डरों को 'गधा' कहते सुना गया है।
हुसैन ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों की उम्र को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह यह देखकर हैरान होते हैं कि भारतीय खिलाड़ी गधों की तरह गेंद के पीछे भागते हैं। जिस वक्त हुसैन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे थे, उस समय उनके साथ रवि शास्त्री भी कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने एक बार भी हुसैन का विरोध नहीं किया।
इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान भी हुसैन भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं लेकिन उस वक्त शास्त्री ने हुसैन को रोकने का प्रयास किया था।
बिजली संयंत्र की यूनिट में आग,उत्पादन ठप
सूरतगढ़। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ में स्थित सरकारी क्षेत्र के थर्मल पावर बिजली संयंत्र की 250 मेगावाट उत्पादन क्षमता की छठी यूनिट के टर्बाइन में शुक्रवार को धमाके के साथ आग लगने से उत्पादन ठप हो गया। हालांकि आग पर तुरन्त काबू पा लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 11 बजकर सात मिनट पर छठी इकाई के टर्बाइन में तेज धमाके साथ पाइप लाइन फटने से फैले तेल ने आग पकड़ ली।
संयंत्र परिसर में स्थित दो दमकलों ने तुरन्त मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के समय इस इकाई में करीब दो लाख यूनिट प्रतिघंटा बिजली का उत्पादन हो रहा था। सूत्रों ने बताया कि आग लगने की घटना की इतला मिलते ही अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बी बी एस रावत तथा अधिक्षण अभियन्ता ऑपरेशन.पी आर बाकोलिया सहित वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।
घटना के बारे में बीएचईएल को सूचित कर दिया है। मुख्य अभियन्ता ओ पी खण्डेलवाल ने बताया कि 250 मेगावाट क्षमता की छठी इकाई में आग लगने के बाद उत्पादन ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि टर्बाइन शनिवार तक तक ठण्डा होगा और उसको खोलने के बाद ही आग से हुए नुकसान और तकनीकी खराबी का पता चल सकेगा। बीएचईएल के इंजीनियर इसमें आई खराबी को दूर करेंगे और इसमें फिर से उत्पादन शुर होने में दो से तीन महिने का समय लगने की संभावना है।
एक 25 वर्षीय महिला को अपने पड़ोस में रहने वाले 13 साल के बच्चे के साथ नशीले पदार्थ खाकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला पर इस दौरान अपने बच्चों को घर में बिना किसी संरक्षक के अकेले छोड़ने का आरोप भी लगाया गया है।
सोमवार शाम को गिरफ़्तार की गई महिला अमांडा एन नेबर्स ने स्वीकार किया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिक बच्चे के साथ सेक्स किया था। महिला ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे के साथ लगभग 6 महीने तक शारीरिक संबंध रखे। इस दौरान घर पर अपने बच्चे को अकेले छोड़कर जाने की बात पर महिला मुकर गई और उसने इससे इन्कार कर दिया।
पुलिस के अनुसार अमांडा ने कहा कि बच्चे से पहली सेक्स करने के दौरान उसने नशीले पदार्थों का सेवन भी किया था। युवती को नशीले पदार्थों का सेवन कर बाल शोषण के आरोप में टेक्सास की सेंट एंटोनिया जेल में भेज दिया गया है। महिला के बच्चों को पुलिस ने बाल संरक्षण संगठन के पास भेज दिया है।
रालेगण सिद्धि. रालेगण सिद्धि पहुंचने के बाद पहली बार अन्ना हजारे शुक्रवार की सुबह लोगों के सामने आए। जिस आश्रम में हजारे ठहरे हैं, उससे वह कुछ सेकंड के लिए बाहर निकले। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की।
हालांकि 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' ने अन्ना के हवाले से कहा है कि किसी के दबाव में नहीं आना है, डरने की कोई बात नहीं है। उनका यह बयान उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास को आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
फिलहाल अन्ना के गांव में आज भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि अन्ना कुछ देर बाद ग्राम सभा को भी संबोधित करेंगे।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देख रहे अन्ना हजारे 12 दिन के अनशन के बाद काफी कमजोर हो गए हैं। वह इतने कमजोर हो गए हैं कि गुरुवार को अपने गांव रालेगण सिद्धि में गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए भी नहीं आए। गांव में जब से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, तब से ऐसा पहली बार हुआ है कि अन्ना के बिना ही प्रतिमा स्थापन की गई।
अन्ना की देखभाल कर रहे स्थानीय डॉक्टर डी जी पोते ने आज बताया कि अन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है। अन्ना का वजन बढ़ रहा है। हालांकि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में हफ्ता भर लगेगा। डॉक्टर के मुताबिक अन्ना को कमजोरी महसूस हो रही है। डॉ. पोते अभी पुणे से यहां आए हैं। हालांकि वह रालेगण सिद्धि के ही हैं।
अन्ना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे रालेगण के पद्मावती मंदिर स्थित भक्त निवास के कमरे में आराम करने गए तो उसके बाद से निकले ही नहीं। गुरुवार दिन भर गणेश उत्सव के लिए उनका इंतजार होता रहा। लेकिन शाम को संदेशा आया कि वह कमजोरी के चलते नहीं आ सकते। किसी दलित व्यक्ति के हाथों प्रतिमा स्थापित करवा ली जाए। गांव में महाराष्ट्र और देश के कई हिस्सों से लोग जुटे थे। इस उम्मीद के साथ कि उन्हें गणपति बप्पा के साथ-साथ अन्ना की भी एक झलक देखने को मिलेगी, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी। संभव है, अन्ना आज शाम ग्रामसभा को संबोधित करें। सोमवार को वह मीडिया से भी बात कर सकते हैं।
रालेगण सिद्धि के सरपंच जयसिंह मापारी के मुताबिक गांव में दस साल से अन्ना के कहने पर 'एक गांव, एक गणपति' के सिद्धांत पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। हर साल अन्ना खुद प्रतिमा की स्थापना करते थे और पूजा-पाठ करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से असमर्थता जता दी। मापारी ने कहा कि उनका इंतजार करने के बाद हमने उनके निर्देशों के मुताबिक ही दलित समुदाय के एक शिक्षक के हाथों प्रतिमा स्थापित करवाई। उन्होंने बताया कि गांव में अन्ना के स्वागत की जबरदस्त तैयारी थी, लेकिन अन्ना ने शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक तक सब टाल देने के लिए कहा।
अन्ना 16 अगस्त से रामलीला मैदान में अनशन पर थे। 28 अगस्त को अनशन तोड़ने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 31 अगस्त की रात वह अस्पताल से अपने गांव के लिए निकल गए। हर समय उनके साथ रहने वाले सुरेश पठारे का कहना है कि अन्ना के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। वह डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं।
आमतौर पर स्तनपान कराने वाली मां को बोतल से दूध पिलाने वाली मां की तुलना में कमजोर समझा जाता है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि शिशुओं को बोतल से दूध पिलाने वाली माताओं की तुलना में स्तनपान कराने वाली माताएं अपने नवजात व खुद की ज्यादा आक्रामक ढंग से रक्षा करती हैं।
एक नए अध्ययन के मुताबिक स्तनपान से महिलाओं को अतिरिक्त साहस मिलता है। शरीर की विशिष्ट डर प्रतिक्रियाओं को दबाने के लिए उन्हें इस साहस की आवश्यकता होती है।
लॉस एंजेलिस के कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय की अध्ययनकर्ता जेनिफर हान-होलब्रूक कहती हैं कि शिशु के स्वास्थ्य व प्रतिरोधकता के लिए स्तनपान के कई फायदे हैं लेकिन इससे माताओं को भी थोड़ा फायदा होता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं का रक्तचाप भी कम होता है।
उन्होंने कहा कि नई माताओं में कई प्रकार के तनाव हो सकते हैं। स्तनपान के चलते इस प्रकार के तनाव के कारक उन पर असर नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा यदि मां को खुद की व अपने बच्चे की सुरक्षा की जरूरत पड़े तो उनमें स्तनपान से इसके लिए अतिरिक्त साहस भी होता है। इस प्रक्रिया को 'लेक्टेशन एग्रेसन' या 'मेटरनल डिफेंस' कहते हैं।
जयपुर। टोंक रोड पर नेहरु पैलेस परिसर में स्थित एटीएम में गुरुवार रात को रुपए निकालने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। एटीएम के पास पहुंचते ही तेज बारिश आ जाने के कारण वह पास ही स्थित एक दुकान के शटर के पास जाकर खड़ा हो गया था।शटर में करंट आने से वह चिपक गया।
मृतक गिर्राज कुमावत लालकोठी स्कीम का रहने वाला था तथा एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। शटर के चिपकने के बाद रात भर वह वहीं पर पड़ा रहा। सुबह आसपास के लोगों को पता चला तब पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शटर में बह रहे करंट को हटाया। शटर में करंट कहां से आया इस बारे में अभी तक पता नहीं चला है।
शटर के पास ही बिजली का मीटर लगा हुआ है। पुलिस का मानना है कि बारिश में दीवारें गीली हो जाने के कारण करंट आ गया। इधर जब गिर्राज कुमावत रात को घर नहीं लौटा तो परिजन रातभर उसे तलाशते रहे। सुबह थाने पहुंचे तो पता चला कि नेहरु पैलेस में एक व्यक्ति की चिपकने से मौत हुई है। इस पर जाकर देखा तो गिर्राज की पहचान हुई।
ऑक्सीजन नहीं मिलने से तीन की मौत
जोधपुर। जोधपुर के मथुरा दास अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार तड़के ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से तीन मरीजों की मौत हो गई। मृतकों मे ंदो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। हालांंकि अस्पताल प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में प्रसूताओं की मौत के मामले सामने आए थे।संक्रमित ग्लूकोज चढ़ाए जाने के कारण कई प्रसूताओं की मौत हो गई थी।
आईएएस जैन के मथुरा की ओर जाने के संकेत
जयपुर। जयपुर-दिल्ली रोड स्थित रेस्टोरेंट से एकाएक गायब हुए आईएएस नवीन जैन का पांच रोज बाद भी पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई। लापता नवीन जैन के दो दिन पहले नेशनल हाइवे नंबर दो स्थित एक मोटल में ठहरने के संकेत मिलने पर पुलिस को उनका सुराग मिलने की उम्मीद बंधी थी।
पुलिस ने इस होटल में करीब आठ घंटे तक पड़ाव डालकर चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को जैन के मामले में कोई सफलता नहीं मिली। अभी तक की जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस का मानना है कि आईएएस अधिकारी जैन मथुरा की ओर जा सकते हैं। इसके चलते पुलिस के अलग-अलग दलों ने मथुरा, लखनऊ सहित अन्य जिलों में पड़ाव डाल लिया है। जैन की तलाश में पुलिस दलों को हरियाणा और दिल्ली में भी भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन के बैंक अकाउंट और एटीएम पर भी निगाह रखी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जैन एक मोबाइल की सिम अपने साथ ले गए हैं। पुलिस इस सिम, उनके इंटरनेट और उनके लैपटॉप के ऑपरेट होने का भी इंतजार कर रही है। जयपुर रेंज आईजी राजीव दासौत का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन का अभी कोई पता नहीं चला है, उनकी तलाश जारी है।
आठ घंटे ली तलाशी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर रेंज के आईजी को लापता आईएएस नवीन जैन के बारे में दो दिन पहले नेशनल हाइवे नंबर- दो स्थित एक मोटल में ठहरने के संकेत मिले थे। इस पर अलवर के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस दल को उस मोटल में भेजा गया। बताया जाता है कि पुलिस दल ने करीब आठ घंटे तक तलाशी लेकर इस मोटल का चप्पा -चप्पा छान मारा, लेकिन जैन का कोई सुराग नहीं मिला।
मथुरा की ओर जाने के संकेत
पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में जैन के मथुरा की ओर जाने के संकेत मिले हैं। इस आधार पर पुलिस दलों ने यूपी के कुछ संभावित ठिकानों पर निगाह टिका रखी है। पुलिस का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन एक मोबाइल सिम अपने साथ ले गए हैं। जैन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस इस सिम और लैपटॉप के ऑपरेट होने का इंतजार भी कर रही है।
करौली। जातीय पंचायत में एक जने को हत्या का आरोपी करार देते हुए 'देश निकाले' का फरमान जारी हो जाने व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगने को गंभीर मानते हुए हिण्डौनसिटी के सदर थानाघिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जातीय पंचायत में इस प्रकार के फरमान कानून विरूद्ध हैं और पुलिस को भनक नहीं लगना अफसोसजनक है। एसपी ने हिण्डौनसिटी के सदर थानाघिकारी लोकेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए जातीय पंचायत के फरमान की जांच हिण्डौनसिटी पुलिस उपाधीक्षक हजारीलाल मीणा को सौंपी है। मामले में पुलिस को पता नहीं लगने की विभागीय जांच भी की जाएगी।
जुटाए तथ्य, खुलासा करने से इनकार : इधर, पुलिस ने गुप्त तरीके से गुरूवार को रोपड़ा की अथाई क्षेत्र से कई तथ्य जुटाए हालांकि इस कुछ खुलासा करने से इनकार दिया। जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने हिण्डौनसिटी प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं
|
|
दुनिया के सभी मैरिज ब्यूरो ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह का विज्ञापन देते हैं लेकिन चीन के एक मैरिज ब्यूरो अपने अजीब विज्ञापन के कारण खबरों में है।
यहां के मैरिज ब्यूरो ने अपने लुभावने विज्ञापनों में कहा है कि अगर उनके विज्ञापन के माध्यम से कोई पुरुष शादी करता है और उसकी पत्नी भाग जाती है तो वह उसके बदले में उस व्यक्ति को कुंवारी लड़की से मुफ्त में शादी करवाएगा।
लेकिन यह ऑफर उन चीनी पुरुषों के लिए है जिसने वियतनाम की महिला से शादी की हो। वियतनाम की कुंवारी लड़की से 3 महीनों में शादी कर सकते हैं। विज्ञापन में इस बात का भी भरोसा दिलाया गया है कि लड़की कुंवारी होगी ।
मैरिज ब्यूरों ने ऐसा विज्ञापन इसलिए दिया है क्योंकि चीनी पुरुषों से शादी करने के बाद वियतनाम की कई महिलाओं के भागने के मामले सामने आए हैं। शादी करने के बाद भी चीनी पुरुषों को न तो बीवी मिल पाती है और पैसे भी डूब जाते हैं।
चीन में सेक्स रेश्यो असंतुलित होने के कारण कई चीनी पुरुष मैरिज ब्यूरों के माध्यम से पैसे देकर वियतनाम की महिलाओं से शादी कर रहे हैं। वे रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराते कि महिलाओं को खरीदने के बारे में खुलासा हो जाएगा।
लखनऊ. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन के पीछे भले ही हिंदुत्व संगठनों का हाथ होने की बात दबी जुबान से की जा रही हो लेकिन इस आंदोलन से उठी देशव्यापी लहर को भुनाने के लिए पार्टी ने राज्य में दो रथ यात्राएं निकालने का फैसला किया है।
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि यह सभी को पता है कि अन्ना के आंदोलन में हमारी कई शाखाएं साथ दे रही थीं लेकिन हमारे आलाकमान को यह भरोसा नहीं है कि इससे राज्य में पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा है। इसलिए पार्टी चाहती है कि रथयात्राओं के बहाने इसका अंदाजा लगाया जाए कि इस आंदोलन से पार्टी को कितना फायदा हुआ है।
राज्य विधानसभा चुनावों के प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि रथ यात्राएं मथुरा और वाराणसी से 13 अक्टूबर को शुरू होंगी। नकवी ने कहा, ‘70 घंटे की मथुरा से लखनऊ की यात्रा में 1245 किलोमीटर की दूरी तय होगी जबकि वाराणसी से शुरू होने वाली यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 69 घंटे में खत्म होगी। ये दोनों यात्राएं लखनऊ में ही 21 नवंबर को खत्म होंगी।’
इन दो बड़ी यात्राओं के अलावा 350 छोटी-छोटी यात्राओं की भी योजना है।
सूत्रों का कहना है कि एक यात्रा की अगुवाई पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मौजूदा उपाध्यक्ष विनय कटियार करेंगे वहीं दूसरी यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र और साध्वी उमा भारती करेंगे। पार्टी के एक नेता ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा, ‘राजनाथ सिंह पार्टी का ठाकुर चेहरा हैं जबकि कलराज ब्राह्मण वोट बैंक बढ़ाने में मदद करेंगे। फायरब्रांड हिंदूवादी नेताओं के तौर पर पहचान बना चुके कटियार और भारती इन दोनों नेताओं की मदद करेंगे।’