शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

आइसीयू में ही मनाने लगे रंगरेलियां



मुरादाबाद। जिला अस्पताल के आइसीयू में मरीज की तीमारदारी छोड़ प्रेमी जोड़े रंगरेलियां मनाने लगे। लोगों ने इन्हें पकड़ जमकर धुनाई की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को भीड़ के चंगुल से किसी तरह से बचाया। प्रेमी मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया।



जानकारी के मुताबिक दिल की बीमारी के चलते मझोला निवासी संतोष को आइसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी देखभाल के लिए एक लड़की अस्पताल आने लगी। साथ ही उसका प्रेमी मोहम्मद खालिद भी अस्पताल में आने जाने लगा। कल दोपहर आइसीयू में एकांत देखकर दोनों ने रंगरेलियां मनानी शुरू कर दीं।



इन दोनों पर जैसे ही तीमारदारों की नजर पड़ी, दबोच लिया। जमकर लात-घूसों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इधर मौका पाकर प्रेमिका अस्पताल से फरार हो गई। जानकारी चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने भीड़ के कब्जे से किसी तरह से खालिद को छुड़ाया। मोहम्मद खालिद पर छेड़छाड़ की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। आज कोर्ट में पेशी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें