शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

बिजली संयंत्र की यूनिट में आग,उत्पादन ठप

बिजली संयंत्र की यूनिट में आग,उत्पादन ठप

सूरतगढ़। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ में स्थित सरकारी क्षेत्र के थर्मल पावर बिजली संयंत्र की 250 मेगावाट उत्पादन क्षमता की छठी यूनिट के टर्बाइन में शुक्रवार को धमाके के साथ आग लगने से उत्पादन ठप हो गया। हालांकि आग पर तुरन्त काबू पा लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 11 बजकर सात मिनट पर छठी इकाई के टर्बाइन में तेज धमाके साथ पाइप लाइन फटने से फैले तेल ने आग पकड़ ली।

संयंत्र परिसर में स्थित दो दमकलों ने तुरन्त मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के समय इस इकाई में करीब दो लाख यूनिट प्रतिघंटा बिजली का उत्पादन हो रहा था। सूत्रों ने बताया कि आग लगने की घटना की इतला मिलते ही अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बी बी एस रावत तथा अधिक्षण अभियन्ता ऑपरेशन.पी आर बाकोलिया सहित वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।

घटना के बारे में बीएचईएल को सूचित कर दिया है। मुख्य अभियन्ता ओ पी खण्डेलवाल ने बताया कि 250 मेगावाट क्षमता की छठी इकाई में आग लगने के बाद उत्पादन ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि टर्बाइन शनिवार तक तक ठण्डा होगा और उसको खोलने के बाद ही आग से हुए नुकसान और तकनीकी खराबी का पता चल सकेगा। बीएचईएल के इंजीनियर इसमें आई खराबी को दूर करेंगे और इसमें फिर से उत्पादन शुर होने में दो से तीन महिने का समय लगने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें