शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

थानाधिकारी लाइन हाजिर

करौली। जातीय पंचायत में एक जने को हत्या का आरोपी करार देते हुए 'देश निकाले' का फरमान जारी हो जाने व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगने को गंभीर मानते हुए हिण्डौनसिटी के सदर थानाघिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जातीय पंचायत में इस प्रकार के फरमान कानून विरूद्ध हैं और पुलिस को भनक नहीं लगना अफसोसजनक है। एसपी ने हिण्डौनसिटी के सदर थानाघिकारी लोकेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए जातीय पंचायत के फरमान की जांच हिण्डौनसिटी पुलिस उपाधीक्षक हजारीलाल मीणा को सौंपी है। मामले में पुलिस को पता नहीं लगने की विभागीय जांच भी की जाएगी।

जुटाए तथ्य, खुलासा करने से इनकार : इधर, पुलिस ने गुप्त तरीके से गुरूवार को रोपड़ा की अथाई क्षेत्र से कई तथ्य जुटाए हालांकि इस कुछ खुलासा करने से इनकार दिया। जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने हिण्डौनसिटी प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें