शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

आईएएस जैन के मथुरा की ओर जाने के संकेत

आईएएस जैन के मथुरा की ओर जाने के संकेत

जयपुर। जयपुर-दिल्ली रोड स्थित रेस्टोरेंट से एकाएक गायब हुए आईएएस नवीन जैन का पांच रोज बाद भी पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई। लापता नवीन जैन के दो दिन पहले नेशनल हाइवे नंबर दो स्थित एक मोटल में ठहरने के संकेत मिलने पर पुलिस को उनका सुराग मिलने की उम्मीद बंधी थी।
पुलिस ने इस होटल में करीब आठ घंटे तक पड़ाव डालकर चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को जैन के मामले में कोई सफलता नहीं मिली। अभी तक की जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस का मानना है कि आईएएस अधिकारी जैन मथुरा की ओर जा सकते हैं। इसके चलते पुलिस के अलग-अलग दलों ने मथुरा, लखनऊ सहित अन्य जिलों में पड़ाव डाल लिया है। जैन की तलाश में पुलिस दलों को हरियाणा और दिल्ली में भी भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन के बैंक अकाउंट और एटीएम पर भी निगाह रखी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जैन एक मोबाइल की सिम अपने साथ ले गए हैं। पुलिस इस सिम, उनके इंटरनेट और उनके लैपटॉप के ऑपरेट होने का भी इंतजार कर रही है। जयपुर रेंज आईजी राजीव दासौत का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन का अभी कोई पता नहीं चला है, उनकी तलाश जारी है।

आठ घंटे ली तलाशी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर रेंज के आईजी को लापता आईएएस नवीन जैन के बारे में दो दिन पहले नेशनल हाइवे नंबर- दो स्थित एक मोटल में ठहरने के संकेत मिले थे। इस पर अलवर के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस दल को उस मोटल में भेजा गया। बताया जाता है कि पुलिस दल ने करीब आठ घंटे तक तलाशी लेकर इस मोटल का चप्पा -चप्पा छान मारा, लेकिन जैन का कोई सुराग नहीं मिला।

मथुरा की ओर जाने के संकेत

पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में जैन के मथुरा की ओर जाने के संकेत मिले हैं। इस आधार पर पुलिस दलों ने यूपी के कुछ संभावित ठिकानों पर निगाह टिका रखी है। पुलिस का कहना है कि आईएएस अधिकारी जैन एक मोबाइल सिम अपने साथ ले गए हैं। जैन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस इस सिम और लैपटॉप के ऑपरेट होने का इंतजार भी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें