चोरी गई जीप बरामद की गई
जैसलमेर जिला पुलिस ने चोरी गई जीप बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।श्री जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि:, हिम्मताराम जाति जाट निवासी बायतु हॉल मेडिकल दुकान बान्धेवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18-8-2011 को मैं वक्त करीब 11 बजे रात्री में अपनी मेडिकल दुकान के आगे खड़ी कर सो गया मध्य रात्री को अज्ञात चोर मेरी मेजर जीप चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा सं0 44 दिनंाक 19.08.2011 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा पुलिस थाना फलसुण्ड में मुलजिमों की पतारसी हेतु टीमें बनाई गई। दौराने अनुसंधान दिनांक 1-9-2011 को श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता के मुल्जिम हेराजराम पुत्र श्री गोरधनराम जाति जाट निवासी भीयाड़ को गिरफ्तार किया गया व दौराने पुछताछ मुल्जिम हेराजराम ने बताया कि मैं ओर पोला उर्फ पोलाराम व राजु पुत्र अमराराम के साथ मोटर साईकिल पर बान्धेवा गये वहा से हमने दुकानो के आगे खड़ी मेजर जीप चुरायी थी। मुल्जिम हेराजराम की ईतला अनुसार मन थानाधिकारी मांगीलाल उप निरीक्षक, श्री बांकसिंह हैड कानि0 88, मोहनलाल कानि0 457, श्री वीरसिंह कानि0 380, श्री भंवरलाल कानि0 244 के थाना से रवाना होकर रातड़ी पहुॅच मेजर जीप किमत 4 लाख रूपये को बरामद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें