एक नए अध्ययन के मुताबिक स्तनपान से महिलाओं को अतिरिक्त साहस मिलता है। शरीर की विशिष्ट डर प्रतिक्रियाओं को दबाने के लिए उन्हें इस साहस की आवश्यकता होती है।
लॉस एंजेलिस के कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय की अध्ययनकर्ता जेनिफर हान-होलब्रूक कहती हैं कि शिशु के स्वास्थ्य व प्रतिरोधकता के लिए स्तनपान के कई फायदे हैं लेकिन इससे माताओं को भी थोड़ा फायदा होता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं का रक्तचाप भी कम होता है।
उन्होंने कहा कि नई माताओं में कई प्रकार के तनाव हो सकते हैं। स्तनपान के चलते इस प्रकार के तनाव के कारक उन पर असर नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा यदि मां को खुद की व अपने बच्चे की सुरक्षा की जरूरत पड़े तो उनमें स्तनपान से इसके लिए अतिरिक्त साहस भी होता है। इस प्रक्रिया को 'लेक्टेशन एग्रेसन' या 'मेटरनल डिफेंस' कहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें