शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

एटीएम में रुपए निकालने गया था, करंट लगने से मौत हो गई



जयपुर। टोंक रोड पर नेहरु पैलेस परिसर में स्थित एटीएम में गुरुवार रात को रुपए निकालने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। एटीएम के पास पहुंचते ही तेज बारिश आ जाने के कारण वह पास ही स्थित एक दुकान के शटर के पास जाकर खड़ा हो गया था।शटर में करंट आने से वह चिपक गया।
मृतक गिर्राज कुमावत लालकोठी स्कीम का रहने वाला था तथा एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। शटर के चिपकने के बाद रात भर वह वहीं पर पड़ा रहा। सुबह आसपास के लोगों को पता चला तब पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शटर में बह रहे करंट को हटाया। शटर में करंट कहां से आया इस बारे में अभी तक पता नहीं चला है।
शटर के पास ही बिजली का मीटर लगा हुआ है। पुलिस का मानना है कि बारिश में दीवारें गीली हो जाने के कारण करंट आ गया। इधर जब गिर्राज कुमावत रात को घर नहीं लौटा तो परिजन रातभर उसे तलाशते रहे। सुबह थाने पहुंचे तो पता चला कि नेहरु पैलेस में एक व्यक्ति की चिपकने से मौत हुई है। इस पर जाकर देखा तो गिर्राज की पहचान हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें