सोमवार, 1 अगस्त 2011

हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार

मुजफ्फरनगर। जिले के मसूंरपुर क्षेत्र में पुलिस ने हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार करने के अरोप में दो अध्यापकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोना गांव की 18 साल की मसूंरपुर स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पढने वाली छात्रा के साथ 28 जुलाई को अध्यापक संजीव और सुधीर ने बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पीडित छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपी शिक्षकों को पुलिस ने कल शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, गाजियाबाद जिले के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में एक दलित युवती से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गढमुक्तेश्वर इलाके के बहादुरगढ गांव में कल अपराह्न एक 19 साल की दलित युवती के साथ बदरखा निवासी शाहिद और कल्लू ने नलकूप पर सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य शाहिद और गफ्फा की तलाश की जा रही है।

गुरू ग्रंथ साहिब विवि के वीसी को गोली मारी

गुरू ग्रंथ साहिब विवि के वीसी को गोली मारी 
 

चंडीगढ़। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के गुरू ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी। सूत्रों के मुताबिक वीसी जसबीर सिंह को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीच सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने वीसी पर फायर किया। गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि गोली काफी करीब से मारी गई। अब तक किसी हमलावर का पता नहीं चल पाया है।
 

रायसेन में बस नदी में गिरी,20 यात्रियों की मौत

रायसेन. सोमवार दोपहर बरेली के पास एनएच-12 पर भोपाल से जबलपुर जा रही एक बस पुल से बारना नदी में जा गिरी। इस घटना में 20 यात्रियों की मौत हो गई है।

पुल से गुजरने के दौरान बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी में बहाव तेज होने से बस पूरी तरह डूब गई। सवा तीन बजे तक 20 शव निकाले जा चुके है,वहीं 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

गायत्री बस सर्विस की दुर्घटनाग्रस्त हुई इस 52 सीटर बस में 60 से अधिक लोग सवार होना बताया जा रहा हैं। मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी ने अमले के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। डूबी बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। इस बस को नदी से बाहर निकालने के लिए चार जेसीबी मशीने मौके पर जुटी हुई हैं,वहीं बाहर से क्रेन भी बुलाई गई है। मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हैं। 

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा
पिचहतर सफाई कर्मियों
 की अतिशीध्र भर्ती होगी
बाडमेर, 1 अगस्त। नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की अतिशीध्र भर्ती की जाएगी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने इस संबंध में विशेष दल बनाकर आवेदनों की जांच कर तुरन्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल सोमवार को नगर पालिका बाडमेर के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होने पुख्ता सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्त शीध्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गोयल ने नगरपालिका के कार्यो तथा सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बाडमेर शहर में दो नई आवासीय योजनाओं के अनुमोदन के अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई। 
बैठक में सीवरेज कार्यो की प्रगति, शहर में सडकों पर पशुओं के लिए हरा चरा डालने की रोकथाम,आवारा पशुओं की धरपकड़, आवासीय कॉलोनी विकसित करने के प्रकरणों, पार्किग स्थलों के निर्धारण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
निर्माणाधीन कार्यो में तेजी 
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बढाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक फोर लेन के दूसरी तरफ के सडक निर्माण कार्य को भी तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिएं। साथ ही उन्होने ऑवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी ताकि मशीनों आदि से कोई दुर्धटना नहीं हो। आदर्श स्टेडियम में अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने को कहा।
पुख्ता सफाई व प्रकाश      
  जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में पिछले सप्ताह में पकड़े गए आवारा पशु तथा हटाए गए अतिक्रमण का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने पकडे गये आवारा पशुओं को ट्रकों के जरिये बाडमेर की सीमा से दूर भेजने के भी निर्देश दिए। 
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए।  
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर गोयल ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए तथा कृषि मंडी से सहमति लेकर इस जमीन के बदले अन्य जमीन देने को कहा। 
-2-
जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन


बाडमेर, 1 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा केन्ट तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय जालीपा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक हजार पौधों की सार संभाल का संकल्प लिया गया।
 विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा नामित कर्नल सरबजीतसिंह, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, सहायक वन संरक्षक हनुमानराम तथा विद्यालय प्राचार्य एम.एल. बेनीवाल की उपस्थिति में किया गया। 
कार्यक्रम के तहत 300 पौधे विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक लगाये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण की महत्वता समझाई तथा प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा गोद लेने की बाबत कही। साथ ही विद्यालय को 700 अतिरिक्त पौधे दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बच्चों को पौधे से भावनात्मक रूप से जुडने का आग्रह किया। उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने वन महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक पौधे की महत्वता बताते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या एम.एल. बेनीवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया तथा विगत वर्षो में विद्यालय में वृक्षारोपण की प्रगति से अवगत कराया। वन महोत्सव वृक्षारोपण से पहले क्षेत्रीय वन अधिकारी नाथाराम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की तकनिकी बारिकीयां समझाई गई। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मनोज रामावत व्याख्याता द्वारा किया गया। 
-0-
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग 
की वेबसाईट का पता बदला


बाडमेर, 1 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विभागीय वेबसाईट ूूूण् कपचतवदसपदमण् वतह  का पता बदल गया है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि विभागीय वेबसाईट अब नये परिवर्तित पते ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  के द्वारा खुलेगी। विभागीय वेबसाईट को पुराने ूमइ ।ककतमेे  से खोलने पर ूमइचंहम  पर दिये गये भ्लचमत स्पदा ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  पर ब्सपबा  करने से यह एक माह तक संचालित होगी। तत्पश्चात् केवल नये ॅमइ ।ककतमेे ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  से ही विभागीय वेबसाईट का संचालन संभव होगा। उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर जारी नवीनतम समाचारों के साथ ही जिले के समाचार इस वेबसाइट पर देखे जा सकते है।
-0-
 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 1 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में रिक्त एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से आवेदन आमंत्रित किए गए है। 


जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा संचालित सूचना केन्द्र में एक रिक्त पद के विरूद्ध सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से संविदा के आधार पर भर्ती हेतु 16 अगस्त, 2011 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को राज्य सरकार के नियमानुसार 3400 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा । 
-0-

श्रीमाली ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

श्रीमाली ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

बाड़मेर, 01 अगस्त। राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने सोमवार को जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक का पदभार संभाला।
श्रीमाली ने पदभार संभालने के बाद संबंधित अधिकारियांे से जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे को जानकारी ली। श्रीमाली राजस्व अपील अधिकारी पाली के पद से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आए है। कुछ दिन पूर्व बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल.कंदोई के स्थान पर इनको लगाया गया था। श्रीमाली इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर षहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर, बाड़मेर, एडीएम पाली समेत कई पदांे पर सेवाएं दे चुके है।
..
 पंचायतीराज सम्मेलन 5 को
 बाड़मेर, 01 अगस्त। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को पहुंचाने एवं लाभार्थियांे को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए सिणधरी एवं धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर 5 अगस्त को पंचायतीराज सम्मेलनांे का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला मैदान मंे सुबह 11 बजे एवं धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर दोपहर 3 बजे पंचायतीराज सम्मेलनांे का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनांे के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी एवं अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी करेंगे।

एक्टिंग से बोर हो गई है एंजलिना

एक्टिंग से बोर हो गई है एंजलिना 
 

लॉस एंजिल्स। खूबसूरत हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलिना जॉली को भले ही दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्री के रूप में जाना जाता हो लेकिन एंजलिना को अब एक्टिंग से प्यार नहीं रह गया है।

36 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा है कि अब उन्हें एक्टिंग से उतना प्यार नहीं रह गया है जितना कभी था। उन्होंने कहा कि अब वह एक मां की भूमिका निभाने की ज्यादा इच्छुक है।

एंजलिना के शब्दों में अब मुझे एक्टिंग से बहुत ज्यादा प्यार नहीं है बल्कि मां बनना ज्यादा पंसद है। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं कभी आभारी नहीं थी। मुझे लगता है कि जब मैं जवान थी तब ज्यादा पसंद था। मेरी जिदंगी में कई सवाल थे जिनके जवाब मैं एक्टिंग से ढूंढती थी।


अब मैं बड़ी हो चुकी हूं और किसी दूसरी भूमिका से मुझे सवालों के जवाब तलाश करने के बजाए एक महिला, एक वयस्क और अपने परिवार के साथ होना ज्यादा पसंद है। डायरेक्टर के तौर फिल्म इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी की कहानी भी एंजलिना ने ही लिखी है।

उन्होंने कहा कि अब मुझे एक्टिंग की बजाए कैमरे के पीछे रहना ज्यादा पसंद है। मैंने निर्देशकों से बहुत कुछ सीखा है और मैंने ऎसे लोगों के साथ भी काम किया जिन्हें में पसंद नहीं करती थी। 

'नाबालिग की सहमति का कोई मतलब नहीं'

घरेलू नौकरानी से बलात्कार करने के आरोपी कीजमानत अर्जी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी। लड़की जहांकाम करती थी , वहीं ड्राइवर का काम करने वाले शख्सपर बलात्कार का आरोप है। आरोपी ने अदालत में दलीलदी कि उसने लड़की की सहमति से संबंध बनाए थे , लेकिनअदालत ने इसे खारिज कर दिया।

हाई कोर्ट ने अपने ऑर्डर में सरकारी वकील नवीन शर्मा कीदलील पर सहमति जताई , जिसमें उन्होंने कहा कि लड़कीकी उम्र 15 साल है और ऐसे में उसकी सहमति का कोईमतलब नहीं रह जाता। साथ ही मैजिस्ट्रेट के सामने दिएबयान में लड़की ने साफतौर पर कहा कि आरोपी ने उसेशादी का झांसा दिया और उसके साथ जबरन संबंध बनाए।हाई कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा कि चूंकि लड़की की उम्र15 साल बताई गई है , ऐसे में उसकी सहमति का कोई मतलब नहीं है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की बात सामनेआई है और लड़की का बयान भी बाकी है , इसलिए आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती।

मामला सफदरजंग एनक्लेव इलाके का है। पुलिस के मुताबिक , मोना ( बदला हुआ नाम ) का कहना है किउसकी उम्र 15 साल है। वह घरेलू नौकरानी का काम करती है। वह जहां काम करती थी , वहीं ड्राइवर का कामकरने वाले राकेश ( बदला हुआ नाम ) ने उसके साथ शादी का वादा किया और फिर शारीरिक संबंध बनाए।राकेश शादीशुदा था , लेकिन उसने वादा किया था कि वह पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा।

लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 7 मार्च , 2011 को राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और बाद मेंउसे गिरफ्तार भी कर लिया। लड़की का मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया। मैजिस्ट्रेट के सामने दिएबयान में उसने कहा कि राकेश ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। उसकीउम्र 15 साल है और वह सही - गलत समझ नहीं पाई।

वहीं , राकेश की ओर से दलील दी गई कि लड़की की मर्जी से उसने संबंध बनाए। लड़की ने पिता के दबाव मेंउसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। सरकारी वकील नवीन शर्मा की दलील थी कि चूंकि लड़की की उम्र 15 साल है, ऐसे में उसकी सहमति का कोई अर्थ नहीं है। कानूनी प्रावधान के तहत शारीरिक संबंध की सहमति देने के लिएलड़की की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए।

'तुमने मुझे अंधा बनाया लेकिन जाओ मैंने तुम्हें माफ किया...'

तेहरान. ईरान में आंख के बदले आंख लेने के इस्लामिक कानून के बारे में तो आपने सुना होगा....लेकिन यहां हाल में हुई एक घटना ने इसे उलट कर रख दिया। जी हां यहां आखिरी वक्त मे एक महिला द्वारा मिली माफी ने एक शख्स को अंधा होने से बचा लिया।
दरअसल माजिद मोवाहेदी नामक शख्स ने अमीनेह बहरामी की आंखों में सिर्फ इसलिये तेज़ाब डाल दिया था क्यूंकि बहरामी ने माजिद संग विवाह करने से माना कर दिया था। मामला सन 2004 का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को एक सरकारी टेलीविजन द्वारा खबर दी गई है कि अमीनेह बहरामी की अपील पर माजिद मोवाहेदी को माफ कर दिया गया है। खबर में कहा गया, "बहरामी ने आखिरी वक्त पर माजिद मोवाहेदी को माफ करने का फैसला किया।"
क्या है मामला 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोवाहेदी और बहरामी एक साथ कॉलेज में पढते थे। इसी दौरान मोवाहेदी को बहरामी से प्यार हो गया जिसके चलते मोवाहेदी ने बहरामी से शादी का आग्रह किया लेकिन बहरामी ने ऐसा करने से माना कर दिया।
गुस्साए मोवाहेदी ने 2004 में बहरामी पर तेजाब फेंक दिया।इस वजह से बहरामी का सारा चेहरा जल गया और उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई।
केसास यानी आंख के बदले आंख
फरवरी 2009 में मोवाहेदी को इस अपराध का दोषी पाया गया और केसास यानी आंख के बदले आंख के कानून के आधार पर उसे खुद को अंधा करने की सजा दी गई।बहरहाल मोवाहेदी को रविवार को सजा दी जानी थी लेकिन ऐन आखिरी वक्त पर सजा रोक दी गई।

छात्रा से दुष्कर्म, बड़े लोगों का गिरेबां पकड़ने से डर रही खाकी!


जयपुर। जिस युवती की बरामदगी के मामले में प्रतापनगर थाना प्रभारी रामनिवास विश्नोई व दो अन्य पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए थे, उसी के बयानों के बाद पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है, जिन्होंने छात्रा से दुष्कर्म किया था। पुलिस ने एक डाक्टर को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। इनमें एक मजिस्ट्रेट का बेटा व एक बीडीएस छात्र है।

 
छात्रा को पुलिस ने 5 मई को मथुरा के पास से बरामद किया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान में छात्रा ने डाक्टर सौरभ आर्य, शांतनु कुमार तथा बीडीएस छात्र अमित चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी, उसे घटनाक्रम के बारे में पता था। पुलिस जांच में सामने आया कि शांतनु नाम का युवक मजिस्ट्रेट का बेटा है, जबकि भरतपुर निवासी अमित ने बीडीएस के बाद पीजी किया है। छात्रा के बयानों के पौने तीन माह बाद पुलिस ने फागी के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सौरभ आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 
सूत्रों की मानें तो एक मुल्जिम आरपीएस अफसर का रिश्तेदार है। चर्चा है कि पुलिस अधिकारी के दबाव के चलते मुल्जिम को बचाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस अब छात्रा की सहेली के बयान लेगी, क्योंकि उसने सहेली पर ही आरोप लगाया है।

 
एडीशनल डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया कि डॉ.सौरभ आर्य (38) जगतपुरा गोल्डन डोम में रहते हैं। बयानों में पीड़ित छात्रा ने बताया था कि उसकी सहेली ने ही उसे डॉ. सौरभ राज उर्फ रामवीर और अमित चौधरी से मिलवाया था। डॉ. सौरभ उसे संसारचंद्र रोड स्थित एक होटल में ले गया था तथा ज्यादती की थी। छात्रा को पुलिस ने पांच मई को मथुरा के पास से बरामद किया था।

 
इस तरह से चला मामला:

 
—18 जनवरी को प्रताप नगर इलाके से छात्रा लापता —23 जनवरी को छात्रा की सहेली को पूछताछ के लिए प्रताप नगर थाने बुलाया गया —24 जनवरी को सहेली ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, पास में मिले सुसाइड नोटमें प्रताप नगर थाना प्रभारी रामनिवास विश्नोई पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया —मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौपी, थाना प्रभारी गिरफ्तार —5 मई को लापता छात्रा मथुरा के पास मिली —6 मई को मजिस्ट्रेट बयान कराए, छात्रा ने मजिस्ट्रेट के बेटे, डॉक्टर सहित कई लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया —24 जुलाई को पुलिस ने डॉक्टर सौरभ को गिरफ्तार किया।

छात्रा से दुष्कर्म, बड़े लोगों का गिरेबां पकड़ने से डर रही खाकी!


जयपुर। जिस युवती की बरामदगी के मामले में प्रतापनगर थाना प्रभारी रामनिवास विश्नोई व दो अन्य पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए थे, उसी के बयानों के बाद पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है, जिन्होंने छात्रा से दुष्कर्म किया था। पुलिस ने एक डाक्टर को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। इनमें एक मजिस्ट्रेट का बेटा व एक बीडीएस छात्र है।

 
छात्रा को पुलिस ने 5 मई को मथुरा के पास से बरामद किया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान में छात्रा ने डाक्टर सौरभ आर्य, शांतनु कुमार तथा बीडीएस छात्र अमित चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी, उसे घटनाक्रम के बारे में पता था। पुलिस जांच में सामने आया कि शांतनु नाम का युवक मजिस्ट्रेट का बेटा है, जबकि भरतपुर निवासी अमित ने बीडीएस के बाद पीजी किया है। छात्रा के बयानों के पौने तीन माह बाद पुलिस ने फागी के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सौरभ आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 
सूत्रों की मानें तो एक मुल्जिम आरपीएस अफसर का रिश्तेदार है। चर्चा है कि पुलिस अधिकारी के दबाव के चलते मुल्जिम को बचाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस अब छात्रा की सहेली के बयान लेगी, क्योंकि उसने सहेली पर ही आरोप लगाया है।

 
एडीशनल डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया कि डॉ.सौरभ आर्य (38) जगतपुरा गोल्डन डोम में रहते हैं। बयानों में पीड़ित छात्रा ने बताया था कि उसकी सहेली ने ही उसे डॉ. सौरभ राज उर्फ रामवीर और अमित चौधरी से मिलवाया था। डॉ. सौरभ उसे संसारचंद्र रोड स्थित एक होटल में ले गया था तथा ज्यादती की थी। छात्रा को पुलिस ने पांच मई को मथुरा के पास से बरामद किया था।

 
इस तरह से चला मामला:

 
—18 जनवरी को प्रताप नगर इलाके से छात्रा लापता —23 जनवरी को छात्रा की सहेली को पूछताछ के लिए प्रताप नगर थाने बुलाया गया —24 जनवरी को सहेली ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, पास में मिले सुसाइड नोटमें प्रताप नगर थाना प्रभारी रामनिवास विश्नोई पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया —मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौपी, थाना प्रभारी गिरफ्तार —5 मई को लापता छात्रा मथुरा के पास मिली —6 मई को मजिस्ट्रेट बयान कराए, छात्रा ने मजिस्ट्रेट के बेटे, डॉक्टर सहित कई लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया —24 जुलाई को पुलिस ने डॉक्टर सौरभ को गिरफ्तार किया।

बिग बॉस में आ रहे हैं माइक टायसन

mike.jpgबॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन जितने अपनी बॉक्सिंग के लिए मशहूर हैं। उतनी ही कॉन्ट्रोवर्सी रिंग के अंदर और बाहर उनके नाम रही हैं। अब माइक टायसन को बिग बॉस ने न्योता भेजा है। बिग बॉस चाहते हैं कि माइक इस साल के सीजन 5 में उनके घर मेहमान बनकर आएं। पिछले साल बिग बॉस के घर पामेला ऐंडरसन की एंट्री के साथ इस शो की टीआरपी काफी ऊपर चली गई थी। लेकिन पैम तो कुछ ही दिन के लिए आई थीं। इसीलिए इस साल बिग बॉस ने इस विदेशी मेहमान को पूरे सीजन के लिए बुलाया है।

45 वर्षीय हैवीवेट बॉस्किस चैंपियन माइक टायसन रिंग में अपने प्रतिद्वंदी का कान काटने को लेकर काफी विवादों में रहे थे। टायसन ने हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म हैंगओवर में स्पेशल अपीरियेंस भी किया है।

टायसन के करीबी सूत्रों के अनुसार वह इस शो में आने को लेकर काफी उत्साहित हैं और माना जा रहा है कि वह अक्टूबर तक भारत आ जाएंगे। गौरतलब है कि बिग बॉस का भी इतिहास रहा है कि जितना कॉन्ट्रोवर्शल मेहमान उतनी ही ज्यादा शो की टीआरपी। राहुल महाजन, वीना मलिक वगैरह ने भी बिग बॉस के शो से काफी नाम कमाया था। और इस बार सीजन-5 को लेकर पहले ही विवाद शुरू हो गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान और संजय दत्त की बीच झगड़े की खबरें भी इसी का हिस्सा हैं। बिग बॉस सीजन 5 की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। 

रहमत की बारिश का महीना ‘माह-ए-रमजान’


रहमत और बरकत से भरे रमजान के महीने का आगाज हो चुका है। मोमिनों को अल्लाह से प्यार और लगन जाहिर करने के साथ खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला यह महीना बेशक हर बंदे के लिए नेमत है।

रमजान में दिन भर भूखे-प्यासे रहकर खुदा को याद करने की मुश्किल साधना करते रोजेदार को अल्लाह खुद अपने हाथों से बरकतें नवाजता है।

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना कहते हैं कि यह महीना कई मायनों में अलग और खास है। अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरान शरीफ को उतारा था जिससे लोगों को इल्म और तहजीब की रोशनी मिली। साथ ही यह महीना मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देने वाले इस्लाम के सार तत्व को भी जाहिर करता है।

उन्होंने कहा कि रोजा न सिर्फ भूख और प्यास बल्कि हर निजी ख्वाहिश पर काबू करने की कवायद है। इससे मोमिन में न सिर्फ संयम और त्याग की भावना मजबूत होती है बल्कि वह गरीबों की भूख-प्यास की तकलीफ को भी करीब से महसूस कर पाता है।

रमजान का महीना सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करने में मददगार साबित होता है। इस महीने में सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपनी कुल सम्पत्ति का एक निश्चित हिस्सा निकालकर उसे जकात के तौर पर गरीबों में बाँटते हैं।

फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुकर्रम अहमद बताते हैं कि रमजान की शुरुआत सन् दो हिजरी से हुई थी और तभी से अल्लाह के बंदों पर जकात भी फर्ज की गई थी।

मौलाना अहमद ने बताया कि रमजान के महीने में अल्लाह के लिए हर रोजेदार बहुत खास होता है और खुदा उसे अपने हाथों से बरकत और रहमत नवाजता है। रमजान की खासियत का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें बंदे को एक रकात फर्ज नमाज अदा करने पर 70 रकात नमाज का सवाब 'पुण्य' मिलता है। साथ ही इसमें शबे कद्र की रात में इबादत करने पर एक हजार महीनों से ज्यादा वक्त तक इबादत करने का सवाब हासिल होता है।

मौलाना ने कहा कि कुरान शरीफ में लिखा है कि मुसलमानों पर रोजे इसलिये फर्ज किए गए हैं ताकि इस खास बरकत वाले रूहानी महीने में उनसे कोई गुनाह नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि यह खुदाई असर का नतीजा है कि रमजान में लगभग हर मुसलमान इस्लामी नजरिए से खुद को बदलता है।

आतंकवाद को कहीं न कहीं इस्लाम से जोड़े जाने के बीच रमजान की महत्ता के बारे में मौलाना ने कहा कि रमजान का संदेश ही इस धारणा को गलत साबित करने के लिये काफी है।

यह पूछे जाने पर कि नई पीढ़ी में रोजे के लिए अकीदत किस हद तक है, मौलाना ने कहा कि वह तथाकथित ‘मॉडर्न’ बच्चों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन जहाँ तक उनका मानना है तो नई पीढ़ी के मुसलमानों में भी रमजान के प्रति श्रद्धा और आस्था में कोई कमी नहीं आई है।

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है.....घृष्‍णेश्‍वर महादेव का मंदिर



महाराष्ट्र में औरंगाबाद के नजदीक दौलताबाद से 11 किलोमीटर दूर घृष्‍णेश्‍वर महादेव का मंदिर स्थित 
है. यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. कुछ लोग इसे घुश्मेश्वर के नाम से भी पुकारते हैं. बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप ही स्थित हैं. इस मंदिर का निर्माण देवी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में इसे अंतिम ज्योतिर्लिंग कहते हैं. इसे घुश्मेश्वर, घुसृणेश्वर या घृष्णेश्वर भी कहा जाता है. घुश्मेश्वर महादेव के दर्शन करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा उसी प्रकार सुख-समृद्धि होती है, जिस प्रकार शुक्ल पक्ष में चन्द्रमा की.
दक्षिण देश के देवगिरि पर्वत के निकट नामक ब्राह्मण अपनी पत्नी सुदेश के साथ रहता था. वे दोनों शिव भक्त थे किंतु सन्तान न होने से चिंतित रहते थे. सुकर्मा ने पत्नी के आग्रह पर उसकी बहन घुश्मा के साथ विवहा किया जो परम शिव भक्त थी. शिव कृपा से उसे एक पुत्र धन की प्राप्ति हुई. इससे सुदेश को ईष्या होने लगी और उसने अवसर पा कर सौत के बेटे की हत्या कर दी. लेकिन घुश्मा ने भगवान् शिव की आराधना करना नहीं छोड़ा. अगले दिन शिवजी की कृपा से ही बालक जी उठा. उसी समय भगवान् शिव प्रकट हुए और घुश्मा से वर मांगने को कहने लगे. घुश्मा ने हाथ जोड़कर भगवान् शिव से कहा- 'प्रभो! यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो मेरी उस अभागिन बहन को क्षमा कर दें. निश्चित ही उसने अत्यंत जघन्य पाप किया है किंतु आपकी दया से मुझे मेरा पुत्र वापस मिल गया. अब आप उसे क्षमा करें और प्रभो! मेरी एक प्रार्थना और है, लोक-कल्याण के लिए आप इस स्थान पर सर्वदा के लिए निवास करें. भगवान् शिव ने उसकी ये दोनों बातें स्वीकार कर लीं. ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट होकर वह वहीं निवास करने लगे. उस तालाब का नाम भी तबसे शिवालय हो गया. सती शिवभक्त घुश्मा के आराध्य होने के कारण वे यहां घुश्मेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हुए. कहते हैं घुश्मेश्वर-ज्योतिर्लिंग का दर्शन लोक-परलोक दोनों के लिए अमोघ फलदाई है

रविवार, 31 जुलाई 2011

बेशर्मी मोर्चा: महिलाओं ने की आवाज़ बुलंद अब पूनम पांडेय करेंगी स्लट वॉक


नई दिल्ली. एक महीने की तैयारी के बाद दिल्ली के युवाओं ने जंतर मंतर से स्लट वॉक (बेशर्मी मोर्चा) निकालकर समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे जंतर मंतर से शुरू हुआ यह मोर्चा वापस जंतर मंतर पर ही लौट आया। जंतर मंतर पर ही स्लट वॉक खत्म हो गया। यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को कपड़े पहनने और काम करने की आज़ादी की मांग की गई।

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि जंतर मंतर से महिलाओं के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद हुई है। उनके मुताबिक स्लट वॉक यानी बेशर्मी मोर्चा समाज की मानसिकता बदलने की लड़ाई की शुरूआत भर है।

दूसरी ओर, मॉडल पूनम पांडे ने ऐलान किया है कि वह भी मुंबई में स्लट वॉक करेंगी। पूनम ने दिल्ली में हुए वॉक पर टिप्पणी करते हुए सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पूनम पांडेय क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने उस बयान के चलते मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत विश्व कप जीतेगा तो वह टीम इंडिया के सामने अपने सारे कपड़े उतार देंगी। 

विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं: मनमोहन

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सेशन से ऐन पहले पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने का डर नहीं है क्योंकि विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं।

सिंह ने कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर चर्चा कराने का खौफ नहीं है। हम हर विषय पर बहस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के खेमे में शर्मिंदा करने वाले बहुत सारे राज हैं।'

मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम समेत भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति की काट में यह ललकार लगाई। सिंह की इस ललकार के फौरन बाद हालांकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें। कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है।'

बैठक से इतर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का मामला अदालत में है। अदालत ही इस पर निर्णय करेगी। संसद इस पर पूर्व निर्णय नहीं करे। लोकपाल विधेयक पर हजारे पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तैयार है। संसद एक संप्रभु संस्था है और वह ही इस विधेयक पर अंतिम निर्णय करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे से नाखुश अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर जाने की धमकी दी है। अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ सांसदों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कारण कुछ परेशानी जरूर हुई है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे।' बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।