सोमवार, 1 अगस्त 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा
पिचहतर सफाई कर्मियों
 की अतिशीध्र भर्ती होगी
बाडमेर, 1 अगस्त। नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की अतिशीध्र भर्ती की जाएगी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने इस संबंध में विशेष दल बनाकर आवेदनों की जांच कर तुरन्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल सोमवार को नगर पालिका बाडमेर के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होने पुख्ता सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्त शीध्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गोयल ने नगरपालिका के कार्यो तथा सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बाडमेर शहर में दो नई आवासीय योजनाओं के अनुमोदन के अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई। 
बैठक में सीवरेज कार्यो की प्रगति, शहर में सडकों पर पशुओं के लिए हरा चरा डालने की रोकथाम,आवारा पशुओं की धरपकड़, आवासीय कॉलोनी विकसित करने के प्रकरणों, पार्किग स्थलों के निर्धारण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
निर्माणाधीन कार्यो में तेजी 
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बढाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक फोर लेन के दूसरी तरफ के सडक निर्माण कार्य को भी तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिएं। साथ ही उन्होने ऑवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी ताकि मशीनों आदि से कोई दुर्धटना नहीं हो। आदर्श स्टेडियम में अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने को कहा।
पुख्ता सफाई व प्रकाश      
  जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में पिछले सप्ताह में पकड़े गए आवारा पशु तथा हटाए गए अतिक्रमण का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने पकडे गये आवारा पशुओं को ट्रकों के जरिये बाडमेर की सीमा से दूर भेजने के भी निर्देश दिए। 
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए।  
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर गोयल ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए तथा कृषि मंडी से सहमति लेकर इस जमीन के बदले अन्य जमीन देने को कहा। 
-2-
जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन


बाडमेर, 1 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा केन्ट तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय जालीपा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक हजार पौधों की सार संभाल का संकल्प लिया गया।
 विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा नामित कर्नल सरबजीतसिंह, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, सहायक वन संरक्षक हनुमानराम तथा विद्यालय प्राचार्य एम.एल. बेनीवाल की उपस्थिति में किया गया। 
कार्यक्रम के तहत 300 पौधे विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक लगाये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण की महत्वता समझाई तथा प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा गोद लेने की बाबत कही। साथ ही विद्यालय को 700 अतिरिक्त पौधे दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बच्चों को पौधे से भावनात्मक रूप से जुडने का आग्रह किया। उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने वन महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक पौधे की महत्वता बताते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या एम.एल. बेनीवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया तथा विगत वर्षो में विद्यालय में वृक्षारोपण की प्रगति से अवगत कराया। वन महोत्सव वृक्षारोपण से पहले क्षेत्रीय वन अधिकारी नाथाराम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की तकनिकी बारिकीयां समझाई गई। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मनोज रामावत व्याख्याता द्वारा किया गया। 
-0-
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग 
की वेबसाईट का पता बदला


बाडमेर, 1 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विभागीय वेबसाईट ूूूण् कपचतवदसपदमण् वतह  का पता बदल गया है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि विभागीय वेबसाईट अब नये परिवर्तित पते ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  के द्वारा खुलेगी। विभागीय वेबसाईट को पुराने ूमइ ।ककतमेे  से खोलने पर ूमइचंहम  पर दिये गये भ्लचमत स्पदा ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  पर ब्सपबा  करने से यह एक माह तक संचालित होगी। तत्पश्चात् केवल नये ॅमइ ।ककतमेे ीजजचरूध्ध्कपचतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद  से ही विभागीय वेबसाईट का संचालन संभव होगा। उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर जारी नवीनतम समाचारों के साथ ही जिले के समाचार इस वेबसाइट पर देखे जा सकते है।
-0-
 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 1 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में रिक्त एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से आवेदन आमंत्रित किए गए है। 


जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा संचालित सूचना केन्द्र में एक रिक्त पद के विरूद्ध सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से संविदा के आधार पर भर्ती हेतु 16 अगस्त, 2011 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को राज्य सरकार के नियमानुसार 3400 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा । 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें