सोमवार, 1 अगस्त 2011

रायसेन में बस नदी में गिरी,20 यात्रियों की मौत

रायसेन. सोमवार दोपहर बरेली के पास एनएच-12 पर भोपाल से जबलपुर जा रही एक बस पुल से बारना नदी में जा गिरी। इस घटना में 20 यात्रियों की मौत हो गई है।

पुल से गुजरने के दौरान बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी में बहाव तेज होने से बस पूरी तरह डूब गई। सवा तीन बजे तक 20 शव निकाले जा चुके है,वहीं 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

गायत्री बस सर्विस की दुर्घटनाग्रस्त हुई इस 52 सीटर बस में 60 से अधिक लोग सवार होना बताया जा रहा हैं। मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी ने अमले के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। डूबी बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। इस बस को नदी से बाहर निकालने के लिए चार जेसीबी मशीने मौके पर जुटी हुई हैं,वहीं बाहर से क्रेन भी बुलाई गई है। मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें