मंगलवार, 31 मई 2011

लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी गौरव गोयल


लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी  गौरव गोयल

बाडमेर, जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी ,बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी करें। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित नरेगा के कार्यो, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सालयों की पडताल करें। उन्होने प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के चौबीसों घण्टे खुला रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बाडमेर तथा बालोतरा में बीपीएल को मुफ्त दवाईयां वितरण के लिए संचालित लाइफ लाईन स्टोरों को भी 24 घण्टे खुला रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा बीपीएल मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही कर आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा। उन्होने पानी की गुणवता जांचने तथा नियमित रूप से क्लोराईजेशन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक सुपुर्दगी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाए। बैठक में शिक्षा, रसद, कृषि, सार्वजनिक निर्माण तथा सुगम योजना समेत सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम.एल. नेहरा व महेन्द्र सिंह समेत सभी तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

आबरू पर डाला था हाथ, रूह कंपाने वाली सजा दे लिया इंसाफ

आबरू पर डाला था हाथ, रूह कंपाने वाली सजा दे लिया इंसाफ


ढाका। यहां बेहद हिम्मती महिला ने खुद की अस्मिता को लूटने वाले को ऐसी सजा दी कि सुनने वालों की रूह कांप जाए। इस महिला ने उस हमलावर के जननांग ही काट डाले और उसे ले कर पहुंच गई पुलिस स्टेशन। 

मिर्जापुर नामक एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली मोंजू बेगम नामक महिला अपने घर में सो रही थी। इसी वक्त उस पर हमला हुआ और इज्जत लूटने की कोशिश की गई। इस दौरान महिला ने पास पड़े चाकू से हमला किया और उसके जननांग ही काट डाले। इतना ही नही घटना के बाद महिला उस टुकड़े को पैकेट में रखा और उसे लेकर झालाकथी पुलिस स्टेशन पहुंच गई। 

पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले व्यक्ति का नाम मुजम्मल हक माजी है जो पांच बच्चों का पिता है। फिलहाल वह अस्पताल में है और जैसे ही वह ठीक होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

अहमदाबाद। गुजरात में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक जज को जेल हो गई है। इस केस में अदालत ने जज प्रेमजी एस. गोहिल को दोषी करार देते हुए दो साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। हालांकि आरोपी की पत्नी और साले को बरी कर दिया, किंतु आरोपी जज पर दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) वीके व्यास की अदालत ने यह व्यवस्था दी। यह गुजरात के न्यायिक इतिहास अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है। अदालत ने फैसले में कहा है कि जज को हाईकोर्ट के समक्ष संपत्ति घोषित करनी होती है। पारडी के जज ने संपत्ति को छुपा कर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज के व्यापक हित के लिहाज से आरोपी को सजा करना जरूरी है। यह भूलना नहीं चाहिए कि केस में वकील ही शिकायतकर्ता थे, किंतु केस के दौरान ये पलट गए।

क्या है मामला

प्रेमजी एस. गोहिल दक्षिण गुजरात की पारडी अदालत में बतौर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सेवारत थे। पारडी वलसाड जिले का हिस्सा है। जज के खिलाफ वकीलों ने हाईकोर्ट के सतर्कता विभाग में शिकायत की थी। हाईकोर्ट की ओर से 2002 में जांच आरंभ हुई। उन्हें 35 लाख रुपए की संपत्ति छुपाने का दोषी पाया गया।


भोपालगढ़ के साथिन रोड पर हुआ हादसा ,पांच लोग झुलस गए


भोपालगढ़ के साथिन रोड पर हुआ हादसा

जोधपुर। भोपालगढ़ में साथिन रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट लगा बिजली का ट्रांसफार्मर मंगलवार दोपहर अचानक फट गया। इससे ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक कर्मचारी सहित पांच लोग झुलस गए।

पुलिस के अनुसार साथिन रोड पर मंगलवार दोपहर एक बिजली कर्मचारी अपने एक साथी के साथ ट्रांसफार्मर पर रिपेयरिंग का काम कर रहा था। वहीं इससे कुछ दूरी पर कुछ लोग बस के इंतजार में बैठे थे।

दोपहर करीब 12 बजे अचानक ट्रांसफार्मर विस्फोट के साथ फट गया और इससे निकला गर्म ऑयल उन लोगों पर जा गिरा। इससे रजलानी निवासी छोटूराम (40), ओमप्रकाश (25) और रामनिवास (40) सहित दो अन्य झुलस गए। इनमें से तीन लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Utaro Arti Shri Krishna Gher Aya - krishna Kanayo Part -1 Hamant Chuhan ...

शाहिद आफरीदी ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास


शाहिद आफरीदी ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास



पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 'सशर्त' संन्यास लेने का फैसला किया है। हाल ही में आफरीदी से टीम की कप्तानी छीन ली गई थी और उनकी जगह मिसबाह-उल-हक को पाक टीम का नया कप्तान बनाया गया था। वर्ल्ड कप में शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान टीम की कमान संभाली थी।

आफरीदी ने क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करने के साथ ही पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं। आफरीदी ने आरोप लगाया कि पीसीबी खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करता और जिस बोर्ड में खिलाड़ी की इज्जत नहीं की जाती है उसके निर्देशों को वे नहीं मान सकते। हालांकि वे काउंटी और घरेलू क्रिकेट सीरीज खेलते रहेंगे। पीसीबी ने कहा कि आफरीदी ने अभी उन्हें अपने निर्णय की जानकारी नहीं दी है।

पीसीबी ने चेयरमैन की आलोचना करने पर आफरीदी को जमकर फटकार लगाई है। बोर्ड ने कहा है कि आफरीदी ने चेयरमैन के खिलाफ ऐसी टिप्‍पणी कर आचार संहिता का उल्‍लंघन किया है।

अपनी टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले आफरीदी को वेस्टइंडीज दौरे के बाद कप्तानी से हटाया गया था और मिस्बाह को एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इससे पहले मिस्बाह के पास केवल टेस्ट टीम की कप्तानी थी।

आफरीदी ने लंदन से कुछ रिपोर्टरों को फोन पर बताया कि वे एक दिवसीय टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर निराश हैं। हाल ही में पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई थी। लेकिन पाकिस्तान वेस्ट इंडीज जैसी कमजोर टीम से भी बमुश्किल 32 से जीत सकी और इसे लेकर टीम की काफी आलोचना भी हुई थी। तब कप्तान रहे शाहिद आफरीदी ने टीम को कोच वकार युनुस की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी और इसके बाद उनकी कप्तानी छीन ली गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने युनुस के बारे में जो भी कहा था वह टीम के हित में कहा था।

40 साल बाद शत्रुघ्न-रेखा एक साथ !

40 साल बाद शत्रुघ्न-रेखा एक साथ !

शॉटगन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लगभग चार दशक के बाद एक बार फिर एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। बिहारी बाबू के अनुसार "रेखा जी के साथ मेरी फिल्म "आज फिर जीने की तमन्ना है" इस साल आने की संभावना है।

बॉलीवुड एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि " मेरी नजर में रेखा जी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं। आप जल्द ही ऑनस्क्रीन रेखा जी और मेरे बीच की कैमेस्ट्री देख पाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की 1972 में रीलीज हुई फिल्म "रामपुर का लक्ष्मण" को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि "मैं कोई फिल्म तभी करता हूं, जब मुझे उसकी स्क्रिप्ट पसंद आए। फिलहाल मेरे पास दो फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बॉडीगार्ड और आप जैसा कोई नहीं शामिल है। इसके अलावा रेखा जी के साथ "आज फिर जीने की तमन्ना है" की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।"

दस सालों से पागलखाने में है राज किरण

दस सालों से पागलखाने में है राज किरण
 

मुंबई। फिल्मी दुनिया कितनी बेदर्द होती है इसका उदाहरण है राज किरण। अर्थ जैसी सार्थक व गंभीर फिल्म में काम कर चुके राज किरण पिछले दस सालों से अमरीका के अटलांटा स्थित एक पागलखाने में भर्ती है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस मुश्किल घड़ी में उनके अपनों ने ही साथ छोड़ दिया है। इन दस सालों के दौरान राज किरण की मौत की भी खबर उड़ी।

यह अफवाह खुद राज किरण के दोस्तों ने ही उड़ाई लेकिन सुभाष घई की फिल्म कर्ज में राज किरण के साथ काम कर चुके ऋषि कपूर को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने राज किरण का पता लगाने का फैसला किया। कपूर को हालिया अमरीकी यात्रा के समय राज किरण के बारे में पता चला। जब ऋषि कपूर राज किरण के भाई गोविंद मेहतानी से मिले तो पता चला कि राज अटलांटा के पागलखाने में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक किरण राज को उनकी पत्नी और बेटे ने धोखा दिया था। तब से वह डिप्रेशन में चले गए थे। बॉलीवुड के सितारों के इस तरह के हश्र का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहल परवीन बॉबी का भी यही हाल हुआ था। डिप्रेशन की शिकार परवीन की लाश उनके घर से मिली थी। 

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव
 

नई दिल्ली।दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) की जांच के बाद सामने आया है कि जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजिटिव हंै। आंकड़ों के मुताबिक ज्यादार पीडित इंजेक्शन के जरिये ड्रग्स लेने के आदी  हैं। 

सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन द्वारा ओपियम सब्सटीट्यूशन उपचार के तहत इन सभी कैदियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जेल में करीब 11 हजार 800 कैदी हैं। इन की संख्या में कमी-बढ़ोतरी होती रहती है। इसी अधार पर एचआईवी पीडितों की संख्या भी बदलती रहती है। 

आज की ताजा खबर राजस्थान


माल्हण शक्ति मंदिर में गंूज रहे हैं वेद मंत्र
बाड़मेर
हरसाणी के रोहिड़ाला माल्हण शक्ति मंदिर में विश्व कल्याण की कामना को लेकर गायत्री महापुरश्चरण यज्ञ में भाग ले रहे 40 गांवों के भक्त 24 लाख गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं। यज्ञ में भाग लेने वाले भक्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।

सोमवार को रामसर गुरुद्वारा के संत दयाल सिंह ने प्रवचनों के दौरान कहा क्षत्रिय अपने धर्म और कर्तव्य का समाज व राष्ट्रहित में पालन करें। चौहटन मठ के नींबपुरी महाराज ने उपस्थित भक्तों से गौ रक्षा के लिए आगे आने का आग्रह किया। भाडख़ा के महंत भूपत नाथ ने अपनी आय से कुछ हिस्सा दान कर अपने धन का शुद्धिकरण करने का आह्वान किया। चौहटन मठ के सरस्वती महाराज ने भजन की प्रस्तुति देकर गाय की महिमा बताई। माल्हण शक्ति पीठ के कैप्टन कंवराज सिंह गोरडिय़ा ने गिरते संस्कारों पर चिंता जताते हुए युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को राष्ट्रहित में लगाएं। पुजारी अभय सिंह ने श्रद्धालुओं से बुराइयों को त्यागने का संदेश दिया। भोपजी भगवानाराम प्रजापत ने भक्तों से सद्कार्य में लगने का आह्वान किया। पतंजलि भारत स्वाभिमान यात्रा के पदाधिकारी खेमाराम आर्य ने यज्ञ का महत्व बताते हुए पर्यावरण को शुद्ध करने का आह्वान किया। योग पीठ के हनुमानाराम ने कहा यज्ञ में मातृ शक्ति उत्साह से भाग ले रही हैं। धर्म सभा को पूज्य धन भारती, चेतन नाथ, तखत सिंह व मोहन सिंह हरसाणी ने भी संबोधित किया।
 

जागरण का आयोजन
 

रविवार रात आयोजित भजन संध्या में झणकली के भंवरदान, हुकमदान पार्टी के कलाकारों ने भजन संध्या की सरिता बहाई जिसे सुनने के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
 
 बोलियों में लिया उत्साह से भाग
 
 गणपत सिंह भाटी ने बताया कि बोलियां लगाने का क्रम जारी है। ध्वजा, छत्र, मुकुट, मुख्यद्वार, प्याऊ, कबूतर के लिए चबूतरा निर्माण सहित विभिन्न बोलियों को लेकर भक्तों में उत्साह है। रमेश खत्री ने बताया कि हरसाणी से रोहिड़ाला जाने के लिए जय भवानी बस सर्विस की ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की जाएगी।
तारीख पेशी से फरार मुलजिम को पुलिस ने पकड़ा
जैसलमेर
वर्ष 2010 के आबकारी से संबंधित प्रकरण में जमानत पर रिहा मुलजिम वापिस पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था। जिस पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण की ओर से पुलिस थाना सांकड़ा में 3 मार्च 2011 को 229ए के तहत मुलजिम बाबूसिंह पुत्र मगसिंह सोढा राजपूत निवासी ढेम्बा, पुलिस थाना सेडवा जिला बाड़मेर के विरुद्ध पेशी से फरार होने का मुकदमा पंजीबद्व करवाया गया। 

एसपी ममता बिश्नोई ने बताया कि उक्त प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही पुलिस थाना सांकडा को मुलजिम की तलाश थी। सोमवार को उक्त शख्स के बाड़मेर में होने की सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षक खुशालचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजा गया। मुख्य आरक्षक ने बाड़मेर शहर से मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।



पादर गाम पंचायत में जलदाय विभाग के 10 में से 7 हैंडपंप खराब, ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जताया रोष
मंडार क्षेत्र की ग्राम पंचायत पादर में जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति लडखड़़ा जाने से सोमवार को ग्रामीणों ने बर्तन लेकर गांव के चौराहे पर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही की वजह से गांव में 7 हैंडपंप खराब पड़े हैं। गर्मी के दिनों में चहुंओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कहीं हैंडपंप खराब हैं, तो कहीं टंकी सूखी पड़ी है। इसको लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग के पास कर्मचारियों की कमी का रोड़ा गर्मी में पेयजल व्यवस्था को बिगाड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हैंडपंप को ठीक करने के लिए पर्याप्त मिस्त्री नहीं हैं। जहां मिस्त्री हैं, वहां संसाधनों का टोटा है। ग्रामीणों को दूर-दराज के कृषि कुओं से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है।
हत्या के 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास
सवाई माधोपुर 

अपर सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) मुकेश त्यागी ने सोमवार को हत्या के 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

अपर लोक अभियोजक (फास्ट ट्रैक) सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उलियाणा निवासी धारासिंह ने 31 मई 2007 में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 मई को शाम आरोपी आशाराम, मौजीराम व हनुमान मीणा आदि उसके खेत में पेड़ को काट रहे थे। धारासिंह के पेड़ काटने से मना करने पर तीनों मुलजिम उसे मारने के लिए पीछे भागे लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। कुछ देर बाद जब उसके पिताजी सूरजमल खाना खाने के लिए घर जा रहे थे तो गांव के नाले के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीनों मुलजिमों ने उसके पिता को लाठियों से पीटा। तीनों मुलजिमों ने खेत पर आकर धारासिंह, श्याम लाल, हरिराम, मुनीम लाल, रामसिंह व राम भरोसी से मारपीट की जिससे हरिराम की मृत्यु हो गई जबकि मुनीम लाल, राम भरोसी तथा सूरजमल के गंभीर चोंटें आई थी।
 

न्यायाधीश ने आशाराम, जयराम, मियाराम, हनुमान, नंदा उर्फ नंद किशोर, श्योकरण, मौजीराम, रतन, रामफूल, कमलेश, रामकेश निवासी उलियाणा को आजीवन कारावास की सजा का आदेश पारित किया।
कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर मनवाई अवैध संबंधों की बात

 सवाई माधोपुर
कोतवाली थाना पुलिस में शहर निवासी हरीश चंद ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है। हरीश चंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि हाउसिंग बोर्ड निवासी बिज्जू सिंधी, फलौदी फैक्ट्री निवासी सुरेश सैनी एवं रामचरण गुर्जर ने उसे और उनके पिता को जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया तथा मारपीट की। 

पीडि़त ने बताया कि आरोपी एक वकील के मकान से उसके पिता गोपाल लाल का अपहरण कर ले गए।उन्होंने उसके पिता से फोन करवाकर उसे (हरीश) भी बुलवा लिया तथा दोनों की लात घूंसों से मारपीट की।

हरीश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने देशी कट्टे को कनपटी पर तानकर एक अज्ञात लड़की से अवैध संबंध होने की जबरदस्ती बात स्वीकार करवाकर उसकी बात मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पीडि़त परिवार के लोगों ने बताया कि इन लोगों से उनका परिवार भयभीत है तथा यहां से पलायन करने को विवश है।
 

हरीश ने बताया कि वे हिंदवाड़ के रहने वाले हैं तथा टाइगर प्रोजेक्ट की योजना के तहत गांव खाली होने के कारण अब शहर में किराए के मकान में रह रहे हैं।

ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने पर लड़की को पत्थरों से मार डाला, जंगल में दफनाया शव


ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने पर लड़की को पत्थरों से मार डाला, जंगल में दफनाया 

यूक्रेन में एक १९ साल की मुस्लिम लड़की को ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए पत्थरों से मार-मारकर, मार डाला गया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनमें १६ साल के एक आरोपी ने कहा कि लड़की ने शरीयत कानून का उल्लंघन किया था, जिसके कारण उन्होंने उसे मार डाला। उसने कहा कि उसे हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।

कात्या कोरन की लाश क्रीमा में उसके घर के नजदीक ही बरामद हुई। कोरन के मित्रों का कहना है कि उसे फैशनेबल कपड़े पहनने का काफी शौक था औऱ हाल ही में उसने एक ब्यूटी कांटेस्ट में भी भाग लिया था, जिसमें वह सातवें नंबर पर रही।

कोरन की बुरी तरह क्षत- विक्षत लाश उसके घर के पास, जंगल में दफनाई हुई मिली। वह एक सप्ताह से लापता थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी १६ साल के बिहाल गाजेव ने पुलिस को बताया कि कात्या ने शरीयत का उल्लंघन किया और इसलिए उन्होंने उसकी जान ली। उसने कहा कि उसे इसका कोई अफसोस नहीं है।

पत्थरों से पीट पीटकर मारने की सजा पर मुस्लिम समाज विभाजित है। कुछ इसे मुस्लिम कानून शरीयत के अनुसार बताते हैं, जबकि दूसरे इससे असहमत हैं। ईरान, नाईजीरिया और पाकिस्तान में हाल ही में पत्थरों से हमला कर मार डालने की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल के अंत तक ईरान की जेल में १० महिला और ४ पुरुष बंद थे, जिन्हें पत्थरों से पीट-पीटकर मार डालने की सजा दी गई।
ईरान में व्याभिचार के लिए यही सजा तय है।

पिछले साल भी ईरान की एक महिला सकीना मोहम्मदी को भी अपने पति इब्राहिम गादेरजादे की हत्या करने के आरोप में पत्थरों से पीट-पीटकर मार डालने की सजा सुनाई थी। सकीना के पति को नशे की आदत थी और वह सालों तक उसे प्रताड़ित करता रहा था। सकीना के वकील ने दावा किया कि पति ने सकीना को कुछ लोगों को बेच दिया था, जिसके बाद उसने पति की हत्या की। उसे अवैध संबंध रखने के आरोप में ९९ कोड़े मारे जाने की भी सजा सुनाई गई थी।

लेकिन बाद में जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला को दी गई मौत की सजा की निंदा की गई, तो सजा को टाल दिया गया।  

पति को लूटकर ब्‍वॉयफ्रेंड पर लुटाती थी पैसे

पति को लूटकर ब्‍वॉयफ्रेंड पर लुटाती थी पैसे

 मुंबई. यहां की पुलिस ने 22 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी खूबसूरती का फायदा उठाते हुए पिछले 6 महीने में तीन लोगों से शादी दी और उन्‍हें तलाक दिया। नाम बदलकर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाली इस लड़की ने इन लोगों को कंगाल बनाकर छोड़ दिया है।

आरोप है कि दीपिका साहा उर्फ महक शेख उर्फ नेहा ने अपने पतियों के घर से नकद और जेवरात लूटे। यह सब उसने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड पर खर्च करने के लिए किया जो पहले से ही शादीशुदा है। साहा कॉमर्स में ग्रेजुएट है और मलाड (पश्चिम)के खादोदी गांव की रहने वाली है।

साहा ने हाल में शमीम शेख नाम के एक ऑटो ड्राइवर से शादी रचाई। 10 दिनों के अफेयर के बाद शेख और साहा ने शादी करने का फैसला किया लेकिन साहा को जल्‍द ही पता चल गया कि शेख उसकी अय्याश भरी जिंदगी के लिए पैसे नहीं जुटा सकता। इन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और शादी किए महज 15 दिन भी नहीं हुए कि बीते 6 मई को तलाक भी हो गया।

आखिरी बार जब शेख और साहा की लड़ाई हुई तो शेख घर छोड़कर चला गया। लेकिन साहा ने उसकी मौजूदगी का फायदा उठाया। वह पड़ोसी के घर गई और कहा कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। उसे एक रात बिताने के लिए जगह चाहिए। पुलिस के मुताबिक उसके पड़ोसी मोहम्‍मद जावेद ने उस पर दया की और ठहरने के लिए अपने बहन शबीना के घर की चाबी दे दी, जो अपने परिवार के साथ गांव गई हुई थी।

मोहम्‍मद जावेद ने घंटे भर बाद शेख को बुलाकर साहा के बारे में पूछा तो पता चला कि उन दोनों के बीच तलाक हो गया है। वह फौरन अपने बहन के घर गया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और साहा वहां से लापता है। हालांकि उसे यह  संदेह नहीं हुआ कि घर से कुछ सामान भी गायब है। जब शबीना 25 मई को अपने घर लौटी तो उसके लॉकर से 1.3 लाख रुपये के नकदी और जेवरात गायब हैं। उसने अगले दिन मलवानी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

लूट के पैसे से गोवा में मस्‍ती

पुलिस के मुताबिक जब इस लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई तो हैरान करने वाला सच सामने आया। पता चला है कि इस लड़की ने शेख के अलावा पिछले 6 महीने में दो और लोगों से शादी की है और उन्‍हें भी इसी तरह लूट लिया है। शेख से पूछताछ में खुलासा हुआ कि साहा का एक ब्‍वॉयफ्रेंड (मिसाम शेख) है जो मलवानी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक साहा लोगों से शादियां करने के बाद उन्‍हें तलाक देती और फिर उनके घरों को लूट लेती थी। इस लड़की ने लूट की सारी रकम अपने ब्‍वॉयफ्रेंड पर खर्च कर दी है, जो शादीशुदा है।

पुलिस ने जब इस लड़की के ब्‍वॉयफ्रेंड से पूछताछ की तो पता चला कि इन दोनों ने पिछली बार के लूट के पैसे से गोवा में छुट्टियां मनाई है। ये शॉपिंग के लिए शिरडी भी गए थे। साहा को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और उसके ब्‍वॉयफ्रेंड से मिलने के बहाने बुलाने को कहा गया। आखिरकार 26 मई को दीपिका साहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ऐसी खबर है कि पूछताछ के दौरान साहा ने पुलिस स्‍टेशन से फरार होने की भी कोशिश की। उसने बाथरूम के पाइप के सहारे भागने की कोशिश की हालांकि यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता था और इससे फिसलकर उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिया है लेकिन उसने नकदी खर्च कर दी थी।

देह व्यापार मामले में 6 महिलाओं समेत दो जवान गिरफ्तार

लुधियाना। थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने जिस्मफरोशी के एक अड्डे को बेनकाब किया है। पुलिस ने यहां से अड्डा संचालिका सहित छह महिलाओं और दो जवानों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों ग्राहक सेना के जवान हैं और दोराहा में तैनात हैं। दोनों 4 इंजीनियर रेजिमेंट के जवान हैं। थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की सूचना रेजिमेंट को भेज दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम फौजी कालोनी, शेरपुर निवासी बसंती, सूआ रोड निवासी प्रियंका देवी, शेरपुर रोड निवासी टिंकू देवी, ग्यासपुरा फाटक निवासी मालती देवी, ईश्वर मार्केट फोकल प्वाइंट निवासी उषा व बैलूर, तमिलनाडु निवासी अरुण कुमार और आंध्रप्रदेश के कबीलापुर का रहने वाला निवास हैं। अरुण कुमार और निवास सेना के जवान हैं।

बसंती जिस्मफरोशी के अड्डे की संचालिका है। थाना फोकल प्वाइंट पुलिस को सूचना मिली थी कि फौजी कालोनी निवासी महिला बसंती अपने घर में जिस्म फरोशी का अड्डा चलाती है। सूचना पर पुलिस ने रविवार रात छापा दे मारा। पुलिस न अड्डे से उक्त आरोपियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ के अनुसार बसंती ग्राहकों से मोल भाव खुद करती थी। ग्राहकों से मिलने वाले रुपयों में से आधा हिस्सा खुद रख लेती थी, जबकि आधा हिस्सा लड़कियों को देती थी।

चाचा-भतीजी का प्रेम विवाह-हंगामा और परिजनों ने की धुनाई


चाचा-भतीजी का प्रेम विवाह-हंगामा और परिजनों ने की धुनाई


यमुनानगर. चाचा—भतीजी के प्रेम विवाह से खफा परिजनों ने लघु सचिवालय में खूब हंगामा किया और प्रेमी युगल की जमकर धुनाई की। प्रेमी युगल शादी के लिए कोर्ट परिसर में गया था, वहां पर उनके परिजन भी पहुंच गए।

परिजन कोर्ट परिसर में दोनों की धुनाई करने लगे। प्रेमी जोड़ा पीटते हुए लघु सचिवालय के सीटीएम कार्यालय तक पहुंच गया। मौके पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को छुड़ाया। सचिवालय में यह हंगामा करीब पौने घंटे तक चला। परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। शोर सुनकर एसपी मितेश जैन कार्यालय से खुद ही बाहर आ गए।

हुआ यूं कि स्थानीय मुंडा खेड़ा गांव निवासी मनोज सोमवार सुबह रिश्तेदारी में भतीजी पंजाब के संगरूर निवासी सर्वजीत को शादी के लिए अपने साथ कोर्ट में लेकर आया। करीब पौने दो बजे सर्वजीत व मनोज के परिजन भी कोर्ट में पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर दिया। परिजनों ने पहले दोनों को समझाने का प्रयास किया, मगर दोनों नहीं माने। इसके बाद परिजन भड़क गए और प्रेमी युगल की पिटाई करना शुरू कर दिया। परिजन दोनों को पीटते हुए लघु सचिवालय के सीटीएम कार्यालय तक ले आए। यहां पर पुलिस ने परिजनों को संभालने का प्रयास किया। परिजन लड़की को अपने साथ घर ले जाने की जिद्द पर अड़ गए।

किसी तरह से पुलिस ने प्रेमी युगल को छुड़ाया और एसपी रीडर कार्यालय तक ले गए। जहां पर दोनों के बयान दर्ज किए गए। एसपी कार्यालय के बाहर परिजनों ने नारेबाजी शुरू कर दी। शोर सुन कर एसपी मितेश जैन बाहर आ गए। उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और शांत रहने को कहा।

मनोज ने गलत किया

मनोज की मां राज ने रोते हुए कहा कि मनोज ने गलत किया है। उन्होंने बताया कि मनोज लंबे समय से संगरूर में सर्वजीत के घर ही रह रहा था। ऐसे में यह गलत है। वैसे भी उनकी बेटी की शादी सर्वजीत के मामा के साथ हुई है। ऐसे में मनोज लड़की का चाचा लगता है।

बस खाई में गिरी, २६ की मौत


बस खाई में गिरी, २६ की मौत

गुवाहाटी. असम में एक बस पुल से गहरी खाई में गिर गई, जिससे करीब २६ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अभी भी कई लोग बस में फंसे हुए हैं। एक बारात को ले जा रही यह बस गुवाहाटी से नलबारी जिले में तिहू जा रही थी। दुर्घटना में दूल्हे की भी मौत हो गई है। बस में कुल ४३ यात्री सवार थे।

दुर्घटना कामरूप जिले में चाराबारी गांव के पास हुई, जो कि गुवाहाटी से करीब ३० किलोमीटर की दूरी पर है। दुर्घटना तब हुई, जब बस एक लकड़ी के पुल को तोड़ती हुई गहरी खाई में जा गिरी। शादी के कार्यक्रम मंगलवार सुबह से होने थे और इसी में शामिल होने बाराती जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ए दास ने कहा कि अभी तक २५ लाशें मिल गई हैं। ६ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कई लोग बस में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।