बस खाई में गिरी, २६ की मौत
गुवाहाटी. असम में एक बस पुल से गहरी खाई में गिर गई, जिससे करीब २६ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अभी भी कई लोग बस में फंसे हुए हैं। एक बारात को ले जा रही यह बस गुवाहाटी से नलबारी जिले में तिहू जा रही थी। दुर्घटना में दूल्हे की भी मौत हो गई है। बस में कुल ४३ यात्री सवार थे।दुर्घटना कामरूप जिले में चाराबारी गांव के पास हुई, जो कि गुवाहाटी से करीब ३० किलोमीटर की दूरी पर है। दुर्घटना तब हुई, जब बस एक लकड़ी के पुल को तोड़ती हुई गहरी खाई में जा गिरी। शादी के कार्यक्रम मंगलवार सुबह से होने थे और इसी में शामिल होने बाराती जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ए दास ने कहा कि अभी तक २५ लाशें मिल गई हैं। ६ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कई लोग बस में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें