पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या
जयपुर। सुभाष चौक इलाके में शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से एक पिता ने बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। घायल अवस्था में बेटी कमरे से बाहर आई तब जाकर परिजनों को पता चला। इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो पिता भी अचेत अव्यवस्था पड़ा मिला। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुभाष चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि चाणक्य मार्ग निवासी दिलीप जांगिड़ (32) और उसकी बेटी निहारिका (6) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। दिलीप रात्रि खाना खाने के बाद करीब 10 बजे बेटी के साथ कमरे में सोने चला गया।
इसके बाद रात्रि करीब 3.30 बजे बेटी कमरे से बाहर आई। उस समय उसकी आंखें चढ़ी हुई थी। मुंह से झाग आ रहे थे। परिजन कमरे में गए तो दिलीप अचेत अवस्था में पड़ा मिला। दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी हुई है।