बाड़मेर बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह में सहयोग देने के लिए संचालित सहयोग योजना के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने जिले के लिए सात लाख रुपए का बजट आवंटित किया हैं। आवंटित इस बजट में अनुसूचित जनजातियों के लिए पांच लाख, अनुसूचित जातियों के लिए तीन लाख तथा अन्य जातियों के लिए दस लाख रुपए देय हैं। विभाग ने सर्वाधिक अलवर व गंगानगर जिले को 38 लाख व न्यूनतम बाड़मेर, प्रतापगढ़ व पाली को सात -सात लाख रुपए आवंटित किए हैं।
20 हजार रुपए तक मिलता हैं अनुदान : विभाग की ओर से बीपीएल परिवार की कन्या के विवाह में 10, 15 तथा 20 हजार तक का अनुदान दिया जाता है। अनुदान राशि का आधार शैक्षिक स्तर पर हैं। दस हजार रुपए न्यूनत राशि तय की गई हैं, इसके अलावा मैट्रिक उत्तीर्ण कन्या के लिए पंद्रह हजार तथा स्नातक उत्तीर्ण कन्या को बीस हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके लिए आवेदक को बीपीएल कार्ड, कन्या का जन्म प्रमाण पत्र तथा शादी के कार्ड की छाया प्रति विभाग के पास जमा करवानी होती हैं।