गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूतियां, नेक परिणाम की कामना


सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूतियां, नेक परिणाम की कामना 

- परामर्शदाताओं का धरना चौथे दिन भी जारी 

- जलभवन में धरना स्थल पर गांधीगिरी े बाद अब धार्मिक अनुठान का सहारा 



जयपुर। सम्प्रेषण एवं क्षमता संवर्द्धन इकाई (सीसीडीयू) परामर्शदाताओं े धरने में गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लिया गया। परामर्शदाताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ से सकारात्मक परिणाम की कामना की। इसे साथ-साथ धरना भी जारी रहा। ये परामर्शदाता राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत सभी जिला मुख्यालयों पर लगे हुए हैं और अनुबंध बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यह धरना जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग े मुख्य अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय े समक्ष चल रहा है और मांगे माने जाने तक धरना जारी रहेगा। यज्ञ े साथ ही परामर्शदाताओं ने मुख्य अभियंता ग्रामीण उमेश धींगड़ा को भी प्रसाद देकर मांगे मान लेने े लिए कहा।




अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) े प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि चार दिन से लगातार धरने े बावजूद अधिकारी सुनवाई नहंी कर रहे। आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है और इसी े तहत यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ में सभी जिलों से आए परामर्शदाताओं ने गायत्री मंत्र एवं नारों े साथ आहूतियां दी। गणेश वंदना े साथ- साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी और समरसता की देवी गायत्री े मंत्रोचार से जल भवन गूंज उठा। धरने की सूचना मुख्य सचिव को भी फैक्स े जरिए दे दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि ेन्द्र सरकार की ओर से चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत इन परामर्शदाताओं की नियुक्ति जून 2011 में की गई थी। एक वर्ष पूरा होने े बाद उनका तीन माह तक अनुबंध बढ़ा दिया गया, परन्तु सितम्बर माह े बाद उनका अनुबंध अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। इससे राज्य भर े परामर्शदाता परेशान हैं और उने समक्ष रोजीरोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चार जिला स्तरीय परामर्शदाता हैं, जिनका पिछले तीन माह से अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से सभी े परिवारों पर रोजगार एवं रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला परामर्शदाताओं का अनबंघ नहीं बढ़ने से सभी जिलों का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह े मुताबिक परामर्शदाताओं े इस धरने का महासंघ पूर्णरूप से समर्थन करता है। सीसीडीयू े तहत नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय परामर्शदाता एवं जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति में अलग-अलग नियम बरते जा रहे हैं। राज्य स्तरीय परामर्शदाताओं का अनुबंध विभाग े मार्त नियमित रूप से बढ़ रहा है, परन्तु जिला स्तरीय परामर्शदाताओं े अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाया जा रहा है। एनआरडीडबल्यूपी े तहत जून 2012 में जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति े पश्चात ऐसा कार्य हुआ कि राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर काबिज हुआ। एक वर्ष पश्चात परामर्शदाताओं की अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से योजना में गिरावट आई है और राजस्थान वर्तमान में छठे पायदान पर आ चुका है। ेन्द्र सरकार े निदेर्शानुसार एनआरडीडबल्यूपी े तहत स्पोर्ट एक्टीविटी े लिए एसएलएससी अर्थात स्टेट लेवल सेक्शन कोमिटी अधिकृत है। एसएलएससी की बैठक मार्च 2012 में हुई, इसमें समस्त परामर्शदाताओं े पद मार्च 2013 तक स्वीकृत किए जा चुे हैं तथा बजट भी ेन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। परन्तु अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से इस बजट से कार्य भी नहीं हो रहे।














--

जज के हत्यारे पुलिस वाले को 21 साल कैद

जज के हत्यारे पुलिस वाले को 21 साल कैद

रियो द जेनेरियो। ब्राजील में न्यायाधीश की हत्या के जुर्म में पुलिसकर्मी को 21 साल कैद की सजा सुनाई गई। न्यायाधीश रियो द जेनेरियो में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के एक समूह की जांच में संलग्न थीं।

12 अगस्त 2011 न्यायाधीश जज पैटरिशिया लॉरिवल अकिओली हत्याकांड के दोषी सरजियो कोस्टा जूनियर को मंगलवार को 18 साल की कैद के साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण 3 साल अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई गई।

दोषी द्वारा अपना अपराध कबूल करने और 10 अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच में सहयोग करने का वादा करने के बाद सजा में कमी की गई है।


गाँवो में पहुंचा राजस्थानी रो हेल्लो



गाँवो में पहुंचा राजस्थानी रो हेल्लो
विशाला में राजस्थानी रो हेल्लो जनजागरण और पोस्टकार्ड अभियान आयोजित

राजस्थानी में हो शुरुआती प्राथमिक शिक्षा
.बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने के लिए चलाये जा रहे राजस्थानी रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विशाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम किया ,गया कार्यक्रम में ग्रामीणों में सेकड़ो की में प्रधानमंत्री ,सांसद और गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थान की स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने विषय पर सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे विशाला सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा कानून में कहा गया है कि प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को मातृभाषा में ही पढ़ाना होगा। इससे प्रदेश के भाषाविदों में नई बहस छिड़ गई है।


उन्होंनेबताया - राज्य के 90 लाख बच्चों की शुरुआती पढ़ाई राजस्थानी भाषा में ही होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा- बच्चों को समझाने के लिए मातृभाषा सहज माध्यम होती है। मुद्दा यह भी उठा कि जिस मातृभाषा में पढ़ाई की बात हो रही है उसे मान्यता क्यों नहीं है? कवि कन्हैयालाल सेठिया की ये पंक्तियां आज सही मालूम होती है-

खाली धड़ री कद हुवै, चेहरे बिन पिछाण, राजस्थानी रै बिनां,क्यां रो राजस्थान।

यानी राजस्थानी भाषा के बिना कैसा राजस्थान


विशाला में आयोजित जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए रिखब दास सोनी ने कहा की
ने बताया की बच्चों को सबसे पहले वही भाषा सिखानी चाहिए जिसके वह सबसे नजदीक हो। शुरुआती शिक्षा राजस्थानी में देने में कोई हर्ज नहीं है और इसके लिए मान्यता की भी जरूरत नहीं है। विद्वानों का तर्क था कि प्रदेश में तीन विश्वविद्यालयों में राजस्थानी भाषा पढ़ाई जाती है और आरपीएससी इस भाषा के व्याख्याताओं की भर्तियां करता है फिर स्कूल में यह क्यों नहीं शुरू हो सकती।

नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि राजस्थानियों के लिए मायड़ भाषा, भावनाओं को समझने का सबसे सशक्त माध्यम है। जोधपुर में लोगों का मत था कि राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता मिलनी ही चाहिए। मातृभाषा में शुरुआती पढ़ाई के साथ ही राजस्थानी, हिन्दी और अंग्रेजी की त्रिस्तरीय शिक्षण व्यवस्था को भी लागू करने की जरूरत है।अनिवार्य शिक्षा कानून के अनुच्छेद 29 के प्रावधान को लागू करने से पहले खासकर राजस्थान के संदर्भ में ंमातृभाषाा शब्द की समुचित व्याख्या आवश्यक है। अजमेर के साहित्यकारों ने अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत राज्य में प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी में ही शिक्षा देने पर बल दिया है।


मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ने कहा की अनिवार्य शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में देने संबंधी विधेयक के अनुच्छेद 29 की पूरी तरह पालना हो। उन्होंने कहा कि मातृभाषा वह है जिसमें दूध पीता बच्चा अपनी मां के साथ संवाद करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के 90 लाख बच्चे प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी में पढ़ने के अधिकार से वंचित किए जाने के कारण ही आधी से ज्यादा संख्या में निरक्षर हैं। अनुच्छेद में यह कहीं नहीं लिखा है कि प्राथमिक शिक्षा के लिए मातृ भाषा का संवैधानिक अनुसूची में होना जरूरी है।

समिति के सचिव खेत दान चारण कहा है कि शिक्षा का माध्यम प्रारंभिक स्तर से ही मातृभाषा का हो, हमारी मातृभाषा राजस्थानी है जो दुनिया की सर्वाधिक समृद्ध भाषओं में से एक है। यदि शिक्षामंत्री यह कहते हैं कि फिलहाल मातृभाषा हिंदी है तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि मां और मातृभाषा स्थायी होती है, यहां कोई ईफिलहालल का प्रावधान नहीं होता।

वोट मायड़ भाषा में तो अधिकार क्यों नहीं

दीपक जोशी कहा की मातृभाषा बच्च मां की कोख से सीखकर आता है और उसी भाषा में वह चीजों को बेहतर तरीके से जान-समझ सकता है। ऐसे में राजस्थान के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मायड़ भाषा राजस्थानी ही होना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ,सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण ,विद्यालय स्टाफ उपास्थित ,था ग्रामीणों ने छात्रो के साथ मिल कर सेकड़ो की तादाद में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए प्रधान मंत्री ,सांसद ,और गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे ,
इस अवसर पर दीपक जोशी ,रिखबदास सोनी ,पिताम्बरदास सोनी ,जीतेन्द्र सोलंकी ,हेम सिंह भाटी ,दिनेश कुमार ,अमराराम ,बाबूलाल ,जीतेन्द्र खत्री ,प्रतापराम ,सवाई राम ,सहित कर जने उपस्थित थे ,

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटर सायकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें ,राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बाडमेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये जाकर थानाधिकारी कोतवाली के निर्देशन में एक विशोष टीम गठित की जाकर श्री मूलाराम सउनि. कानि इन्द्रसिह, खेताराम, जगमालसिंह को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा शातिर मोटरसाईकिल चोर पपसिंह उर्फ नरपतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपुत निवासी भदरू को गिरफतार कर पुछताछ की गई तो इसने 9 मोटरसाईकिले चोरी करना कबुल किया। पुछताछ पर इसके साथी रविन्द्रसिंह पुत्र अर्जुनसिह निवासी मुंगेरिया को भी गिरफतार किया गया। इनसे अब तक 7 मोटरसाईकले बरामद हो चुकी है तथा शेष की बरामदगी के प्रयास जारी है। इनकी पुछताछ मे कई और वाहन चोरो के नामो का खुलासा हुआ है जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है। इस गेंग से और भी मोटरसाईकले चोरी का खुलासा होने की सम्भावना है।
शहर मे वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम एवं चोरो की धरपकड़ के लिये रात्री मे अतिरिक्त पुलिस जाब्ता गश्त मे लगाया गया है एवं सात अलग अलग वाहनो से गश्त व नाकाबंदी की जाकर संधिग्ध वाहनो की चेकिग व संधिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की जा रही है।

जाटोल रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत


जाटोल रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत 

बाड़मेर 6 दिसम्बर। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित सिगांरिया ने एक आदेश जारी कर सुरेश जाटोल को अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

जाटोल के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश कुलदीप, समाज सेवी पदम गोंसाई, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह फुलवारिया, चन्दन जाटोल, हरीश चौहान, लक्ष्मण कुर्डिया, दिलीप खोरवाल, कमलेश कुलदीप, हेमराज फुलवारिया, धमेन्द्र फुलवारिया, अशोक वडेरा, नरेन्द्र खोरवाल, नेमीचंद वडेरा, दिलीप सिंगारिया, देव मुण्डोतिया, जसवंत सिंगारिया, उमाशंकर फुलवारिया सहित समाज के सैकड़ो लोगो ने खुशी जाहिर करतें हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित सिंगारिया का आभार व्यक्त किया।

सहेली ने लगाया 50 हजार का चूना

सहेली ने लगाया 50 हजार का चूना 
जयपुर। एक युवती ने अपनी सहे अपने पास रखे रूपयों का राज क्या बताया,क्लास खत्म होने के बाद न तो सहेली ही मिली और न ही रूपए। बाद मे ज्योति नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार गणेश नगर जगतपुरा निवासी एकता लालकोठी में स्थित एक कोचिंग संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसके साथ ही उसकी सहेली कृतिका भी इसी संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। करीब दो सप्ताह पहले एकता अपने साथ पचास हजार रूपए लेकर संस्थान पढ़ने आई। अपने बैग में रखे पैसों के बारे में एकता ने अपने सहेली कृतिका को बताया और कहा की क्लास खत्म होने के बाद इन रूपयों को बैंक में जमा कराना है,लेकिन क्लास खत्म होने के बाद कृतिका जल्द जाने की बात कहकर निकल गई। कृतिका के जाने के बाद जब एकता ने अपना बैग संभाला तो उसमें पचास हजार रूपए नहीं थे।

बाद में पूरी क्लास में तलाशी लेने के बाद भी रूपए नहीं मिले तो एकता ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने कोचिंग प्रबंधन और कृतिका दोनो से पूछताछ की लेकिन रूपए नहीं मिल सके। बाद में बुधवार दोपहर ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस कृतिका और कोचिंग प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।

बीजेपी में शामिल हुए नरहरि अमीन

अहमदाबाद।। गुजरात चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पटेल समुदाय के बड़े और प्रभावशाली नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। गुरुवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। Narhari-Amin
नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। वह गांधीनगर दक्षिण से इलेक्शन लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले 2 बार लगातार हारने की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने उनके समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपनी इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष बल्लूभाई पटेल को भेज दिया था।

कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी होने के कुछ देर बाद नरहरि ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। नरहरि के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पटेल समुदाय में अमीन का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके शामिल होने से बीजेपी को कितना फायदा होता है।

बेटे की चाहत में बीवी का मर्डर, 17 साल की लड़की से शादी



नई दिल्ली।। बेटे की चाहत में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने 17 साल की लड़की से शादी भी कर ली, जो अब प्रेग्नेंट है। वारदात की चश्मदीद गवाह वाइस प्रिंसिपल की 21 साल की बेटी ने मर्डर केस दर्ज करा दिया। वह गिरफ्तार कर लिया गया है।
WIFE MURDER
नजफगढ़ में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गोविंद राम मीणा (50) को क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। अशोक विहार फेज-4 में रहने वाली उसकी बेटी पूजा ने 5 अक्टूबर को नजफगढ़ थाने में अपनी मां मंजू की हत्या का केस दर्ज कराया था।

मंजू जाफरपुर में सरकारी स्कूल में टीचर थीं। उनका परिवार नजफगढ़ में रोशन मंडी में रहता था। पूजा ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल से उसके पिता दूसरी शादी करने के लिए मंजू से झगड़ा करते रहते थे। मंजू तैयार नहीं थी। गोविंद राम ने मंजू को धमकी दी कि अगर वह उसकी दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं होगी तो उसे मौत के घाट उतार देगा। 9 जनवरी की रात पूजा पढ़ रही थी। उसकी मौसी आशा भी उसी के कमरे में सो रही थी। रात 12 बजे पूजा उठकर वॉशरूम जाने लगी। उसे मां-बाप के कमरे से आवाजें आई। उसमें दरवाजा हटाकर लाइट जलाई तो गोविंद राम मंजू के सीने पर बैठा उसका गला घोंट रहा था।गोविंद ने पूजा को कमरे के कोने में धक्का देकर किसी को बताने पर उसे भी मारने की धमकी दी। पूजा ने डर की वजह से मौसी को कुछ नहीं बताया। अब गोविंद ने अपने दो दोस्तों को फोन कर उन्हें उनकी पत्नियों समेत घर बुलाया। महिलाओं ने आकर उन्हें बताया कि मंजू की तबीयत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। गोविंद अपनी वैगन आर में उन्हें मंजू समेत ले गया। पूजा और आशा को घर छोड़ दिया गया।
फोन पर गोविंद ने पूजा को बताया कि वह उसकी मां को राजस्थान ले जा रहा है और वहां नीमका थाना अस्पताल में उसका इलाज कराएगा। उसने पूजा को भी वहीं आने के लिए कहा। पूजा सीकर जिले के सिरोही गांव में अपनी मौसी आशा और मामा महेश के साथ पहुंची। वहां गोविंद ने उन्हें बताया कि डॉक्टर ने मंजू को मृत घोषित कर दिया है। महेश और आशा ने मंजू के गले पर निशान देखकर विरोध जताया, लेकिन गोविंद ने अपने चचेरे भाई रामस्वरूप की मदद से जल्दबाजी कर मंजू का अंतिम संस्कार कर दिया।

पूजा के मुताबिक उसकी बुआ ग्यारसी देवी भी साजिश में शामिल थी। वह हमेशा वंश चलाने की बात कहकर गोविंद को बेटा पैदा करने के लिए उकसाती रहती थी। बुआ ने गोविंद की शादी 17 साल की लड़की से करा दी। वह लड़की अब प्रेग्नेंट है। पिता की धमकी से डरकर पूजा अपनी मौसी के साथ अशोक विहार में रहने लगी। वक्त गुजरने पर उसने हिम्मत कर पुलिस केस दर्ज करा दिया। पुलिस कमिश्नर ने केस क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। गोविंद राम मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी मुलजिमों की तलाश जारी है। पूजा के मामा महेश कुमार ने बताया कि यह वारदात गोविंद की बेटे की चाहत की वजह से हुई।

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

हरारे। इस वर्ष शुष्क मौसम में जिम्बाब्वे के हवांगे राष्ट्रीय उद्यान में पानी की कमी के कारण
कम से कम 190 हाथियों की मौत हो चुकी है। यह देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


उद्यान एवं वन्यजीव प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान अधिक तापमान और पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय उद्यान में 80 हाथियों और 25 भैसों की मौत हुई थी।


प्राधिकरण के पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक, फेलिक्स चिमेरामोम्बे ने कहा, ""आंकड़े पिछले वर्ष की इसी समय अवधि की तुलना में हुई वृद्धि को दर्शाते हैं।"" उन्होंने कहा कि संस्था पानी की समस्या सुलझाने के लिए विभिन्न घटकों की मदद ले रही है।चिमेरामोम्बे ने कहा कि मतेत्सी कैम्प में कीचड़ में फंसकर 25 भैंसों और पांच जेब्रा की भी मौत हुई है,ये सभी जानवर पानी की तलाश में गए थे।

प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटा, खुद लगाई फांसी

प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटा, खुद लगाई फांसी
बालोद। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जंगल में लकड़ी के लिए गई युवती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मामला बालोद जिले के करकाभाट का है। इसके बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालोद टीआई सीबी प्रधान ने बताया कि बुधवार को करकाभाट की पदमणी (20 वर्ष) लकड़ी लेने जंगल गई थी। वहां गांव का ही भूपत साहू (22) आया। किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ तो भूपत ने कुल्हाड़ी से पद्मणी को काट डाला।

पड़ोसी के घर जाकर खुदकुशी

घटना को अंजाम देने के बाद भूपत घर आया और पड़ोस में रहने वाले भोजीराम साहू के घर की मयार में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बारहवीं में पढ़ने वाली पद्मणी की मंगनी कुछ दिन पहले हो गई थी। इससे भूपत नाराज हो गया। बुधवार को इसी पर दोनों में विवाद हुआ और पद्मणी की हत्या कर आत्महत्या कर ली।

बच्ची से ज्यादती, हत्या : 35 दिन में फैसला, दी फांसी की सजा

मनावर (धार)। मौसेरे भाई की चार वर्षीय बेटी से ज्यादती के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या करने वाले चाचा सुनील भूरिया (24) को मनावर कोर्ट ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने घटना के महज 35 दिन बाद यह फैसला सुनाया।
बच्ची से ज्यादती, हत्या : 35 दिन में फैसला, दी फांसी की सजा 
कोर्ट ने घटना की निंदा की और कहा- आरोपी की हिम्मत इतनी बर्बरतापूर्ण कृत्य करने की कैसे हो गई। उसकी आत्मा क्यों नहीं कांपी? फैसले के बाद लड़की के परिजन की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने कहा- इतनी जल्दी फैसला आने की उम्मीद नहीं थी।

फैसला अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश खरे ने सुनाया। आरोपी को धारा 363, 367, 376 (2)(च) के तहत भी दोषी पाया गया। रानू की मां पारो बाई, पिता लक्ष्मण और चाचा कमल की आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।

नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका



नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका

कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बैग, कपडे, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल मिलने पर ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना।

सांचौर उपखंड क्षेत्र की नर्मदा मुख्य नहर में कीलवा गांव की सरहद में एक नाबालिग किशोर व किशोरी के नहर में डूबने के संदेह पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन शाम तक खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं लगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बुधवार सुबह बैग, कपड़ा, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल रखे होने पर पास से गुजर रहे ग्रामीण ने किसी के डूबने की संभावना पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर एसआई भंवरसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पहचान पत्र व मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की की गुमशुदगी सरवाना थाने में दर्ज थी। जिसके आधार पर लड़की के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने तैराकों व गोताखोर की सहायता से नहर में शव की खोजबीन शुरू की। इसके साथ ही किशोर के परिजन भी पहुंचे गायब युगल रिश्ते में चचेरे भाई बहिन हैं। शाम तक नहर में उनका कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार, 5 दिसंबर 2012

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
मियामी। दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दर्ज अमरीकी महिला बेसी कूपर का 116 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बेसी के पुत्र सिडनी कूपर ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां ने अमरीका के जार्जिया प्रांत के एक नìसग होम में अंतिम सांस ली।

कूपर ने बताया कि उनकी मां को पिछले दिनों पेट की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने अपने बाल संवारे और क्रिसमस से संबंधित एक वीडियो देखा लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई।

कूपर ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक आक्सीजन पर रखा गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। जनवरी 2011 में बेसी का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाडर्स में सबसे उम्रदराज महिला के रूप में दर्ज हुआ था। तेनेसी में पैदा हुई बेसी प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जार्जिया चली गई थी और फिर एक शिक्षक के रूप में काम करने लगी थी।

बाबरी विध्वंस की 20वीं बरसी कल, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा



अयोध्या। अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 20वीं बरसी पर दोनों समुदायों की ओर से कल प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
बाबरी विध्वंस की 20वीं बरसी कल, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) 6 दिसम्बर को जहां शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए संत सम्मेलन आयोजित कर रही है, वहीं मुस्लिम संगठन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर यौमेगम दिवस मनाएंगे। एक महीने पहले कर्फ्यू का दंश झेल चुके अयोध्या के जुड़वां शहर फैजाबाद समेत पूरे जिले में गश्त के साथ ही खुफिया संगठनों को खासतौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

प्रियंका गांधी ने किया अंगदान का ऐलान, SMS से खुलासा



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को अंगदान करने की घोषणा की। प्रियंका ने इसकी जानकारी सर गंगा राम अस्पताल के अधिकारियों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर दी। अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी घोषणा यहां अंगदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में की।
प्रियंका गांधी ने किया अंगदान का ऐलान, SMS से खुलासा

अस्पताल प्राधिकरण को भेजे एसएमएस में प्रियंका ने लिखा है कि मुझे यहां अंगदान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाई। लेकिन अंगदानकर्ता के रूप में मेरे नाम की घोषणा करने के लिए आपका स्वागत है। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।उल्लेखनीय है कि प्रियंका के दोनों बच्चों रेहान और मिराया का जन्म सर गंगा राम अस्पताल में ही हुआ था।









राजस्थान में रोजगार के 80 लाख नए अवसर!

राजस्थान में रोजगार के 80 लाख नए अवसर!
जयपुर। देश के प्रमुख उद्योग मंडल एसोचैम ने बुधवार को कहा है कि जैविक खेती के काम को राजस्थान में आगे बढ़ाया जाए तो यहां अगले पांच वर्ष में 80 लाख से अधिक लागों के लिए रोजी रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सकते हैं।

इस उद्योग मंडल द्वारा तैयार एक रपट के अनुसार राजस्थान में "आर्गैनिक" खेती को प्रोत्साहित करने से केवल खेती के काम में ही 65 लाख से भी अधिक लोगों के लिए काम के अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इसके अलावा यदि जैविक उत्पादों के भंडारण,प्रसंस्करण,मूल्यवर्धन,पैकेजिंग और विपणन के काम को भी शामिल कर लें तो करीब 15 लाख रोजगार के अवसर और जोड़े जा सकते हैं।

"आर्गैनिक राजस्थान: अन टैप्ड पोटेंशियल फोर ग्रोथ" शीर्षक इस रपट के अनुसार जैविक खेती में सामान्य खेती की तुलना मे 30 प्रतिशत अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होते हैं। यह रिर्पोट बुधवार को जयपुर में एसोसिएटेड चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया(एसोचैम) के पूर्व अध्यक्ष अनिल के अग्रवाल,एसोचैम की राजस्थान कौंसिल की अध्यक्ष दिया कुमारी और एसोचैम के महा सचिव डीएस रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया।

एसोचैम के इस अध्ययन के अनुसार प्रदेश में जैविक खेती के प्रोत्साहन से रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ साथ इसी अवधि में 47,000 करोड़ रूपए की संपत्ति हो सकती है और यहां से 600 करोड़ रूपए का निर्यात किया जा सकता है। इस अध्ययन रपट में इस बात को प्रमुखता से कहा गया है," आगैनिक खेती को अपनाने से प्रदेश में अगले पांच वर्ष में एक किसान की प्रति व्यक्ति आय 250 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ 15,000 रूपए तक पहुंच सकती है जो इस समय मात्र 6,000 रूपए है। रपट में कहा गया है,"इससे राजस्थान से लोगों का दूसरे राज्यों में पलायन भी रूकेगा।"

बैंक लूटेरों को ग्राहकों ने दबोचा

बैंक लूटेरों को ग्राहकों ने दबोचा
जयपुर। राजधानी में देसी कट्टा और र्मिच पाउडर के साथ बैंक लूटने पहुंचा एक 25 वर्षीय युवक वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से धरा गया। बैंक लूट के प्रयास की यह घटना यहां वैशाली नगर थाना इलाके के अशोक विहार वाटिका की है। पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश नगर निवासी कृष्ण मुरारी(25) यहां महेश नगर में किराए के मकान में रहता है और उसके पास से एक देसी कट्टा और मिर्च पाउडर मिला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आया युवक कृष्ण मुरारी यहां स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर को लूटने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा था,लेकिन मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। फिलहाल,पुलिस मौके से फरार हुए कृष्ण के साथी को पकड़ने के प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को बैंक लूट के प्रयास की घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बैंक को लुटते-लुटते बचाने में मुख्य भूमिका वहां मौजूद बैंक के ग्राहकों की रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बैंक में घुसे दो बदमाशों में से एक ने लाल मिर्च पाउडर बैंककर्मी के आंखों में डालकर रूपए लूटकर भागा। वहां खड़े लोगों ने लूटरो को पकड़ने का प्रयास किया और उनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया। इसी बीच दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया।

जयपुर से अगवा "नैना" की हत्या !

जयपुर से अगवा "नैना" की हत्या !
जयपुर। राजधानी से 28 नवम्बर को अगवा 7 साल की नैना की हत्या हो गई है। बुधवार को अजमेर रोड स्थिति बगरू गांव के समीप पुलिस को नैना का शव मिला है। श्याम नगर थाना इलाके के न्यू सांगानेर रोड स्थित देवी नगर से लापता हुई इस बच्ची को पुलिस और परिवारजन लगातार तलाश रहे थे। जानकारी के अनुसार नैना का शव यहां सड़क पर फैंका मिला है। शुरूआती जांच में उसकी मौत 3 दिन पहले होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर फिलहाल बयान नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है नैना के लापता होने के बद उसके नाना राजेन्द्र कुमार ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन फिरौती या अन्य किसी मांग को लेकर किसी तरह के फोन कॉल्स के अभाव में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई और सप्ताहभर तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आठवें दिन नैना के शव की बरामदगी के साथ ही यह तलाश तो खत्म हो गई,लेकिन पुलिस इस मामले से रहस्य का पर्दा अब भी नहीं उठा पाई है।

पोस्टर छपवाए,टोलियों में ढूंढ़ा

नैना को तलाशने में जुटे उसके घरवाले पुलिस की कार्रवाई के भरोसे नहीं ब्ौठे थे,वे भी अपने रिश्तेदारों और पड़ौसियों के साथ उसकी तलाश में जुटे थे। परिजनों ने नैना की गुमशुदगी का पोस्टर छपवाए और अलग-अलग इलाकों में चस्पा किए थे। घरवालों के साथ रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग भी टोलियों में कच्ची बस्तियों,बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर नैना को खोेजा,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

इस तरह से हुई थी लापता

टोडाभीम के फरासपुरा निवासी रवि सैन की बड़ी बेटी नैना (7) जन्म के कुछ दिन बाद से ही देवीनगर में अपने नाना राजेन्द्र कुमार के पास रहने लगी। वह घर के सामने वाली गली में स्थित स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा थी। नानी गीता ने 28 नवम्बर की शाम उसे पीछे वाले मकान से कपड़े लाने भेजा था,लेकिन वह पचास कदम दूर इस मकान तक नहीं पहंुची।

आतिश मार्केट में देखा गया था

नैना की तलाश के दौरान पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि उसे आतिश मार्केट के पास देखा गया था। आतिश मार्केट व आस-पास की बस्तियों को खंगाला गया। हालांकि तलाश के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।


एक अन्य नैना ढाई घंटे में मिली

उधर,सोमवार को पुलिस को लगा कि नैना मिल गई,लेकिन नैना नाम की ही यह बालिका कोई और थी। हुआ यूं कि जनपथ पर सुबह एक सात वर्षीय बालिका अकेली मिली। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने बालिका से पूछा तो उसने नाम नैना बताया। इस पर देवी नगर से लापता नैना के परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहंुचे तो सामने आया कि जनपथ पर मिली बालिका उनकी नहीं है। कुछ देर बाद थाने बैठी बालिका के परिजन भी पहंुचे गए। बालिका निवाई निवासी थी,जो परिजनों संग यहां समारोह में आई थी। लापता होने के करीब ढाई घंटे बाद ही वह मिली गई।

जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार




’’ प्रशासन शहरों के संग ’’ अभियान 2012
यू.आईटी कार्यालय में महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
       जैसलमेर , 5 दिसम्बर/नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं का निवारण शीघ्रातिशीघ्र करें।
       उन्होंने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की शहरी जनता के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होइसलिए हम सभी को मिलजुल कर पूर्ण मनोयोग एवं जिम्मेदारी से कार्य करना है।
       यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बुधवार को यूआईटी कक्ष में प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
       बैठक में  न्यास सचिव राणीदानसिंह बारहठअधिशाषी अभियंताभूमि अवाप्ति अधिकारी(तहसीलदार)कनिष्ठ अभियंताप्रथम व द्वितीय नगर विकास न्यास जैसलमेर एवं पटवारीपटवार सर्किल जैसलमेरकनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग तथा न्यास के लेखा एवं मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थिति रहें।
            बैठक में तय किया गया कि सर्वप्रथम कृषि भूमि पर बसी अनधिकृत कॉलोनी जो कि 17 जून ,.99 से पूर्व में बसी हुई हैंजिसकी संयुक्त रिपोर्ट राजस्व विभाग एवं नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा तैयार कर प्रस्तुत की हैके अनुसार रामनगर कॉलोनी के खसरा नं. 201/1259 रकबा 4.10 बीघा भूमि एवं खसरा नं. 201/1285 रकबा 18.14 बीघा पर बसी हुई हैका लेआउट प्लान व टोटल स्टेशन सर्वे कार्य नगर परिषद् के कंसलटेंट से करवाया जावें जिसका व्यय का पुनर्भरण न्यास/नगर परिषद् स्तर पर नियमानुसार किया जाए।     
       यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने प्रशासन शहरो के संग अभियान 2012 के दौरान सम्पूर्ण कार्यो का निर्धारित समयावधि में निपटारा किये जाने बाबत् समस्त स्टाफ को पाबंद किया गया व इस अभियान के दौरान आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान दिशा-निर्देशों के अनुरूप शालीनता के साथ तत्परता से करने की हिदायत दी। यह भी कहा गया कि न्यास में स्टाफ की कमी के बावजूद अभियान के दौरान न्यास के जिम्में के कार्यो में आमजन को असुविधा न हों यह सुनिश्चित किया जावें।
       बैठक में रामगढ़ रोड़ पर कार्यालय भवन एवं आवासीय कॉलोनी हेतु एक ट्यूबवेल खुदवाने तथा नेशनल हाईवे 15 पर स्वागत द्वार (जोधपुर रोड़ एवं बाड़मेर रोड़) पर लगाने की अनुमति हेतु संबंधित विभाग को लिखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश पर नहीं जाने हेतु् हिदायत दी गई।
---000---
जैसलमेर में डूडा की बैठक
एडीएम धानका ने दिए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/जिला शहरी विकास अभिकरण समिति (डूडा) जैसलमेर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में नगरपरिषद जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक तंवर एवं नगरपालिका पोकरण की अध्यक्ष श्रीमती छोटेश्वरी देवी के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी एवं नॉडल अधिकारी डूडा फकीरचंद ने सदस्यों का स्वागत करते हुए उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर आर.के.माहेश्वरी द्वारा एजेण्डा बिन्दुवार सूचना सदन के समक्ष प्रस्तुत की गयी। बैठक में नगर निकायों की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों का नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण में वितरण करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर  धानका ने दोनों नगर निकायों को निर्धारित लक्ष्यानुसार प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिये। नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण की सामुदायिक विकास समिति की बैठक में अनुमोदित कार्यो का इस बैठक में अनुमोदन किया गयासाथ ही कार्य निष्पादन करने के लिए  स्वयंसेवी संस्थाओं का भी अनुमोदन किया गया।
                                         ---000---
      देवीकोट में विद्यालय प्रबंधन समिति आमसभा की बैठक
विद्यालय के विकास के लिए ली गई शपथ
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/जिले की  राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीकोट  में बुधवार को विद्यालय प्रबन्धन समिति की आमसभा की बैठक का का आयोजन रखा गया।
प्रधानाध्यापक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीकोट ने बताया कि सम्पन्न हुई आम बैठक विद्यालय प्रबन्धन समिति की सर्वसम्मति से एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें देवीकोट ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी अमरसिंह भाटी को अध्यक्ष और खुशालसिंह को उपाध्यक्ष तथा महिलाओं को कार्यकारिणी की सदस्याओं के रुप मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्यगणों द्वारा सामूहिक शपथ ली गयी। बैठक में एस.एम.सी सदस्यगणों द्वारा सामूहिक रूप से आग्रह किया कि एसएमएस की बैठक में एसएसए या बीइईओ कार्यालय से कोई अधिकारीगण या उनका प्रभारी भी आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में अवश्य ही भाग लें ताकि सदस्यगणों द्वारा अपनी मूलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रख कर उनका समय रहते समाधान करवाया जा सकें।
--000--

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने किया विद्यालयों का पर्यवेक्षण


विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘‘सम्बलन-2012‘‘
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने किया विद्यालयों का पर्यवेक्षण
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/ सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक नवल किशोर गोयल ने बताया कि शाला सम्बलन 2012 के द्वितीय चरण में जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रा.बा.उ.प्रा.वि. दूर्ग नं. व रा.प्रा.वि. केशुओं की ढाणी (अमरसागर) का पर्यवेक्षण कर छात्रों  के स्तर को परखा व सुझाव दिए।
प्रार्थना शुरू होते ही जिला कलक्टर ने अपनी सहभागिता निभाई व बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया आपने कक्षा आठवीं में वर्गमूल के प्रश्न द्वारा छात्रों के गणित के स्तर को परखाप्रश्न पूछेझिझक मिटाने की कोशिश की व छात्रें द्वारा किए गए कार्य व जाँच कार्य को बारीकी से देखा व बच्चों द्वारा कार्य करते समय दिनांक अंकित करने की आदत डालने के निर्देश दिए।
जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान ने बताया कि जिला कलटर त्यागी ने कक्षा में भी गणित व अंग्रेजी विषय के स्तर की जाँच की व बच्चों से उनकी रुचियों व कौन-सा विषय अच्छा लगता हैव क्योआदि पर प्रश्न किए। इसी प्रकार अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि जागृत कर अंग्रेजी के प्रति फैले डर को दूर करने की आवश्यकता हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होेंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा रा.प्रा.वि. केशुओं की ढाणी में 69 बच्चों के विरूद्ध 36 की उपस्थिति पर चिन्ता व्यक्त की व बच्चों के न आने के कारणों को ढूंढ कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिएसाथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर की जाँच की जो सन्तोषजनक पाया गया। जिला कलक्टर ने सीसीई विद्यालय होने से सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के लिए स्त्रोत पुस्तिकाओंछात्रों के पोर्ट फोलियोंकला-किटवर्कबुकोंचेकलिस्टों व उनमें किए कार्य को बारिकी से देखा व आवश्यक सुझाव दिए।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने लहर कक्ष में हो रहे कक्षा में किए जा रहे शिक्षण कार्य का अवलोकन करते हुए छोटे-छोटे बच्चों से उनके नाम पूछेउनका उपलब्धि स्तर जांचने हेतु हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला से संबधित प्रश्न पूछे व सही उत्तर बताने पर बच्चों से ही उन बच्चों का उत्साहवर्धन करवाया। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से संदर्भ व्यक्ति ताराचंद शर्मा ने विद्यालय अवलोकन प्रपत्रों में आवश्यक सूचनाएं संकलित की।
---000--

विरोध में दिए सुर्ख गुलाब के फूल

विरोध में दिए सुर्ख गुलाब के  फूल

- धरने पर बैठे परामर्शदाताओं का मामला, तीसरे दिन नजर आई गांधीगिरी

जयपुर। जल भवन में बीते तीन दिन से जारी सम्प्रेषण एवं क्षमता संवर्द्धन इकाई (सीसीडीयू) े परामर्शदाताओं े धरने में बुधवार को गांधीगिरी से विरोध जताया गया। परामर्शदाताओं ने गांधीगिरी े जरिए अपनी बात मुख्य अभियंता (ग्रामीण) उमेश धींगड़ा े समक्ष रखी एवं उन्हें गुलाब े फूल देकर विरोध जताया। परामर्शदाताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर े समक्ष उम्मीद की मोमबित्तयां जलाइर्। इसे साथ-साथ धरना बुधवार को दिनभर जारी रहा। परामर्शदाता अनुबंध बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मांगे माने जाने तक धरना जारी रहेगा।


अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) े प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि ेन्द्र सरकार की ओर से चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत इन परामर्शदाताओं की नियुक्ति जून 2011 में की गई थी। एक वर्ष पूरा होने े बाद उनका तीन माह तक अनुबंध बढ़ा दिया गया, परन्तु सितम्बर माह े बाद उनका अनुबंध अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। इससे राज्य भर े परामर्शदाता परेशान हैं और उने समक्ष रोजीरोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चार जिला स्तरीय परामर्शदाता हैं, जिनका पिछले दो माह से अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से सभी े परिवारों पर रोजगार एवं रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला परामर्शदाताओं का अनबंघ नहीं बढ़ने से सभी जिलों का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह े मुताबिक परामर्शदाताओं े इस धरने का महासंघ पूर्णरूप से समर्थन करता है। सीसीडीयू े तहत नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय परामर्शदाता एवं जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति में अलग-अलग नियम बरते जा रहे हैं। राज्य स्तरीय परामर्शदाताओं का अनुबंध विभाग े मार्त नियमित रूप से बढ़ रहा है, परन्तु जिला स्तरीय परामर्शदाताओं े अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाकर अपने निजी स्वार्थ े लिए एनजीओ को देने की तैयारी की जा रही है। एनआरडीडबल्यूपी े तहत जून 2012 में जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति े पश्चात ऐसा कार्य हुआ कि राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर काबिज हुआ। एक वर्ष पश्चात परामर्शदाताओं की अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से योजना में गिरावट आई है और राजस्थान वर्तमान में छठे पायदान पर आ चुका है। ेन्द्र सरकार े निदेर्शानुसार एनआरडीडबल्यूपी े तहत स्पोर्ट एक्टीविटी े लिए एसएलएससी अर्थात स्टेट लेवल सेक्शन कोमिटी अधिकृत है। एसएलएससी की बैठक मार्च 2012 में हुई, इसमें समस्त परामर्शदाताओं े पद मार्च 2013 तक स्वीकृत किए जा चुे हैं तथा बजट भी ेन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। परन्तु अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से इस बजट से कार्य भी नहीं हो रहे।


महेन्द्र सिंह प्रदेशाध्यक्ष, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) एवं सभी परामर्शदाता, सम्प्रेषण एवं क्षमता संवर्द्धन इकाई (सीूसीडीयू)





राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन गांवो के लिये वरदान पटेल



राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन गांवो के लिये वरदान पटेल
बाडमेर ( ) क्षेत्रीय प्रचार निदोालय(डीएफपी)बाडमेर द्वारा चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग.महिला एंव बाल विकास.भयोर संस्था.स्माईलफाउडोन.िक्षा विभाग के सहयोग से सीनीयर माध्यमिक विधालय धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता विशय पर आधारित विोश जनचेतना िविर का आयोजन किया गया ।िविर को सम्बोन्धित करते सिणधरी के तहसीलदार श्री आोक कुमार पटेल ने कहा कि राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन गावो में निवास करने वाले गरीब लोगो के स्वास्थ्य के लिए वरदान बन कर आयी है । सरकार द्वारा इस योजना पर दिनोदिन सुविधाओ में वृध्दि कर रही है। उन्होने महिलाओ से जननीािु सुरक्षा योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव में ओर गति लाने की अपील की । उन्होने महिलाओ प्रसव के बाद जल्दी छुटटी की आदत को भी त्यागने की जरूरत बताते हुये कहा कि कम से कम अडातालीस घन्टे अस्पताल में रहने के प्चात चिकित्साकर्मी की सलाह पर ही छुट्टी लेवे । जिससे बच्चे एंव मां का स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रहेगी ।

इस अवसर पर सिणधरी के महिला एंव बाल विकास अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि दो में लगातार ब रही आबादी विकास में बाधक बन रही है । इसे रोकने के लिए सभी को प्रयास करने की आवयकता है । इस अवसर पर उन्होने छोटे परिवार के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदानकी । उन्होने बेटेबेटी में अंतर नही करने तथा यह भी बताया कि बेटिया किसी भी क्षेत्र में कम नही है । जरूरत है उन्हे अवसर देने की । उन्होने यह भी बताया कि सरकार ने दूरदराज के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के अनेक योजनाऐं चला र,खी है इन योजनाओ का जागरूक होकर ही लाभ लिया जा सकता है ।उन्होने इस अवसर पर किोरियो एंव महिलाओ को आगनवाडी केन्द्रो पर मिलने वाली सुविधाओ कीभी जानकारी प्रदान की । वही बच्चो के टीकाकरण करवाने से होने वाली विभिन्न बीमारियो से छुटकारे का विस्तार पूवक लोकल भाशा में जानकारी प्रदान की । प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुये स्माईलफाउडोन के सहायक मैनेजर संजय जोाी ने बताया कि गांवो में तम्बाकू के बाद अब गुटको का प्रचलन ब गया है जिसके कारण मुह के कैसर के रोगियो की सख्या ब रही है । उन्होने तम्बाकू से होने वाली बीमारियो एंव हानियो की विस्तृत जानकारी प्रदान करते अपील की जीवन में तम्बाकू न खाने का संकल्प लेने की आवयकता पर जोर दिया ।उन्होने इस अवसर पर मधुमेह बीमारी की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि पहले यह भाहरो एंवम अमीरो की बीमारी कहलाती थी परन्तु अब इसने गांवो में भी अपने पैर पसाने भाुरू कर दिये है । ग्रामीण अभी से नही चेते तो आने वाले समय में इस बीमारी के रोगी की तादाद बती जायेगी । उन्होने इस बीमारी से बचने के लिये कडी मेहनत एंव समयसमय पर जाच करवाने की जरूरत बतायी । िविर में गोमाराम चौधरी कार्यवाहक प्रधानाध्यापक एंव ठाकराराम सेन ने बताया कि सरकार ने अब जननी एंव िु की सुरक्षा एव सुविधा के लिए 104 वाहन की भी सुविधा प्रदान कर रखी है । जिसका लाभ 104 डायल कर लेने की जानकारी भी ग्रामीण महिलाओ को प्रदान की । सामाजिक कार्यकत्र्ता बाबूलाल चौधरी एंव रूपो कुमार चाहर ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना आवयक है कि विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के भाुरूआत में संरपत श्रीमति नेनूदेवी ने दूरदराज के गांव में इस तरह के प्रचार कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुये लोगो को जागरूक बनकर इन योजनाओ का पूरा लाभ लेने की आवयकता बतायी ।




मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता आयोजित डीएफपी बाडमेर द्वारा धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता िविर के दौरान मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता का आयोजना किया गया । जिसमें विजेता प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा पृरस्कृत किया गया। वही इस अवसर पर सभी लोगो ने तम्बाकू न खाने एंव बालविवाह न करने एंव होने देने की भापथ ली ।

स्वास्थ्य िविर में हुआ ग्रामीणों का इलाज
बाडमेर 30 नवम्बर क्षेत्रीय प्रचार निदोालय की ओर से सिणधरी ब्लाक के धनवा में आयोजित विोष जन चेतना अभियान के दौरान स्वास्थ्य िविर में कई ग्रामीणों ने इलाज करवाया।

स्वास्थ्य िविर में नर्स श्रीमति पवनी देवी एंव कान्तादेवी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके उपरांत इन मरीजों को पायला कला चिकित्सालय की टीम की ओर से नि:ाुल्क दवाई वितरित की।

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली

चौहटन। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सिणध्री ब्लाक के धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सिणधरी तहसीलदार श्री आोक कुमार पटेल धनवा ग्राम पंचायत की संरपच श्रीमति नेनूदेवी .महिला एंव बाल विकास अधिकारी श्री उम्मेदसिंह भाटी प्रधानाध्यापक गोमाराम चौधरी.सामाजिक कार्यकत्र्ता बालाराम खोथ.बाबूलाल.रूपोकुमारचाहर.एनएम श्रीमति पवनी देवी.कान्तादेवी ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार आोक कुमार पटेल ने बताया कि गांवो में इस तरह की रैलियो से लोगो की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृध्दि होने के साथ लोगो की स्वास्थ्य िविरो में िरकत करने की ईच्छा भी जागृत होती है । उन्होने बताया कि इस तरह की जागरूकता रेलियो एंवम कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो एंवम युवाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागृति में बोतरी होगी ।

राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए पोस्ट कार्ड अभियान आज विशाला में


राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए पोस्ट कार्ड अभियान आज विशाला में



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और राजस्थानी मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान का आज विशाला [प्रातः ग्यारह बजे में आयोजित होगा ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को गाँव ढाणी तक पहुँचाने तथा अभियान से आम जन को जोड़ने के उद्देश्य से अब ग्रामीण अंचलो में अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इसके लिए मोटियार परिषद् के रमेश सिंह इन्दा तथा सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली को प्रभारी बनाया गया हें ,रमेश सिंह इन्दा ने बताया की विशाला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पोस्ट कार्ड अभियान का शुभारम्भ किया जाकर राजस्थानी को संवेधानिक मान्यता के लिए प्रधानमंत्री ,सांसद और गृह मंत्री को पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे .

बाड़मेर पुलिस डायरी क्राइम न्यूज़


अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार   
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम ठाकराराम पुत्र जुगताराम जाट नि. आडेल हाल सिणधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर  हरलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर आसोतरा फांटा पर मुलजिम गिरधारीसिंह पुत्र अमानसिंह राजपूत नि. डाबली को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 44 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 2 गिरफ्तार
 बाड़मेर  राजेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मोजा बूठ राठौडान में सार्वजनिक स्थान ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम शंकरदान पुत्र प्रभुदान चारण नि. बूठ राठौडान वगेरा 2 को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से ताश के पते व 1920/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
दहेज़ प्रताड़ना सहित मारपीट के मामले दर्ज 

 बाड़मेर जिले के विभिन थानों में दहेज़ प्रताड़ना सहित मारपीट के कई मामले बीते चौबीस घंटो में दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा अनुसन्धान आरम्भ किया गया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार भेराराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई नि. डोलीकला ने मुलजिम श्रीराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई नि. डोली कला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस व उसकी पत्नि का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री तखतसिंह पुत्र भेरूलाल मेगवाल नि. बिठूजा ने मुलजिम उम्मेदाराम पुत्र सोनाराम कलबी नि. बिठूजा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्रार्थी श्री चम्पाराम पुत्र सिमरथाराम जाट नि. गोलिया जेतमाल ने मुलजिम टिकमाराम पुत्र गुलाराम जाट नि. मंगले की बेरी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री धापु को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट कर स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जटिया समाज के लोग उतरे सड़कों पर


जटिया समाज के लोग उतरे सड़कों पर 

रैली निकाल पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बाडमेर 5 दिसम्बर। बुधवार की रोज जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाईवाल के नेतृत्व में जटिया समाज के सैकड़ो लोग स्थानीय हनुमान मंदिर चौहटन रोड़ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जटिया समाज का युवक लालू उर्फ लालचंद पुत्र हरजीराम जटिया निवासी जटियो का पुराना वास बाड़मेर को रंग रौगान का कार्य करवाने के लिए मोडाराम उर्फ पारसमल पुत्र केसरीमल निवासी बाड़मेर 20 नवम्बर को बालेरा गांव लेकर गया। उसकें बाद 24 नवम्बर की दोपहर को लालू के गायब होने की सूचना देते हुए मोडाराम व मकान मालिक वीरसिंह लालू के घर पहुंचकर पैसे, कपड़े व चप्पल दे दियें। और कहा कि लालचंद रात को गायब हो गया हैं। उसकें बाद सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। परन्तु अभी तक लालू का पता नही चल पाया हैं।

ज्ञापन में मांग की गई हैं कि लालचंद का तत्काल पता लगवाकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायें। इस दौरान जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री छगनलाल जाटव, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, श्यामलाल सुवांसिया, बलदेव फुलवारिया, नरसिंग नवल, पदमाराम, सोनाराम खोरवाल, तिलोकचंद गोसाईवाल, लेखराज, शंकरलाल, पूर्णदास, लक्ष्मण कुर्डिया, शंभूलाल, चन्द्रशोखर, नेमीचंद, ताराचंद, दुर्गाराम, जीयाराम, रेखाराम , कानाराम, खेराजराम, भीमराज, पूनमचंद, दयालचंद, दूदाराम,राजेन्द्र, अशोक, मूलाराम, गुलाबचंद मुण्डोतिया, मोडाराम, हरि ओम जाटोल, चंदन जाटोल, भीखाराम, लीलाराम, सुरेश जाटोल, शिवलाल, हरजीराम सहित जटिया समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थें।

फोटो कैप्शन

01 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जटिया समाज के लोग

02 न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते जटिया समाज के लोग।

खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंत ने शर्मा की पुस्तकों की सराहना की



खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंत ने शर्मा की पुस्तकों की सराहना की


जैसलमेर में वरिष्ठ इतिहासविद् श्री शर्मा ने भेंट किया साहित्य

जैसलमेर, 5 दिसम्बर/ पैट्रोलियम एवं खनिज विभागीय शासन  सचिव एवं जैसलमेर में जिला कलक्टर रह चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत ने इतिहासविद् नंदकिशोर शर्मा के कृतित्व को देश के लिए गौरव बताया है और कहा है कि उन्होंने जैसलमेर के इतिहासलोक संस्कृतिकला और बहुआयामी परिदृश्यों को जो शब्द चित्र प्रदान किए हैं वे युगों तक यादगार रहते हुए नई पीढ़ी को लाभान्वित करते रहेंगे।
शासन सचिव सुधांश पंत ने एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जैसलमेर मरु साँस्कृतिक केन्द्र के संस्थापक एवं वरिष्ठ इतिहासविद् नंदकिशोर शर्मा द्वारा भेंट साहित्य पर अपने ये उद्गार व्यक्त किए।
तीन पुस्तकों के रजत जयंती संस्करण भेंट
शर्मा ने अपने द्वारा लिखित एवं 25 वें रजत प्रकाशन से संबंधित ’’ गोल्डन सिटी ’’ ( हिन्दी व अंग्रेजी ) पुस्तकों के संस्करण उन्हें भेंट किए। इस अवसर पर जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता राहुलअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका तथा अन्य जिलाधिकारीगण एवं खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
शासन सचिव सुधांश पंत ने शर्मा के इस बहुआयामी संस्करण के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाऍं एवं बधाई देते हुए उनके दीर्घायु यशस्वी जीवन के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त कीं और उनकी साहित्य प्रकाशन यात्रा के उत्तरोत्तर विकास का विश्वास व्यक्त किया।
जैसलमेर का समग्र दिग्दर्शन है शर्मा के साहित्य में
वरिष्ठ लेखक शर्मा ने पंत को उनके द्वारा लिखित इन पुस्तकों में ऎतिहासिक जैसलमेर का इतिहासकला एवं संस्कृति  के साथ ही जैसलमेर का पर्यटन विकास और साक्षरतामहिला शिक्षा,जैसलमेर में समय-समय पर पदस्थापित ऊर्जावान जिला कलक्टरोंं के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों एवं उल्लेखनीय उपलब्धि्यों और कार्यो की जानकारी प्रकाशित की गयी है।
पंत के कार्यकाल में पायी उपलब्धियां प्रेरणादायी
शर्मा ने बताया कि पूर्व जिला कलक्टर जैसलमेर सुधांश पंत के जैसलमेर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा जिले में जो साक्षरता मिशन एवं महिला सशक्तिकरण एवं पर्यटन गतिविधियों के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य किये गयेवे निःसन्देह सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायी रहेंगे। शर्मा ने बताया कि पंत के जैसलमेर कार्यकाल के दौरान स्थानीय स्तर पर पर्यटक मित्र गाईड़ का जो अभिनव प्रयोग किया गया था वह बहुत ही सफल रहा जो जिले वासियों द्वारा बहुत सराहा गया था।
मरु सांस्कृतिक केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया
शर्मा ने पंत को मरु सांस्कृतिक केन्द्र जैसलमेर में संचालित की जा रही इतिहासकला वैभव एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि म्युज्यिम में संचालित किए जा रहे  अनोखे ’’ पपेट-शो ’’ का अवलोकन करने के लिए सात समुन्दर पार से विदेशी सैलानियों के अलावा भारतवर्ष के काश्मीर से कन्याकुमारीलद्दाख से गुजरात कच्छ एवं कर्नाटकमहाराष्ट्र से बहुतायत पर्यटकों के साथ ही छात्र-छात्राएँ आते हैं जो शैक्षिक एवं सांस्कृतिक जानकारी हासिल अपना ज्ञान बढ़ा कर बहुत ही प्रभावित होते हैं।

अवैध खनन रोकने पर गंभीरता से ध्यान दें - सुधांश पंत


अवैध खनन रोकने पर गंभीरता से ध्यान दें - सुधांश पंत
खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव ने जैसलमेर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


जैसलमेर, 5 दिसंबर/ राजस्थान के खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंत ने अवैध खान को रोके जाने के लिए सभी संभव उपायों को काम में लाने तथा खनन क्षेत्र के विकास के लिए प्रभावी प्रयासों का आह्वान किया है।
शासन सचिव पंत ने बुधवार अपराह्न जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में अधिकारियाें की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकामनोनीय सदस्य जनकसिंह भाटी एवं छोटू खां कंधारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
खनन से संबंधित विषयों की समीक्षा
शासन सचिव पंत ने जैसलमेर जिले में खनन क्षेत्रों के विकास एवं विस्तारसभी संबंधित समस्याओंअवैध खनन रोकने तथा खनन से संबंधित सभी एजेंसियोें की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव ने अवैध खनन रोकथाम के प्रति गंभीर रहने पर बल दिया और कहा कि प्रदेश में इसके लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था है जिसमें राज्यजिला एवं उपखण्ड स्तर पर इस बारे में नियमित चर्चा एवं कार्यवाही का प्रावधान है।
जैसलमेर को मिली शाबाशी
उन्होंने जैसलमेर जिले में इससे संबंधित समिति की बैठकों की नियमितता तथा बेहतर कार्यसंपादन के लिए जिला प्रशासन एवं सभी संबंधिक अधिकारियों की सराहना की और निर्देश दिए कि उपखण्ड स्तरीय बैठकों के नियमित आयोजन पर जोर दिया जाए।
जैसलमेरी पत्थर की अनूठी पहचान कायम रखी जाएगी
उन्होंने जैसलमेर जिले को देश-दुनिया में पहचान दिलाने वालेविश्व भर में मशहूर जैसलमेरी पीले पाषाणों को लाईमस्टोन फ्लोरिंग नाम दिए जाने को ठीक नहीं बताते हुए इसे सेण्डस्टोन नाम की पहचान दिलाने के लिए जरूरी प्रस्ताव तैयार कर राज्य मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए।
खनन के बाद ठीक करें खनन क्षेत्र
पंत ने खनन बंद होने के बाद भूखण्डों की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि खनन पट्टा धारकों को इसे ठीक करना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए सख्ती से पालना की जानी चाहिए।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एनवायरमेंट मैनेजमेंट प्लान का प्रावधान है जो इस प्रकार की स्थितियों पर नज़र रखेगा और सभी राजस्वखनन एवं वन विभाग सहित अन्य सभी एजेंसियों से समन्वय रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करेगा।
राजस्व संग्रहण का प्रमुख स्रोत है खनन क्षेत्र
शासन सचिव ने वन विभाग को निर्देश दिए कि खनन क्षेत्रों के लिए नियमानुसार एनओसी जारी करें तथा इस संंबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही अपने स्तर पर लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र प्रदेश में राजस्व संग्रहण का मुख्य स्रोत होने के साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करता है इसलिए खनन क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने के प्रति गंभीर रहना होगा।
खनन क्षेत्र में संकेतक लगाएं
उन्होंंने खनन क्षेत्रों में स्पष्ट संकेतन बोर्ड्स लगाए जाने के निर्देश भी दिए। पंत ने जिले में गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष बेहतर उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन एवं खनन अधिकारियों को शाबाशी दी और जानकारी दी कि खनन विषय को प्रशासन गांवों के संग अभियान के एजेण्डे में भी शामिल किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने दी जानकारी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले में खनन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि जिले में इस दिशा में पूर्ण समन्वय के साथ बेहतर काम किया जा रहा है और अवैध खनन को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास अमल में लाए जा रहे हैंं।
पुलिस महकमा तत्पर
जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस महकमा अपना हरसंभव सहयोग देगा। बैठक में खनन से संबंधित अधिकारियों ने शासन सचिव को जैसलमेर जिले मेंं खनन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

दो टेंकरों की भिडंत में लगी आग से एक व्यक्ति जिन्दा जला

दो टेंकरों की भिडंत में लगी आग से एक व्यक्ति जिन्दा जला

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के जोधपुर कल्यानपुर मार्ग पर एक केमिकल से भरे टेंकर और एक अन्य तेब्नकर की आपसी भिडंत में लगी आग से एक व्यक्ति जिदा जल गया जबकि दो जनों को गंभीर झुलसी अवस्था में राजकीय अस्पताल बालोतरा उपचार के लिए लाया गया हें ,आग इतनी भीषण थी उस पर


अब तक काबू नहीं पाया जा सका ,पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारोई उप खंड अधिकारी ,बालोतरा ,तहसीलदार ,पुलिस उप अधीक्षक मौके पर हेंपुलिस सूत्रों ने बताया की आग बुझाने के बाद बताया जा सकता हें की कितने लोगो की मौत हुई हें , --