अहमदाबाद।। गुजरात चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पटेल समुदाय के बड़े और प्रभावशाली नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। गुरुवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।
नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। वह गांधीनगर दक्षिण से इलेक्शन लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले 2 बार लगातार हारने की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने उनके समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपनी इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष बल्लूभाई पटेल को भेज दिया था।
कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी होने के कुछ देर बाद नरहरि ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। नरहरि के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पटेल समुदाय में अमीन का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके शामिल होने से बीजेपी को कितना फायदा होता है।
नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। वह गांधीनगर दक्षिण से इलेक्शन लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले 2 बार लगातार हारने की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने उनके समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपनी इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष बल्लूभाई पटेल को भेज दिया था।
कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी होने के कुछ देर बाद नरहरि ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। नरहरि के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पटेल समुदाय में अमीन का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके शामिल होने से बीजेपी को कितना फायदा होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें