बुधवार, 5 दिसंबर 2012

राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन गांवो के लिये वरदान पटेल



राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन गांवो के लिये वरदान पटेल
बाडमेर ( ) क्षेत्रीय प्रचार निदोालय(डीएफपी)बाडमेर द्वारा चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग.महिला एंव बाल विकास.भयोर संस्था.स्माईलफाउडोन.िक्षा विभाग के सहयोग से सीनीयर माध्यमिक विधालय धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता विशय पर आधारित विोश जनचेतना िविर का आयोजन किया गया ।िविर को सम्बोन्धित करते सिणधरी के तहसीलदार श्री आोक कुमार पटेल ने कहा कि राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन गावो में निवास करने वाले गरीब लोगो के स्वास्थ्य के लिए वरदान बन कर आयी है । सरकार द्वारा इस योजना पर दिनोदिन सुविधाओ में वृध्दि कर रही है। उन्होने महिलाओ से जननीािु सुरक्षा योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव में ओर गति लाने की अपील की । उन्होने महिलाओ प्रसव के बाद जल्दी छुटटी की आदत को भी त्यागने की जरूरत बताते हुये कहा कि कम से कम अडातालीस घन्टे अस्पताल में रहने के प्चात चिकित्साकर्मी की सलाह पर ही छुट्टी लेवे । जिससे बच्चे एंव मां का स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रहेगी ।

इस अवसर पर सिणधरी के महिला एंव बाल विकास अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि दो में लगातार ब रही आबादी विकास में बाधक बन रही है । इसे रोकने के लिए सभी को प्रयास करने की आवयकता है । इस अवसर पर उन्होने छोटे परिवार के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदानकी । उन्होने बेटेबेटी में अंतर नही करने तथा यह भी बताया कि बेटिया किसी भी क्षेत्र में कम नही है । जरूरत है उन्हे अवसर देने की । उन्होने यह भी बताया कि सरकार ने दूरदराज के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के अनेक योजनाऐं चला र,खी है इन योजनाओ का जागरूक होकर ही लाभ लिया जा सकता है ।उन्होने इस अवसर पर किोरियो एंव महिलाओ को आगनवाडी केन्द्रो पर मिलने वाली सुविधाओ कीभी जानकारी प्रदान की । वही बच्चो के टीकाकरण करवाने से होने वाली विभिन्न बीमारियो से छुटकारे का विस्तार पूवक लोकल भाशा में जानकारी प्रदान की । प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुये स्माईलफाउडोन के सहायक मैनेजर संजय जोाी ने बताया कि गांवो में तम्बाकू के बाद अब गुटको का प्रचलन ब गया है जिसके कारण मुह के कैसर के रोगियो की सख्या ब रही है । उन्होने तम्बाकू से होने वाली बीमारियो एंव हानियो की विस्तृत जानकारी प्रदान करते अपील की जीवन में तम्बाकू न खाने का संकल्प लेने की आवयकता पर जोर दिया ।उन्होने इस अवसर पर मधुमेह बीमारी की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि पहले यह भाहरो एंवम अमीरो की बीमारी कहलाती थी परन्तु अब इसने गांवो में भी अपने पैर पसाने भाुरू कर दिये है । ग्रामीण अभी से नही चेते तो आने वाले समय में इस बीमारी के रोगी की तादाद बती जायेगी । उन्होने इस बीमारी से बचने के लिये कडी मेहनत एंव समयसमय पर जाच करवाने की जरूरत बतायी । िविर में गोमाराम चौधरी कार्यवाहक प्रधानाध्यापक एंव ठाकराराम सेन ने बताया कि सरकार ने अब जननी एंव िु की सुरक्षा एव सुविधा के लिए 104 वाहन की भी सुविधा प्रदान कर रखी है । जिसका लाभ 104 डायल कर लेने की जानकारी भी ग्रामीण महिलाओ को प्रदान की । सामाजिक कार्यकत्र्ता बाबूलाल चौधरी एंव रूपो कुमार चाहर ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना आवयक है कि विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के भाुरूआत में संरपत श्रीमति नेनूदेवी ने दूरदराज के गांव में इस तरह के प्रचार कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुये लोगो को जागरूक बनकर इन योजनाओ का पूरा लाभ लेने की आवयकता बतायी ।




मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता आयोजित डीएफपी बाडमेर द्वारा धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता िविर के दौरान मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता का आयोजना किया गया । जिसमें विजेता प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा पृरस्कृत किया गया। वही इस अवसर पर सभी लोगो ने तम्बाकू न खाने एंव बालविवाह न करने एंव होने देने की भापथ ली ।

स्वास्थ्य िविर में हुआ ग्रामीणों का इलाज
बाडमेर 30 नवम्बर क्षेत्रीय प्रचार निदोालय की ओर से सिणधरी ब्लाक के धनवा में आयोजित विोष जन चेतना अभियान के दौरान स्वास्थ्य िविर में कई ग्रामीणों ने इलाज करवाया।

स्वास्थ्य िविर में नर्स श्रीमति पवनी देवी एंव कान्तादेवी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके उपरांत इन मरीजों को पायला कला चिकित्सालय की टीम की ओर से नि:ाुल्क दवाई वितरित की।

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली

चौहटन। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सिणध्री ब्लाक के धनवा में स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सिणधरी तहसीलदार श्री आोक कुमार पटेल धनवा ग्राम पंचायत की संरपच श्रीमति नेनूदेवी .महिला एंव बाल विकास अधिकारी श्री उम्मेदसिंह भाटी प्रधानाध्यापक गोमाराम चौधरी.सामाजिक कार्यकत्र्ता बालाराम खोथ.बाबूलाल.रूपोकुमारचाहर.एनएम श्रीमति पवनी देवी.कान्तादेवी ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार आोक कुमार पटेल ने बताया कि गांवो में इस तरह की रैलियो से लोगो की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृध्दि होने के साथ लोगो की स्वास्थ्य िविरो में िरकत करने की ईच्छा भी जागृत होती है । उन्होने बताया कि इस तरह की जागरूकता रेलियो एंवम कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो एंवम युवाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागृति में बोतरी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें