बुधवार, 5 दिसंबर 2012

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने किया विद्यालयों का पर्यवेक्षण


विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘‘सम्बलन-2012‘‘
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने किया विद्यालयों का पर्यवेक्षण
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/ सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक नवल किशोर गोयल ने बताया कि शाला सम्बलन 2012 के द्वितीय चरण में जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने रा.बा.उ.प्रा.वि. दूर्ग नं. व रा.प्रा.वि. केशुओं की ढाणी (अमरसागर) का पर्यवेक्षण कर छात्रों  के स्तर को परखा व सुझाव दिए।
प्रार्थना शुरू होते ही जिला कलक्टर ने अपनी सहभागिता निभाई व बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया आपने कक्षा आठवीं में वर्गमूल के प्रश्न द्वारा छात्रों के गणित के स्तर को परखाप्रश्न पूछेझिझक मिटाने की कोशिश की व छात्रें द्वारा किए गए कार्य व जाँच कार्य को बारीकी से देखा व बच्चों द्वारा कार्य करते समय दिनांक अंकित करने की आदत डालने के निर्देश दिए।
जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान ने बताया कि जिला कलटर त्यागी ने कक्षा में भी गणित व अंग्रेजी विषय के स्तर की जाँच की व बच्चों से उनकी रुचियों व कौन-सा विषय अच्छा लगता हैव क्योआदि पर प्रश्न किए। इसी प्रकार अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि जागृत कर अंग्रेजी के प्रति फैले डर को दूर करने की आवश्यकता हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होेंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा रा.प्रा.वि. केशुओं की ढाणी में 69 बच्चों के विरूद्ध 36 की उपस्थिति पर चिन्ता व्यक्त की व बच्चों के न आने के कारणों को ढूंढ कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिएसाथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर की जाँच की जो सन्तोषजनक पाया गया। जिला कलक्टर ने सीसीई विद्यालय होने से सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के लिए स्त्रोत पुस्तिकाओंछात्रों के पोर्ट फोलियोंकला-किटवर्कबुकोंचेकलिस्टों व उनमें किए कार्य को बारिकी से देखा व आवश्यक सुझाव दिए।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने लहर कक्ष में हो रहे कक्षा में किए जा रहे शिक्षण कार्य का अवलोकन करते हुए छोटे-छोटे बच्चों से उनके नाम पूछेउनका उपलब्धि स्तर जांचने हेतु हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला से संबधित प्रश्न पूछे व सही उत्तर बताने पर बच्चों से ही उन बच्चों का उत्साहवर्धन करवाया। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से संदर्भ व्यक्ति ताराचंद शर्मा ने विद्यालय अवलोकन प्रपत्रों में आवश्यक सूचनाएं संकलित की।
---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें