गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका



नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका

कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बैग, कपडे, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल मिलने पर ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना।

सांचौर उपखंड क्षेत्र की नर्मदा मुख्य नहर में कीलवा गांव की सरहद में एक नाबालिग किशोर व किशोरी के नहर में डूबने के संदेह पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन शाम तक खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं लगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बुधवार सुबह बैग, कपड़ा, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल रखे होने पर पास से गुजर रहे ग्रामीण ने किसी के डूबने की संभावना पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर एसआई भंवरसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पहचान पत्र व मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की की गुमशुदगी सरवाना थाने में दर्ज थी। जिसके आधार पर लड़की के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने तैराकों व गोताखोर की सहायता से नहर में शव की खोजबीन शुरू की। इसके साथ ही किशोर के परिजन भी पहुंचे गायब युगल रिश्ते में चचेरे भाई बहिन हैं। शाम तक नहर में उनका कोई सुराग नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें