गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

हरारे। इस वर्ष शुष्क मौसम में जिम्बाब्वे के हवांगे राष्ट्रीय उद्यान में पानी की कमी के कारण
कम से कम 190 हाथियों की मौत हो चुकी है। यह देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


उद्यान एवं वन्यजीव प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान अधिक तापमान और पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय उद्यान में 80 हाथियों और 25 भैसों की मौत हुई थी।


प्राधिकरण के पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक, फेलिक्स चिमेरामोम्बे ने कहा, ""आंकड़े पिछले वर्ष की इसी समय अवधि की तुलना में हुई वृद्धि को दर्शाते हैं।"" उन्होंने कहा कि संस्था पानी की समस्या सुलझाने के लिए विभिन्न घटकों की मदद ले रही है।चिमेरामोम्बे ने कहा कि मतेत्सी कैम्प में कीचड़ में फंसकर 25 भैंसों और पांच जेब्रा की भी मौत हुई है,ये सभी जानवर पानी की तलाश में गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें