पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 सितंबर 2019

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या* *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या*
        *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

जयपुर 21 सितम्बर। आरएसी जवान की दिन दहाड़े सनसनी खेज हत्या का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर झुंझुनूं पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चोरी किये जेवरात बरामद कर लिए है।
      पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं श्री गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को कुलदीप पुत्र चन्दनसिंह मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ की लाश अपने घर के अन्दर चारपाई के ऊपर गला कटी हुई अवस्था में थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी एवं मकान के अन्दर स्थित कमरों का सारा सामान को बिखेर दिया है।
     घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक स्वयं तुरन्त मौके पर पहुंचे । एफसलएल टीम, डाॅग स्क्वायड व एमओबी टीम को बारीकी से  निरीक्षण हेतु मौके पर बुलाया एवं स्वयं, वृताधिकारी खेतड़ी श्री मोहम्मद अयबू, थानाधिकारी बुहाना श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाधिकारी पचेरीकलां श्री भरतलाल के मौके पर सुक्ष्म निरीक्षण किया गया।
     श्री यादव ने बताया कि मौके पर बारीकी से अनुसंधान करने पर कई संदिग्ध तथ्य उजागर हुए। पूछ-ताछ के दौरान मृतक कुलदीप के सगे चाचा के लड़के कविन उर्फ सचिन एवं मृतक की पत्नी कविता की बातों में काफी विरोधाभास सामने आया। गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त कविन उर्फ सचिन पुत्र कैदार मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ व मृतक की पत्नी कविता के मध्य अवैध सम्बन्ध पिछले आठ-नौ माह से होना सामने आया।कई बार अभियुक्त मृतक के घर पर चोरी छुपे मृतक के माता-पिता की अनुपस्थिति में मिलता था।
*तरीका वारदातः-*
मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल एवं मृतक की पत्नी कविता मेघवाल के मध्य अवैध सम्बन्ध दिन ब दिन प्रगाढ होने के परिणामस्वरूप दोनों ने एक दुसरे के साथ आगे की जिंदगी बिताने व भविष्य में पति पत्नी के रूप में रहने की ठान ली और हत्या की साजिश रचने लगे। घटना के एक दिन पूर्व 19 सितम्बर को रात्रि में जब मृतका की पत्नी कविता को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी सास अगले दिन प्रातः अपने ईलाज हेतु अपने ससुर के साथ नारनौल जायेगी एवं मृतक का पिता भी प्रातः मजदूरी हेतु पचेरी कला जायेगा। उस वक्त मृतक कुलदीप मेघवाल अकेला घर पर रहेगा। यह जानकारी फोन पर मुल्जिमा ने मुल्जिम कविन से घटना के एक रात पहले की और अगले दिन प्रातः जब घर पर कोई भी नही रहा तो पहले मृतक कुलदीप मेघवाल को खेतों में साथ ले जाकर बाजरे की कडबी साथ रहकर कटवाई, उसके पश्चात नहला धुलाकर मृतक को सोने के लिए कमरे में ले गई। उसके सोने के बाद कविन को फोन करके अपने घर बुला लिया एवं पहले से दुसरे कमरे के सोफे के निचे छुपा कर कुल्हाड़ी लाकर दी एवं मृतक कुलदीप मेघवाल के गर्दन पर लगातार एक के बाद एक वार कर हत्या कारित कर दी। स्वयं उसी कमरे में खड़ी होकर उक्त कृत्य देखती रहती। जिसके पश्चात दोनों कमरों के सामान को कविता ने बिखेरा व साथ ही जो जेवरात घर पर पड़े थे। उन्हे समेट कर मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल को देकर भेज दिया।
      श्री यादव ने बताया कि जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने कविन उर्फ सचिन (19) व मृतक की पत्नी कविता (23) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं चोरी किये जेवरात हाथ की चुड़िया,गले की दो चैन, तीन चार सोने की अंगूठी(पुरूष) , दो तीन सोने की अंगूठी (महिला) पैरो की चांदी की 5-6 बिछिया, नाक के लोंग बरामद किये गए।
                                          ----------

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा रामगढ़ गाडी लूट एवं ब्लाईण्ड मर्डर का मात्र 06 घंटों मंे पर्दाफाश

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा रामगढ़ गाडी लूट एवं ब्लाईण्ड मर्डर का मात्र 06 घंटों मंे पर्दाफाश 

लूटेरों को दस्तयाब कर बरामद की लुटी हुई गाड़ी

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में

आमजन का भी रहा सराहनीय सहयोग


   गौरतलब हैं कि दिनांक 20.09.2019 को दिन मंे इन्टर सिटी ट्रेन मंे आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रेल्वे स्टेशन से शिफ्ट गाड़ी को तनोट जाने के लिए किराये पर लेकर गये व रामगढ़ से आगे जाकर चालक को गोली मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाधिकारी जिला जैसलमेर व आस पास के जिले के थानों से सघन नाकाबंदी करवाई तथा उक्त प्रकरण मंे आरोपीयान को मय गाड़ी के दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।

टीमों का गठन:-
        घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन मंे विभिन्न टीमें गठित की गई:-

01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि अचलाराम, सउनि अमृतलाल, हैड कानि0 माधोसिंह, कैलाश, कानि0 दिनेश चारण, कंवराजसिंह, राकेश कुमार, देवराज, मनोहरसिंह, जगदीश, सवाईसिंह, चालक मोतीलाल, जितेन्द्र कुमार, शोभसिंह
02. थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम
03. थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ उगमराज के नेतृत्व मंे हैड कानि0 मूलाराम, ओमाराम कानि0 सहदेव, गुरप्रीतसिंह, रामलाल, रतलाल, प्रवीण व ओमप्रकाश।
04. साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि0 मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह 

कार्यवाही पुलिस -
      मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानांे द्वारा अपने अपने हल्का क्षैत्र मंे सघन नाकाबंदी शुरू की गई तथा शहर कोतवाली, साईबर टीम एवं अभय कमाण्ड मंे पदस्थापित स्टाफ द्वारा शहर मंे लगे विभिन्न सीसीटीवी केमरों तथा मृतक की अंतिम उपस्थिति जैसलमेर शहर में पता लगाने हेतु विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन सम्पूर्ण शहर तथा पेन्ट्रोल पम्पों के सीसीटीवी केमरों को खंगाला गया तथा निर्देशों की पालना मंे जिले में विभिन्न टीमों द्वारा नाकाबंदी जारी की गई, इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि वांछित लुटेरे गाड़ी बदल कर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई होकर जा रहे हैं, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी मोहनगढ़ अमरसिंह एवं उनकी टीम हैड कानि0 हरीराम प्रभारी पुलिस चैकी नेहड़ाई एवं स्टाफ को सूचित किया गया, जिस पर उनके द्वारा अपने नाकाबंदी पोईन्ट पर मुस्तेदी से नाकाबंदी शुरू की गई, इसी दौरान दूर से एक गाड़ी आती हुई दिखी जिसको रूकवाने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा भगाने की कोशिश की गई, जिस पर टीम द्वारा एवं वहां उपस्थित ग्रामीणांे द्वारा अपने अपने साधनों से उनको चारों ओर से घेर कर दस्तयाब किया गया। जिनके नाम पुछे गये । तो उन्होने अपने नाम क्रमशः राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर, भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब, साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर व अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया गया। जिन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।


पूछताछ में गाड़ी लूटना किया स्वीकार -

     टीमों द्वारा दस्तयाब अपराधियों से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह तीनों दिनांक 20.09.2019 को प्रातः 11.30-12.00 बजे जैसलमेर आये व रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने उतरे तथा किसी गाड़ी को लूटने की योजना बनाकर रेल्वे स्टेशन के अन्दर जाकर बाहर आ रहे थे, तभी गाड़ी नम्बर आर.जे. 43 टी.ए. 0243 रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी थी, उसका चालक भरमल राम उसके पास खड़ा था, उसको तनोट जाने हेतु पूछा गया तो उसने 2000/- रूपये मंे तनोट जाने हेतु तैयार हुआ, जिस पर हम तीनों इस गाड़ी मंे संवार होकर जैसलमेर से तनोट के लिए रवाना हुए तथा रामगढ पहुंच कर चालक द्वारा पानी पीया, उसके बाद हम तनोट के लिए रवाना हो गये, रामगढ़ से करीबन 13-14 किमी आगे सुनशान इलाके में जाने पर पेशाब हेतु गाड़ी रूकवाई तथा जबरदस्ती हमने गाडी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तभी चालक द्वारा विरोध किया तो हमने अपने साथ लाये देशी कट्टा से उस पर फायर किया जो उसकी जांग पर लगा, जिससे वह घायल होकर गाड़ी उतर कर जंगल की तरफ भाग गया, हम तीनों गाड़ी को लेकर किसी सुनशान रस्ते पर गाड़ी लेकर चले गये, थोड़ा आगे जाने पर गाड़ी रेत मंे फंस गई, जो हमसे निकली नही ंतो हम उस गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल रस्ते की तलाश करने लगे तथा पकड़े जाने के भय से हमने अनिल विश्नोई से दुसरी गाड़ी मंगाई। अनिल के आने पर हम उसमंे संवार होकर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई, व मोहनगढ़ वाली सडक से भागने लगे, तभी नेहडाई के पास तिराहे पर पुलिस द्वारा हमें रोका गया।

शहर जैसलमेर एवं नेहड़ाई ग्राम के आमजन में पुलिस किया सहयोग:-
उक्त घटना के दौरान जब शहर जैसलमेर में पता चला कि टेक्सी चलाने वाले को गोली मार कर गाड़ी लूट ली गई हैं, जिस पर शहर जैसलमेर में स्थापित टेक्सी युनियन के अध्यक्ष कालुसिंह के साथ मिलकर टेक्सी स्टेण्ड की विभिन्न गाड़ियों के चालकों द्वारा अपनी अपनी गाड़ीयां लेकर विभिन्न जगहों पर खड़ी की गई तथा वांछितों की तलाश की गई। इसी तरह ग्राम नेहड़ाई में उक्त घटना की जानकारी मिलने ग्राम वासियों द्वारा पुलिस का भरपूर सहयोग किया जिसमें नेहड़ाई गांव के निवासी मनोहर बीरा द्वारा अपनी स्वयं की बोलेरो गाड़ी तथा दिलीप मेहता द्वारा अपना ट्रेक्टर पुलिस का सहयोग करने हेतु दिया, जिससे पता चलता हैं कि जैसलमेर जिले में पुलिस एवं आमजन में आपसी मैल मिलाप हैं तथा आमजन हर परिस्थिति मंे पुलिस के साथ खड़ी हैं, जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा भविष्य मंे भी इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील -
उक्त घटना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैसलमेर शहर मंे टेक्सी चालकों द्वारा किसी भी टूर पर जाने के लिए सम्बधिंत संवारी परिचय पत्र या उसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं ली जाती हैं तथा अन्य किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं दी जाती हैं, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाऐं सामने आती हैं, उसको गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आमजन एवं विभिन्न टेक्सी चालकों से अपील की हैं कि आप अपने स्तर पर एक टेक्सी युनियन का गठन कर रजिस्टर संधारण करें, जिसमें कहां के लिए जा रहे हैं, संवारी का पूर्ण विवरण व पहचान सम्बधिंत दस्तावेज व मोबाईल नम्बर, रवानगी समय आदि का उल्लेख किया जावे तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति जानकारी मिलने पर अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ।
पुलिस थाना मोहनगढ़ एवं पुलिस चैकी नेहडाई के स्टाफ का महत्वपूर्ण कार्य:-
       थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम द्वारा मुस्तैदी एवं सर्तकता के साथ नाकाबंदी करते हुए मुल्जिमों को दस्तयाब करने मंे अहम रोल निभाया जिसके कारण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।
गिरफतार मुल्जिम:-
01. राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर,
02. भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब,
03. साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर।
04. अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर आॅपरेशन ‘‘खुशी तृतीय‘‘ के तहत 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

 जैसलमेर आॅपरेशन ‘‘खुशी तृतीय‘‘ के तहत  04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

03 नियुक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया


आये दिन कुछ फायदे के लिए चंद व्यक्तियों द्वारा नन्हे-नन्हे बच्चों से बालश्रम करवाकर उनका भविष्य खराब किया जा है तथा जहाॅ बच्चों को शिक्षा के लिए पेन-पेन्सिल देने चाहिए है लेकिन उन लालची लोगों द्वारा बच्चों को तगारी-फावडा पकडवा देते है। उक्त स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया के आदेशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में आॅपरेशन ‘‘खुशी तृृतीय का आगाज किया। जिसको मध्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में आज दिनंाक 05.07.2019 को मानव तस्करी यूनिट प्रभारी मूलाराम नि.पु. मय हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह व कानि. महावीरसिंह, आनंद जोशी, नरेश कुमार तथा देवेन्द्र मय ड्राॅईवर राकेश कुमार द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न जगहों पर चैक किया गया तो फकीर टी स्टाॅल, निरज बस स्टेण्ड जैसलमेर के मालिक अकबरखाॅ पुत्र सदीकखाॅ निवासी फलेडी पुलिस थाना सम द्वारा पर 02 बालश्रमिकों से अपनी दूकान पर चाय देने व बरतन धोने को कार्य करवाया जाने पर बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर नियुक्ता अकबरखाॅ के खिलाफ एवं इसी प्रकार टीम द्वारा जवाहर चिकित्सालय के परिसर में पहॅूच कर चैक किया गया तो 01 छोटा नाबालिक बच्चा धूप में बुट की पालिस व बुट सिलाई का कार्य करते हुए पाया जाने पर उसके पिता रामूराम द्वारा उससे बालश्रम करवाया जाने पर नियुक्ता रामूराम के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में बालश्रम प्रकरण दर्ज करवाकर बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।
इसी प्रकार निर्देशों की पालना में पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर से किरन कुमार उनि मय हैड कानि. नरेश कुमार व कानि. ड्राॅ. पप्पूराम द्वारा शहर हल्का गश्त के दौरान मलका प्रोल के पास पहॅूच कर चैक किया गया तो वहाॅ स्थित सुपर बेक्री में 01 बालक बालश्रम करता हुआ पाया जाने पर बेक्री के मालिक प्रदीप पुत्र सतुराम जाति सिंधी निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।







सोमवार, 24 जून 2019

बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा पोस्त परिवहन में 09 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध पोस्त डोडा पोस्त परिवहन में 09 माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार 
     

बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विष्ेाष अभियान के तहत श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के निर्देषन में मन जेठाराम नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 146 दिनांक 14.9.2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट  में फरार चल रहे आरोपीगण जेठाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी खामराई पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को जिला कारागृह बाडमेर से व गोपाल मीणा पुत्र कालूलाल उर्फ कारूलाल मीणा निवासी नरसिंहपुरा (थडोली) पुलिस थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेष को नीमच से गिरप्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 14.9.2018 को तत्कालीन थानाधिकारी श्री गोपाल विष्नोई उनि एंव श्री सवाई सिंह उनि तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना सायला जिला जालोर की संयुक्त कार्यवाही के दोरान सरहद गांव धनवा में एक पिक अप टोले मे से 365 किलो ग्राम अवैध पोस्त डोडा व एस्कोर्ट में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार मय एक पिस्टल बरामद कर मोका पर से मुलजिमान मनोहरसिंह व जगदीष विष्नोई को गिरप्तार किया गया। उक्त प्रकरण में मोका से फरार मुलजिम जेठाराम एंव शरीक मुलजिम गोपाल मीणा वक्त वाका फरार चल रहे थे।
पुलिस टीम के सदस्य-
1-जेठाराम नि पु थानाधिकारी
2-आईदानराम कानि 634
3-मनोहरलाल कानि 1022
4-रामाराम कानि 1239
5-संजय शर्मा कानि चालक 391

शुक्रवार, 14 जून 2019

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें  अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश 

शुक्रवार  को जिला पुलिस अधीक्षक राषी डोगरा डूडी द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारी/वृताधिकारीगण से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर लम्बे समय से पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, महिलाओ पर अत्याचार व अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना, वृत व जिले के चयनित टाॅप-10 वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों को दस्तयाब करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कार्यवाही करते हुए कमी लाने के साथ साथ अवैध वाहनो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने, एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत नियमित कार्यवाही करने, मालखाना आईटमो का निस्तारण करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये।



गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

बाड़मेर माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करते रहे





बाड़मेर  माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करते रहे 

कहते है बाबुल के घर में बेटी सबसे ज्यादा सुरक्षित रहती है, जब वही रक्षक भक्षक (बाबुल) बन जाये तो बेटी फिर कई सुरक्षित नहीं हो सकती ऐसा ही एक मामला माँ-बाप के रिश्ते को शर्मसार करने वाला सामने आया है सीमावर्ती बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने में तीन माह पूर्व दर्ज हुआ था जहा माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करवाते थे और उसके एवज में पैसे लेते थे और जब इस दरमियान नाबालिग को पांच बार गर्भवती भी हुई लेकिन माँ बाप ने अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाकर बेटी का गर्भपात भी करवा दिया . बार-बार गर्भपात करवाने से उसकी बच्चेदानी बाहर आ गई और करीब एक वर्ष पहले जब उसकी शादी हुई सभोग के दोरान पति को बच्चे दानी के बारे में पता चला तब उसने पुछा तो उसने अपनी आपबीती बताई तब उसके पति ने उसके साथ देते हुए धोरीमन्ना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया .




यह है पूरा मामला

एक बेटी ने अपने ही माता-पिता सहित चाचा पर यौन शोषण करवाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी से पहले लगातार पांच साल तक उसके मां- बाप और चाचा उसको जबरदस्ती वेश्यावृति करवाते थे। इससे उसकी बच्चादानी बाहर आ चुकी है। जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही विवाहिता ने जब शादी के बाद पति को आपबीती बताई और धोरीमन्ना थाने में मां, बाप, चाचा सहित यौन शोषण करने वाले 6-7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच गुड़ामालानी डीएसपी कर रहे है। एफ आई आर के मुताबिक एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी शादी एक साल पहले खारा महेचान हुई थी। उसके मां, बाप और चाचा वर्ष 2010 से 2015 तक लगातार उसका यौन शोषण करवाते थे। इस बीच कई बार उसका गर्भपात करवाया गया। इससे उसको बच्चेदानी की परेशानी हो गई।




शादी के बाद पति को बताई आपबीती
पीडिता ने शादी के बाद सभोग के दोरान पति को आपबीती बताई। इस पर धोरीमन्ना थाना पुलिस जोगाराम, शंकराराम, विरधाराम, रेखाराम, करनाराम, राणाराम, गुमनाराम, आसूराम सहित 20-25 लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है। मां-बाप उसे जबरदस्ती यौन शोषण करने के लिए मजबूर करते थे। वेश्यावृति के धंधे में लिप्त कर दिया। इसके लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी, उसे कई दिनों तक भूखा-प्यासा भी रखा गया। गर्भपात करवाने से उसकी अब हालत खराब है। जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही विवाहिता का इलाज चल रहा है।




पीडिता ने लगाईं न्याय की गुहार
पीडिता नेआप बीती  बताते हुए कहा की मामला दर्ज हुए करीब तीन माह हो गए लेकिन अभी तक न तो पुलिस ने न किसी को गिरफ्तार किया और न ही किसी प्रकार कार्यवाही की और मै आपके जरिये पुलिस प्रशासन और सरकार से माग करती हू की अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और और मुझे न्याय दिलवाया जाए




पुलिस अधीक्षक को दिया था ज्ञापन

पीडिता के मुताबिक बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देने के बाद धोरीमन्ना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है, जांच गुड़ामालानी डीएसपी कर रहे हैं। विवाहिता का मेडिकल करवाया गया, और पीडिता के कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज हो गए




यह कहना है पुलिस अधीक्षक का ..

पहले महिला ने पुलिस जाच में मदद नहीं की थी और महिला जाँच में मदद करेगी तो पुलिस जल्द कार्यवाही करेगी

डॉ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

सोमवार, 26 सितंबर 2016

पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल, वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

 पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल,

वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित 


डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल -वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

बाड़मेर जिले के विभिन्न गावं व शहर में राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय सेना, अर्द्ध सैनिक बलों आदि वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या में निवास कर रहे है जिन्हें वर्दीधारी बल की सेवा का अनुभव है एवं सुरक्षा की बुनियादी तकनीक से अच्छी तरह निपुण है। जिनके लम्बे कार्य अनुभव का पुलिस अपनी रूटिन पुलिसिंग कार्य एवं आपातकाल के दौरान इन लोगों का सहयोग प्राप्त करने एवं उनसे निरन्तर सम्पर्क में रहने के साथ-साथ उनके वेलफेयर के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना को ’’ पुलिस मित्र मण्डल’’ (च्डड) के नाम से संचालन किया जायेगा। जो सामुदायिक सम्पर्क समूह (सी.एल.जी.) की तरह कार्य सम्पादित करेगी। इस कार्य योजना की क्रियान्विति एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त थानाधिकारी की जिम्मेवारी नियुक्त की गई है। इसके गठन हेतु समस्त थानाधिकारियों को सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची तैयार करने, व्यक्तिगत सम्पर्क करने, प्रत्येक थाना पर एक रजिस्टर दो भागों में संधारित कर क्रमषः प्रथम सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों का व्यक्तिगत विवरण द्वितीय आयोजित बैठको की कार्यवाही का विवरण अंकित करने के निर्देष दिये गये। उच्चाधिकारियों द्वारा थाने का भ्रमण करने के दौरान इस रजिस्टर को अवष्य चैक कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी करने एवं बीट कानि. को अपनी बीट बुक में इन सदस्यों के नामों का सूची रखने, व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क रखने के निर्देष दिये गये।

’’पुलिस मित्र मण्डल’’ (¼PMM½ के गठन करने के मुख्य उदेष्य:-आपातकालिन स्थिति जैसे बाढ, आगजनी, भुकम्प, प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ युद्ध जैसी स्थिति इत्यादि के दौरान, कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान, आसूचना संकलन, पुलिस जवानों को प्रषिक्षण करने, उनकी समस्याआंे को सुलझाने, क्षेत्र की वर्तमान के हालात, कार्य प्रणाली, गतिविधियांें की जानकारी करने, पुलिसिंग कार्य का फिडबैक लेने तथा सीएलजी के समान्तरण कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम पुत्र दीपाराम जाति प्रजापत निवासी सांगरानाडी द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 194 दिनांक 25.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उ.नि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा बलाउ सांसण में मुलजिम माधोसिंह पुत्र मुरारीदान जाति चारण निवासी बलाउ सांसण के कब्जा से बिना परमिट व अवैध आफिसर च्वाईस के 24 पव्वे, ढोला मारू के 64 पव्वे, बुलेट बीयर की 16 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 46 दिनांक 25.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीन खां हैड कानि.781 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराया में मुलजिम भीखाराम पुत्र बालाराम जाति बागरी निवासी थुर के कब्जा से एक छुरा बरामद कर प्रकरण संख्या 385 दिनांक 25.9.16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

नागौर कुख्यात अपराधी आनन्दपाल सिंह के घर की तलाशी के दौरान 70-80 करोड़ से भी अधिक सम्पत्ती के कागजात मिले।



नागौर कुख्यात अपराधी आनन्दपाल सिंह के घर की तलाशी के दौरान 70-80 करोड़ से भी अधिक सम्पत्ती के कागजात मिले।


वास्तविक खातेदारों से षडयंत्र पूर्वक व आनन्दपाल सिंह का भय दिखाकर निर्मल भरतिया नामक व्यक्ति करता है सौदेबाजी।

थानाधिकारी लाडनूँ ने जमीनों को 145 जा.फौ. के तहत कुर्क कराने हेतु पेश किया इस्तागासा।


कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह की घर की तलाशी के दौरान करीब 70-80 करोड़ रुपये की संपति के कागज करामद हुवें हैं। इन संपति को आनंद पाल सिंह का भय दिखाकर आनंद पाल का गुरगा निर्मल भरतिया नामक व्यक्ति सौदेबाजी करता था। लाठनू पुलिस ने इन संपति को धारा 145 के तहत कुर्क कर न्यायालय में ईसतगशा पेश किया हैं।

नागौर पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख ने बताया कि दिनांक दिनांक 22.07.16 की रात्रि में फिरोती, डकैती व जमीनों पर कब्जे करने के उद्देष्य से आये बदमााान द्वारा श्री लादूसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसवन्तगढ जिला नागौर के उपर सांवराद गांव मंे की गई फायरिंग में बदमाशान की धरपकड़ हेतु उनकी सकुनत पर श्री नरसीलाल मीणा सीओ डीडवाना, व नागरमल कुमावत थानाधिकारी लाडनूं मय कमांडो जाप्ता के दबिशें दी गई। उसी क्रम मंे उच्च अधिकारियों के निर्दशानुसार फरार वांटेड अपराधी आनन्दपालसिंह पुत्र स्व. हुकमसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी सांवराद पुलिस थाना जसवन्तगढ जिला नागौर के दयानन्द काॅलोनी लाडनूं स्थित मकान पर दबिश दी गई एवं घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौराने अपराधी के घर में आनन्दपालसिंह की पत्नि के नाम, उसके भाई रूपेन्द्र पालसिंह व उसकी पत्नि के नाम एवं उसके रिस्तेदारों और अन्य लोगों के नाम नामी बेनामी सम्पति के दस्तावेज व एक टेबलेट मोबाईल मिला, जिनको बतौर वजह सबूत जप्त किया गया, जिनकी जांच जारी है, जब्त दस्तावेजों के अनुसार गैंगेस्टर के पास अनेक गाड़िया, कृषि भूमि, फार्म हाउस, खान व फ्लेट्स व प्लाॅट हैं, गैंगेस्टर ने ज्यादातर सम्पति अपनी करीबी सहयोगी एवं विश्वासी होने के कारण धर्मेन्द्र हरिजन व उसकी पत्नि सीतादेवी के नाम अत्याधिक सम्भावना है कि आपराधिक कृत्य से उक्त सम्पतियां करवा रखी है। धर्मेन्द्र हरिजन के नाम सम्पतियांे के सम्बंध में धर्मेन्द्र हरिजन से पुछताछ की गई तो धर्मेन्द्र हरिजन ने बताया कि मैंने पैसे देकर कोई सम्पति नहीं खरीदी है। इन लोगों ने डरा धमका कर अर्जित की गई सम्पतियां मेरे नाम करवाई है। मैंने इन सम्पतियों का आज दिन तक कभी उपयोग नहीं किया है। गैंगेस्टर ने न केवल दुसरे लोगों के नाम से बेनामी सम्पति क्रय की है, बल्कि उन लोगों से पाॅवर आटोर्नी/हक त्याग, अपने परिवार जनों व रिश्तेदारों के नाम लिखवा रखा है। गैंगेस्टर अपने गुर्गों के मार्फत विवादित सम्पतियांे को वास्तविक मालिक/कब्जे धारियों को डरा धमका कर अपनी गैंग के सदस्य व परिवारजनों के नाम करवा लेता है। उपरोक्त सभी सम्पतियां/वाहन गैंगस्टर ने अपराध ने अपराध कारित करके अर्जित की है।




उन्होने बताया कि जिन संपतियों के कागजात मिले हैं उनमें सरहद खानपुर तहसील लाडनूं में खसरा नम्बर 188 रकबा 12 बिघा, 10 बिस्वा, खसरा नम्बर 190 रकबा 14 बिघा 15 बिस्वा, खसरा नम्बर 69 रकबा 24 बिघा 15 बिस्वा, खसरा नम्बर 167 रकबा 02 बिघा 13 बिस्वा, खसरा नम्बर 167 रकबा 05 बिघा 05 बिस्वा, खसरा नम्बर 193 रकबा 14 बिघा 15 बिस्वा, खसरा नम्बर 189 रकबा 02 बिघा 15 बिस्वा, खसरा नम्बर 191 रकबा 18 बिघा 14 बिस्वा, खसरा नम्बर 185/486 रकबा 24 बिघा 04 बिस्वा, खसरा नम्बर 187 रकबा 35 बिघा 11 बिस्वा, खसरा नम्बर 507/185 रकबा 25 बिघा 00 बिस्वा, खसरा नम्बर 508/185 रकबा 09 बिघा 19 बिस्वा कुल खसरा 12 कुल रकबा 190 बिघा 17 बिस्वा जमीन है, जो राजस्व रेकार्ड के अनुसार अलग अलग खातेदारों के नाम दर्ज है, जिसका कुछ हिस्सा मेगा हाईवे में आया हुआ है, इस जमीन को लेकर न्यायालय जेएम कोर्ट लाडनूं में विभिन्न वाद/दावे चल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण भूमि पर भूमाफियां का कब्जा चला आ रहा है एवं वास्तविक खातेदारों को अपनी जमीन से बेदखल करने हेतु रूपयों का प्रलोभन देना, धमकाना व मारपीट करके हटाया जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण भूमि पर आनन्दपालसिंह व उसकी गैंग के सक्रिय सदस्यों का कब्जा है, जो वास्तविक खातेदारों से धीरे-धीरे नामान्तरण अपने कब्जे में करवाते आ रहे हैं, जिनमें से प्रमुख निर्मल भरतिया है, जिसने उक्त सम्पूर्ण भूमि की पाॅवर आॅफ अर्टाेनी अपने नाम करवा रखी है, एवं लोगों को बंदर बांट कर लोगों से रूपये ऐंठने में लगा है, जिसका ताजा उदाहरण प्रकरण संख्या 180/15 पीएस लाडनूं है। निर्मल भरतिया सुजानगढ थाने का सक्रिय बदमाष एवं हार्डकोर अपराधी है, जो आनन्दपालसिंह के साथ कई वारदातों में शामिल रहा है, जो उक्त भूमि पर झूठे इकरारनामे व कागजात लोगों के नाम तैयार करवाकर लोगों से रूपये ऐंठ रहा है, एवं जब लोग रजिस्ट्री व नामान्तरण करवाने का कहते हैं, तो आनन्दपालसिंह का डर दिखाकर भगा देता है, जिसको लेकर कई प्रकरण दर्ज हुए हैं एवं अधिकतर लोगों को आनन्दपालसिंह का भय दिखाकर थाने ही नहीं आने देता है। उक्त जमीन को लेकर पिछले दो-तीन वर्षों में ही 8 फौजदारी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, कई सिविल वाद भी दर्ज हो गये हैं। प्रकरण दर्ज करवाने वाले लोगों को डरा धमकाकर व मारपीट कर राजीनाम करने के लिए मजबुर कर देते हैं। निर्मल भरतिया व अन्य मिलकर भोले भाले लोगों को जमीन बेचने के नाम पर बुला लेते हैं, एवं जमीन बेचकर कब्जा सुपुर्द नहीं करते और वही जमीन आधे से भी कम दाम पर वापिस ले लेते हैं या लोगों को डरा धमका कर भगा देते हैं।

इस जमीन को लेकर कई बार मारपीट एवं अन्य घटनाऐं हो चुकी है, जिसके सुजानगढ व लाडनूं थाना में प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल/जैर अनुसंधान हैं, जमीन को लेकर निकट भविष्य में खुन खराबा व कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति को देखते हुवे उपरौक्त खसरान की भूमि को धारा 145 सीआरपीसी के तहत कुर्क करवाने हेतु श्री नागरमल कुमावत थानाधिकारी पुलिस थाना लाडनूं ने इस्तगासा न्यायालय श्रीमान एसडीएम साहब लाडनूं के कार्यालय में पेश किया गया है।

जप्त दस्तावेजों मंे अंकित सम्पति की किमत करीब 70-80 करोड़ रूपये से भी अधिक होने की सम्भावना है, इस सम्बंध मंे आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु लिखा जायेगा।

सोमवार, 11 जुलाई 2016

बाड़मेर नवनियुक्त एस पी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया


बाड़मेर नवनियुक्त एस पी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया 

बाड़मेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने सोमवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर पुलिस के जवानों से भेंट कर उनके सुख दुःख साझा किये , पुलिस  डॉ गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को सोमवार को आयोजित  आम परेड को  दी सलामी ।
       ततपश्चात जिला पुलिस अधिक्ष् क ने पुलिस लाइन  का भ्रमण कर  अधिकारियों से  फीड बैक लिया गया ।     इस मौके पर सीओ बाड़मेर श्री ओम प्रकाश उज्ज्वल थानाधिकारी कोतवाली श्री बुद्धा राम विश्नोई  थानाधिकारी सरदार  श्री सुखराम बिश्नोई  थानाधिकारी ग्रामीण  श्री रणजीत सिंह  व् अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे  ।
       संचित निरीक्षक श्री  जगदीश प्रसाद शर्मा व् हवलदार मेजर  श्री  देवपुरी हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में  आयोजित  आम परेड ने  की सलामी  दी ।

शुक्रवार, 10 जून 2016

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूठी पहल अब थाना स्तर पर जन सुनवाई



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूठी पहल अब थाना स्तर पर जन सुनवाई
बाड़मेर जिला पुलिस परिस देशमुख ने जिले के पीड़ितों के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक थाना स्तर पर लोगो को जनसुनवाई के मध्यान से उनकी वेदनए सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे ,




जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा माह जून में दिनांक 14.06.16 को पुलिस थाना सिवाना पर, दिनांक 21.06.16 को पुलिस थाना षिव पर, दिनांक 24.06.16 को पुलिस थाना सिणधरी पर व दिनांक 28.06.16 को पुलिस थाना समदडी पर वक्त सांय 03 बजे से 04 बजे तक जन सुनवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में आमजन को सूचित किया जाता है कि पुलिस से सम्बन्धित कोई भी समस्या एवं मामले के समाधान हेतु निर्धारित तारीख को सम्बन्धित पुलिस थाना पर उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकते है।

सोमवार, 30 मई 2016

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सरंक्षक पुलिस अधीक्षक की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया





ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सरंक्षक पुलिस अधीक्षक की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया

बाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने आज ग्रुप सरंक्षक पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की शादी की सालगिरह का जश्न उनके घर जाकर मनाया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के निवास जाकर उनको शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाए दी ,ग्रुप सदस्यों ने देशमुख से सालगिरह का केक कटवाया ,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी ,परिस देशमुख ने कहा की ग्रुप उनका परिवार हे ,जिस तरह सामजिक सरोकार निभा सेवा कार्य कर रहा हैं उन्हें बड़ी ख़ुशी होती हैं ,उन्होंने ग्रुप के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी व्यापक। ग्रुप सदस्यों इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदांन बारहट ,नरेश देव सारण ,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,सफी खान तामलियार ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख ,शाहिद हुसैन सहित ने देशमुख का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दी ,

रविवार, 22 दिसंबर 2013

जैसलमेर पुलिस डायरी आज कि खबरे


जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन 




जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनांक 22.12.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा कृष्णचंद यादव, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, सोहनराम विश्नोर्इ, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विपिन शर्मा, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं वेदप्रकाश आरपीएस एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपसिथत रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की तथा समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थार्इ वारंटिया, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंस्दादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में नये वर्ष पर आने वाले सैलानियों की भीडभाड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो, धर्मशाला, सरायों एवं पेर्इग गेस्ट के संचालको को आने वाले सैलानियों से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।




आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार

शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे आपरेषन वेलकल के तहत आज दिनांक 22.12.2013 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा जैसलमेर में कुतबखा पुत्र यारेखा निवासी सियाम्बर हाल पैलेस हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को रेल्वे स्टेषन के पास इन्टरसिटी ट्रेन से उतरने वाले पर्यटको को परेषान करते हुए पाया जाने पर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।




पुलिस एवं स्थानीय लोगो के आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' किला पर श्रमदान

शहर जैसलमेर को सुन्दर बनाने के लिए शहरवासियों एवं होटल मालिको तथा अन्य लोगो द्वारा चलाये जा रहे ''आर्इ लव जैसलमेर'' अभियान के तहत सोनार दूर्ग पर किये जाने वाले श्रमदान में आज दिनांक 22.12.2013 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर से रणवीसिंह हवलदार मेजर के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा दूर्ग सिथत अखे प्रोल एवं पर्यटन स्थल पर श्रमदान कर शहर जैसलमेर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने हेतु अपनी भागीदारी दी। ऐसे कहे तो आज दो अभियानो में एक रूपता दिखार्इ दी जिसमें पुलिस द्वारा शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को लपकों द्वारा परेशान करने की घटना पर पाबंदी लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' एवं शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को सुन्दर शहर दिखाने के लिए आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' का मेलजोल दिखार्इ दिया। जिसमें पुलिस एवं स्थानिय लोगो द्वारा रूचि दिखाकर श्रमदान किया तथा शहर जैसलमेर को साफसुथारा रखने का प्रण लिया। पुलिस विभाग आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर श्रमदान करके अपनी भागीदारी देता रहेगा।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को

 विदाई एक होनहार और दबंग पुलिस अधिकारी राहुल बारहट की 


बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को



बाड़मेर प्रशासनिक व्यवस्थाओ में अधिकारी आते जाते रहते हें ज़िले में दो बड़े पद हें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक . बाड़मेर जिले में आये प्रशासनिक अधिकारीयों में बेहतरीन जिला कलेक्टरों की फेहरिस्त लम्बी हें तो पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कई प्रतिभाशाली अधिकारी आये य़हा में नामो का जिक्र करना नहीं चाहूँगा क्यूंकि नाम गिनने से फिर विवाद हो जायेगा ख़ैर मैं बात कर रहा हूँ एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनि पुलिस अधिकारी राहुल मनाहर्दान बारहट का ज़िले को लम्बे समय बाद एक उर्जावान और आशावादी सकारात्मक विचारधारा का पुलिस अधीक्षक मिला था जिसमे काबिलियत कूट कूट कर भरी थी लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने अपनी कबिलिउअत की गहरी छाप बाड़मेर की जनता के दिलो में छोड़ी हें ,बेहद सरल सवभाव ,किन्तु कर्त्व्यप्रयानाता में इतनी ही चपलता ंएत्रो सीटियो की तर्ज पर बाड़मेर जिले में अपराधो की तादाद क्ले साथ किस्मे भी बढी ,छोटे से छोटे अपराध से लेकर उच्च स्तरीय अपराध से निपटने की गज़ब की क्षमता हें राहुल बारहट में . उनके जिले में पद पर रहते कोई विवाद ,पुलिस के खिलाफ धरना ,प्रदर्शन नहीं के बराबर हुआ ख़सियत यह रही की उन्हें विश्वसनीय साथी अधिकारी के रूप में पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली मिले ंआशिम साब ने अपनी काबिलियत और दबंगता का डंका जिले भर में बजा बाड़मेर पुलिस का नाम गौरवानित किया . इनके काम करने का उच्च कोटि की पुलिस टीम की याद दिला देती हें ंअशिम की मेहनत और लगन और निडरता के कारन अपराधियों में बाड़मेर पुलिस का खौफ रहा ज़न्त के लिए इन अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले रहे जिससे जनता को राहत मिली .स्थनन्त्रन सतत प्रक्रिया हें . राहुल बारहट को बाड़मेर की जनता ने जो प्यार और विशवास दिया शायद इसे वो खुद भी भूल ना पाए . बाड़मेर के बेहतरीन कार्यकाल को बाड़मेर की जनता का सलाम .वे जन्हा भी रहेंगे जनता के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे उन्हें जिंदगी में कई अवसर मिलेंगे बाड़मेर की जनता के सेवा के लिए ,यह भी तय हें उनमे पुलिस की उच्च पद तक जाने की क्षमता हें .सलम सलाम ,सलाम …।


--

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।