शनिवार, 3 अगस्त 2013

बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को

 विदाई एक होनहार और दबंग पुलिस अधिकारी राहुल बारहट की 


बाड़मेर की जनता का सलाम राहुल बारहट को



बाड़मेर प्रशासनिक व्यवस्थाओ में अधिकारी आते जाते रहते हें ज़िले में दो बड़े पद हें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक . बाड़मेर जिले में आये प्रशासनिक अधिकारीयों में बेहतरीन जिला कलेक्टरों की फेहरिस्त लम्बी हें तो पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कई प्रतिभाशाली अधिकारी आये य़हा में नामो का जिक्र करना नहीं चाहूँगा क्यूंकि नाम गिनने से फिर विवाद हो जायेगा ख़ैर मैं बात कर रहा हूँ एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनि पुलिस अधिकारी राहुल मनाहर्दान बारहट का ज़िले को लम्बे समय बाद एक उर्जावान और आशावादी सकारात्मक विचारधारा का पुलिस अधीक्षक मिला था जिसमे काबिलियत कूट कूट कर भरी थी लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने अपनी कबिलिउअत की गहरी छाप बाड़मेर की जनता के दिलो में छोड़ी हें ,बेहद सरल सवभाव ,किन्तु कर्त्व्यप्रयानाता में इतनी ही चपलता ंएत्रो सीटियो की तर्ज पर बाड़मेर जिले में अपराधो की तादाद क्ले साथ किस्मे भी बढी ,छोटे से छोटे अपराध से लेकर उच्च स्तरीय अपराध से निपटने की गज़ब की क्षमता हें राहुल बारहट में . उनके जिले में पद पर रहते कोई विवाद ,पुलिस के खिलाफ धरना ,प्रदर्शन नहीं के बराबर हुआ ख़सियत यह रही की उन्हें विश्वसनीय साथी अधिकारी के रूप में पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली मिले ंआशिम साब ने अपनी काबिलियत और दबंगता का डंका जिले भर में बजा बाड़मेर पुलिस का नाम गौरवानित किया . इनके काम करने का उच्च कोटि की पुलिस टीम की याद दिला देती हें ंअशिम की मेहनत और लगन और निडरता के कारन अपराधियों में बाड़मेर पुलिस का खौफ रहा ज़न्त के लिए इन अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले रहे जिससे जनता को राहत मिली .स्थनन्त्रन सतत प्रक्रिया हें . राहुल बारहट को बाड़मेर की जनता ने जो प्यार और विशवास दिया शायद इसे वो खुद भी भूल ना पाए . बाड़मेर के बेहतरीन कार्यकाल को बाड़मेर की जनता का सलाम .वे जन्हा भी रहेंगे जनता के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे उन्हें जिंदगी में कई अवसर मिलेंगे बाड़मेर की जनता के सेवा के लिए ,यह भी तय हें उनमे पुलिस की उच्च पद तक जाने की क्षमता हें .सलम सलाम ,सलाम …।


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें