शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ का सेक्स वीडियो हुआ वायरल

 नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ का सेक्स वीडियो हुआ वायरल




 
 


click here to read full story
http://www.helpclubindia.tk/.../nawaz-sharifs-daughter...

राजनाथ ने भारत-पाक सीमा की सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा


राजनाथ ने भारत-पाक सीमा की सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा


राजनाथ ने भारत-पाक सीमा की सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमलों के मद्देनजर आज देश में और खासतौर पर पाकिस्तान से लगी सीमा के सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

गृहमंत्री को सीमा के हालात से कराया गया अवगत
देश के आला सुरक्षा अधिकारियों ने आज घंटे भर चली बैठक में गृहमंत्री को सीमा के हालात से अवगत कराया और बीएसएफ की चौकियों पर हमलों की पाकिस्तान की किसी भी साजिश को नाकाम करने तथा अग्रिम क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी उन्हें दी।

सीमा पर तैनात बल चौकन्ने रहें राजनाथ
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सीमा पर तैनात बल चौकन्ने रहें क्योंकि सेना द्वारा कल किए गए लक्षित हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात संवेदनशील बने हुए हैं। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अफसरों ने भाग लिया। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पहले ही भारत-पाक सीमा पर अपनी सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ पर कर दिया है।

सीमावर्ती गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में की जाएं मदद
जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बल की समस्त इकाइयों को आदेश जारी किए गए हैं कि निगरानी तेज की जाए और सभी जवानों को चौकियों पर बुलाकर संख्याबल बढ़ाया जाए। बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगी सरहद पर आम नागरिकों की सभी तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। गृह मंत्रालय ने बल से कहा है कि सीमावर्ती गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद के लिए स्थानीय प्रशासन को मदद मुहैया कराई जाए।
पाक से भारतीय सैनिक को सुरक्षित लाने के लिए कर रहे हैं प्रयास
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की सीमा में गलती से घुस गए एक भारतीय जवान को लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि भारतीय सेना का एक जवान पाकिस्तान में है।

पाक ने 5वीं बार तोड़ा संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में नियंत्रण रेखा पर फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। पाकिस्तान ने सितंबर माह के दौरान यह 5वी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जबकि पिछले 36 घंटों में यह तीसरा संघर्षविराम उल्लंघन है।

शिक्षक ने नाबालिग शिष्या के साथ की सारी हदें पार, वीडियो हुआ वायरल


शिक्षक ने नाबालिग शिष्या के साथ की सारी हदें पार, वीडियो हुआ वायरल

 भांबला में 2 छात्राएं किडनैप, एक से होटल में रेप

पूर्वी चंपारण: जिले के केसरिया में एक शिक्षक ने गुरु शिष्या का रिश्ता शर्मसार कर दिया है। केसरिया थाने के चांद पसरा स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक रुपेश कुमार सिंह ने अपने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। शिक्षक की इस घिनौनी हरकत का अश्लील वीडियो किसी ने सोशल साइट पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है।

डीडीसी के आदेश पर डीईओ पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। इस बीच विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा दर्ज एफआइआर को चकिया के डीएसपी ने सही साबित किया है। इसी के साथ आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अब आरोपी शिक्षक के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्राप्त कर उसे गिरफ्तार करेगी। हालांकि पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रही पीड़ित लड़की अभी तक सामने नहीं आई है।

जानकारी में पता चला है कि मध्य विद्यालय चांद परसा के शिक्षक रुपेश कोचिंग भी चलाते रहे हैं। उसने कोचिंग में ही विद्यालय की छात्रा को हवस का शिकार बनाया। इस दौरान किसी ने वीडियो क्लिप बना ली। वीडियो किसके द्वारा बनाई गई इसके बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई।

बंद कमरे में इस पत्नी की करतूत जान दंग रह जाएंगे आप


बंद कमरे में इस पत्नी की करतूत जान दंग रह जाएंगे आप


अमृतसर  थाना सी-डवीजन के इलाके जय सिंह चौक गली कुच्चा काहन सिंह में जसविन्द्र सिंह उर्फ रोमी के हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आज पत्रकारों से ए.डी.सी.पी. हरविन्द्र सिंह व ए.सी.पी. प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच में सामने आया है कि जसविन्द्र सिंह की पत्नि परविन्द्र कौर ने अपने आशिक अमरजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि परविन्द्र कौर को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसके अमरजीत सिंह उर्फ रोबट निवासी गली मसीत वाली चौक चबूतरा के साथ अवैध संबंध थे इसलिए जसविन्द्र को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसने सारी साजिश रची। परविन्द्र कौर ने खुलासा किया है कि 28 अगस्त के दिन जब जसविन्द्र घर आया तो उसकी कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीली गोलियां डाल दीं और सोने के बाद उसको करंट से मारने का प्रयास किया लेकिन वह करंट लगने से मरा नहीं और जाग गया।

इसके बाद उसने जसविन्द्र के गले की नसों को काट उसे मार दिया। यह भी खुलासा हुआ है कि जसविन्द्र ने एक बीमा भी किया हुआ था जिसकी नॉमिनी परविन्द्र कौर थी, परविन्द्र व उसका आशिक बीमे की रकम को भी हड़पना चाहते थे।

मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड


मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड


 मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड रमदास/अमृतसरः पुलिस ने 8 साल के बच्चे बाज सिंह के अपहरण कर हत्या करने वाली महिला मनजीत कौर निवासी गांव मोलवी कोट को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके दो बेटे मनिंदर सिंह और हरिंदर सिंह ने बच्चे की हत्या कर लाश गांव के बाहर कहीं फैंक दी थी।

बच्चे को डेरा बाबा नानक में रहते एक तांत्रिक बाबा वीरा वाला को 50 हजार रुपए में बेचा जाना । विरोध करने पर बच्चे को जान से हाथ गंवाना पड़ा। वहीं बाज सिंह के छोटे भाई फतेह सिंह को भी आरोपियों ने उसी दिन अगवा कर 50 हजार रुपए में बेच दिया था। आरोपी महिला के दोनों बेटे कत्ल केस में जेल में बंद है।

फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि तांत्रिक बच्चों को खरीदने के बाद क्या करता था। उसके पकड़ने जाने पर ही सारा मामला साफ होगा। वहीं जेल में बंद दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। रमदास इलाके में रहते बलविंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर अपने दोनों बेटोंं के साथ 23 जुलाई को आरोपी के गांव के पास किसी दरगाह पर माथा टेकने के लिए गई थी। वहां पर आरोपी महिला मनजीत कौर मिल गई। वह झांसा देकर उसे अपने घर ले आई। रात को खाना खिलाया । इसी दौरान आरोपियों ने उसके दोनों बेटों का अपहरण कर लिया, जबकि गुरमीत के साथ मारपीट की।

जब वह बेहोश हो गई तो उसे मरा हुआ समझ कर पास की नहर में फैंक दिया, लेकिन गुरमीत कौर केवल बेहोश थी। इसलिए वह बच गई और उसने सारी बात अपने घर जाकर बताई। गुरमीत के पति बलविंद्र ने गांव वालों की मदद से तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रेड की और देर रात को महिला का छोटा बेटा फतेह सिंह आरोपी तांत्रिक के डेरे से बरामद किया, लेकिन तांत्रिक हाथ न आया।

इसके बाद सभी आरोपी भाग गए। मनजीत कौर भी अमृतसर से भाग कर पटना साहिब चली गई। उसके बाद दिल्ली में कुछ दिन रही। गत दिवस वह कत्थूनंगल में आ गई। पुलिस को महिला के बारे में सूचना मिली तो तुरंत रेड कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला मनजीत कौर गिरफ्तार हुई तो उसने पुलिस को बताया कि बाज सिंह बहुत शोर करता था। इसलिए उसके दोनों बेटों ने मारकर फैंक दिया।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश


अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश


अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश लुधियाना(कुलवंत): एक किसान व उसकी दोस्त की अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनैट पर डालने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह को डेहलों थाने की पुलिस ने बेनकाब किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 2 महिलाओं सहित 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने उनसे वसूली गई 14 लाख की राशि में से 7.60 लाख की नकदी बरामद कर ली है।



अय्याशी के लिए फार्म हाऊस करवाया था उपलब्ध
पत्रकार सम्मेलन में ए.डी.सी.पी. 3 रतन सिंह बराड़ व ए.सी.पी. सुरिंद्र मोहन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालेरकोटला के मलकीत सिंह, गांव संदोड जिला संगरूर के बलविंद्र सिंह, गांव टिब्बा की सर्बजीत कौर व गुरजीत कौर के रूप में हुई है। इन सभी को थाना प्रभारी अमनदीप बराड़ की पुलिस पार्टी ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस को गांव सोमल खेड़ी तहसील पायल के रहने वाले किसान सिकंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 सितम्बर को वह करीब सुबह 11 बजे अपनी एक दोस्त गुरजीत कौर के साथ गांव टिब्बा स्थित सर्बजीत कौर के फार्म हाऊस में अय्याशी के लिए गया था। उसे सर्बजीत से उसकी सहेली गुरजीत कौर ने मिलवाया था। जिस पर सर्बजीत ने उनको फार्म हाऊस में एक कमरा दे दिया। लेकिन कुछ समय बाद ही वहां 3 लोग मलकीत सिंह, बलविंद्र सिंह व मन्नी निवासी धूरी सर्बजीत कौर के साथ आ धमके।



अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इन लोगों ने आते ही उसकी व उसकी दोस्त गुरजीत से बुरी तरह मारपीट की व उनके कपड़े उतरवा दिए। इन लोगों ने जबरन उनकी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल पर बनाई। इतने में जिस महिला गुरजीत ने उनको कमरा दिलवाया था वह भी वहां पहुंच गई। उक्त आरोपियों ने उनको धमकी दी कि वह उन्हें 20 लाख रुपए दे नहीं तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाएगी। धमकी सुनकर सिकंदर व उसकी दोस्त इतनी डर गई कि उन लोगों ने 20 लाख रुपए देना कबूल कर लिया। आरोपियों ने उसे पैसे देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जिसके बाद सिकंदर वहां से पैसे लेने चला गया और 8 लाख रुपए ले आया। उसने आरोपियों को 8 लाख रुपए देकर अपनी महिला दोस्त को वहां से छुड़वा लिया। अगले दिन आरोपियों ने फिर पैसे की मांग की। किसी तरह से इंतजाम कर उसने उनको 6 लाख रुपए और दे दिए। बाकी पैसों के लिए पीड़ित ने उनसे एक सप्ताह का समय मांगा तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह इस बारे में पुलिस को सूचना न दे। लेकिन सिकंदर डर गया था कि कहीं ये लोग उसे उम्र भर ब्लैकमेल न करें इसलिए सिकंदर ने इसकी शिकायत पुलिस के पास कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इस संबंधी दर्ज मामले में और धारा भी जोड़ी जा रही है।

पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता


पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता


पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता  
नई दिल्ली: महंगाई से जूझ रही आम जनता पर सरकार ने और बोझ डाल दिया हैं। शुक्रवार देर शाम पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर दी गई और डीजल के दाम कम कर दिए गए। पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया। देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने कहा है कि नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी की है जबकि डीजल एक पखवाड़े में दूसरी बार सस्ता किया गया है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला वैट शामिल नहीं है। वैट सहित दिल्ली में पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़े हैं। यह 64.21 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 64.58 रुपये का मिलेगा। वैट सहित राष्ट्रीय राजधानी में डीजल आठ पैसे सस्ता हुआ है। एक लीटर डीजल अब 52.59 रुपये के बजाय 52.51 रुपये में मिलेगा।

झील में इस हाल में मिली BF और GF की लाश, रुमाल से बांध रखे थे हाथ



झील में इस हाल में मिली BF और GF की लाश, रुमाल से बांध रखे थे हाथ
 #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news,
अलवर। एक प्रेमी जोड़ा यहां पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ झील में एक साथ कूद कर जान दे दी। शुक्रवार सुबह-सुबह दोनों की लाश मिली है। दो दिन पुरानी बताई जा रही बॉडी में युवक और युवती के हाथ एक-दूसरे से बंधे हुए थे। दोनों अच्छे परिवारों से हैं। पुलिस इस तरह बता रही है मामला...
- युवक-युवती की ये लाशें एक साथ सिलीसेढ़ झील के पाल वाले हिस्से में मिली हैं।
- अलवर के सदर थाना पुलिस को सुबह दो लाशों के झील में अतराने की सूचना गांव के ही कुछ लोगों ने दी।
- इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पानी में दोनों के कुछ-कुछ हिस्से नजर आ रहे थे।
- पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन एक-एक कर लाशों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
- दोनों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत हो गई।
दोनों ने एक-दूसरे से हाथ बांध कर लगाई थी छलांग
- जब गोताखोर पानी में उतरे तो पता चला कि दोनों ने एक-दूसरे के हाथ बांधकर ही छलांग लगाई है।
- पुलिस के अनुसार लड़की अलवर के रणजीत नगर की मेघा शर्मा थी, लेकिन लड़के की शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है।
- सदर थाना प्रभारी कैलाश चौधरी के अनुसार लड़की मेघा शर्मा की उम्र 18 साल थी। लड़का 20 से 21 साल का था।
- जहां से शव निकाले गए हैं, उसी पाल के पास एक पल्सर बाइक भी खड़ी मिली है, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
- लड़के और लड़की ने एक-दूसरे को रूमाल से बांध रखा था।
- पुलिस भी प्रारंभिक रूप से प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है, लेकिन कब से ये रिलेशन थे, दोनों के बीच किस तरह का व्यवहार था। परिवार के साथ कैसे रिलेशन थे, ये लड़के की शिनाख्त होने पर पता चल पाएगा।

अजमेर छछूंदरा में बनेगा नया स्कूल भवन, चारागाहों से हटेंगे अतिक्रमण जिला कलक्टर ने की भिनाय की छछूंदरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल

छछूंदरा में बनेगा नया स्कूल भवन, चारागाहों से हटेंगे अतिक्रमण
जिला कलक्टर ने की भिनाय की छछूंदरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल
 
 
अजमेर 30, सितम्बर।  भिनाय पंचायत समिति की छछूंदरा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नया भवन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत बनवाया जाएगा। छछूंदरा से सेंदरिया तक सड़क निर्माण एवं भिनाय पम्प हाउस से जोड़ने के लिए सर्वे  भी शीघ्र ही  होगा। ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर काबिज अतिक्रमियों को शीघ्र हटाकर चारागाह को विकसित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज छछूंदरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चैपाल में यह निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं की उनके गंाव में ही सुनवाई कर राहत पहुंचाना है। अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याएं सुनंे एवं उनका समयबद्ध निस्तारण करें। 
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि छछूंदरा की उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। इसकी जगह नया भवन बनाया जाना चाहिए। इस पर श्री गोयल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रमसा योजना के तहत इस स्कूल के नए भवन का निर्माण कराया जाए। इसके लिए शीघ्र योजना तैयार की जाएगी। 
ग्रामीणों ने सेंदरिया में पानी नहीं पहुंचने की समस्या बताते हुए कहा कि गांव को भिनाय पम्प हाउस से जोड़ दिया जाए तो इसका हल निकल सकता है। इस पर श्री गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका शीघ्र सर्वे करेें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। 
बैठक में ग्रामीणों ने समस्या रखी कि सेंदरिया से छछूंदरा तक सड़क का निर्माण नहीं होने से रोजाना सैंकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में तुरन्त योजना तैयार करें ताकि इस पर अमल किया जा सके। 
छछूंदरा एवं सेंदरिया आदि गांवों के लोगों ने बिजली ट्रिपिंग की समस्या रखी। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग तत्काल इस समस्या का समाधान करें ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली मिल सके। 
श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमणों को तुरन्त चिन्हित किया जाए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शुरू करें। कोई अतिक्रमणकारी नहीं मान रहा है तो उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही अमल में लायी जाए। चारागाह को विकसित किया जाए। 
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जाए। साथ ही पात्रा अभ्यर्थियों के आवेदन भरवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा के तहत जारी विभिन्न योजनाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 
रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी श्री श्रवण सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार
  


जिले में फरार अभिुयक्तो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रागेष्वरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 90 दिनंाक 22.09.16 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में फरार मुलजिम श्रीमती राउदेवी पत्नी रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया एवं श्रवणकुमार पुत्र रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया को दिनंाक 29.09.16 को गिरफ्तार किया गया जाकर पेष अदालत किया गया ।
गौरतलब है कि श्रीमती राउदेवी के बारे में लम्बे समय से अवैध षराब विक्रय करने व आस पास के गांवों में सप्लाई करने की षिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर मुखबिर मामुर कर राउदेवी पर निगरानी रखना आरम्भ की गई। इसी दौरान दिनांक 21.09.16 को जरिये मुखबिर ईतला मिली की आज श्रीमती राउदेवी अपनी गाडी में अवैध षराब भरकर आस पास के गांवों में सप्लाई देने जायेगी, जिस पर थाना हाजा पर दो टीमों का गठन कर सरहद नोखड़ा में नाकाबंदी की गई। राउदेवी द्वारा नाकाबंदी तोडकर वाहन भगाने पर करीब तीन घंटे तक वाहन का लगभग 200 किलोमीटर तक पीछा किया गया। बीच रास्ते में मुलजिम राउदेवी द्वारा पुलिस के भय से षराब के कार्टुन अपने वाहन से सडक पर फेंक दिये। उक्त अवैध षराब के कार्टुनों को एकत्र करने में लगे समय के कारण मुलजिम राउदेवी बोलेरो कैम्पर लेकर पुलिस की नजरों से ओझल हो गई। मगर पुलिस द्वारा संभावित रास्तों से पीछा जारी रखा गया। करीब 200 किमी तक पीछा करने के बाद मुलजिम राउदेवी का वाहन बोलेरो कैम्पर एक धोरे के टीबंे में फंसने के कारण मुलजिम राउदेवी व श्रवणकुमार वाहन छोडकर रात्रि के अंधेेरे में भागने में सफल हो गये थे।


बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता


 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ0 गगदीप सिंगला के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थानाधिकारी अमरसिह उपनिरीक्षक पुलिस गुडामालानी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक पूनमाराम मय पुलिस टीम भेज कर पालनपुर गुजरात से थाना हाजा का धारा 299 सीआरपीसी व 173 (8) सीआरपीसी मे वांछित मुलजिम प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विष्नोई निवासी नयावाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस मे दिनांक 23.9.2016 को गिरफतार किया जो वांछित मुलजिम प्रतापाराम वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसने दिनांक 23.11.2013 को सरहद रतनपुरा मे रूघनाथसिह वगैरा से 40000 हजार रूपये व सोने, चांदी अगुठियों की लूट की थी। जिस पर अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस दर्ज होकर 4 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये थे। प्रतापराम लम्बे समय से फरार था। इसी फरारी के दौरान दिनांक 16.9.14 को सरहद गांधव मे मुलजिमानों द्वारा गिरफतार करने आई क्राईम ब्रान्च भडूच गुजरात की टीम ईन्चार्ज श्री महेन्द्र लक्ष्मण सालूक पुलिस उपनिरीक्षक मय पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर फायर कर पुलिस पार्टी को गम्भीर चोटें पहुचाई। जिस पर अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस दर्ज होकर 5 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये तथा मुल0 प्रतापाराम इस मुकदमें मे भी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिस पर दिनांक 23.9.16 को पुलिस टीम गुजरात भेज कर गिरफतार किया जाकर बाद अन्वेषण पेष अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। ताबाद अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस मे दिनांक 28.9.2016 गिरफतार कर अन्वेषण किया। जो अभी दिनांक 1.10.16 तक पुलिस अभिरक्षा मे है। अन्वेषण जारी है। मुलजिम आलेदर्जे का वाहन चोर है। जिसके विरूद्ध 5 मुकदमें थाना भीनमाल जिला जालोर के रेकर्ड अनुसार विभिन्न थानों मे दर्ज होकर चालान पेष अदालत किये गये है। जो पैण्डिग कोर्ट है। तथा 3 मुकदमें पैण्डिग पुलिस है। मुलजिम शातिर वाहन चोर अनिलकुमार, शैतान, अषोक के गैंग का सक्रिय सदस्य है।

बाड़मेर बालवाहिनियों का औचक निरीक्षण करेंगे पुलिस अधीक्षक

 बाड़मेर बालवाहिनियों का औचक निरीक्षण करेंगे पुलिस अधीक्षक

 षिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने हेतु बालवाहिनी की बैठक

   बाड़मेर   राज्य सरकार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर, श्री डी.डी.मेघानी जिला परिवहन अधिकारी, अचलाराम डीटीओ, बालोतरा, श्री बुद्धाराम नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, यातायात प्रभारी श्री आनन्दकुमार उ.नि ग्रुप फॉर पीपुल्स के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,धारा संस्था के महेश पनपालिया ,नरेश माली , उदय सिंह ,महेश दादानी ,रामकुमार जोशी ,पुरषोत्तम खत्री एवं जिले के माध्यमिक व प्रारम्भिक जिला षिक्षा अधिकारी व विभिन्न निजी/सरकारी स्कुलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों की निजी/सरकारी विघालयों में बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने वाले वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं नियमों का पालना करने के सम्बन्ध में बालवाहिनी की बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित का्रफेंस हाॅल मे आयोजित की गई।
बैठक में बच्चों को सुरक्षित लाने व ले जाने के हेतु विस्तृत विचार विमर्श कर बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में बालवाहिनी/टैक्सी/आॅटो में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को भरने, विधालयों में यातायात संयोजक की नियुक्ति करने, बालवाहिनीयों पर स्कुल का नाम, चालक का नाम, मोबाईल नम्बर एवं यातायात संयोजक का नाम अंकित करने, बालवाहिनीयों में वाहन के समस्त दस्तावेज यथा ड्राईविंग लाईसेंस, परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र रखने, चिकित्सा व अग्निषमन यंत्र वाहन में रखने, 18 वर्ष से कम वाहन संचालन नहीं करने, दांयी तरफ लोहे की जाली लगाने, बालवाहिनी के चालक, परिचालक निर्धारित यूनिफार्म में रहने, 10 सीट बालवाहिनी का रंग पीला करने, विधालयांे में बालवाहिनी व चालक का पूर्ण पता,फोटो एवं वाहन के दस्तावेज रखने, तथा विधालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक बालवाहिनी चालकों/परिचालकों एवं बच्चों परिजनों की इस संबध में बैठक आयोजित करने इत्यादि पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। बैठक में बालवाहिनी के नियमो के पेम्पलेट के जरिये जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स को जिम्मेदारी दी गयी ,वही एक विशेष टीम का गठन कर प्रत्येक विद्यालय में बालवाहिनी के नियमो की जानकारी के लिए मीटिंग आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ,पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए बालवाहिनी संचालक वाहन धारियो को वर्दी ,नाम ,मोबाइल ,बच्चो की पूर्ण सूचि मोबाइल नम्बर सहित रखने जैसी तैयारियों के लिए  टेक्सी यूनियन को पंद्रह दिवस का समय दिया गया ,वही स्कूल संचालको को स्कूल में आने वाले समस्त बाल वाहिनियों के  सूचि नम्बर ,चालक परिचालक के नाम मोबाइल नम्बर उपलब्ध करने के निर्देश दिए ,पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ठ कहा की घर से निककने से लेकर बच्चो के वापस घर सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधको की हैं ,इससे वो बच नही सकते ,उन्होंने निर्देश दिए की सप्ताह में दो दिन विशेष जांच चलेगी जिसमे चेक लिस्ट अनुरूप बाल वाहिनियों की फिटनेश मपरिचय पत्र ,स्कूल का नाम ,बच्चो की सूचि ,निर्धारित सितार संख्या के अनुसार बच्चो को बिठाने जैसे नियमो की कठोरता से जांच की जायेगी ,

जयपुर। राजस्थान: SMS हॉस्पिटल में हेल्थ मिनिस्टर का औचक निरीक्षण, 66 डॉक्टर्स पर गिरी गाज



जयपुर।
राजस्थान: SMS हॉस्पिटल में हेल्थ मिनिस्टर का औचक निरीक्षण, 66 डॉक्टर्स पर गिरी गाज

राजस्थान: SMS हॉस्पिटल में हेल्थ मिनिस्टर का औचक निरीक्षण, 66 डॉक्टर्स पर गिरी गाज

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सवाई मानसिंह अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण के बाद एक फार्मासिस्ट को निलम्बित और 15 चिकित्सकों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राठौड ने सुबह 9.15 बजे अस्पताल के आउटडोर में पहुंचकर मौसमी बीमारियों के रोगियों के उपचार की व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया।




उन्होंने फार्मासिस्ट गोविन्द शर्मा को निलम्बित करने, निर्धारित समय पर आउटडोर से अनुपस्थित पाए गए 15 वरिष्ठ चिकित्सकों को 17सीसी की चार्जशीट एवं उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं होने पर 51 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।




राठौड़ ने धनवंतरी आउटडोर में जाकर चिकित्सकों के कक्षों का जायजा भी लिया। उन्होंने राजकीय चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय समय के दौरान अपने घर पर मरीजों को देखकर फीस वसूलने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।




उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों के विरूद्ध अभियान चलाकर स्टिंग ऑपरेशन भी कराये जायेंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की बायोमेट्रिक्स उपस्थिति की व्यवस्था प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिला अस्पतालों में भी एक नवम्बर से बायोमेट्रिक्स व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।

प्यार के सपने संजोए लड़कों के लिए तरस रही हैं इस गांव की खूबसूरत लड़कियां!


प्यार के सपने संजोए लड़कों के लिए तरस रही हैं इस गांव की खूबसूरत लड़कियां!


ऐसा गांव है जहां लड़कियां आम लड़कियों की तरह शादी के सपने देखती हैं। इन लड़कियों की भी ख्वाहिश है कि उनके सपनों का राजकुमार एक दिन आएगा और उन्हें अपने साथ ले जाएगा, लेकिन इन खूबसूरत और जवान लड़कियों की यह ख्वाहिश अक्सर अधूरी रह जाती है।दरअसल ब्राजील का एक कस्बा नोइवा दो कोरडेएरो पहाड़ों के बीच बसा है। यह कस्बा जितना खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत है यहां की लडकियां भी हैं।
यहां की लड़कियां चाहती हैं कि अन्य गांवों के पुरुष उनसेशादी कर उनके साथ यहीं बस जाए। बस इसी के चलते लड़कियों को शादी के लिए पुरुष नहीं मिल रहे हैं।
इस कस्बे में रहने वाली 20 से 35 साल की हज़ारों खूबसूरत लड़कियां शादी करने के लिए कुंवारे पुरुषों की तलाश में हैं लेकिन शादी के लिए उन्हें लड़के ही नहीं मिल रहे।


इस कस्बे का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि यहां लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या बहुत ही कम है। इस कस्बे में रहने वाली लड़कियां प्यार और शादी के सपने संजोती हैं लेकिन वे सिर्फ शादी के लिए अपना कस्बा नहीं छोडऩा चाहती।

सो रहे एक जने की गोली मारकर हत्या



सो रहे एक जने की गोली मारकर हत्या

 
सो रहे एक जने की गोली मारकर हत्या
हिण्डौनसिटी. सदर थाने के खरैटा गांव में गुरुवार देर रात सो रहे एक जने की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक रोशन सिंह (45) पुत्र कन्हैयालाल है। मामले में मृतक के भाई प्रहलाद सिंह जाट ने खरैटा निवासी रवि सिंह जाट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामला जमीनी विवाद के चलते रंजिश का बताया जा रहा है। सूचना पर सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह व पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल मौके पर पहुंचे। रात को शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इधर आरोपित फरार है।

सदर थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के भाई प्रहलाद ङ्क्षसह ने बताया कि वह तथा रोशन सिंह छप्परपोश में सो रहे थे। रात को आरोपित रवि ङ्क्षसह आया और देशी कट्टे से रोशन पर फायर कर दिया। फायर की आवाज सुन उसकी नींद खुली तो आरोपित भाग छूटा। शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां सुबह मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. दीपचन्द कोली, डॉ. जेपी मीणा व डॉ. रामराज मीणा से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि सीने में होकर गोली आर पार निकलने से मौत हुई है।

एफएसएल ने लिए नमूने

पुलिस ने करौली से एफएसएल टीम बुलाई। टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने शव के फोटोग्राफ समेत रक्त आदि के नमूने लिए। गांव में पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया तथा वहां के भी फोटो व नमूने संकलित किए।

नजदीक से मारी गोली

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने महज चंद सेंटीमीटर दूरी से फायर किया। इससे गोली शरीर को छलनी करती हुई आरपार निकल गई। इससे रोशन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि पीठ की ओर से गोली लगी जो सीने को चीरती हुई आरपार निकल गई।

जमीन का है विवाद

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में करीब एक दशक पहले से जमीनी विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के सूरौठ थाने में परस्पर हत्या व जानलेवा हमले के तीन-चार मामले भी दर्ज हैं। उन मामलों की भी पड़ताल की जा रही है।
 

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 48 लाख के विकास कार्य - प्रो. देवनानी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 48 लाख के विकास कार्य - प्रो. देवनानी
 
 
 
अजमेर 30, सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 48 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। इस राशि से सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। प्रो. देवनानी ने पिछले दिनों शहर में 1.80 करोड़ रूपए की अनुशंसा की थी। 
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि वार्ड एक लुहार बस्ती में 5 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड 4 में ज्योतिनगर मोची मौहल्ला में 4 लाख की लागत से सड़क नाली निर्माण, शिवनगर गली नम्बर 3 में 3 लाख की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड 8 में लौंगिया के पास राजू दूध डेयरी से प्रकाश साईकिल तक 3 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण, सर्वानन्द मौहल्ले में 2.5 लाख से सीढ़ियां व नाली निर्माण तथा शानू माता मन्दिर से माताजी के मन्दिर तक 2.5 लाख से सड़क निर्माण करवाया जाएगा। 
प्रो. देवनानी ने बताया कि वार्ड 12 में उसरीगेट पुलिस चैकी से रामायण मण्डल 7 लाख की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड 45 में कालू की ढाणी बी-ब्लाॅक में 4 लाख की लागत से सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 50 में महादेव नगर में 5 लाख की लागत से सड़क निर्माण व नाली पर फेरो कवर लगाने का कार्य, वार्ड 58 में 3 लाख की लागत से पंचशील हाउसिंग बोर्ड क्षेत्रा में नाली निर्माण तथा ग्राम काजीपुरा में 4 लाख की लागत से बालाजी मन्दिर के पास खुले तिबारे का निर्माण करवाया जाएगा। 

पत्राकार काॅलोनी में बनेगा सुरक्षा द्वार, होंगे 26 लाख के विकास कार्य
अजमेर 30 सितम्बर। कोटडा स्थित पत्राकार काॅलोनी में  सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास कोष से 26 लाख रूपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह राशि काॅलोनी में सुरक्षा द्वार एवं सड़कों के किनारे टाईल्स एवं अन्य विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी। 
पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने काॅलोनी में सुरक्षा द्वार बनवाने के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। काॅलोनी में सुरक्षा द्वार बनने से यहा रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इससे पूर्व राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव काॅलोनी में ब्लाॅक सड़क का निर्माण कराने के 15 लाख एवं लोकसभा संासद प्रो. सांवर लाल जाट सड़क व नाली निर्माण के लिए 6 लाख रूपए की स्वीकृति जारी कर चुके है। 


सरकारी विद्यालयों में कल से समय परिवर्तन 
अजमेर, 30 सितम्बर। राज्य के सरकारी विद्यालयों में शनिवार से शिविरा पंचाग के अनुसार नवीन समय लागू होगा। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि नवीन समय के अंतर्गत एक पारी के विद्यालयों में संस्था प्रधान हेतु विद्यालय समय 9.20 बजे से 3.40 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार शिक्षकों के लिए विद्यालय समय 9.30 बजे से 3.40 बजे तक का रहेगा। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय 9.35 बजे से 3.40 बजे तक रहेगा। 
इसके अलावा दो पारी के विद्यालयों हेतु समय प्रातः 07.30 बजे से 05.30 बजे तक रहेगा। शिविरा पंचाग के अनुसार यह समय परिवर्तन एक अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक लागू रहेगा। 

रकारी स्कूलों में हर महीने होगी पेरेन्ट टीचर मीटिंग - प्रो. देवनानी 
शिक्षा राज्यमंत्राी ने जयपुर के गांधीनगर गल्र्स स्कूल में लिया अभिभावकों से फीडबैक
अजमेर, 30 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जयपुर के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक-अभिभावक परिषद् की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक में अभिभावकों एवं बच्चों से संवाद भी किया तथा कहा कि अब से हर माह राजकीय विद्यालयों में इस तरह की बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बालिकाओं को पढ़ने और निरंतर आगे बढ़ने पर जोर देते हुए शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाॅं में विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने इस बैठक में विद्यार्थियों के हित में क्रियान्वित राज्य सरकार की विभिन्न प्रोत्साहन एवं छात्रावृति योजनाओं के बारे में स्वयं अभिभावकों को जानकारी दी तथा उनसे विद्यालयों के विकास के लिए सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकों से छात्रा-शिक्षक एवं अभिभावक संबंधों में माधुर्यता आएगी और संवादहीनता को तोड़ा जा सकेगा। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा है कि प्रदेश के विद्यालयों को जन अपेक्षा के अनुरूप बेहतरीन रूप में विकसित किया जाए। इसी संबंध में प्रदेश में शैक्षिक क्षेत्रा में बहुत से नवाचार अपनाए गए हैं। उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम एवं उसको और बेहतर किए जाने पर भी विद्यालय प्राचार्य से चर्चा की। उन्हांेने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि राजस्थान शैक्षिक गुणवत्ता में देशभर में अग्रणी राज्य बनें।

2 अक्टूबर को श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती
अजमेर, 30 सितम्बर। आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पूरे जिले में श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रपिता की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात उनके प्रिय भजनों एवं रामधुन का आयोजन किया जाएगा। 

शहद निर्यातकों के समर्थन के साथ हजारों मध्ुमक्खी पालकों ने जी.एम. सरसांें के विरू( जंतर-मंतर पर विरोध् प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जी.एम. सरसों का उजागर सही चेहरा उजागर हो गया है।



 
शहद निर्यातकों के समर्थन के साथ हजारों मध्ुमक्खी पालकों ने जी.एम. सरसांें के विरू( जंतर-मंतर पर विरोध् प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जी.एम. सरसों का उजागर सही चेहरा उजागर हो गया है।



 
नई दिल्ली 28 सितम्बर 2016: शहद निर्यातकों के साथ हज़ारो मध्ुमक्खी पालकों और किसानों ने जंतर-मतंर नई दिल्ली पर भारत में जी.एम. सरसों की व्यवसायिक खेती के अनुमोदन के विरू( प्रदर्शन किया। उन्होंने जी.ई.ए.सी ;जेनेटिक इंजीनियरिग एपरेजल कमेटीद्ध की टेक्नीकल सब कमेटी के द्वारा किए गए सुरक्षा अनुमोदन पर प्रश्न किया और बताया कि नियामक प्रक्रिया में न तो विभिन्न संबंध्ति पक्षों को सुना गया और न ही निर्धरित वैज्ञानिक प्रक्रिया अपनाई गई। यहां तक कि सीध्े प्रभावित पक्षों को भी नहीं सुना गया। कार्यक्रम के आरम्भ में शहीद भगत सिंह को याद किया और उनको शत शत नमन अर्पित किया गया।
वर्ष 2002 में बहुराष्ट्रीय कम्पनी की सहयोगी कम्पनी ‘‘प्रो एग्रो’’ की जी.एम. सरसों को जी.ई.ए.सी के द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था। उसके बाद उसी सरसों को दिल्ली विश्वविद्यालय के सेन्टर पफाॅर जैनेटिक मैनिपुलेशन आॅपफ क्राॅप प्लान्टस ;सी.जी.एम.सी.पी.द्ध का भारतीय चेहरा दे दिया गया है। कहा जा रहा है कि जी.एम. हाईब्रिड ‘‘डीएमएच-11श् ;धरा मस्टर्ड हाईब्रिड-11द्ध डाॅ0 दीपक पेन्टल के निर्देशन में दिल्ली विश्वविद्यालय के सी.जी.एम.सी.पी के द्वारा विकसित की गई है। जबकि आई.पी.आर के ऊपर कोई सूचना उपलब्ध् नहीं है। जी.एम सरसों के प्रस्तुतकर्ता का कहना है कि वातावरण और परागणकर्ताओं के ऊपर इस धरा हाईब्रिड सरसों को कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा और यह भारतीय दशाओं के अनुकूल है। यह स्पष्ट हो चुका है कि वांछित परीक्षण प्रक्रियाओं का नितांत उल्लंघन हुआ है और जी.ई.ए.सी के स्तर पर अपने ही निर्णयों को बदला गया है। उन्होंने बल देकर कहा कि जी.एम सरसों के सुरक्षा मानको के आंकलन और तत् सम्बन्ध्ी जानकारी के सम्बन्ध् में बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं अपनाई गई।
26 सितम्बर 2016 को भारतीय मध्ुमक्खीपालकों एवं किसानों की संस्था, काॅन्पेफडरेशन आॅपफ बीकीपिंग इण्डस्ट्री की विज्ञाप्ति के तुरंत बाद साऊथ एशिया बायोटेक्नोलाॅजी सेन्टर की ओर से एक प्रैस विवरण, एक तरह से तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में आया। इस प्रैस रिपोर्ट में भारतीय मध्ुमक्खीपालकों के इस प्रयास को गलत एवं दुष्प्रेरित बताते हुए अनेक जूठे तथ्यों का विवरण दिया गया। इससे यह निश्चित रूप से स्पष्ट हो गया कि इस जी.एम. सरसों को प्रस्तुत करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के सी.जी.एम.सी.पी. के भारतीय चेहरे के पीछे सही ताकत विश्व के भारी भरकप बहुर्राष्ट्रीय वायोटेक कम्पनियाँ है।
इस अवसर पर कान्पफेडरेशन के प्रवकताओं ने इस तथ्य पर बल दिया कि जी.एम. सरसों का यह प्रस्ताव बहुर्राष्ट्रीय कम्पनियों, मोनसेन्टो और बेयर का है जो अब एक हो गई हैं। वास्तव में इनकी नज़र भारत की विशाल कृषि व्यवस्था पर है जो उनके लिए बहुत बड़ा बाजार है और इसके माध्यम से भारतीय किसान को अपना बंध्ुआ बनाने का साजिश रच रहे हैं। कमाई का यह तरीका उनके लिए बहुत मीठा है, सरकार तथा पब्लिक को भी ;उत्पादक वृ(ि का लालचद्ध आकर्षक लग रहा है। परन्तु यह भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था, भारतीय किसान की निवेश लागत व्यय बढ़ाने और मध्ुमक्खी पालन जैसे कृषि आधरित ग्रामीण व्यवसाय के विरू( तथा मध्ुमक्खी जैसे उपयोगी प्राणी के विरू( बहुत ही कड़वा और धतक हथियार है।
जी.एम सरसों के सम्बन्ध् में बेचैनी के कारण निम्नलिखि हैं:-
1. पंजाब तथा अन्य कपास के क्षेत्रों में 15 वर्ष पहले आरम्भ की गई बी.टी. कपास की खेती के कड़वे सच सामने आ गए हैं। इस पफसल में कीड़ों का पुनः प्रकोप होने लगा है और किसान को अध्कि कीटनाशक प्रयोग करने की आवश्कता पड़ने लगी है। बी.टी. कपास की पफसल मध्ुमक्ख्यिों के लिए अनाकर्षक हो गई है और सम्बन्ध्ति क्षेत्रों में मध्ुमक्खियांे का घनत्व कम हो रहा है। देश में कोई भी जी.एम. पफसल लाने से पहले बी.टी कपास और उसके दुष्प्रभावों का सही आंकलन किया जाये।
2. उपलब्ध् सूचना के अनुसार जैविक सुरक्षा तथा जौखिम बिन्दुओं का सही वैज्ञानिक प(तियों से आंकलन नहीं किया गया है। प्रजाति के विकासकर्ताओं ने अपनी सुविध के अनुसार प्रक्रिया निर्धरित करके एक औपचारिक आंकलन रिपोर्ट बना दी है। इस सम्बन्ध् में परीक्षण बहुत गहराई से किए जाने की आवश्यकता है और रिपोर्ट को ‘पब्लिक डोमेन’ पर सबकी जानकारी के लिए उपलब्ध् किया जाना चाहिए। इस जी.एम. सरसों के सम्बन्ध् में खरपतवार नाशक सहनशीलता से सम्बन्ध्ति परीक्षण भी नहीं किए गए हैं।
3. जब हमारे पास सरसों एवं तिलहनी पफसलों की पैदावर 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के सुरक्षित तरीके उपलब्ध् हैं तो जी.एम. सरसों की क्या आवश्यकता है। सामान्य शंकर जातियाँ पैदावार वृ(ि के लिए उपलब्ध् हैं। मध्ुमक्खियों का उपयोग परपरागण के लिए करके उपज बढ़ाई जा सकती है। सरसों की पफसल मध्ुमक्खियों के लिए बहुत आकर्षक है और 25 से 40 प्रतिशत तक उपज वृ(ि के प्रमाण उपलब्ध् है। इन बिन्दुओं पर गहनता से अध्ययन एवं बिचार होने की आवश्यकता है।
हमारी मांग है कि सभी बिन्दुओं पर गहन आंकलन हो, आंकलन रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन पर सबकी जानकरी पर रखा जाये और कम से कम 120 दिन का समय देकर सभी पक्षों को अध्यन एवं अपना पक्ष रखने के लिए अवसर दिया जाये।
कार्यक्रम के अंत में विसर्जन से पूर्व उड़ी के शहीद जवानों को श्र(ांजलि दी गई और एक मिनट का सामुहिक मौन रख गया।

जैसलमेर,बेहतर चिकित्सा सेवाओं सें करें लोगों को लाभान्वित-जिला कलक्टर



जैसलमेर,बेहतर चिकित्सा सेवाओं सें करें लोगों को लाभान्वित-जिला कलक्टर

चिकित्सा अधिकारी संकल्प लेकर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं में एक अंक के रेकिंग में लावें

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित


जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा सेवाओं में मानवीय सेवा का भाव रख कर एवं अपने उतरदायित्व को समझते हुए आमजन को चिकित्सा सेवाओं का बेहतर लाभ प्रदान करावें। उन्हांेने कहा कि उनकी सेवा मानव जीवन के लिए सर्वोपरि है एवं वे एक मरीज को नया जीवनदान प्रदान करते है।

उन्होंने जिलें की चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ कर आमजन को बेहतर चिकत्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने, अस्पतालों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देनें के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

एक अंक में जिले की रेकिंग लावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस,टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जिला रेटिंग में 24-25 से नीचे की रेकिंग में है जो बहुत ही चिन्तनीय बात है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आज संकल्प लेकर जाएं कि वे आगामी तक सभी योजनाओं में एक अंक में जिले को रेकिंग श्रेणी में लाएगंे।

104 व 108 एम्बूलेन्स को सही हालत में रखें

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत साॅनोग्राफी सेन्टरों का नियमित निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थान के रिकाॅर्ड का सही संधारण करने, स्वास्थ्य सूचकांकों में अपेक्षित सुधार लानें जीवन वाहिनी इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना के अन्तर्गत सभी 104 व 108 वाहनों को रिपेयर करवा कर आॅन रोड कर आमजन को समय पर सेवा प्रदान करें। उन्होंनंे समस्त चिकित्सा अधिकारियांे को जिम्मेदारी पूर्वक विभागीय निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए विषेष सावधानी बरतनें तथा एन्टीलार्वा एक्टीविटी करवानें के निर्देष दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस व प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए।

मोबाईल मेडिकल यूनिट की प्रभावी माॅनेटरिंग करें

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में कार्यरत मोबईल मेडिकल यूनिट का प्रभावी उपयोग करने तथा समय पर कार्य योजना तैयार कर उसका पूर्व में प्रचार-प्रसार करके दुरस्त क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए। जिलें में ग्राम स्तर पर गठित ग्राम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं पेयजल समितियों का निर्धारित निर्देषानुसार पुनर्गठन करानें के निर्देष दिए।

समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्हांेने चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रामदेवरा मेले में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए सराहना की गई। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को शहरी क्षेत्र में फोगिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन चिकित्सा अधिकारियों ने समस्याएं बताई है उनका 15 दिवस में समाधान करके उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करावें। उन्होंने आषा जताई कि चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर बेहतर परिणाम लाएगंे। उन्होंने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करेगें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करेगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.नायक ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला एवं जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया की वे टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगें। जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

---000---



मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा सेवाओ को ओर अधिक बेहतर सुदृढ बनाने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक बेहतरीन एवं सुदृढ़ बनाने के चिकित्सा अधिकारीगण को निर्देष प्रदान किए। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में विषेष रुप से साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा अस्पताल परिसर की सीवरेज लाईन को सुव्यवस्थित ढंग से बनाए रखने के साथ ही टाॅयलेट्स के समुचित रख-रखाव तथा इनकी तत्काल आवष्यक मरम्मत के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर श्री शर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जे.आर.पंवार ,आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावड़ा ,कोषाधिकारी जैसलमेर दिनेष बारहठ ,डाॅ.दामोदर खत्री उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने शर्मा ने अस्पताल परिसर की सीवरेज लाईन के संबंध में आयुक्त नगरपरिषद से विस्तार से चर्चा की एवं निर्देष दिए कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में बने बाथरुमों और टाॅयलेट्स की आवष्यक रिपेयरिंग कार्य तत्काल करवाने के साथ ही उनकी सुव्यवस्थित से बेहतरीन साफ-सफाई करवाने जाने पर विषेष बल दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारीगण को अस्पताल में पलंग ,लोकर , खिडकियों व दरवाजों पर रंग-रौंगन का कार्य शीघ्र करवाने एवं भवनों में सफेदी कार्य करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित पानी की टंकी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल से भरवाने के संबधित अधिकारी को निर्देष दिए।

----000----

गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को राजकीय कार्यालय खुले रहेगंे, कार्यालयों की होगी सफाई

जैसलमेर, 30 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विषेष स्वच्छ नगर अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 7 बजे सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगंे एवं कार्यालय परिसर में सफाई एवं स्वच्छता की जाएगी। उन्होंने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देषित किया है कि वे 2 अक्टूबर को कार्यालय खोलकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

----000----

2 अक्टूबर को विषेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज स्वर्णनगरी जैसलमेर में हनुमान चैराहे से सफाई अभियान

जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी को 2 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे गांधी दर्षन के आगे राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की मूर्ति पर गांधी जयन्ती के समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गांधी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण व गांधी जी के प्रिय भजन व रामधुन का कार्यक्रम रखा गया है। इस समारोह के पश्चात विषेष स्वच्छ नगर अभियान के अन्तर्गत हनुमान चैराहा, गांधी दर्षन, अमरसागर प्रोल, प्रताप मैदान को क्षेत्र, भास्कर मौहल्ला, नेहरू पार्क के चारों ओर का क्षेत्र, कार्यालय पंचायत समिति तक सफाई अभियान का आयोजन रखा गया है। आदेष के अनुसार सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाॅफ सहित इस सफाई अभियान में आवष्यक रूप से भाग लेना है।

----000----





पंचायत षिविरों का कार्यक्रम अब 14 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा

जैसलमेर, 30 सितम्बर। प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देषानुसार जारी किए गए संषोधित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत षिविरों का कार्यक्रम 2 अक्टूबर के स्थान पर अब 14 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रति पंचायत समिति की 2-2 पंचायतों में पंचायत षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

----000----

नवरात्रि स्थापना, दुर्गाष्टमी, मोहर्रम पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष कर 1 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 9 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी ,12 अक्टूबर को मोहरर्म(ताजिया) पर्व पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है। आदेष के अनुसार संजयकुमार वासु उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर के लिए, काषीराम चैहान उपखंड मजिस्ट्रेट पोकरण को उपखंड पोकरण क्षेत्र एवं कार्यवाहक तहसीलदार आईदान माली को उपखंड क्षेत्र भणियाणा तथा रणसिंह उपखंड मजिस्ट्रेट फतेहगढ को फतेहगढ क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए समग्र प्रभारी नखतदान बारठ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रहेगंे। आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट उन्हें आंबटित क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अधिकारियो का सहयोग लेंगें।

----000----

मोबाईल वैन ने चलचित्रों के माध्यम से दी बेटी बचाओ की प्रेरणा

जैसलमेर, 30 सितम्बर। विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन ने आज जयनारायण व्यास काॅलोनी, आॅफिसर्स काॅलोन, जीएडी काॅलोनी, डेडानसर कच्ची बस्ती स्थानों पर लघु चलचित्रों के माध्यम से बेटी बचाओ की प्रेरणा देते हुए इस संबंध में कानूनों की जानकारियां दी।

पूर्णकालिक सचिव पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर सरकार प्रयासरत है तथा इस संबंध में सशक्त एवं गंभीर कानून बने हुए हैं, मोबाईल वैन के जरिए आम जन से अपील की है कि कोई बाल विवाह न होने दे ना ही किसी बाल विवाह में भागीदारी निभाएं, यदि किसी बाल विवाह की सूचना हो तो नजदीकी थाने में इसकी सूचना दे ताकि ऐसे कृत्य को तुरंत रोका जा सके।

इसके अलावा लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता आदि के बारे में पेम्पलेट वितरित किये जाकर विधिक सेवा कार्यक्रमों का सघन प्रचार प्रसार किया गया।

मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक श्रवण सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

----000----

सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह समिति ने किया निरीक्षण

जैसलमेर 30 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्र्राधिकरण (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के अन्तर्गत जैसलमेर जिले हेतु गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति द्वारा आज राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह तथा मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह जेठवाई रोड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा गौड़, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सदस्यगण अरविन्द कुमार गोपा अधिवक्ता व परीविक्षा अधिकारी तुलछाराम चैधरी द्वारा किया गया।

निरीक्षण में समिति द्वारा गृहों में आवासित बालकांे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं जैसे भोजन व आहार, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, शिक्षा व चिकित्सा तथा बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से संबंधित सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। समिति द्वारा गृहों में बालकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि संरक्षण व विकास प्रत्येक बालक का प्राथमिक अधिकारी है जो उन्हें आवश्यक रूप से मिलना चाहिए। यदि उन्हें पर्याप्त संरक्षण व विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान नहीं किए जाएंगे तो उन्हें भविष्य में देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर नहीं मिल सकेगा। प्रत्येक बच्चे के लिए विधिक सेवा सहित सभी अवसर खोले जाएं ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो तथा उनकी क्षमता का शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास हो।

----000----

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जैसलमेर 30 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जल संरक्षण के महत्व एवं आवश्यकता तथा पाॅलीथिन की रोकथाम के लिए जन जागरूकता पैदा करने हेतु समाज कल्याण छात्रावास तथा हाऊसिंग बोर्ड, जैसलमेर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए गए।

शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि आजकल प्रत्येक क्षेत्र में पाॅलीथिन का बहुतायात प्रयोग किया जा रहा है। पाॅलीथिन से बनी वस्तुएं एवं थैलिया जिनका हम दैनिक जीवन में उपयोग करते है। ये प्रदूषण व वन्य जीव को काल का ग्रास बनाने और पृथ्वी के कीमती संसाधनों को दूषित करने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होने आमजन से अपील की कि पाॅलीथिन की थेली पर्यावरण को खराब करती है। पाॅलीथिन पशुओं की मृत्यु के लिए भी जिम्मेदार है एवं जानवर इन्हें खाने की वस्तु समझकर खा लेते है जो पशुओं के लिए प्राणघातक हैं। अतः उन्होंने आमजन से अपील की कि पाॅलीथिन का उपयोग छोड़े एवं पर्यावरण से नाता जोड़े। सामान खरीदने जाने पर अपने साथ कपड़े या कागज के बने कैरी बेग लेकर जाए एवं मिट्टी के पारम्परिक तरीके से बने बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देवें।

न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने जल संरक्षण के महत्व एवं आवश्यकता पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जीवन के उद्भव से लेकर सभ्यताओं के अद्यतन विकास की मूलभूत आवश्यकताओं में जल की महत्वपूर्ण भूमिका है। दैनिक जीवन में जागने से लेकर सोने तक जल की आवश्यकता हर कदम पर रहती हैं। अतः लोगों को उन्होंने जल संरक्षण करने व पानी की बर्बादी रोकने का संदेश दिया। उन्होने यह भी बताया कि जल संबंधी अधिकारों के संबंध में कोई विवाद होने पर उसके निदान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जन उपयोगी सेवाओं के लिए गठित स्थाई लोक अदालत के समक्ष आवदेन प्रस्तुत कर उसका निदान करवाया जा सकता हैं। शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, सदस्य मांगीलाल सोलंकी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्यगण सवाईदान रतनू, योगिता खत्री समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, अधिवक्ता अरविन्द कुमार गोपा ने भी भाग लिया जिनके द्वारा भी जल संरक्षण के उपाय व उनका दुरुपयोग नहीं करने का संदेश दिया व अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

----000----

विधिक साक्षरता शिविर आज

जैसलमेर 30 सितम्बर। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गीता आश्रम के पास स्थित पेंशनर्स भवन में सांय 5 बजे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। पेंशनर समाज के प्रभारी दीनदयाल तंवर ने बताया कि शिविर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों व उनके कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की जाएगी। अतः पेंशनर समाज के सभी सदस्य व वरिष्ठ नागरिक शिविर में उपस्थित रहकर इसका लाभ उठावें।

----000----

अजमेर डेयरी दुग्ध मिलावट रोकने के पुख्ता प्रयास करेगी - श्री चैधरी

अजमेर डेयरी दुग्ध मिलावट रोकने के पुख्ता प्रयास करेगी - श्री चैधरी
 
 अजमेर 30, सितम्बर।  अजमेर डेयरी दुग्ध मिलावट रोकने के लिए पुख्ता प्रयास करेगी। इसके लिए 270 वी.एम.सी दुग्ध समितियों पर मिल्को स्क्रीन मशीने उपलब्ध कराई जाएगी। जिस पर लगभग 8 करोड़ रूपए व्यय होगा।
डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध मिलावट रोकने के लिए क्रय की जानी वाली मशीनों में 50 प्रतिशत राशि दुग्ध संघ व 50 प्रतिशत राशि दुग्ध समितियों द्वारा वहन की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा गत वर्ष लगभग 1.86 करोड़ रूपए का लाभांश अर्जित किया हैं जिसे सहकारी अधिनियम एवं नियम के तहत 86 लाख रूपए का लाभांश समितियों से नियमित दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के शुभ अवसर पर दुग्ध के क्रय मूल्य में एक माह तक एक रूपए प्रति लीटर जोड़कर बोनस के रूप में दिया जाएगा। इसी प्रकार संघ में 276 बल्क मिल्क कूलर के रख-रखाव हेतु आईडीएससी से अनुबंध कर लिया गया है। जिस पर 62 लाख रूपए का प्रतिवर्ष खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि संघ के आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 का 715 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया है। जिसमें दुग्ध, पशु आहार, घी, पाउडर छाछ, दही, लस्सी, श्रीखण्ड आदि के विक्रय से 715 करोड़ रू का व्यापार होगा। संघ द्वारा 13.59 करोड़ किलो दूघ दुग्ध उत्पादकों से खरीदकर उन्हें 497 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। उक्त वित्तीय वर्ष में 3203 मैट्रिक टन घी एवं 1660 मैट्रिक टन पाउडर (एसएमपी) का उत्पादन किया जाएगा। इसी प्रकार उक्त वित्तीय वर्ष में 8.61 करोड़ लीटर दूध, 3235 मैट्रिक टन घी एवं 1100 मैट्रिक टन पाउडर (एसएमपी) का विपणन किया जाएगा।
डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनपुट योजनाओं पर 125 लाख खर्च किए जाएंगे। संघ में 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रोसेसिंग प्लांट एवं 30 एमटी प्रतिदिन क्षमता का पाउडर प्लांट हेतु 252 करोड़ के प्रोजेक्ट संचालक मण्डल द्वारा अनुमोदन कर व एनसीडीसी से ऋण लेकर एनडीडीबी से टर्न-की बेसिस पर बनाने की सहमति व्यक्त की गई है। जिस पर एनसीडीसी द्वारा 50 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संघ में पुराने पाउडर को री-प्रोसेसिंग करने के लिए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा इस वर्ष लगभग 4 करोड़ रूपए अनुदान के रूप में दिए है। इस वर्ष दुग्ध उत्पादकों को छः माह  600 रूपए किलो ग्राम फैट दी गई तथा आगामी छः माह में 550 रूप्ए किलो ग्राम फैट दी जाएगी। संघ द्वारा इस वर्ष होली से पूर्व सरस मावा के पेडे तथा मावे के उत्पाद बनाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध मावे के उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा आज  2.48 लाख लीटर दूध का विपणन कर 50 वर्षों मे नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 
उन्होंने बताया कि संघ की आगामी वार्षिक आम सभा 3 अक्टूबर को जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले की सदस्य दुग्ध समितियों के अध्यक्ष भाग लेंगे। तत्पश्चात एक बजे सरस सरकार सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। 

लाइट्स की बैठक सम्पन्न
अजमेर 30, सितम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए शुक्रवार 30 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों के न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की गई। विभागों के उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार के पक्ष को गम्भीरता से रखने के निर्देश प्रदान किए। सावधानी पूर्वक तथा उचित दस्तावेजों के साथ जवाब पेश किए जाए। रैड केटेगिरी के प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। समस्त विभागों को कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की पंजीका का संधारण करने से माॅनिटरिंग मे आसानी रहेगी। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व पेंडिंग प्रकरणों की फीडिंग करना सुनिश्चित किया जाए। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा, सहायक विधि परामर्शी कमल विश्नोई तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी नन्दकिशोर भी उपस्थित थे। 

हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित 
अजमेर 30, सितम्बर। आकाशवाणी के द्वारा 15 सितम्बर से आरम्भ हुए हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह शुक्रवार 30 सितम्बर को उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) के.के.माथ्ुार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 
श्री माथुर ने समापन समारोह में कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा होने के साथ-साथ्ज्ञ मातृ भाषा भी है। हिन्दी के विकास के लिए आवश्यक है कि हिन्दी भाषी व्यक्तियों द्वारा इसका अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए तथा दिल से अपनाना चाहिए। हिन्दी को दिल से आत्मसात करने से अहिन्दी भाषी के मन में भी हिन्दी के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी। विश्व पटल पर भाषा के क्षेत्रा में हिन्दी ने अपनी अगल पहचान बनायी है। हिन्दी के व्याकरण तथा शब्द संरचना में एकसी विशेषता है कि यह अन्य भाषा के शब्द को भी अपना बना लेती है। भविष्य में हिन्दी के विकास की अपार संभावनाए है। हिन्दी के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तरों पर बहुत प्रयास किए जा रहे है। 
हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित आशुभाषण, हिन्दी सामान्य ज्ञान, हिन्दी टंकण तथा हिन्दी निबंध की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। इसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्रा तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आशुभाषण प्रतियोगिता में सहायक अभियंता प्रतिक वर्मा प्रथम, आशुलिपिक प्रदीप कुमार द्वितीय, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह तृतीय तथा हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, सहायक अभियंता अखिलेश शर्मा द्वितीय तथा नरेन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय रहे।  इसी प्रकार हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, वरिष्ठ लिपिक ब्रजमोहन मीना द्वितीय तथा लेखापाल कमल कुमार प्रितमानी तृतीय एवं हिन्दी निबंध में आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, सहायक अभियंता अखिलेश शर्मा द्वितीय तथा लेखापाल कलम कुमार प्रितमानी तृतीय स्थान पर रहे। मल्टीटास्किंग स्टाॅफ तथा वाहन चालकों के लिए अलग से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें एमटीएस अशोक कुमार ने प्रथम, वाहन चालक नजीर अली ने द्वितीय तथा एमटीएस मनोहर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
समारोह में राजभाषा हिन्दी अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव प्रदीप कुमार ने किया। 

खादी का फैशन शो रविवार को अरबन हाट में  
अजमेर 30, सितम्बर। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्य¨ग मंत्रालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयन्ती के अवसर पर रविवार 2 अक्टूबर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में सायं 7 बजे खादी के फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। 
अजमेर मेरवाड़ा ग्राम सेवा मण्डल के खादी फैशन डिजाइनर अमरेश सिंह (इंसेम्बल फैशन) ने बताया कि इस फैशन शो के मुख्य अतिथि राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभू दयाल डगूजर तथा विशिष्ट अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक बलधारी सिंह होंगे। इस फैशन शो     
में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूष¨ं के विभिन्न वस्त्रों का प्रदर्शन किया जायेगा। ये समस्त वस्त्रा पूर्ण रूप से खादी पर आधारित है। इस फैशन श¨ म­ सहायक डिज़ाइनर के रूप म­ चंचल वर्मा, रिया शर्मा, अंतिमा शर्मा, गुंजन पाखरिया, रिंकी गिदवानी भाग ले रह° ह®। श¨ का संचालन थिंक अतरंगी एंटरटेनम­ट द्वारा किया जा रहा है।

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने
 


झालावाड़ 30 सितम्बर। पशुपालन विभाग झालावाड़ में संयुक्त निदेशक के पद पर डॉ. औंकार लाल पाटीदार उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय ने शुक्रवार को मध्यान्ह पश्चात् कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. जी.के. श्रीवास्तव अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेने पर 30 सितम्बर को सेवानिवृत हो गये हैं। डॉ. पाटीदार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के नोडल अधिकारियों एवं संस्था प्रभारियों को एफएमडीसीपी टीकाकरण कार्यक्रम, भामाशाह बीमा योजना व अन्य विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
---00---
संभावित सिलीेकोसिस मरीजों का शिविर में किया पुनः स्वास्थ्य परीक्षण
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र झालावाड़ पर श्रम विभाग द्वारा चिन्हित किये गये संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शुक्रवार को सिलीकोसिस-श्वांस रोग व क्षय रोग निदान एवं उपचार निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि शिविर में जांच के बाद सत्यापित सिलीकोसिस मरीजों को ईलाज के लिए श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में उपस्थित सिलीकोसिस पीड़ित व्यक्तियों से बातचीत कर पुख्ता ईलाज लेने की सलाह दी।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद संभावित सिलीकोसिस के 48 मरीजों की आज दुबारा जांच की गई। इनमें से 38 मरीज सिलीकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का बोर्ड के द्वारा सत्यापन किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी एम सैय्यद, अस्पताल अधीक्षक के.के. शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मनोज मीणा भी मौजूद थे। शिविर में डॉ. एस.सी. गुप्ता, डॉ. सुनील विजय, डॉ. संजय जैन ने संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया।
---00---
सिलीकोसिस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को एक-एक लाख की सहायता स्वीकृत
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलग-अलग आदेश जारी कर सिलीकोसिस रोग से पीड़ित दो व्यक्तियों के उपचार हेतु राजस्थान एन्वायरमेन्ट एण्ड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड की अनुशंसा पर एक-एक लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने के आदेश प्रदान किये हैं। आदेशानुसार तहसील झालरापाटन निवासी 25-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी पप्पूलाल पुत्र छोटेलाल एवं निवासी 21-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी के राजू पुत्र रामकिशन को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अक्टूबर माह में आने वाले त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों व कस्बों में नवरात्र स्थापना, विजयादशमी, मोहर्रम, दीपावली व गोवर्धन पूजा के पर्वों पर विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट को अपने-अपने क्षेत्र मंे रहकर पुलिस प्रबंध के साथ सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एवं त्यौहारों के शांतिपूर्वक मनाये जाने की सूचना भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
---00---
पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्हांेने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम 2 अक्टूबर के स्थान पर अब 14 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ किया जायेगा।
---00---
गांधी जंयती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर को मिनी सचिवालय परिसर मंे स्थापित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर प्रातः 8 बजे माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजनों तथा रामधुन 45 मिनट के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
---00---
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करायें
झालावाड़ 30 सितम्बर। नगरपरिषद झालावाड़ क्षेत्र के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 7 अक्टूबर 2016 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ एवं अपने नजदीक के ई-मित्र कियोस्क पर जाकर दस्तावेजों के साथ अपना भौतिक सत्यापन करायें।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने के लिये अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड या प्राप्ति रसीद, भामाशाह कार्ड या प्राप्ति रसीद, पीपीओ आदेश बैंक पास बुक, नवीन आवासीय पते का साक्ष्य लेकर जायें। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर उनकी पेंशन निरस्त कर दी जायेगी। एक बार निरस्त होने के बाद पुनः नियमित नहीं की जा सकेगी। इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
---00---

,जालोर अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में पुरोहित होंगे शामिल



 
,जालोर अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में पुरोहित होंगे शामिल
 


जालोर 30 सितम्बर -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतित्थ्य में शनिवार को स्थानीय सीनियर सिटीजन पार्क में सांयकाल 4.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा।
जालोर विकास समिति द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय के मानद् प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक ऋषिकुमार दवे ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस 1 अक्टूम्बर को सांयकाल 4.30 बजे मनाया जायेगा जिसमें राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहेगे वही समारोह अध्यक्ष जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं स्वागताध्यक्ष जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर होगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, अधिवक्ता भंवरलाल चैपडा व मधुसूदन व्यास, सेवानिवृत्त तहसीलदार लियाकत अली व सुखराम चैधरी उपस्थित रहेगें।
----000---
नवरात्रि पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 30 सितम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें नवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो 1 से 11 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 1 से 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले नवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट निर्धारित अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
विशेष स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूम्बर से
जालोर 30 सितम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला मुख्यालय सहित नगरीय क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने अनिल गुप्ता बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत 2 अक्टूम्बर से विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमें नगरीय निकायों द्वारा सफाई का विशेष कार्यक्रम संचालित किये जाने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2017, प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम व सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की पालनार्थ कार्य किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ती के अवसर पर सभी जिला स्तरीय राजकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसका श्रेणीकरण किया जाकर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले कार्यालयों को प्रशस्ति पत्रा से सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों के निरीक्षण एवं चयन के लिए तीन सदस्य दल का गठन किया गया है जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं।
---000---
कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा को बिना व्यवधान के सम्पन्न करवायें- डूडी
जालोर 30 सितम्बर - अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 4 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित वाली कनिष्ठ लेखाकार व तहसील लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा -2013 के लिए जारी दिशा निर्देशों की पूर्णत पालना करते हुए पारदर्शिता, तत्परता एवं दृढता से परीक्षा सम्बन्धी समस्त कार्यो को अंजाम दें ।
अतिरिक्त कलेक्टर डूडी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा -2013 के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्कवांड, उप समन्वयक, केेन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षकों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें कहा कि 4 अक्टूम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता तथा दृढता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा वही वाहनों व मोटर साईकिलों पर भी मोबाईल टीमें भी निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे मोबाईल से सीधे सम्पर्क कर सकेगें। उन्होनें कहा कि पुलिस अधिकारी पूर्णतय मुस्तैदी व चैकसी से कार्य करेंगे वही परीक्षा के दौरान अवांछित लोगों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में वाहनों को खडा नही रहने दिया जायेगा
जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने कहा कि जिन विधालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी है वे उनकों सुधारने का प्रयास करें ताकि परीक्षार्थी को परेशानी नही हो। उन्होनें कहा कि केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं पर कडी नजर रखें वही जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोंलकी ने कहा कि अधिकारी गत अनुभवनों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवायें वही नियुक्त अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व केन्द्र पर पहुचना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनिट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नही करने दे वही परीक्षा केन्द्र के अन्दर नियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा परीक्षा सम्बन्धी सभी कार्यो तथा परीक्षार्थी की जांच आदि की वीडियोग्राफी सतत् रूप करवायें। उन्होनें कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाईल फोन प्रश्न पत्रा पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच आॅफ कर जमा करवा लेवे वही परीक्षार्थी भी आयोग द्वारा जारी परिचय पत्रा एवं निर्दिष्ट सामग्री को छोडकर अन्य साथ नही लायेंगे जिसकी परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से जांच आदि की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोडकर मोबाईल फोन की पूर्णतया मनाही है वही परीक्षार्थी हाथ घडी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गसिंह राठौड, शैतानसिंह, आरएएस प्रशिक्षु सुश्री अदिती पुरोहित, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत सहित अन्य स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
---000--
परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
जालोर 30 सितम्बर - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ लेखाकर व तहसील लेखाकार परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी इसका प्रयोग करता हुआ पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हाॅल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लयू टूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है वही अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्टयूलेटर व रफ कार्य हेतु पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाये जायंेगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी।
----000---
लेखाकार परीक्षा हेतु नियंत्राण कक्ष रविवार से
जालोर, 30 सितम्बर-राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 आगामी 4 अक्टूबर 2016 को दो सत्रों मे आयोजित की जायेगी।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों मे जिला मुख्यालय के कुल 14 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के लिये जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष मे नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है जो कि आगामी 2 अक्टूबर से परीक्षा समापन तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। उन्होने बताया कि नियंत्राण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,जालोर प्रभुदान राव होंगे जिनके मो.न. 9414993826 है साथ ही इनके सहयोग के लिये मोहन लाल अध्यापक जिनके मो.न. 9462879987 , नरेन्द्र कुमार कनिष्ठ लिपिक एवं बाबुलाल वैेष्णव सहायक कर्मचारी को लगाया गया है। नियंत्राण कक्ष हेल्प लाईन कक्ष मे स्थापित होगा जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222216 , 226426 व 1077 होगे।
-----000---
अधिकारी व कार्मिक बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे
जालोर 30 सितम्बर -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समाज कल्याण सप्ताह व स्वच्छ भारत अभियान पखवाडे के आयोजन के कारण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने व अवकाश पर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले में 1 से 7 अक्टूम्बर तक समाज कल्याण सप्ताह व 1 से 15 अक्टूम्बर तक स्वच्छ भारत अभियान पखवाडा का आयोजन किया जायेगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व कृषि विभाग से सम्बन्धित जिला व ब्लाॅक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को बिना सक्षम अनुमति अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने व न ही अवकाश पर जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस अवधि में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाता हैं तो उनके विरूद्ध राजस्थान सेवा नियमों के तहत अनुपस्थिति मानते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
---000---
गांधी जयन्ति पर होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जिले में 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति के अवसर पर सभी ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा जिनमें महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन के साथ वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के लिए वाटरशेड पद्धति के अनुसार कार्य, जोबकार्ड अपडेशन व वेरिफिकेशन, परिसम्पत्ति रजिस्टर तैयार करना एवं अपडेशन, मुख्यमंत्राी घोषणा एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के फोकस अन्तर्गत ली गई गतिविधियों की जानकारी, आधार सीडिंग व आधार आधारित भुगतान, प्रोजेक्ट लाईफ की जानकारी, व्यक्तिगत लाभ के कार्यो एवं कन्वर्जेस की जानकारी, सम्बन्धित पटवारी द्वारा शामलात भूमि की मौजूदा स्थिति बताकर व भूमि की महत्वता पर चर्चा करना, शामलात भूमियों का पंचायती राज विभाग नियम 137 के अनुसार निर्धारित रजिस्टर अपडेट करना तथा गांव के पशुओं की संख्या के आधार पर राजस्व बंजर या बिलानाम भूमि को चारागाह में परिवर्तित करने की संभावनाओं को देखते हुए चारागाह विकास के लिए योजना बनाकर वार्षिक कार्य योजना में सम्म्लिित करने के लिए चर्चा सहित विभिन्न गतिविधियों का सम्पादन किया जायेगा।
उन्होंने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूम्बर गांधी जयन्ति के अवसर पर ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से सहायक अभियन्ता, जेटीए, पंचायत प्रसार अधिकारी, लेखा सहायक एवं अन्य सम्बन्धित 5 विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को जिम्मेदारी दे ताकि ग्राम सभाओं कार्यवाही ओर अधिक सफलता से पूर्ण हो सकें।
--000---
गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व रामधुन का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - राष्टपिता महात्मा गांधी की जयन्ती जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक मनाही जायेगी तथा प्रतिमा को माल्यार्पण एवं बापू के प्रिय भजनों का गान होगा।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जयन्ती 2 अक्टूम्बर रविवार को मनाई जायेगी तथा गांधी चैक एवं जिला कलक्टर परिसर में प्रातः 10.00 बजे महात्मा गांधी के स्मारक पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधीजी के प्रिय भजन एवं रामधुन का आयोजन किया जायेगा ।
----000---

गांधी जयन्ति पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें
जालोर 30 सितम्बर - आबकारी विभाग ने 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए निर्देश जारी किये है ।
आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति पर शराब एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।
उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
---000---
15 अक्टूम्बर तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा
जालोर 30 सितम्बर - जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूम्बर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया जायेगा जिसमें स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला, ब्लाॅक व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 अक्टम्ूबर शनिवार को जिला परिषद व पंचायत समितियों पर स्वच्छता पखवाडे का शुभारम्भ किया जायेगा तथा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा वही 2 अक्टूबर को जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर स्कूली छात्रों की स्वच्छता रैली का आोजन किया जायेगा तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। पखवाडे के दौरान रैलियों का आयोजन, जन जागरण, साफ-सफाई, श्रमदान, कार्यशालाएं, ग्रामों में स्वचछ भारत अभियान का प्रचार-प्रसार एवं जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं, स्कूली छात्राओं व आमजन के सहयोग से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने सहित कार्यवाही संपादित की जायेगाी।
उन्होंने सभी विकास अधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
---000---
एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 107 युवा लाभाविन्त
जालोर 30 सितम्बर- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 107 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को राजकीय विभाग, प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो, स्वरोजगार व प्रशिक्षण के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की गई।
उन्होनें बताया कि शिविर में जिला उद्योग के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, राजस्थान वित्त निगम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुजा निगम, आरसेटी, आईटीआई द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित बेरोजगार आशार्थियों को जानकारी दी गई तथा आवेदन पत्रा भरवाये गये। शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक बाबा बेयरिंग जोधपुर, एसआईएस सिक्युरिटी प्रा. लि. जयपुर, काॅसमाॅस मैन पाॅवर गांधी नगर (गुजरात), भारतीय जीवन बीमा निगम के सुरेश मीणा द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया।
शिविर में रोजगार के लिए 51 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 38 प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाना तथा 18 स्वरोजगार (बीमा अभिकर्ता इत्यादि) के चयन किया जाकर कुल 107 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।
---000----
आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों का दौरा
जालोर 30 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत अक्टूम्बर माह में सायला, रानीवाडा, भीनमाल व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोगों को सुनेगें।
सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूम्बर रविवार को सायला पंचायत समिति क्षेत्रा की बावतरा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, मेंगलवा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, भूण्डवा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बज, खेतलावास ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व दादाल ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 9 अक्टूबर रविवार को रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा की सेवाडा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, कोटडा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, करवाडा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, दांतवाडा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व करडा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे ।
इसी भांति सांसद 15 अक्टूबर शनिवार को भीनमाल पंचायत समति क्षेत्रा की नरता ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, बोरटा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, भागलसेफ्टा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, दासपाां ग्राम पंचायत मंे दोपहर 3 बजे व कोरा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं को सुनेंगे वही 16 अक्टूबर को चितलवाना पंचायत समिति की कोरा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, निम्बाऊ ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, जोधावास ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, ईटादा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व गुडाहेमा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे।
---000---