अजमेर डेयरी दुग्ध मिलावट रोकने के पुख्ता प्रयास करेगी - श्री चैधरी
अजमेर
30, सितम्बर। अजमेर डेयरी दुग्ध मिलावट रोकने के लिए पुख्ता प्रयास
करेगी। इसके लिए 270 वी.एम.सी दुग्ध समितियों पर मिल्को स्क्रीन मशीने
उपलब्ध कराई जाएगी। जिस पर लगभग 8 करोड़ रूपए व्यय होगा।
डेयरी
अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध
मिलावट रोकने के लिए क्रय की जानी वाली मशीनों में 50 प्रतिशत राशि दुग्ध
संघ व 50 प्रतिशत राशि दुग्ध समितियों द्वारा वहन की जाएगी।
उन्होंने
बताया कि संघ द्वारा गत वर्ष लगभग 1.86 करोड़ रूपए का लाभांश अर्जित किया
हैं जिसे सहकारी अधिनियम एवं नियम के तहत 86 लाख रूपए का लाभांश समितियों
से नियमित दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के शुभ अवसर पर दुग्ध के क्रय मूल्य
में एक माह तक एक रूपए प्रति लीटर जोड़कर बोनस के रूप में दिया जाएगा। इसी
प्रकार संघ में 276 बल्क मिल्क कूलर के रख-रखाव हेतु आईडीएससी से अनुबंध कर
लिया गया है। जिस पर 62 लाख रूपए का प्रतिवर्ष खर्च आएगा। उन्होंने बताया
कि संघ के आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 का 715 करोड़ रूपए का बजट पारित किया
गया है। जिसमें दुग्ध, पशु आहार, घी, पाउडर छाछ, दही, लस्सी, श्रीखण्ड आदि
के विक्रय से 715 करोड़ रू का व्यापार होगा। संघ द्वारा 13.59 करोड़ किलो दूघ
दुग्ध उत्पादकों से खरीदकर उन्हें 497 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा।
उक्त वित्तीय वर्ष में 3203 मैट्रिक टन घी एवं 1660 मैट्रिक टन पाउडर
(एसएमपी) का उत्पादन किया जाएगा। इसी प्रकार उक्त वित्तीय वर्ष में 8.61
करोड़ लीटर दूध, 3235 मैट्रिक टन घी एवं 1100 मैट्रिक टन पाउडर (एसएमपी) का
विपणन किया जाएगा।
डेयरी
अध्यक्ष ने बताया कि अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनपुट योजनाओं पर 125
लाख खर्च किए जाएंगे। संघ में 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रोसेसिंग
प्लांट एवं 30 एमटी प्रतिदिन क्षमता का पाउडर प्लांट हेतु 252 करोड़ के
प्रोजेक्ट संचालक मण्डल द्वारा अनुमोदन कर व एनसीडीसी से ऋण लेकर एनडीडीबी
से टर्न-की बेसिस पर बनाने की सहमति व्यक्त की गई है। जिस पर एनसीडीसी
द्वारा 50 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने
बताया कि संघ में पुराने पाउडर को री-प्रोसेसिंग करने के लिए राज्य सरकार
एवं भारत सरकार द्वारा इस वर्ष लगभग 4 करोड़ रूपए अनुदान के रूप में दिए है।
इस वर्ष दुग्ध उत्पादकों को छः माह 600 रूपए किलो ग्राम फैट दी गई तथा
आगामी छः माह में 550 रूप्ए किलो ग्राम फैट दी जाएगी। संघ द्वारा इस वर्ष
होली से पूर्व सरस मावा के पेडे तथा मावे के उत्पाद बनाए जाएंगे। जिससे
उपभोक्ताओं को शुद्ध मावे के उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि
संघ द्वारा आज 2.48 लाख लीटर दूध का विपणन कर 50 वर्षों मे नया कीर्तिमान
स्थापित किया है।
उन्होंने
बताया कि संघ की आगामी वार्षिक आम सभा 3 अक्टूबर को जवाहर रंगमंच पर
आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले की सदस्य दुग्ध समितियों के अध्यक्ष भाग
लेंगे। तत्पश्चात एक बजे सरस सरकार सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
लाइट्स की बैठक सम्पन्न
अजमेर
30, सितम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा
के लिए शुक्रवार 30 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर
श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों के
न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की गई। विभागों के उपस्थित
अधिकारियों को राज्य सरकार के पक्ष को गम्भीरता से रखने के निर्देश प्रदान
किए। सावधानी पूर्वक तथा उचित दस्तावेजों के साथ जवाब पेश किए जाए। रैड
केटेगिरी के प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। समस्त
विभागों को कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की पंजीका का संधारण करने से
माॅनिटरिंग मे आसानी रहेगी। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में होने वाली
समीक्षा बैठक से पूर्व पेंडिंग प्रकरणों की फीडिंग करना सुनिश्चित किया
जाए।
इस
अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा, सहायक विधि
परामर्शी कमल विश्नोई तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी नन्दकिशोर भी उपस्थित थे।
हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित
अजमेर
30, सितम्बर। आकाशवाणी के द्वारा 15 सितम्बर से आरम्भ हुए हिन्दी पखवाड़े
का समापन समारोह शुक्रवार 30 सितम्बर को उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी)
के.के.माथ्ुार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
श्री
माथुर ने समापन समारोह में कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा होने के
साथ-साथ्ज्ञ मातृ भाषा भी है। हिन्दी के विकास के लिए आवश्यक है कि हिन्दी
भाषी व्यक्तियों द्वारा इसका अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए तथा दिल से अपनाना
चाहिए। हिन्दी को दिल से आत्मसात करने से अहिन्दी भाषी के मन में भी हिन्दी
के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी। विश्व पटल पर भाषा के क्षेत्रा में
हिन्दी ने अपनी अगल पहचान बनायी है। हिन्दी के व्याकरण तथा शब्द संरचना में
एकसी विशेषता है कि यह अन्य भाषा के शब्द को भी अपना बना लेती है। भविष्य
में हिन्दी के विकास की अपार संभावनाए है। हिन्दी के विकास के लिए सरकारी
और गैर सरकारी स्तरों पर बहुत प्रयास किए जा रहे है।
हिन्दी
पखवाड़े के दौरान आयोजित आशुभाषण, हिन्दी सामान्य ज्ञान, हिन्दी टंकण तथा
हिन्दी निबंध की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। इसमें विजेता प्रतिभागियों को
प्रशस्ति पत्रा तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आशुभाषण
प्रतियोगिता में सहायक अभियंता प्रतिक वर्मा प्रथम, आशुलिपिक प्रदीप कुमार
द्वितीय, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह तृतीय तथा हिन्दी सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता में आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, सहायक अभियंता अखिलेश शर्मा
द्वितीय तथा नरेन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय रहे। इसी प्रकार हिन्दी टंकण
प्रतियोगिता में आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, वरिष्ठ लिपिक ब्रजमोहन मीना
द्वितीय तथा लेखापाल कमल कुमार प्रितमानी तृतीय एवं हिन्दी निबंध में
आशुलिपिक प्रदीप कुमार प्रथम, सहायक अभियंता अखिलेश शर्मा द्वितीय तथा
लेखापाल कलम कुमार प्रितमानी तृतीय स्थान पर रहे। मल्टीटास्किंग स्टाॅफ तथा
वाहन चालकों के लिए अलग से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें
एमटीएस अशोक कुमार ने प्रथम, वाहन चालक नजीर अली ने द्वितीय तथा एमटीएस
मनोहर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में राजभाषा हिन्दी अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव प्रदीप कुमार ने किया।
खादी का फैशन शो रविवार को अरबन हाट में
अजमेर
30, सितम्बर। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्य¨ग मंत्रालय खादी एवं
ग्रामोद्योग आयोग तथा राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त
तत्वावधान में गांधी जयन्ती के अवसर पर रविवार 2 अक्टूबर को वैशाली नगर
स्थित अरबन हाट में सायं 7 बजे खादी के फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर
मेरवाड़ा ग्राम सेवा मण्डल के खादी फैशन डिजाइनर अमरेश सिंह (इंसेम्बल
फैशन) ने बताया कि इस फैशन शो के मुख्य अतिथि राजस्थान खादी एवं
ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभू दयाल डगूजर तथा विशिष्ट अतिथि खादी एवं
ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक बलधारी सिंह होंगे। इस फैशन शो
में
बच्चों, महिलाओं एवं पुरूष¨ं के विभिन्न वस्त्रों का प्रदर्शन किया
जायेगा। ये समस्त वस्त्रा पूर्ण रूप से खादी पर आधारित है। इस फैशन श¨ म
सहायक डिज़ाइनर के रूप म चंचल वर्मा, रिया शर्मा, अंतिमा शर्मा, गुंजन
पाखरिया, रिंकी गिदवानी भाग ले रह° ह®। श¨ का संचालन थिंक अतरंगी
एंटरटेनमट द्वारा किया जा रहा है।