शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता


 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ0 गगदीप सिंगला के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थानाधिकारी अमरसिह उपनिरीक्षक पुलिस गुडामालानी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक पूनमाराम मय पुलिस टीम भेज कर पालनपुर गुजरात से थाना हाजा का धारा 299 सीआरपीसी व 173 (8) सीआरपीसी मे वांछित मुलजिम प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विष्नोई निवासी नयावाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस मे दिनांक 23.9.2016 को गिरफतार किया जो वांछित मुलजिम प्रतापाराम वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसने दिनांक 23.11.2013 को सरहद रतनपुरा मे रूघनाथसिह वगैरा से 40000 हजार रूपये व सोने, चांदी अगुठियों की लूट की थी। जिस पर अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस दर्ज होकर 4 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये थे। प्रतापराम लम्बे समय से फरार था। इसी फरारी के दौरान दिनांक 16.9.14 को सरहद गांधव मे मुलजिमानों द्वारा गिरफतार करने आई क्राईम ब्रान्च भडूच गुजरात की टीम ईन्चार्ज श्री महेन्द्र लक्ष्मण सालूक पुलिस उपनिरीक्षक मय पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर फायर कर पुलिस पार्टी को गम्भीर चोटें पहुचाई। जिस पर अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस दर्ज होकर 5 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये तथा मुल0 प्रतापाराम इस मुकदमें मे भी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिस पर दिनांक 23.9.16 को पुलिस टीम गुजरात भेज कर गिरफतार किया जाकर बाद अन्वेषण पेष अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। ताबाद अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस मे दिनांक 28.9.2016 गिरफतार कर अन्वेषण किया। जो अभी दिनांक 1.10.16 तक पुलिस अभिरक्षा मे है। अन्वेषण जारी है। मुलजिम आलेदर्जे का वाहन चोर है। जिसके विरूद्ध 5 मुकदमें थाना भीनमाल जिला जालोर के रेकर्ड अनुसार विभिन्न थानों मे दर्ज होकर चालान पेष अदालत किये गये है। जो पैण्डिग कोर्ट है। तथा 3 मुकदमें पैण्डिग पुलिस है। मुलजिम शातिर वाहन चोर अनिलकुमार, शैतान, अषोक के गैंग का सक्रिय सदस्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें