शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार
  


जिले में फरार अभिुयक्तो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रागेष्वरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 90 दिनंाक 22.09.16 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में फरार मुलजिम श्रीमती राउदेवी पत्नी रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया एवं श्रवणकुमार पुत्र रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया को दिनंाक 29.09.16 को गिरफ्तार किया गया जाकर पेष अदालत किया गया ।
गौरतलब है कि श्रीमती राउदेवी के बारे में लम्बे समय से अवैध षराब विक्रय करने व आस पास के गांवों में सप्लाई करने की षिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर मुखबिर मामुर कर राउदेवी पर निगरानी रखना आरम्भ की गई। इसी दौरान दिनांक 21.09.16 को जरिये मुखबिर ईतला मिली की आज श्रीमती राउदेवी अपनी गाडी में अवैध षराब भरकर आस पास के गांवों में सप्लाई देने जायेगी, जिस पर थाना हाजा पर दो टीमों का गठन कर सरहद नोखड़ा में नाकाबंदी की गई। राउदेवी द्वारा नाकाबंदी तोडकर वाहन भगाने पर करीब तीन घंटे तक वाहन का लगभग 200 किलोमीटर तक पीछा किया गया। बीच रास्ते में मुलजिम राउदेवी द्वारा पुलिस के भय से षराब के कार्टुन अपने वाहन से सडक पर फेंक दिये। उक्त अवैध षराब के कार्टुनों को एकत्र करने में लगे समय के कारण मुलजिम राउदेवी बोलेरो कैम्पर लेकर पुलिस की नजरों से ओझल हो गई। मगर पुलिस द्वारा संभावित रास्तों से पीछा जारी रखा गया। करीब 200 किमी तक पीछा करने के बाद मुलजिम राउदेवी का वाहन बोलेरो कैम्पर एक धोरे के टीबंे में फंसने के कारण मुलजिम राउदेवी व श्रवणकुमार वाहन छोडकर रात्रि के अंधेेरे में भागने में सफल हो गये थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें