रविवार, 25 अगस्त 2019

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके
BSF jawan shot himself

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।

इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्‌यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।

दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 
29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

    29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर स्व. मैजर  ध्यानचन्द के जन्म दिवस को चीरस्थायी बनाने के लिए   जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम से प्रातः 5.45 बजे जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी क्रोस कन्ट्री दौड़ से खेल दिवस का आगाज करेगें। यह दौड़ इन्दिरा स्टेडियम से विजय स्तम्भ, आॅफिसर काॅलोनी रोटेरी चोराहे से हनुमान चोराहे होते हुए गांधी दर्षन पर समाप्त होगी। इस क्रोस कन्ट्री दौड़ में स्वेच्छा खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी, आम नागरिक ,जनप्रतिनिधी, जिला प्रषासन के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एंव जवान व स्वंयसेवी संस्थायें भी भाग ले सकती है
। संभागी इस रूट पर क्रोस कन्ट्री दौड़ में कही पर भी षामिल होकर खिलाड़ियों कि होसलाअफजाई कर सकते है। सांय 5 बजे इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम में अकादमी के खिलाड़ियों के मध्य बास्केटबाॅल मेत्री मैच का आयोजन किया जायेगा एंवम खिलाड़ियों को मैजर ध्यानचन्द कि जीवनी के बारे में बताया जायेगा इस अवसर पर षिक्षा विभाग कि और से राजकिय उच्च माध्यमिक बाडोड़ा गांव में हाॅकी का प्रर्दषन मैच खेला जायेगा व जिले के विभिन्न खेल संघो द्वारा भी अपने स्तर से 29 अगस्त को मेत्री मैच आयोजित करवाकर स्व. मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को यादगार के रूप में मनाया जायेगा।   

बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश- गुप्ता


 बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा  अंकुश-   गुप्ता
-जिला कलक्टर एवं बाड़मेर विधायक ने किया आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन

बाड़मेर,24 अगस्त। आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या की बढ़ती घटनाआंे पर अंकुश लगेगा। पुस्तक प्रका श  न के जरिए जागरूकता की दिशा मंे सराहनीय पहल की गई है। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने  श  निवार को अवसाद एवं आत्महत्या पुस्तक के विमोचन करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि जिला प्रषासन के साथ आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकु श   लगाने के लिए ऐसे लोगांे की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासांे से हम जिले मंे ऐसी घटनाआंे को रोक पाएंगे। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे आत्महत्या की घटनाआंे पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसके लिए सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने पिछले दिनांे चलाए गए अभियान जीवन अनमोल है कि सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाए। इस दौरान जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राके श  कुमार  श  र्मा, चाइल्ड लाइन फाष्ंडेशन नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपकसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सिटी कोर्डिनेटर हसनैन चिस्ती, धारा संस्थान के महे श   पनपालिया, डा.बी.डी. तातेड़, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सोनाराम एवं प्रषांत  शर्मा ने आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया एवं डा. बी.डी.तातेड ने किया है। इसमंे चाइल्ड लाइन के कोर्डिनेटर सोनाराम, प्रषांत  श र्मा ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। इसका प्रका श न धारा संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सहयोग से किया गया है। धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया ने बताया कि अभिनव पहल के तहत 1000 पुस्तिकाएं विद्यालयांे, सरकारी कार्यालयांे एवं पुलिस थानांे मंे वितरित की जाएगी।

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद 


पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैड कानि. 922 पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद तामलोर मे मुलजिम शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह जाति राजपूत निवासी तामलोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री नेनाराम सउनि पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हरदापुरा नेहरो की नाडी में मुलजिम चम्पाराम पुत्र खंेमाराम जाति जाट निवासी हरदानपुरा नेहरो की नाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद ईटादा में मुलजिम बाबुलाल पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी ईटादा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 51 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद धनाउ रोड़ से षिव मंदिर जाने वाली सड़क पर मुलजिम सुखराम पुत्र मगाराम जाति मेगवाल निवासी षिवमंदिर नेडीनाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 45 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम धर्माराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर व 14 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री गिरधारीराम हैड कानि.513 पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भालीखाल में मुलजिम मदरूपाराम पुत्र हीराराम जाति भील निवासी भालीखाल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद सणतरा में मुलजिम देवीसिंह पुत्र माधोसिंह जाति राजपूत निवासी सणतरा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. 871 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद बलदवे नगर में मुलजिम किषनकुमार पुत्र श्री दिलीप कुमार  जाति जाट निवासी श्रीरामवाला के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 55 पव्वे अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री हरीराम सउनि पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हाथीतला टोल प्लाजा मुलजिम हीराराम पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 पव्वे अग्रेजी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे











जैसलमेर  - स्वर्णनगरी आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों से गुलज़ार हुई आज पाँच राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले पाँच खिलाड़ी जैसलमेर पहुँचे हालाँकि यह उनका निजी दौरा है जिसमें वे स्वर्णनगरी घूमने आए है परन्तु वे जैसलमेर कि अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के विधार्थियों एवं खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई भी करने पहुँचे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर तथा चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, मेघराज परिहार ,सहित कई गणमान्य नागरीकों ने पाँचों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जगदीप बैंस द्वारा मनीष तंवर का अभिनन्दन किया गया। स्वर्णनगरी आए पाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मेंं जगदीप बेंस जो कि बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान तथा देश की तरफ से एशियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन एवं महाराजा रणजीत सिँह पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है । टेनिस स्टार प्रभा अमृतकौर जो विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस 2012 की विजेता तथा AAITA रेंकिंग मे  10 वरीयता प्राप्त है । बास्केटबॉल खिलाड़ी यादवेन्द्र सिँह जिन्होने रिबॉक कप चाइना 2006 तथा यूथ इंडिया रूस 2005 जैसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ।बास्केटबॉल खिलाड़ी सतेन्द्रपाल बरार जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कप्तान तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी इंटर प्रतियोगिता 2009 के विजेता तथा कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक जीत चुके सुखजेन्द्र ग्रेवाल भी इंडोर स्टेडियम पहुँचे जहाँ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अपने उद्बोधन मेंं जूनियर सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जयदीप बेंस ने अपने अनुभव को जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों को शेयर किया तथा बताया कि हौसलों की उड़ान मेहनत के बल पर आप हर मंच पर जीत पाओगे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी मेंं खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही जो पूरे भारत मेंं कही नहीँ । सभी खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एकेडमी के व्यायाम शाला का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर मनोहर सिँह भाटी , प्रेमसिँह , मांगीलाल सोलंकी ,  महेंद्र कुमार भाटी , मेघराज परिहार , डॉ हितेश चौधरी , देवक़ीनन्दन शर्मा,राम सिंह रहें उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी नेकिया।