शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर फर्जी लूट व मंदिर से 01 लाख 15 हजार रूपये उठाने वाला ठग गिरफ्तार

जैसलमेर फर्जी लूट व मंदिर से 01 लाख 15 हजार रूपये उठाने वाला ठग गिरफ्तार


परिवादी द्वारा पुलिस अधीक्षक के सामने लगाई गुहार

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादी की परिवाद पर तुरंत उठाया कदम

जाॅच करने के दिये निर्देश, जाॅच में झूठी निकली लूट की वारदात 

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादी की परिवाद पर तुरंत निर्णय लेने पर गरीब परिवादी को मेहनत के पैसे मिले वापिस


जैसलमेर   उक्त घटना को गम्भीरतो से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा उक्त मामले की जाॅच वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा को देने के आदेश दिये। वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा गम्भीरता से जाॅच की गई तो के दौराने जाॅच धनाराम द्वारा दी गयी लूट की घटना फर्जी निकली व मंदिर से धनाराम 1,15000 रूपये झूट बोलकर ले जाना पाया गया। जिस पर पुलिस थाना रामगढ में धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की गयी, आरोपी धनाराम को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर कान्तासिह ढिल्लो थानाधिकारी ने आज आरोपी धनाराम के खेत में मंदिर से झूठे उठाये गये 1,15000 रूपये बरामद किये। आरोपी धनाराम पुलिस रिमांड पर चल रहा है, अभियुक्त से और भी फर्जी घटनाएं खुलने की सम्भावना है। जिसके लिए विस्तृत पूछताछ की जायेगी। 

जैसलमेर आॅपरेशन ‘‘खुशी तृतीय‘‘ के तहत 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

 जैसलमेर आॅपरेशन ‘‘खुशी तृतीय‘‘ के तहत  04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

03 नियुक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया


आये दिन कुछ फायदे के लिए चंद व्यक्तियों द्वारा नन्हे-नन्हे बच्चों से बालश्रम करवाकर उनका भविष्य खराब किया जा है तथा जहाॅ बच्चों को शिक्षा के लिए पेन-पेन्सिल देने चाहिए है लेकिन उन लालची लोगों द्वारा बच्चों को तगारी-फावडा पकडवा देते है। उक्त स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया के आदेशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में आॅपरेशन ‘‘खुशी तृृतीय का आगाज किया। जिसको मध्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में आज दिनंाक 05.07.2019 को मानव तस्करी यूनिट प्रभारी मूलाराम नि.पु. मय हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह व कानि. महावीरसिंह, आनंद जोशी, नरेश कुमार तथा देवेन्द्र मय ड्राॅईवर राकेश कुमार द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न जगहों पर चैक किया गया तो फकीर टी स्टाॅल, निरज बस स्टेण्ड जैसलमेर के मालिक अकबरखाॅ पुत्र सदीकखाॅ निवासी फलेडी पुलिस थाना सम द्वारा पर 02 बालश्रमिकों से अपनी दूकान पर चाय देने व बरतन धोने को कार्य करवाया जाने पर बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर नियुक्ता अकबरखाॅ के खिलाफ एवं इसी प्रकार टीम द्वारा जवाहर चिकित्सालय के परिसर में पहॅूच कर चैक किया गया तो 01 छोटा नाबालिक बच्चा धूप में बुट की पालिस व बुट सिलाई का कार्य करते हुए पाया जाने पर उसके पिता रामूराम द्वारा उससे बालश्रम करवाया जाने पर नियुक्ता रामूराम के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में बालश्रम प्रकरण दर्ज करवाकर बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।
इसी प्रकार निर्देशों की पालना में पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर से किरन कुमार उनि मय हैड कानि. नरेश कुमार व कानि. ड्राॅ. पप्पूराम द्वारा शहर हल्का गश्त के दौरान मलका प्रोल के पास पहॅूच कर चैक किया गया तो वहाॅ स्थित सुपर बेक्री में 01 बालक बालश्रम करता हुआ पाया जाने पर बेक्री के मालिक प्रदीप पुत्र सतुराम जाति सिंधी निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।







जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान की ली बैठक

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान की ली बैठक

       जलसंरक्षण के कार्यो को निर्धारित प्रपत्र में सूचीबद्ध करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 05 जुलाई। देष में गहराते जल संकट के निवारण के लिए भारत सरकार की पहल पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधियों ,स्वयंसेवी संगठनों की व्यापक एवं सक्रिय भागीदारी से जिले के सभी खण्डों में जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जल शक्ति अभियान को आमजन की सहभागिता से जन-जन का अभियान बनाने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि जल शक्ति अभियान के संबंध में जो प्रपत्र निर्धारित किया गया है उससे संबंधित संपूर्ण विभाग जल संरक्षण कार्यो को अनिवार्य रुप से बेहतरीन ढंग से सूचीबद्ध करवा दें। उसमें क्रियाषील जल संरक्षण के कार्यो , जो वर्तमान में प्रगतिरत् कार्य और प्रस्तावित कार्यो को सूचीबद्ध करवाया जाना सुनिष्चित कर दें। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा नोडल अधिकारी लगाया गया है ,जो संम्भवतः अगले सप्ताह में भ्रमण आएगें।

जिला कलक्टर मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेेट सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ,आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर सुखराम खोखर , अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर सुरेषचंद जैन , तीनों उपवन संरक्षक , अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग जैसलमेर ,विकास अधिकारी पंचायत समिति सम मु.जैसलमेर सुखराम विष्नोई और वाटर शैड्स के अधिकारीगण मौजूद थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में 01 जुलाई से 19 सितम्बर तक जल संरक्षण के सम्बन्ध में की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत मुख्य रुप से पांच प्रकार की गतिविधियाॅं की जाएगी। जिसमें जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन ,परम्परागत एवं अन्य जलाषयों का जीर्णोद्वार, बोरवेल रिचार्ज, स्ट्रक्चर्स का रियूज ,जलग्रहण क्षेत्र. विकास, सघन वृक्षारोपण कार्यो तथा कृषि जल का प्रभावषाली ढंग से सुधार के कार्य होगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ओमप्रकाष ने बताया कि जल शक्ति अभियान के साथ ही वृक्षारोपण एवं कृषि जल उपयोग के संबंध में किए जाने वाले कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने सोमवार तक निर्धारित प्रपत्र में सूचना आवष्यक रुप से प्रेषित करने के निर्देष दिये

बाड़मेर शिवराज मीणा होंगे बारमेर के नए पुलिस अधीक्षक

बाड़मेर शिवराज मीणा  होंगे बारमेर के नए पुलिस अधीक्षक 


बारमेर राज्य सरकार ने आज आदेश जारी कर आईपीएस शिवराज मीणा को बाड़मेर का न्य पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया हे ,वो राशि डोगरा की जगह लेंगे ,मीणा बाड़मेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके हे  

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

*खिलाड़ी मेडल के लिए  मेहनत कर रहे है तो सुविधाएं देने में हम पीछे नही हटेंगे।नमित मेहता।*

*जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता दृढ़ इरादों के साथ जिले की कलेक्ट्री कर रहे है।।उनका लक्ष्य है जिले के लिए कुछ किया जाए।वर्तमान में सर्वाधिक एक्टिव कलेक्टर मानें जाते है नमित मेहता।मेहता इस बार खिलाड़ियों पे मेहरबान हुए।ये उनका खेल और खिलाड़ियों के प्रति भावनात्मक लगाव ही कहा जायेगा कि वो बड़े उत्सुक थे कि खिलाड़ियों को सुविधाए कैसे मिले।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने उन्हें खेल प्लान बताया।तो फुटबॉल संघ ने मेहता से मुलाकात कर खिलाड़ियों के लिए पूनम स्टेडियम में खेल सुविधाएं जुटाने पर चर्चा की।।मेहता ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर इस बारे में विस्तृत चर्चा की।जब उन्हें बताया कि जिले में एक साल ओहले स्थापित जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले के एक खिलाड़ी का चयन जोधपुर फुटबॉल अकेडमी में और दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन जेसलमेर अकादमी में हुए।तो उन्हें बड़ी खुशी हुई।उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ी बड़ी मेहनत कर रहे है।हर खेल में उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए कहा कि पैसे की कमी नही है जो सुविधाए चाहिए उपलब्ध कराए ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करे।उन्होंने पूनम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और ग्रीन ग्रास के साथ विभिन कोर्ट स्थापित करने तथा डेजर्ट क्लब के आधुनिकरण और कोर्ट निर्माण सहित योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाते मुहैया कराने के लिए अठारह लाख रुपये स्वीकृत किये।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा बहाया जा रहा पसीना व्यर्थ न जाये।जल्द पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब की तस्वीर बदलेगी।।युवा कलेक्टर का दिल से आभार की उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के मर्म को समझा।।जेसलमेर में खेल विकास के लिए नमित मेहता की इस पहल खेलो के विकास में अवश्य निखार आएगा।।उनका साधुवाद की उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के प्रति सह्रदयता दिखाई।*

*बाडमेर विद्युत प्रवाहित तारो को छुकर की आत्महत्या,चोहटन के ईश्वरपुर का मामला*

*बाडमेर विद्युत प्रवाहित तारो को छुकर की आत्महत्या,चोहटन के ईश्वरपुर का मामला*

*बाडमेर खेत विवाद से परिवार से नाराज एक युवक ने ढाणी के पास विद्युत पोल पर चढ़कर तारो को छू लिया जिससे करंट के हाई वोल्टेज से उसकी मौत हो गई।आत्महत्या के लिए नए नए तरीके ईजाद कर रहे है।।चौहटन के कापराऊ पंचायत के ईश्वर पूरा के तुलच्छाराम ने खेतो के विवाद से नाराज होकर विद्युत तारो को छू आत्महत्या कर ली।पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पे पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।

जैसलमेर पोकरण भूतपूर्व विधायक गुलाबसिंह रावलोत को दी अंतिम विदाई

जैसलमेर पोकरण भूतपूर्व विधायक गुलाबसिंह रावलोत को दी अंतिम विदाई


भाजपा के भूतपूर्व विधायक गुलाबसिंह रावलोत को दी अंतिम विदाई,पैतृक गांव लोहारकी मे बैकुंठी निकालकर दी नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने विदाई,भाजपा के कई नेता हुए बैकुंठी मे शामिल,महंत प्रतापपुरी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी,भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास,राजमथाई सरपंच मदनसिंह राठौड़,सांकड़ा मंडल अध्यक्ष मनोहरसिंह छायण, राजपूत समाज समिति के अध्यक्ष राणीदानसिंह,सहित कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व ग्रामीणों ने नम आंखों से दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ।

*लम्बे समय से कम वोल्टेज का दंश भोग रहे जेसलमेर वासी,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कभी भी जल सकते*

*लम्बे समय से कम वोल्टेज का दंश भोग रहे जेसलमेर वासी,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कभी भी जल सकते*
voltage के लिए इमेज परिणाम
*जेसलमेर शहर में बिजली आंख मिचौली का खेल लम्बे समय से चल रहा है।।बिजली कटौती से वैसे भी आमजन परेशान है ऊपर से कम वोल्टेज कोढ़ में खाज का काम कर रहा।।वोल्टेज में उतार चढ़ाव के चलते सेकड़ो घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शहादत के रास्ते है ।वोल्टेज उतार चढ़ाव के कारण कभी भी कोई हादसा हो जाये तो अतिशयोक्ति न होगी।।हनुमान सर्किल,कलाकार कॉलोनी,गीता आश्रम कॉलोनी सहित कई कॉलोनियां वोकतेज समस्या से परेशान। समय रहते बिजली विभाग अद्धिकारियो को इस समस्या की और ध्यान देकर किसी अनचाहे हादसे को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

बाड़मेर,वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन प्रारंभ- यात्रियों को हवाई यात्रा का तोहफा,पशुपतिनाथ काठमांडू सर्किट योजना में शामिल।

बाड़मेर,वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन प्रारंभ- यात्रियों को हवाई यात्रा का तोहफा,पशुपतिनाथ काठमांडू सर्किट योजना में शामिल।

बाड़मेर, 05 जुलाई। राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विदेश जा सकेगे। हवाई मार्ग से वरिष्ठ नागरिक नेपाल के काठमांडू, पशुपतिनाथ की निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। इस वर्ष 5 हजार यात्री हवाई जहाज एवं 5 हजार यात्री रेल से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। इस बार रेल यात्रा में 2 और हवाई यात्रा में 3 नए सर्किट जोड़े गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन शुक्रवार से प्रारंभ हो गए है। आवेदन देवस्थान के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष नेपाल मेें पशुपतिनाथ-काठमांडू सर्किट में तीर्थ यात्रियों को काठमांडू तक हवाई जहाज से एवं वहां से आगे पशुपतिनाथ तक बसों के माध्यम से ले जाया जाएगा। उनके मुताबिक गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वेलूर मठ-कोलकता सर्किट में यात्रियों को कोलकाता तक हवाई मार्ग और वहां से आगे बस के माध्यम से ले जाया जाएगा। देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेश सर्किट में तीर्थ यात्रियों को देहरादून तक हवाई जहाज में एवं वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि यह 3 नए  सर्किट इस वर्ष योजना में शामिल किए गए है। इससे पूर्व योजना में 6 सर्किट शामिल थे, इनको बढ़ाकर 9 कर दिया गया है। वर्ष 2019 के लिए प्रस्तावित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़े गए है। श्रीगोवर्धन-नंदगॉव-बरसाना-मथुरा-वृंदावन सर्किट एवं अजमेर मंे अजमेर शरीफ, दिल्ली मंे शेख निजामुदद्ीन औलिया की दरगाह एवं फतेहपुर सीकरी आगरा मंे शेेख सलीम चिश्ती की दरगाह सर्किट को इस वर्ष योजना में शामिल किया गया है। इससे पूर्व रेल यात्रा में 6 सर्किट शामिल थे, इसको बढ़ाकर 8 किया गया है। उन्हांेने बताया कि रेल से जाने वाले 65 वर्ष या इससे अधिक के नागरिक भी अब अपने साथ सहायक ले जा सकेगे। इससे पूर्व 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के यात्रियों को ही सहायक ले जाने की अनुमति थी। मुख्य यात्री के साथ रेल यात्रा में जाने वाले पुरूष सहायक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक भी योजना का लाभ उठा सकेगे। इससे पूर्व सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र नहीं थे। तीर्थ यात्रा योजना में हवाई एवं रेल मार्ग पर 5-5 प्रतिशत सीटे पत्रकारों के लिए आरक्षित की गई है। योजना का लाभ 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पत्रकार ले सकेगे। यात्रा से जुडे़ सभी अधिकारी एवं यात्रियों के साथ गए हुए अधिकारी एवं कार्मिक व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जुडे़ रहेगे, ताकि उनके बीच समन्वय बना रहे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। इधर, देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए है कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक भी इसकी जानकारी पहुंचे। किन्ही परिस्थितियों में रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान स्थान रिक्त रहने पर आवश्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, लेकिन यात्रा के आवेदन के पात्र है, ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटों पर राज्य स्तरीय अनुमोदन उपरान्त भिजवाया जा सकेगा। हवाई यात्रा के दौरान 40 यात्रियों पर 1 अनुरक्षक 40 से 80 यात्रियों के लिए 2 एवं 80 से ज्यादा वरिष्ठ यात्रियों के लिए 3 अनुरक्षक जाएंगे।

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त आज जसोल दुखांतिका की प्रशासनिक जांच करेंगे

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त आज जसोल दुखांतिका की प्रशासनिक जांच करेंगे


- उप पंजीयक कार्यालय जसोल में घटना से संबंधित पक्षकारों एवं आमजन के लिखित एवं मौखिक साक्ष्य लेंगे।
बाड़मेर, 05 जुलाई। संभागीय आयुक्त बी. एल. कोठारी जसोल दुखांतिका की प्रशासनिक जांच करने के लिए शनिवार को जसोल आएंगे। इस दौरान कोठारी घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक साक्ष्य लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी शनिवार को दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक जसोल उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान संभागीय आयुक्त कोठारी घटना से सम्बन्धित पक्षकारों एवं आमजन से लिखित एवं मौखिक साक्ष्य प्राप्त करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति घटना से संबंधित लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य के साथ उप पंजीयक कार्यालय जसोल में संभागीय आयुक्त से मिल सकता है।


छात्रवृृत्ति के बकाया प्रकरण तुरंत निस्तारित करने के निर्देश

बाड़मेर, 05 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विभिन्न वर्गों के विद्याार्थियों को दी जाने वाली उत्तरमैट्रिक छात्रवृृत्ति के बकाया प्रकरणों के तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे प्रकरणों में विलम्ब किए जाने पर संबधित कार्मिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।       विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा एवं निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों को वीडियोे कॉन्फ्रेनिं्सग के माध्यम से इस बारे मंे निर्देशित किया।

इस दौरान निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने कहा कि राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में नया सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। समस्त राजकीय छात्रावासों में बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था है। अनुदानित छात्रावासों में भी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जानी है। इस संबध में समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त छात्रावासों को विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली राशि उतनी ही जारी की जाएगी, जितनी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से नियमित दर्ज होगी। निदेशक वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम वीडियो कान्फ्रेंस करते हुए विभाग के समस्त जिलाधिकारियों से करीब बीस महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न निर्देश प्रदान किए। वर्मा ने विधानसभा संबधी प्रश्नों के बकाया जवाब त्वरित भिजवाने के लिए सभी जिला कार्यालयों को शनिवार, रविवार को भी खुला रखकर कार्य पूरा करने के लिए कहा। उन्हांेने पालनहार, छात्रवृृति, अनुप्रति, अजा-जजा अत्याचार निवारण समेत विभिन्न योजनाओं के आवेदनों, सहायता जारी करने के प्रावधानों इत्यादि के प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं की क्रियान्विति में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने, राजकीय भवनों यथा-आवासीय विद्यालय, वृृद्धाश्रम, नारी निकेतन, अनुदानित छात्रावास आदि का समय-समय पर जारी गाइडलाइन के दायरे में निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने, लम्बित जांच प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने, भारत सरकार प्रवर्तित योजनाओं में विभिन्न संस्थाओं के आवेदन प्रस्तावों पर रिपोर्ट देने का कार्य शीघ्र सम्पादित करने को कहा गया। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का ग्राम विकास प्लान शीघ्र तैयार कर भिजवाने के लिए पाबंद किया। उन्हांेने निजी उपक्रमो, संस्थाओं,दानदाताओं और भामाशाह आदि से सामाजिक सरोकार दायित्व के तहत राजकीय छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के लिए आधारभूत संरचनाओं के विकास में सहयोग लेने के लिए भी दिशा निर्देश दिए।


बाड़मेर,कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी आज बालोतरा आएंगे

बाड़मेर,कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी आज बालोतरा आएंगे

बाड़मेर, 05 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बालोतरा आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मालानी एक्सप्रेस से शनिवार को प्रातः 7.31 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर डाक बंगला परिसर मंे आयोजित जन सभा मंे शिरकत करेंगे। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी शनिवार को बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को प्रातः 7 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।




बाड़मेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए रन फोर वन का आयोजन रविवार को

बाड़मेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए रन फोर वन का आयोजन रविवार को

-पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी रन फोर वन।

बाड़मेर, 05 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय पर रविवार को रन फोर वन दौड का आयोजन होगा।

सिविल न्यायाधीश सिद्वार्थ शंकर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 6 बजे सर्किट हाउस के पास इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक रन फोर वन का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनांे के समन्वय से आयोजित होने वाली इस दौड में 15 साल से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैं। उनके मुताबिक रन फोर वन दौड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने एवं 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना है। मौजूदा समय मंे पेड़ों की अंधाधुन कटाई, दिनों दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे है। ऐसे मंे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने, एक मिनख एक पेड़ का संदेश देते हुए एक पौधा लगाने एवं एक पौधा गोद लेने के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से रन फोर वन दौड़ आयोजित की जा रही है। उन्हांेने बताया कि रन फोर वन मंे में भाग लेने के लिए इच्छुक नागरिक रालसा की वेबसाइट पर 6 जुलाई तक पंजीयन करवा सकते हैं। आवेदन व्यक्तिशः उपस्थित होकर भी किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि इस दौड में जो प्रतिभागी शामिल होंगे, उनको दौड पूरी करने पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक प्रमाण पत्र एवं एक पौधा भी वितरित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि आवेदन राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट

www.risa.gov.in से डाउनलोड या व्यक्तिशः कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। दौड में भाग लेने के लिए 7 जुलाई को प्रातः 6 बजे से पूर्व नियत स्थान पर उपस्थित होना होगा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों, सदस्यों, अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा आमजन से अधिकाधिक संख्या मंे रन फोर वन मंे शामिल होने की अपील की है।


बाड़मेर,जसोल दुखांतिका के घायलांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर,जसोल दुखांतिका के घायलांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 05 जुलाई। उपखंड अधिकारी बालोतरा एवं पचपदरा तहसीलदार की अभिशंषा पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जसोल दुखांतिका के घायलांे को 1 लाख 7 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक सामान्य घायल पिंकी पुत्री भंवरदास संत निवासी जसोल, भावेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी अमरपुरा जसोल, गीता कंवर पत्नी ईश्वरदान निवासी बालोतरा, बगदाराम पुत्र रावताराम प्रजापत निवासी जसोल, यशोदा पत्नी रामदास निवासी जसोल, शिवकंवर पत्नी मनोहरसिंह निवासी पचपदरा को 4300-4300 रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। इसी तरह खीमसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी जसोल, श्रीमती मीनादेवी पत्नी पारसमल निवासी जसोल, पांचीदेवी पत्नी धर्माराम निवासी जसोल, सूरजदेवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी जसोल, काशीराम पुत्र रामचन्द्र निवासी जसोल, हीराराम पुत्र उकाराम निवासी भील बस्ती तिलवाड़ा, उकादेवी पत्नी हंसराज निवासी जसोल, हंजादेवी पत्नी हेमाराम निवासी जसोल, दलपतसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी रामसर, काशीराम पुत्र भेरूबक्श निवासी लातूर, देवीलाल पुत्र सिरेमल निवासी बड़ला चौक, जसोल, छगनलाल पुत्र सोनाराम निवासी मालियो का वास जसोल, बालकंवर पत्नी आंबसिंह निवासी मनणावास, सुंदरदेवी पत्नी सांवतराम निवासी जसोल, सुशीलादेवी पत्नी किशोर कुमार, धर्माराम पुत्र तुलछाराम निवासी जसोल, बाबूलाल पुत्र जोधाराम माली निवासी जसोल,गिरधारीराम पुत्र मेवाराम निवासी कमला नेहरू नगर, जोधपुर तथा सरला पत्नी गिरधारीराम सोनी निवासी कमला नेहरू नगर को 4300-4300 रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

Budget 2019 Highlights: आम बजट से जुड़ी बड़ी बातें, इनकम टैक्स छूट पर रहेगी नज़र

Budget 2019 Highlights: आम बजट से जुड़ी बड़ी बातें, इनकम टैक्स छूट पर रहेगी नज़र
आम बजट 2019: साल 2022 तक ये 5 बड़े  काम निपटाएगी सरकार, आपको होंगे ये फायदे
केंद्र में दोबारा वापस आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर चुकी है. इस बजट से आम आदमी को कई बड़े फायदे होने वाले हैं. वित्त मंत्री सभी सेक्टर्स को खुश करने के की पूरी कोशिश करती हुई दिख रही हैं. आइए आपको बताते हैं इस बजट में अभी तक निर्मला सीतारमण ने किन योजनाओं का ऐलान किया है.

1. ग्रामीण भारत पर रहेगा सरकार का फोकस: सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है. हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी. उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है.

2. नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान: सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा. इसे रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा, जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा.

3. FDI को लेकर बड़ा ऐलान: वित्त मंत्री ने भाषण में कहा कि मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. मीडिया के साथ-साथ एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में भी FDI पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा बीमा सेक्टर में 100 फीसदी FDI पर भी विचार किया जा रहा है.

4. छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन: वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है. इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा.

5. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म: वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. हमारी सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है. साथ ही वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है.

6. कृषि और बिजनेस में मोदी सरकार लाएगी क्रांति: वित्त मंत्री ने बताया कि स्फूर्ति के जरिए देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे. 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा.

7. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस: एक लाख किमी तक सड़कों को बेहतर किया जाएगा.

8. जल के क्षेत्र पर फोकस: हमारी सरकार ने पानी के लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है. जल आपूर्ति के लक्ष्य को लागू किया जा रहा है, 1500 ब्लॉक की पहचान की गई है. इसके जरिए हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य है.

9. सफाई पर जोर: वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है. 5.6 लाख गांव आज देश में खुले से शौच से मुक्त हो गए हैं.

10. आवास योजना के तहत बनेगे और घर: पीएम आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ घर बनाए गए. अगले दो साल 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना.

11. महिलाओं के लिए किए गए ये ऐलान: महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.

12. शिक्षा को लेकर किया ये ऐलान: सरकार नई शिक्षा नीति लाएंगे. शिक्षा नीति पर अनुसंधान केंद्र भी बनाया जाएगा. राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (National Research Foundation) बनाने का ऐलान किया गया. सरकार उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी. दुनिया के टॉप 200 कॉलेज में भारत के सिर्फ 3 कॉलेज हैं, ऐसे में सरकार इन संख्या को बढ़ाने पर जोर देगी.

गाजियाबाद: शक के कारण शख्स ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, सकते में लोग

गाजियाबाद: शक के कारण शख्स ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, सकते में लोग


गाजियाबाद के शताब्दीपुरम इलाके में एक शक्ख ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपनी तीन बेटियों के मुह पर टेप लपेट कर उनकी भी हत्या कर दी और बाद में उसने खुद भी सुसाइड कर लिया.





घटना सुबह 4 बजे की है जब बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई उस वक्त बगल के कमरे में सो रहे प्रदीप के पिता और उसकी बहन भी जाग गए. कमरा भीतर से बंद था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोडकर सभी के शव को बहार निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से आस पास के लोग सकते में हैं.






प्रदीप के पिता नेवी से रिटायर्ड हैं और उसकी पत्नी संगीता एम्स में बतौर स्टाफ नर्स काम करती थी. उसकी तीन बेटियां 8 वर्षीय मनस्वी, 5 वर्षीय यशस्वी और 3 वर्षीय ओजस्वी थीं. अब सभी की मौत हो गई है.






प्रदीप की बहन की माने तो परिवार की नींद तब खुली जब बच्चे कमरे में चिल्ला रहे थे. पहले भाई कमरे से बाहर बैठा हुआ था. बाद में कमरे में जाकर उसने ये घटना अंजाम दी.






वहीं पुलिस को प्रदीप के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक जाहिर किया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद के एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार प्रदीप ने ऐसा कदम किस लिए उठाया है.