शनिवार, 23 दिसंबर 2017

पाक में नाबालिग हिंदू लड़की अलवा, जबरन धर्मांतरण फिर पढ़वाया निकाह

पाक में नाबालिग हिंदू लड़की अलवा, जबरन धर्मांतरण फिर पढ़वाया निकाह

पाक में नाबालिग हिंदू लड़की अलवा, जबरन धर्मांतरण फिर पढ़वाया निकाह
कराची । पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बरता और अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिंदुओं और सिखों का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपों के बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन और फिर शादी के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। थार गांव में हुई इस वारदात को लेकर पिता ने हर जगह मदद के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उसने पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराई।




पिता हीरो मेघावर का कहना है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। लड़की का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। पिता का कहना है कि शहर के कुलीन लोगों ने उसे बताया है कि नसीर लुंजो नाम के व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन कराकर उसकी बेटी से निकाह कर लिया है। मेघावर का कहना है कि कुछ दिनों पहले उनके घर में कुछ लोग जबरन घुस आए। सारे परिवार को बंधक बनाकर लड़की को अगवा कर लिया गया।




पिता का कहना है कि आरोपियों के पास हथियार थे, इस वजह से वह चाहकर भी विरोध नहीं कर सके। उनका कहना है कि पुलिस को शिकायत घटना के तुरंत बाद ही दे दी गई, लेकिन अभी तक उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, थार के पुलिस अधिकारी अमीर सौद का कहना है कि केस दर्ज कर तीन संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लड़की का धर्म परिवर्तन संबंधी दस्तावेज मिले हैं। जिसमें सिंध हाईकोर्ट में अगवा लड़की व उसके पति की तरफ से याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। अदालत 17 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगी। अधिकारी का कहना है कि अगवा लड़की नाबालिग है, लिहाजा अदालत ही इसमें फैसला करेगी।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

अजमेर वर्तमान शासन के चार वर्ष -जिले को हरा भरा बनाने के प्रभावी प्रयास



अजमेर वर्तमान शासन के चार वर्ष -जिले को हरा भरा बनाने के प्रभावी प्रयास



अजमेर, 22 दिसम्बर। अजमेर जिले को हरा भरा बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे है । जिले में जहां एक ओर वनौषधियों को बढ़ावा देने के लिए हर्बल गार्डन विकसित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वनों के विकास एवं हरा भरा करने के लिए नगर वन उद्यान बनाया जा रहा है।


मु ख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में गत चार वर्षो में जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। वन क्षेत्र में प्रभावी प्रयास कर योजनाओं की क्रियान्विति की गयी है। जिससे आने वाले समय में जिला और ज्यादा हरितिमा लिये होगा।




जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् चार वर्षो में जिला स्तरीय 3245 है0 क्षैत्रफल (उप वन संरक्षक, अजमेर एवं उप वन संरक्षक, वन्य जीव राजसमन्द सहित) में 19 लाख 33 हजार 100 पौधों के रोपण के लक्ष्यों के विरूद्व वन, जन, एवं राजकीय भूमि पर 4062 हैक्टर में 23 लाख 99 हजार 300 पौधे वृक्षारोपण एवं बीजारोपण द्वारा लगाये गये। इसी प्रकार राजकीय /सार्वजनिक भूमि पर वृक्षारोपण के लिए पौध वितरण का कार्य भी किया गया। आरएफबीपी योजना, फार्म वन विद्या योजना एम.जे.एस.ए. योजना, नरेगा योजना एवं नाबार्ड योजना अन्तर्गत 14 लाख पौधों का वितरण किया गया है। वृक्षारोपण कार्य के तहत अजमेर वन मण्डल द्वारा चार वर्षो में कुल 3175.71 है0 क्षैत्रफल में विभागीय वृक्षारोपण का कार्य कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया।




मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2015-16 के तहत जयपुर-पुष्कर बाईपास मुख्य मार्ग पर 20 है0 क्षेत्र में हर्बल गार्डन का विकास करने के संबंध में माह मार्च 2016 तक अजमेर-पुष्कर बाईपास मार्ग चुंगी नाके के नजदीक वनखण्ड कानस-नेडलिया में 20 है0 भूमि पर हर्बल गार्डन विकसित किया गया। जिस पर कुल 62 लाख रूपये का व्यय किया गया है। वर्तमान में 50 विभिन्न औषधीय प्रजाति के पौधें लगाये गये है।




इसी प्रकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 में अजमेर लोहागल रोड के पास में महुआ बीड वनक्षेत्र में 75 है0 क्षेत्र में नगर वन उद्यान विकसित किया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2017-18 में राशि 37.50 लाख रू. की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त कार्यस्थल पर वर्तमान में 800 रनिंग मीटर पक्की दीवार निर्मित की जा चुकी है। पाथ-वे एवं नाडी निर्माण किया जा चुका है। टैंक निर्माण कार्य, वांकिग ट्रेल, लॉन इत्यादि कार्य प्रगतिरत है।




प्रत्येक कार्यो का वन विभाग द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण किया जा रहा है। आने वाले समय में जिला हरा भरा होगा। जिससे यहां पर्यावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही वर्षा जल की भी कठिनाई दूर होगी।


अजमेर, 22 दिसम्र। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह 23 दिसम्बर शनिवार को प्रातः जयपुर से अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सांय 4.15 बजे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ वार्ता एवं बैठक करेंगे।

वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 22 दिसम्बर। वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन अकादमी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह राव शनिवार 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे अजमेर पहुंचेंगे और वंशावली समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त रविवार को जयपुर के प्रस्थान कर जाएंगे।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 22 दिसम्बर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश टायसन 23 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वाल्मिकी समाज के व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
डीएलसीसी एवं डीएलआरसी समिति की बैठक
विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें - श्री सेंगवा

अजमेर, 22 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा ने कहा है कि बैंकर्स विभिन्न कल्याणकारी राजकीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में अब समय काफी कम बचा है। ऎसे में बैंकर्स विशेष प्रयास कर योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने वर्ष 2017 - 18 की दूसरी तिमाही की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि बैंकर्स कमजोर तबके को ऋण वितरण में प्रगति लाए। साथ ही शाखा स्तर पर ऋण रजिस्टर भी बैंक में संधारित किया जाए।

उन्होंने कहा कि गत दिनों भामाशाह डिजीटल मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें डिजीटल पैमेंट को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरीकों के माध्यम से आमजन को जानकारी देने तथा उनके माध्यम से इलेक्ट्रोनिक लेनदेन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे जनधन खाता के अन्तर्गत किए गए लेनेदेन की सूचना शीघ्र भिजवावें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों में आपसी समन्वय में तेजी लाने के लिए एक उपसमिति गठित की जाएगी। इसके द्वारा पाक्षिक स्तर पर बैंकों से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर बैंकिंग क्षेत्र विकास को गति प्रदान की जाएगी।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर ने बताया कि जिले में कार्यरत वाणिज्यक बैंकों का ऋण जमा अनुपात जून 17 में 46.38 प्रतिशत था जो सितम्बर माह में बढ़कर 50.10 प्रतिशत हो गया है। यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ इण्डिया, विजया बैंक, इण्डियन ओवसीज बैंक, बंधन बैंक, बाम्बे मर्केन्टाइल कॉपरेटिव बैंक तथा इंटिग्रल अरबन कॉपरेटिव बैंक सहित विभिन्न बैंकों जिनकी ऋण जमा अनुपात कम है। उन्हें बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-81 की वार्षिक साख योजना में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए 5090.56 करोड़ के एवज में 1998.44 करोड़ की उपलब्धि रही है। जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीएलपी का किया विमोचन

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री सेंगवा द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) का वर्ष 2018-19 के लिए विमोचन किया। इसमें 5565 करोड़ 74 लाख की योजना बनायी गई है।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि इसका उद्देश्य नियोजित विकास की संभावनाओं को रेखांकित करना है। प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग से आधारभूत ढ़ोचे के विकास में वृद्धि होगी। यह योजना प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में संस्थागत ऋण प्रवाह को सुनिश्चित करेगी। सरकार की नितियों और प्राथमिकताओं एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय - समय पर संस्थागत ऋणों के अभिमुखिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 की पीएलपी योजना जल संरक्षण- प्रति बूंद अधिक फसल की अवधारणा पर केन्दि्रत है। इस अवधारणा के अनुसार क्षेत्र विकास योजना पीसांगन ब्लॉक के लिए मुर्गी पालन एवं डेयरी विकास का भी समावेशन किया गया है। पीएलपी तैयार करने में विभागों, बैंकों एवं लाभार्थियों की आवश्कताओं को ध्यान में रखा गया है।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी जिला अधिकारी श्री जे.पी.जोईया, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री संजीव अग्रवाल, ओरीएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मुख्य प्रबंधक श्री एल.आर.जाटव, सहित जिले के समस्त बैंकों के जिला समन्वय अधिकारी उपस्थित थे।

आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 22 दिसम्बर। बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने निर्देश दिए कि बेरोजगारों को स्व रोजगार एवं कौषल प्रशिक्षण के माध्यम से नियोजन दिलाने में बैंक अपनी महती भूमिका अदा करें।

बैठक में बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के सितम्बर तिमाही तक 16 ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन किया गया। जिसमें 269 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रशिक्षण बैंकों द्वारा प्रत्येक जिले में संचालित ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के साथ स्वायत शासन विभाग द्वारा अनुबंध किया गया है। जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में गति आएगी तथा अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर सहित समस्त बैंकर्स एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।



ई मित्र सोसायटी की बैठक सम्पन्न




अजमेर, 22 दिसम्बर। जिला स्तरीय ई मित्र सोसायटी की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए है कि आमजन को डिजीटल ट्रांजेक्शन के लिए ई मित्र संचालक अधिक से अधिक प्रेरित करें। साथ ही प्रत्येक कार्य के लिए निर्धारित शुल्क की सूची भी प्रदर्शित की जाए ताकि आमजन को इसकी जानकारी हो सके।

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एव ंसंचार विभाग के एसीपी श्री भगवती प्रसाद ने सभी को ई मित्र क्यिोस्क के संबंध में सरकार द्वारा बनाए गए विभिन्न मापदण्डों की जानकारी दी तथा उनकी अनुपालना करने के निर्देश दिए।

बैठक में संबंधित अधिकारीगण एवं ई मित्र क्यिोस्क संचालक उपस्थित थे।

ई मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क होंगे स्थापित  अजमेर को चुना गया प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को पाटन में हुआ शुभारम्भ

अजमेर, 22 दिसम्बर। अजमेर जिले को ई मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क स्थापित करने के लिए प्रथम चरण में चुना गया है। शुक्रवार को पाटन में शुभारम्भ कर कियोस्क स्थापित किए गए। स्थापित कियोस्क से तुरन्त ग्रामीणों ने लाभ लेना आरम्भ कर दिया।

सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग, राजकॉम इन्फॉ सर्विस लिमिटेड द्वारा ई-मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से ग्रामीण वर्तमान में ई मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ ई मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क से स्वयं ले सकेंगे। इस क्रम में शुक्रवार को किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाटन में ई मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क लगाकर पंचायत समिति प्रधान श्री हनुमान भादू द्वारा इस कियोस्क से सेवाओं का शुभारम्भ कर उद्घाटन किया गया।

उन्होंने बताया कि ई मित्र प्रोजेक्ट के बाद अब डिजीटल इण्डिया के तहत ई मित्र प्लस प्रोजेक्ट के द्वारा राज्य सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों पर ई मित्र सेवाओं तथा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इस मशीन की स्थापना की जा रही है। इसमें 17 इंच की टच स्क्रीन, 32 इंच की एलईडी वीसी यूनिट, कैश एक्सेप्टर, कार्ड रीडर, प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवायस, वैब कैमरा आदि सुविधाएं होगी। जिसके माध्यम से 353 सरकारी सेवाओं का लाभ आमजन को मिलने लगेगा। इसी मशीन में आमजन सेवाओं का शुल्क कैश या कार्ड के माध्यम से जमा भी कर सकेंगे साथ ही इसमें लगे प्रिन्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे अपना खाता से भूमि रिकॉर्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रिन्ट कर सकेंगे। इसी वीसी यूनिट के माध्यम से उच्च अधिकारियों द्वारा की जाने वाली विडियो कॉन्फ्रेसिंग भी की जा सकेगी। ग्रामीणों को इसका उपयोग करने के लिए शुरूआत में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इसके माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर सरपंच श्री गणपत लाल यादव, विकास अधिकारी श्री रामाअवतार यादव, प्रोग्रामर श्री रघुवीर गुर्जर, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक श्री भरत कुमार पारीक, ग्राम सेवक, कनिष्ठ लिपिक, पटवारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

जैसलमेर जिले में कार्मिकों के जी.पी.एफ खातों को पूर्ण करने के लिए चलेगा अभियान

जैसलमेर जिले में कार्मिकों के जी.पी.एफ खातों को पूर्ण करने के लिए चलेगा अभियान
जैसलमेर ,22 दिसम्बर। करणसिंह चारण उप निदेषक,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर ने बताया कि विभाग इस जिले के सभी कार्मिको के जीपीएफ खातों को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्प है। पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंषदान में गैप्स की पूर्ति कर आॅनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।


उपनिदेषक ने बताया कि प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाना है जिनकी सेवानिवृति आगामी 05 वर्षो में है। अतः ऐसे समस्त खातेदारों का आहवान किया जाकर अपील की जाती है कि प्रत्येक आहरण एवं वितरण अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शीघ्रताषीघ्र इस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च ,2018 तक कार्मिको के खातों के गैप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग करावें। इसके लिए कार्मिक के कार्यालय से वाछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र जीए 55 ए एवं खातेदारों की विधिवत तैयार पासबुक इस कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे कार्मिको को सेवानिवृत पर एक बार में ही सम्पूर्ण राषि का भुगतान किया जा सकें। उन्होंने पुनः आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की वे अपने कार्यालय में आगामी पांच वर्षो मे सेवानिवृत होने वाले कार्मिको के रेकार्ड उपलब्ध करावे ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सकें एवं कार्मिको को भी जीपीएफ योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकें।


--000---


भील बस्ती में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


जैसलमेर 22 दिसम्बर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार आज जेठवाई रोड स्थित भील बस्ती राजकीय विद्यालय में बालकों के विधिक अधिकार एवं नालसा द्वारा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में पीएलवी सज्जन कंवर भाटी तथा विमला लोहिया ने बालकों को विधिक साक्षरता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। बालकों को बाल श्रम नहीं करने तथा लगातार शिक्षा से जुड़े रहने हेतु पे्ररित किया गया। बालकों को नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ समाज का स्वस्थ नागरिक बनने की बात कही गई तथा अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने हेतु कहा गया। सज्जन कंवर ने बाल विवाह निषेध के बारे में सरल शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि कहीं भी यदि किसी को बाल विवाह होने की जानकारी होती है तो तुरंत 1098 नंबर पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।


शिविर में विमला लोहिया ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी प्रलोभन से न जाना तथा सुरक्षित एवं जागरूक रहने की बात की। विषय से संबधित पेम्पलेट एवं लीफलेट बांटकर विधिक प्रचार प्रसार किया गया।

जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा



जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा

जिला कलक्टर मीना ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देष

26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम

जैसलमेर, 22 दिसम्बर। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।




समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें




जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप सभी तैयारियां गरिमामय ढंग से समय पर सुसम्पादित करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्वों का निर्वहन बेहतरीन ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ समय पर करंे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह तथा उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




कार्यक्रम हो और अधिक रोचक




जिला कलक्टर मीना ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।




समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल




बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् के साथ बाॅलीबाल का मेच आयोजित होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।




प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन




जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 18 जनवरी को सायं 5 बजेः तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे। उन्होंनें व्यवस्था समिति के संयोजकों को निर्देष दिए कि वे कार्यक्रम रिहर्सल के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दें।




साफ सुथरा हो शहर




बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहीद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित ढंग से साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था समय पर करवान सुनिष्चित करेगें




ये होगे कार्यक्रम




अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा , उसके बाद परेड निरीक्षण होगा। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल का सन्देष पठन किया जाएगा। मुख्य समारोह में सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन ,पिरामिड निर्माण , प्रषंसा-पत्र वितरण एवं सामुहिक सांस्कृतिक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों की प्रस्तुती होगी। अपरान्ह 4 बजेः पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन बनाम नगरपरिषद के मध्य बालीबाॅल मैंच का आयोजन होगा तथा सायं 7 बजेः पूनम स्टेडियम में देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।




समितियों के गठन पर चर्चा




बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।




बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए। इस बार विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्षन में नवाचार लाने पर विषेष बल दिया।




अंतिम पूर्वाभ्यास के समय सभी जिलाधिकारी मौजूद रहेगें




अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 24 जनवरी को प्रातःकाल शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होने अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान आवष्यक रुप से उपस्थित रहेगें। ---000---




विषेष योग्यजनो से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए 15 जनवरी तक आवेदन-पत्र आमंत्रित



जैसलमेर, 22 दिसम्बर। विषेष योग्यजनो से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल हेेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये है। हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक ने बताया कि राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय या महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःषक्तता वाले विषेष योग्यजन जो कि मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल चलाने में सक्षम हो को नियमित अध्ययन करने तथा षिक्षा के लिये सुलभ आवाजावी को बढावा देने के लिए विषेष योग्यजनों को माटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित आवेदन में आवेदन पत्र 15 जनवरी, 2018 तक आमंत्रित किए गए है।




उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु विषेष योग्यजन आवेदक की आयु 16 वर्ष से कम व 30 वर्ष से अधिक न हो तथा परिवार की वार्षिक आय 2.00 लाख रूपये से अधिक न हो व विषेष योग्यजन को चिकित्सा प्राधिकारी /चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिषत या उससे अधिक चलन निःषक्तता का प्रमाण पत्र हो, विद्यालय या महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल/ बैटरी चालित वाहन पूर्व मे प्राप्त नही किए जाने के संबंध में शपथ पत्र, वाहन चलाने हेतु ड्राईविंग लाईसेंस, भामाषाह कार्ड, आधार कार्ड, स्वयं की चार फोटो, आवेदन में संलग्न करनी होगी।




उन्होने बताया कि चलन निःषक्तता वाले अभ्यर्थी के दोनो हाथ सही हो तथा मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल चलाने में सक्षम हो। अभ्यर्थी द्वारा न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिये 10 वीं की अंक तालिका संलग्न करनी होगी। इस बाबत इच्छुक विषेष योग्यजन कार्यालय से निःषुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर, जमा करवा सकते है।




--000--




जिले में दस्तावेजों पर देय मुद्रांक कर पुनः निर्धारण के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा एवं नवीन दरों का निर्धारण



जैसलमेर, 22 दिसम्बर। जिले में दस्तावेजों पर देय मुद्रांक कर पुनः निर्धारण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन , उप महानिरीक्षक पंजीयन बाड़मेर जितेन्द्रंिसंह नरुका के साथ ही जिले के उप पंजीयक उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने उप पंजीयक जैसलमेर ,पोकरण ,फतेहगढ़ , भणियांणा ,फलसूण्ड ,नोख ,रामगढ़ , सम तथा झिनझिनयाली द्वारा मुद्रांक कर दरों के पुनः निर्धारण के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाकर नवीन मुद्रांक कर दरों का निर्धारण किया गया एवं नवीन दरों को तुरंत प्रभाव से लागु करने के लिए अनुमोदन किया गया। बैठक में शहरी क्षेत्र की आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि के साथ ही कृषि व अकृषि भूमियों के नवीन मुद्रांक कर का निर्धारण किया गया।

---000--

जैसलमेर आधार नामांकन/अपडेशन सेवाएं अब पोस्ट आॅफिस कार्यालय एवं एस.बी.आई. बैंक पर भी



जैसलमेर आधार नामांकन/अपडेशन सेवाएं अब पोस्ट आॅफिस कार्यालय एवं एस.बी.आई. बैंक पर भी
जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर आधार नामांकन/अपडेशन सेवा जिले के मुख्य पोस्ट आॅफिस कार्यालय एवं एस.बी.आई. बैंक पर भी प्रारंभ करने जा रही है। इस सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार पोस्ट आॅफिस कार्यालय, जैसलमेर को दो आधार मशीनें भी उपलब्ध करवा दी गयी है। साथ ही एस.बी.आई. बैंक पर भी आधार नामांकन सेवाएं प्रारंभ की जावेगी। इस हेतु विभाग द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से एस.बी.आई. बैंक और पोस्ट आॅफिस को आधार नामांकन हेतु प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश प्रदान किये गये।




ई-मित्र केन्द्र संचालकों की कम्प्यूटर दक्षता की आॅनलाईन परीक्षाएं सम्पन्न
जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर द्वारा राज्य के समस्त ई-मित्र केन्द्र संचालकों/आॅपरेटरांे के कम्प्यूटर दक्षता की जांच हेतु ई-मित्र केन्द्र संचालकों/आॅपरेटरों हेतु आॅनलाईन परीक्षाएं करवायी गयी।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि जैसलमेर जिले में कुल 318 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जिसमें से 309 ई-मित्र संचालक/आॅपरेटर आॅनलाईन परीक्षा में शामिल हुए तथा कुल 220 ई उत्तीर्ण हुए।

श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि जैसलमेर जिले शहरी क्षेत्र से कुल 103 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने आवेदन किये जिसमें से 77 उत्तीर्ण हुए तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 215 आवेदनों में से 143 उत्तीण हुए। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से कुल 68.75 प्रतिशत ई-मित्र केन्द्र संचालक उत्तीर्ण हुए।

बत्तीसा नाला परियोजना को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी दी जायें - सांसद देवजी पटेल



बत्तीसा नाला परियोजना को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी दी जायें - सांसद देवजी पटेल



नई दिल्ली। 22 दिसम्बर, 2017 शुक्रवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन से मुलाकात कर सिरोही जिले में पेयजल हेतु प्रस्तावित बत्तीसा नाला परियोजना को शुरू करने के लिए वन विभाग की मंजूरी देने की मांग की।

सांसद पटेल ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सिरोही में प्रतिवर्ष वर्षा के घटते स्तर के कारण भूजल स्त्रोतों में कमी आ रही है। जिला मुख्यालय समेत गाॅवों के लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा हैं। इसके अलावा पानी के अभाव में मवेषियों की हालत भी खास्ता होती जा रही हैं। सिरोही जिले की पेयजल के लिए बत्तीसा नाला परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य हो चुका हैं। राज्य सरकार से इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है तथा मुख्यमंत्री ने दिनांक 29.07.2016 को शिलान्यास भी किया गया हैं। जिसके तहत परियोजना हेतु लगभग 577.40 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध है। जिसमे से करीबन 500.40 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता है। किन्तु इस परियोजना के कुल डूब क्षैत्र 158.02 हैक्टर भूमि में से 91.202 हैक्टर भूमि वन विभाग के अधिपत्य की भूमि हैं। इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति हेतु प्रस्ताव भेजा गया जोकि प्रक्रियाधीन हैं। इस प्रस्ताव को शीघ्र विभागीय मंजूरी दी जायें। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने सांसद पटेल को पूर्णतय आश्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर शीघ्र मंजूरी दी जायेंगी।

बाड़मेर भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु शिविर 27 को

बाड़मेर भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु शिविर 27 को


बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिले में रह रहे अफगानिस्तान, बंगलादेश एवं अल्प संख्यक समुदाय के सदस्य यथा हिन्दु, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में पात्र व्यक्तियों को नागरिकता हेतु आवेदन पत्र भरवाकर एवं उनके आवश्यक जांच इत्यादि कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु जिला मुख्यालय पर 27 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।




जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को जिले में उक्त श्रेणी के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार नागरिकता आवेदन प्रस्तुत करने एवं आवश्यक दस्तावेजात कमी-पूर्ति हेतु व्यक्तिशः सूचित कराने एवं शिविर में उपस्थित होने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा के वर्ष 2018-19 की कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन तथा प्रगति पर चर्चा होगी। इसके अलावा जिला परिषद एवं विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।
-0-

राजस्व अधिकारियांे की बैठक आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार इत्यादि बिना पुलिस सत्यापन एवं बिना व्यक्तिगत जानकारी नहीं रखने के निर्देश



बाड़मेर घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार इत्यादि बिना पुलिस सत्यापन एवं बिना व्यक्तिगत जानकारी नहीं रखने के निर्देश
बाडमेर, 22 दिसम्बर। बाडमेर जिले में विभिन्न कस्बो, शहरों, गांवों में लोक शान्ति एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा, अवांछित, अपराधिक गतिविधियों पर नियन्त्रण तथा मानव जीवन एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा हेतु लोक प्रशान्ति, विक्षुब्ध होने की स्थिति को निवारित करने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के तहत जिले में रहने वाले ऐसे व्यक्ति एवं संस्थाएं जो घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को पुलिस सत्यापन करवाये बिना एवं व्यक्तिगत जानकारी रखे बिना नहीं रखने के आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्टेªट नकाते ने बताया कि जिले में विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में घरेलू नौकर , ड्राईवर, चौकीदार,निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि बिना पुलिस चरित्र सत्यापन व पर्याप्त जानकारी के रखे जा रहे है। राज्य के विभिन्न जिले में इन घरेलू नौकर, ड्राईवरों, चौकीदारों, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि द्वारा मालिकों की हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चोरी इत्यादि गम्भीर प्रकृति की अपराधिक वारदातें कारित की गई है। इनके पुलिस सत्यापन व इनकी व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में ऐसी वारदातों की आशंकाएं और अधिक प्रबल होती है। घरेलू नौकरों के रूप में समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी व आंतकवादी तत्वों की ओर से अपने अपराधिक मंसूबों की पूर्ति हेतु छुपे होने की प्रबल आशंका रहती है।

जिला मजिस्टेªट नकाते ने बाडमेर जिले के विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति, संस्थाएं जो घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को आदेश दिए है कि वे उनके पूर्व प्रमाणित व्यक्तिगत विवरण, पुलिस सत्यापन करवाये बिना नहीं रखेंगे तथा उनके फोटो सहित पूर्ण विवरण यथा नाम, पिता का नाम, उम्र, जाति, पहचान चिन्ह एवं पूर्ण स्थाई व वर्तमान पता, भाषा, बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर, परिवार के सदस्यों का विवरण, स्थानीय पहचानकर्ता व मूल निवासी पहचानकर्ता के बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर सहित पूर्ण पता इत्यादि की पूर्ण सूचना सुरक्षित रखेंगे एवं इनका पुलिस सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने हुए इनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी तत्काल संबंधित पुलिस थाने में देंगे। उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति या संस्था के संचालक, प्रबन्धक व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग कार्यवाही चलाए जा सकेंगे। यह आदेश आगामी दो माह तक या इससे पूर्व निरस्त किये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशील रहेगा।

-0-

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तामलियार में लगाई रात्रि चौपाल



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तामलियार में लगाई रात्रि चौपाल
वंचित गांवांे एवं ढाणियों को नर्मदा नहर परियोजना से जोड़ने के निर्देश

बाड़मेर, 22 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को रामसर तहसील के तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए।

तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता शंकरलाल को वंचित गांव, ढाणीयों का सर्वे करवाकर नर्मदा नहर परियोजना से जोडने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पानी की समस्या के मद्दे नजर आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प एवं ओपन वेल खुदवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने तामलीयार में ओपन वेल एवं आर.ओ. का कार्य दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने शेष रही ढाणियों को जोडने के निर्देश दिए ताकि कोई ढाणी वंचित नहीं रह सकें। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के तहत सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिए खनि अभियन्ता खान एवं भू विज्ञान विभाग को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय सैकण्डरी स्कूल कोजाणियों की ढाणी तामलीयार में शिक्षकों की कमी के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निरीक्षण कर शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राज श्री योजना, आरोग्य राजस्थान सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढावा देने पर बल दिया।

-0-

बाड़मेर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार से जोड़ेः नकाते



बाड़मेर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार से जोड़ेः नकाते
बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियांे को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसके लिए बैंकांे के जरिए उनको ऋण उपलब्ध करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान मंे एनयूएलएम के तहत प्रशिक्षण की शुरूआत करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे को प्रशिक्षण से लाभांवित करवाकर स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। उन्हांेने इस दौरान फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इसी तरह जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने भी प्रशिक्षण शिविरांे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक भंवर खान एवं गौतम माथुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के प्रयासांे से दो वर्ष उपरांत प्रशिक्षण की शुरूआत हुई है।

रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात

रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात
रेप के बदले 20 हजार रु. देने का पंचायत ने सुनाया फरमान, पीड़‍िता बोली ये बात

शाहजहांपुर. यहां एक रेप पीड़‍िता को पंचायत ने आरोपी की तरफ से 20 हजार रुपए द‍िलाने का फैसला सुनाकर मामला रफादफा करने को कह द‍िया। हालांक‍ि, पीड़‍िता ने इस फैसले से साफ इनकार कर द‍िया और आरोपी को सजा द‍िलाने की बात कही। जब उसकी बात नहीं मानी गई तो थाने पहुंची, लेक‍िन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में गुरुवार को वह पर‍िजन के साथ एसपी ऑफ‍िस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। आगे पढ़‍िए पूरा मामला...




-घटना शाहजहांपुर के खुटार थानाक्षेत्र की है। पीड़‍ित लड़की रानी (काल्पन‍िक नाम) ने बताया, ''घटना दो महीने की है। जब मैं शौच के ल‍िए गई थी तो पड़ोस का ही रहने वाला रंज‍ित ने उसे धर दबोचा और कपड़े फाड़ द‍िए। फ‍िर गन्ने की खेत में ले जाकर गलत काम क‍िया।''

-''इस दौरान उसने मोबाइल से वीड‍ियो भी बना ल‍िया और धमकी द‍िया क‍ि अगर क‍िसी से ये बात कहोगी तो वायरल कर दूंगा। फ‍िर मौके से फरार हो गया। क‍िसी तरह घर पहुंची और मां को सारी बातें बताई।'पीड़‍िता ने बताया, ''जब मेरी मां ने ग्राम प्रधान हरिओम से रंजित की शिकायत की तो उन्होंने दूसरे ही दिन आरोपी के परिजनों को बुलाकर गांव मे एक पंचायत कर दी।''

-''ग्राम प्रधान ने पंचायत में फैसला सुनाया क‍ि पीड़‍िता झूठ बोल रही हूं और उसके साथ कोई रेप की घटना नहीं हुई है। इसके बाद आरोपी से 20 हजार रुपए द‍िलवाने और मुंह बंद रखने को कहा। लेक‍िन मैंने रुपए लेने से मना कर द‍िया और उसे सजा द‍िलाने की बात कही। आरोपी ग्राम प्रधान का रिश्तेदार है।''

-''इसके बाद मैं अपनी मां के साथ थाने पहुंची, लेक‍िन पुल‍िस ने ग्राम प्रधान के दबाव में आकर हमें भगा द‍िया। कई बार थाने की चक्कर लगाई, लेक‍िन कोई सुनवाई नहीं हुई।''

-''पुल‍िस की रवैये से तंग आकर गुरुवार को मैं एसपी ऑफ‍िस पहुंची, लेक‍िन वो नहीं थे। ऐसे में वहां श‍िकायतें सुन रहे सीओ सदर अरुण चंद्र से अपनी आपबीती बताकर श‍िकायत दी। इस पर उन्होंने केस दर्ज कर न्याय द‍िलाने की बात कही है।''

-पीड़‍िता ने बताया, ''मेरा कोई भाई नहीं है। दो बहने हैं। मां के साथ खेती क‍िसानी कर क‍िसी तरह भरण-पोषण करती है, क्योंक‍ि प‍िता की मानस‍िक स्थ‍ित ठीक नहीं है।''

क्या कहते हैं पुवायां सीओ

-वहीं, सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत ने बताया, ''मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसी कोई रेप पीड़िता है तो उसकी थाने पर जरूर सुनवाई होगी। मैं अभी खुटार थाने के एसओ से बात कर इस मामले की जांच कर केस दर्ज करने आदेश करता हूं।''

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध

सलमान की टिप्पणी पर टाइगर जिंदा के पोस्टर फाड़े, राजस्थान के 5 शहरों में विरोध
जयपुर/ कोटा/ बीकानेर/ किशनगढ़/ जोधपुर। वाल्मिकी समाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई शहरों में सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने सलमान का पुतला व पोस्टर फूंके व नारेबाजी की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि सलमान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में एक टीवी चैनल में कुछ ऐसा बोल दिया जो वाल्मीकि समाज को खटक गया। इसी को लेकर समाज के लोग क्रोधित हैं तथा उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। जानिए और इस बारे में ....


कोटा

- कोटा के आकाश सिने मॉल सुबह ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

- करीब 20 लोग आकाश सिने मॉल पहुंच गए और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। ये लोग सलमान व इस फिल्म के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इन लोगों ने मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहां लगे कांच तोड़ दिए।

- इस पर मॉल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के वाहन देखते ही ये लोग वहां से भाग छूटे। पुलिस ने इनके वाहन जब्त कर लिए। अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

जयपुर

- जयपुर में राजमंदिर सिनेमा हॉल व विद्याधरनगर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान खान व उनकी फिल्म के पोस्टर फूंके तथा प्रदर्शन किया। समाज के करीब 100 लोगों ने राजमंदिर सिनेमा पर तोड़फोड़ की व फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले। इन लोगों ने विद्याधर नगर में भी एक मॉल पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों जगहों से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

बीकानेर

- बीकानेर में रानीबाजार स्थित सिनेमाघर सूरज टॉकीज में वाल्मिकी समाज की ओर से तोडफ़ोड़ की गई। समाज के युवाओं ने सिनेमाघर के अंदर तोडफ़ोड़ की घटना कों अंजाम देने से अफरातफरी मच गई। फिल्म के प्रथम शो के दौरान तोडफ़ोड़ की गई।

- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और तोडफ़ोड़ करने वाले युवाओं की तलाश में जुटा।

- यहां गुरूवार को भी जिला कलक्टर कार्यालय के सामने सलमान व शिल्पा का पुतला फूंकते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय वंचित लोक मंच अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।

मदनगंज-किशनगढ़

- वाल्मीकि सेना राजस्थान शाखा मदनगंज-किशनगढ़ ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर विरोध जताया। गुस्साए समाज के लोगों ने गगनदीप सिनेमा पर जाकर फिल्म टाइगर के पोस्टर फाड़े और सिनेमा संचालकों को फिल्म नहीं चलाने की चेतावनी दी।

- गुस्साए समाज के लोगों की भीड़ के कारण माहौल गर्मा गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। इसके बाद गुस्साए समाज के लोगों ने रैली निकाली और सलमान खान और शिल्पा शेट्‌टी का पुतला फूंका। समाज के लोगों ने रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जोधपुर

- आखलिया चौराहे पर समाज के युवाओं ने सलमान खान का पुतला फूंका। इसके बाद वे सभी शहर के सिनेमा घरों की तरफ रवाना हुए।

सबसे पहले इन युवकों ने आनंद सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए।

बारी-बारी से युवा अन्य कई सिनेमा हाल पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टर फाड़े तथा प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए एक-दो स्थान पर फिल्म के शो रद्द कर दिए गए।

सलमान खान के विरोध को ध्यान में रखते हुए अधिकांश सिनेमा हाल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह है मामला

- सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने का आरोप लगा है। हाल ही इंटरनेट पर सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते दिखे थे। इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा है।

टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में किया था कमेंट

- बताया जा रहा है कि सलमान ने एक टीवी शो के दौरान यह कमेंट किया था। इसमें वे अपनी फिल्‍म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वे घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। सलमान की टाइगर जिंदा है मूवी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।

वाल्मीकि समाज ने दर्ज कराई शिकायत

- इस मामले में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान के पाली में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

- उनका कहना है कि इससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

- उन्होंने पुलिस को सलमान-शिल्पा का वह वीडियो भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने यह कमेंट किया था।

- शिकायत में कहा गया है कि बाद में शिल्पा शेट्टी ने एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू में भी यह कमेंट रिपीट किया।

यह है समाज की मांग

- समाज के लोग इस मांग पर अड़े है कि सलमान व शिल्पा के इस बयान के बाद जब तक समाज से माफी नहीं मांगी जाएगी जब तक समाज की ओर से इसका विरोध करते हुए सलमान खान की किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली

दो बच्चों की मां पढ़ाई के नाम पर करती थी ये सब, हुआ खुलासा तो इस हाल में मिली
धमतरी।शहर के पास जंगल में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने युवती के पर्स में कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद पर लिखे नंबर को डायल किया तो कहानी सामने आ गई। दरअसल ये नंबर युवती के पति का था और उसने बताया कि युवती उसके दो बच्चों की मां है। युवती के साथ सुसाइड करने वाला एक बच्चे का पिता है और दोनों में अवैध रिलेशन बनने के चलते ये सब हुआ है। जानिए पूरा मामला...


 घटना जिले के रुद्री थाना इलाके का है। यहां शुक्रवार को सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल में एक युवती और एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं।

- पुलिस पहुंची तो दोनों शवों को नीचे उतारा। दोनों ने एक ही फंदे से सुसाइड किया था। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लगा।

- पुलिस ने जब युवती के पर्स को खंगाला तो उसमें कंप्यूटर सेंटर की फीस रसीद और आधार कार्ड मिला।

- पुलिस ने फीस रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो फोन महेश भारती के पास लगा। महेश ने बताया कि वे कोतवाली थाना के क्षेत्र के जोधापुर के रहने वाले हैं और ज्योति इनकी पत्नी है।

- महेश ने आकर 27 वर्षीय पत्नी की डेड बॉडी की शिनाख्त की।

- महेश ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति गुरुवार को कंप्यूटर सेंटर जाने की बात कह घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

- इधर परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे तभी इस सूचना ने सबको हिलाकर रख दिया।

पति को धोखा दे पत्नी कर रही थी ये सब




- मृतका के पति ने बताया कि ज्योति उसके दो बच्चों की मां है। एक बच्चा स्कूल में पढ़ता है और दूसरा अभी छोटा है।

- शादी के बाद महेश ने ज्योति का कॅरियर बनाने के लिए उसे 10वीं और 12वीं पास कराया। इसके बाद कंप्यूटर सेंटर में एडमिशन करा दिया।

- इधर इसी बीच ज्योति की मुलाकात बालोद के रहने वाले झुमुक लाल कोसले (28) से हुई। झुमुक कांकेर में ट्रक चलाता था और ज्योति के घर के पास रहता था।

- शादीशुदा झुमुक भी एक बच्चे का पिता है। रूद्री पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये बात सामने आ रही है कि दोनों में प्रेम संबंध बन गया था। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों ने ये स्टेप उठा लिया।

- फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही जांच में और भी बात सामने आ सकती है।

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज
चलती बस की छत पर 5 घंटे तड़पता रहा, खून टपकते हुए नीचे गिरा तो खुला राज

घड़साना.राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास कस्बे के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निजी बस की छत पर खून से लथपथ लाश मिली। पता चलते ही ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियों की मदद से उसे नीचे उतारकर बस के पीछे जमीन पर लेटा दिया और वहां से फरार हो गए। यह देख मंडी के व्यापारी और बस की सवारियों का वहां हुजूम लग गया लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। लोगों की सूचना पर मौके पर सीओ अनूपगढ़ सोहनराम थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जानें पूरा मामला...

- पुलिस ने बस की छत का मुआयना कर आवश्यक सबूत जुटाए। पुलिस ने आकर उसकी जेब से मोबाइल निकाला। मोबाइल स्विच ऑफ था इसलिए पहले उसे चार्ज किया गया। फिर नंबर डायल कर उसका पता पूछा। सवा घंटे बाद बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

- शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया गया। सूचना पाकर मृतक का बेटा भाई अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार किया है। - पुलिस को आशंका है कि बस की छत पर बैठे इस मृतक के संभवत: किसी पेड़ की डाल से चोट लगी होगी। यह निजी बस सुबह 8:30 बजे मोहनगढ़ के पास सुथार मंडी से रवाना हुई थी जो वाया घड़साना-अनूपगढ़ होते हुए शाम को करीब 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचती है।

घर बच्चों के लिए दो थैले मूंगफली लेकर जा रहा था




- मृतक की पहचान 65 जीबी के भंवर राम नायक उम्र 45 वर्ष पुत्र गंगूराम के रुप में हुई है। मृतक सुथार मंडी के पास 80 आरडी में किसी का खेत ठेके-हिस्से पर लेकर काम करता था।

- मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने मूंगफली बो रखी थी। मूंगफली निकालकर नई फसल बोने के बाद वह अपने बच्चों के लिए दो थैले भरकर मूंगफली लेकर अपने घर लौट रहा था।

- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बस यहां पहुंची तो बस की छत से खून टपक रहा था। इसी बीच एक सवारी अपना सामान उतारने छत पर चढ़ी तो उसने बताया कि ऊपर एक व्यक्ति घायल पड़ा है। जब उसे नीचे उतारा तो चालक-परिचालक उसे नीचे छोड़ फरार हो गए। हालांकि दोनों का दावा है कि घायल की मौत हो चुकी थी। लेकिन दोनों ही उसे अस्पताल तक नहीं ले गए।

- इस बीच, सड़क पर पड़े शव को लोगों ने देखा। उसकी फोटो खींच सोशल मीडिया पर डाले। लेकिन किसी ने उसे कपड़े से ढंकना तक सही नहीं समझा।

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं

मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली- अब कबूल नहीं
बिजनौर.यूपी के बिजनौर में निकाह की रस्म से पहले दहेज में दुल्हन के परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग करने वाले दूल्हे और उसके परिजनों को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। दुल्हन ने दूल्हे से निकाह कबूल नहीं करने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने बाद में समझौते की कोशि‍श की, लेकिन बात नहीं बनी।




मिन्नतों के बाद बरात लेकर पहुंचा था दूल्हा

- बिजनौर के आशियाना बैंकट हॉल में बुधवार को एक शादी का आयोजन था। यहां मोहल्ला अचारजान के रहने वाली लड़की का निकाह लोनी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जीशान के साथ होने की तैयारी चल रही थी।

- आरोप है कि निकाह से पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष से 25 लाख रुपए नकद की डिमांड की। रिश्ता तय होने के बाद से ही वे नकद पैसों की डिमांड की जा रही थी। पैसे न देने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दूल्हा और उसके परिजन दे रहे थे।

- दुल्हन के परिजनों ने किसी तरह मान-मनोव्वल कर दूल्हे और उसके परिजनों को बरात लेकर आने के लिए राजी कर लिया। लेकिन बरात लेकर पहुंचे जीशान और उसके परिजनों ने खाना खाने के बाद फिर से 25 लाख की डिमांड कर दी।

- इससे नाराज दुल्हन ने अपने ​परिजनों के साथ मिलकर दूल्हे और बरात में आए लोगों को भी बंधक बना लिया।

दुल्हन ने मांगे शादी में हुए खर्च के पैसे

- लालची दूल्हे और उसके परिजनों की नीयत को देख दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष ने जब अपने आपको बंधक बना देखा तो गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन दुल्हन नहीं मानी।

- दुल्हन पक्ष ने शादी में अब तक खर्च हुए उनके 6 लाख रुपए वापस मांगे और कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे वो किसी को मुक्त नहीं करेंगे।

- बात बिगड़ने पर कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्या कहती है पुलिस?

- इस संबंध में एसएचओ फतेह सिंह का कहना है कि अभी उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत मिलती है तो केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।