बुधवार, 8 मार्च 2017

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में समारोह पूर्वक बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में समारोह पूर्वक बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम में अहम् भूमिका अदा करें महिलाएं-जिला कलक्टर

षिक्षित होकर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना है-जिला प्रमुख

अधिकाधिक महिलाओ ने निभाई अपनी भागीदारी


जैसलमेर, 08 मार्च/अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपवन सरंक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, भू की सरंपच श्रीमती हनीफों, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, दिनेषपाल सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

जिला कलक्टर शर्मा ने महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही महिलाओं की समाज में एक अलग पहचान रहीं है एवं उनका स्थान सर्वोच्च रहा है। उन्होंनंे कहा कि आज के युग में भी महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है। उन्होंनंे कहा कि महिलाओं को षिक्षित होकर अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध करते हुए उत्तरोतर विकास कर अपनी अहम भूमिका अदा करनी है। उन्होंनंे महिलाओं को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम में तनमन से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं कहा कि आज के युग में भी हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणीय है एवं उन्हें अपनी क्षमता का परिचय देकर आगे आना है। उन्होंनें कहा कि वे आज के दिवस यह संकल्प लें कि वे आर्थिक रूप से सम्पन्न होगी एवं अपने परिवार व समाज के विकास में अग्रणीय रहेगी।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी महिलाओं को इस दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हमें इस दिवस को त्यौहार के रूप में मनाना है। उन्होंेनें कहा कि प्रदेष का विकास तभी संभव है जब समाज की आधी आबादी षिक्षित होकर अपना विकास करेगी। उन्होंनंे कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को पुरूषों के बराबर काम करने की शक्ति है केवल उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है वहीं उन्हें प्रदर्षित करने की जरूरत है। उन्होंनंे महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होने, बेटों की तरह बेटियों को षिक्षित करानें, समाज में प्रचलित कुप्रथा को मिटानें व बेटी बचाने के क्षेत्र में विषेष कार्य करने का संकल्प लेने की सीख दी तभी इस दिवस की उपादेयता सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए ठेरों योजनाएं संचालित की जा रही है उसका पूरा-पूरा लाभ उठाना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कहा कि इस दिवस पर महिलाओं में जागृति एवं सषक्तिकरण के लिए अतिथियांे ने जो विचार व्यक्त किए है उसको अपने मन में उतार कर अपने जीवन की प्रासंगिता में लावें एवं अपना विकास करें। उन्होंनंे कहा कि आज के परिपेक्ष में पुरूषों से अधिक महिलाएं सषक्त है केवल उन्हें अपनी झिझक को खत्म कर हौसलें के साथ हर कार्य में आगे आना है।

नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि अब जमाना आ गया है कि महिलाओं को जागरूक होने के साथ ही षिक्षित होना जरूरी है। उन्होंनें महिलाओं का आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे महिलाओं को कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लिए विषेष कार्य करने एवं महिला लिंग अनुपात में बढोतरी लाने के लिए अहम भूमिका पर भी जोर दिया।

सम समिति की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज के युग में महिला वो बने जिसे आदमी को जरूरत होे। उन्होंनंे कहा कि इसके लिए महिलाओं को अपने आत्मबोध का ज्ञान कर सषक्त बनना होगा एवं षिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंनें कहा कि सरकार महिलाओं को अवसर प्रदान कर रही है लेकिन उसका उपयोग वे तभी कर पाएगी जब हर गतिविधि में वह स्वयं बढ-चढ कर हिस्सा लेगी। उन्होंनंे महिलाओं को अपने संस्कारों में रहते हुए जीवन में बदलाव लाने की सीख दी एवं कहा कि यह दिवस 365 दिन महिलाएं मनाएं।

उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, डाईट प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी देवी ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें जागरूक होकर अपने अधिकारों को हासिल करने की सीख ली वहीं हिम्मत के साथ हर फैसले को अपने स्तर से लेने पर भी जोर दिया। इस दौरान छत्रैल की छात्रा शहनाज ने अपनी इच्छाषक्ति की व्यथा सुनाई एवं कहा कि वह पहली गांव की बालिका है जिसने 12वीं कक्षा उर्तीण की एवं अब आगे पढ रही है। उन्होंनें बालिकाओं को षिक्षा अर्जित कराने का संदेष भी दिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला दिवस एवं महिलाओं के उत्थान के लिए महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ अतिथियांे द्वारा माॅं सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया गया वहीं डाइट की छात्राओं ने सरस्वती गीत पेष किया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यक्रर्ता रेखा ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर मारवाडी गीत पेष कर बालिकाओं को पढाने का संदेष दिया।

कार्यक्रम में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ.बी.एल.मीणा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सीडीपीओं उम्मेदसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में महिलाएं, आंगनवाडी कार्यक्रर्ता, आषा सहयोगिनी, साथिन भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में सीडीपीओ उम्मेदसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती स्नेहलता, उम्मेदसिंह, महिला सुपरवाईजर विमला दवेरा, श्रीमती कांता आचार्य, श्रीमती सुषीला भाटिया, लेखाधिकारी दीपक पण्ड्या ने अतिथियों का स्वागत किया।श्

---000---

महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में श्रेष्ठ कार्य के लिए किया सम्मानित
जैसलमेर 08 मार्च। अन्तर्राराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियों ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला कार्यकर्ताओं, आषा सहयोगिनी एवं साथिनों को नगद पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर साथिन श्रीमती गीता ग्राम पंचायत रूपसी को 11 हजार रूपये नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं सडिया की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती उलफत, संग्रामसिंह की ढाणी की श्रीमती राजा, नाथूसर की कार्यकर्ता श्रीमती बसन्ती को 5100 रूपये नगद एवं मोकला की सहायिका पप्पू कंवर, रामगढ की सहायिका कमला, मोराणी की सहायिका लादूदेवी, आषासहयोगिनी सदराउ रानी एवं धोबा, तरूण बाला, षिव बस्ती पोकरण की मंजूगिरी को 2100 रूपये नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने श्रम कल्याण विभाग की सहायता योजनान्तर्गत श्रीमती जनेबा को उसके श्रमिक पति की मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता राषि प्रदान की गई इसके साथ ही तेलीवाडा की श्रीमती सायरा को प्रसुती सहायता एवं सुश्री प्रियंका को छात्रवृति सहायता से लाभान्वित किया गया। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस दिवस पर महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन भी किया गया।

-----000----

जैसलमेर जिले में होली पर कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा जारी
जैसलमेर 08 मार्च। जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने जिले में होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगें जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थानए दुकान पर रंग गुलाल गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे घातक रसायन धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगें जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर पिस्टल राइफल बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार लाठी स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा जो 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए हैए पर प्रभावी नहीं होगा। इस आदेष की अवहेलना करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

-----000----

स्वास्थ्य सेवाओं के सूचकांकों में आवष्यक रूप से शत्-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करें-जिला कलक्टर
चिकित्सा अधिकारियों को जिले की रेकिंग एक अंक में लाने के दिए निर्देष

जैसलमेर 08 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों को 25 मार्च तक शत्-प्रतिषत अर्जित कराने की कार्यवाही करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावें। उन्हांेनंे स्वास्थ्य सेवाओं के सभी सूचकांक में जिले की रेंकिग को एक अंक में लाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पवांर के साथ ही ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अपनी अलग पहचान बनावें। उन्होंनंे बैठक में अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे आषा सहयोगिनियों से घर-घर जाकर टी.बी. के रोगियों का सर्वे निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वे इस सर्वे के दौरान आषा सहयोगिनियों को 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के मतदाता सूची में जुडाने के लिए आवदेन पत्र उपखंड अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करावें ताकि वे ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए कार्यवाही कर सकें।

प्रोत्साहन राषि का समय पर करें भुगतान
जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो गेप रह गया है उसको शीघ्र ही शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें मुख्यमंत्री राजश्री योजना में 7 दिवस में शत्-प्रतिषत भुगतान कराने के निर्देष दिए वहीं जननी सुरक्षा योजना में किसी प्रकार का अन्तर अब रह गया तो संबंधित चिकित्सा अध्ािकारी के खिलाफ कार्यवाही की जावें। उन्होंने जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे फील्ड स्टाॅफ को पांबद कर सभी कार्यक्रमों में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष जोर दिया।

संस्थागत प्रसव में बढोतरी लावें

उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं इसके लिए एएनएम के साथ ही आषासहयोगिनी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता का भी पूरा सहयोग लें। उन्होंनंे आरसीएचओ को निर्देष दिए कि वे टीकाकरण कार्य में शत-प्रतिषत उपलब्धि लावें वहीं जैसलमेर एवं पोकरण शहर में भी जहां टीकाकरण की उपलब्धि कम है उसमें विषेष टीमें गठित कर इस कार्य में अच्छी उपलब्धि लानें की कार्यवही करें। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारियों को अपने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए।

आदर्ष स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध हों

जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि आदर्ष स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध हों यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें 108 एवं 104 एम्बुलेंस की ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे टी.बी. के रोगियों के संबंध में जिला क्षय अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देषों की पालना चिकित्सा अधिकारियांे को करने के निर्देष दिए वहीं अधिक से अधिक रोगियों की बलगम जांच कर उसमें प्रगति लानें के निर्देष दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.नायक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम आषीष खण्डेलवाल ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण

अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित हों-जिला कलक्टर


जैसलमेर 08 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे इस अधिनियम के अन्तर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण के संबंध में जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उसमें त्वरित कार्यवाही कर उन्हें राहत पंहुचानें के निर्देष दिए। उन्हांेनें ऐसे पात्र लोगों को भरण पोषण का अधिकार समय पर दिलानें पर जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम की क्रियान्विति के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप खंड अधिकारी रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देष दिए कि भरण पोषण अभिकरण मे प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर पंजीयन कर समय सीमा में निस्तारण करावें। उन्होंनंे बताया कि इस अधिनियम में उपखंड अधिकारी के निर्णय के विरूद्व जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील करने का प्रावधान है।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर उन्हें भरपूर लाभ पंहुचावें। उन्होंनंे पुलिस उप अधीक्षक को कहा कि वे सभी थानाधिकारियों को निर्देषित करें कि वे वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण से संबंधित कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसको प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। सहायक निदेषक कविया ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं को रखा।

----000----

बाड़मेर महिलाएं अपने अधिकारांे एवं शक्ति को पहचानेःजिला प्रमुख



बाड़मेर महिलाएं अपने अधिकारांे एवं शक्ति को पहचानेःजिला प्रमुख

-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर मंे हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 08 मार्च। महिलाआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होने के साथ अपनी शक्ति को पहचाना होगा। महिलाएं किसी भी क्षेत्र मंे अपने को कमजोर नहीं समझे। महिला सशक्तिकरण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने बुधवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान यह बात कही।

जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बेटा एवं बेटी को बराबर मानते हुए दोनांे को विकास के समान अवसर दें। उन्हांेने कहा कि आज जरूरत है कि बालिकाआंे को भी हम वहीं आत्मविश्वास और हिम्मत दें जो लड़कों को देते हैं। महिलाएं अपने अंदर की शक्ति को जागृत करें, ताकि वह हर विकृत मानसिकता का सामना पूरे साहस और धीरज के साथ कर सके। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे महिलाएं सक्रिय भूमिका निभाएं। अधिकाधिक महिलाआंे को प्रेरित करने के साथ प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने की पहल करनी होगी। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे अक्षय तृतीया पर होने वाले अबूझ सावांे को रोकने के प्रयास करें। उन्हांेने बालिकाआंे के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा से जोड़ने की जरूरत जताई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि महिलाएं शक्ति का प्रतीक है। महिलाआंे ने देश के विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे महिलाएं किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। राज्य सरकार बेटी बचाने एवं पढ़ाने के लिए वृहद स्तर पर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। उन्हांेने कहा कि सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए महिलाआंे को जागरूक होना होगा। इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से भी यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। जिला कलक्टर ने महिलाआंे से बाल विवाह की रोकथाम के साथ सामाजिक कुरीतियांे पर अंकुश के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि जिले मंे महिलाआंे की आत्महत्याआंे के प्रकरणांे की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियां समझाइश का प्रयास करें। ऐसी घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला स्तर से भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्हांेने इस दौरान महिला दिवस एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संबंधित शपथ दिलाई। जिला स्तरीय समारोह मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान राज वेस्टपावर के सीएसआर हेड विनोद विट्ठल ने कहा कि लैगिंक समानता की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि औरत गर्भ मंे भी असुरक्षित है। उन्हांेने कहा कि महिलाआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने महिलाआंे से नियमित रूप से समाचार पत्र पढने की सलाह दी। उन्हांेने कहा कि लैगिंक समानता के लिए पुरूषवादी मानसिकता मंे परिवर्तन लाना होगा। इस अवसर पर रूकमासिंह ने कहा कि किसी भी बदलाव की शुरूआत से बातचीत से होती है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपने मुददांे पर खुलकर बात करें। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपने से संबंधित मुददांे पर बातचीत नहीं करना चाहती, जबकि उनको संकोच छोड़कर बातचीत की पहल करनी होगी। उन्हांेने कहा कि महिलाआंे ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे देश का नाम रोशन किया गया। उन्हांेने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए उनके प्रेरणा लेने की बात कही। उन्हांेने कहा कि महिलाआंे के स्वास्थ्य पर भी बात की जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि राष्ट्र को हमेशा से महिलाओं से ही शक्ति मिलती है। किसी भी जीवंत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की शुरूआत जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाआंे एवं बच्चांे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी ने विभागीय योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए वास्तविक महिलाआंे को अधिकाधिक रूप से लाभांवित करने के प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत मंे अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने किया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं सहयोगिनियांे को जसोदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनको क्रमशः 5100 एवं 2100 रूपए के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान सरीता, निर्मला, गायत्री परिवार के कुंदन कुमार एवं दीपसिंह भाटी ने महिला दिवस से संबंधित प्रस्तुतियां दी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाडमेर, 08 मार्च। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए मार्च माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जन सुनवाई का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला प्रमुख, विधायकांे एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

अजमेर।CBSE-दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 9 से, पूरी तरह बदल जाएगा स्टूडेंट्स का Routine



अजमेर।CBSE-दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 9 से, पूरी तरह बदल जाएगा स्टूडेंट्स का Routine
CBSE-दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 9 से, पूरी तरह बदल जाएगा स्टूडेंट्स का Routine

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। इसमें 27 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। अजमेर रीजन से 3 लाख 10 हजार 484 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस बार दसवीं बोर्ड आधारित परीक्षा में 8 लाख 84 हजार 710 और स्कूल आधारित परीक्षा में 7 लाख 82 हजार 863 विद्यार्थी शामिल होंगे।

दसवीं की परीक्षा के लिए देश में 3974 केंद्र होंगे। इसी तरह बारहवीं में 10 लाख 98 हजार 420 विद्यार्थी बैठेंगे। देशभर में 3503 केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें अजमेर, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, भुवनेश्वर, पंचकुला, देहरादून, नई दिल्ली और गुवाहाटी रीजन के विद्याथी शामिल हैं।

बोर्ड के अजमेर रीजन (राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दादर नागर हवेली) में करीब दसवीं कक्षा में 1 लाख 79 हजार 35 विद्यार्थी और बारहवीं में 1 लाख 31 हजार 449 विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देंगे।

फैक्ट फाइल (देश में)

इस साल दसवीं में विद्यार्थी-1667573

दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूल-16354

इस साल बारहवीं में विद्यार्थी-1098420

बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूल-10677

उदयपुर.निर्दयी पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को चाकूओं से गोदा, वारदात के बाद भाग निकला



उदयपुर.निर्दयी पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को चाकूओं से गोदा, वारदात के बाद भाग निकला


सुखेर थानाक्षेत्र के सिंयालपुरा गांव में चरित्र शंका के चलते बुधवार को पति ने अपने चार साल के मासूम के सामने पत्नी की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। पेशे से एक निजी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में वार्डन रही मृतका दुर्गा की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। आरोपित वारदात के बाद अद्र्धनग्न हालत में ही घर से भाग निकला।

सुखेर थानापुलिस ने मृतका दुर्गा राव (32) के चचेरे भाई मनीष पुत्र छोगालाल राव की रिपोर्ट पर आरोपित पति शास्त्रीकॉलोनी निम्बाहेड़ा (चित्तौडग़ढ़) निवासी ारत पुत्र शंकरलाल राव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया। मृतका के दस वर्षीय पुत्री संस्कृति व चार वर्षीय पुत्र कल्पेश है। घटना के समय पुत्री पड़ोस में ही अपने ननिहाल में थी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो दुर्गा खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ी थी तथा उसके शरीर पर चाकुओं के कई गहरे वार थे। परिजन दुर्गा को गंभीर घायलावस्था में लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




सूचना पर सुखेर थानाधिकारी मांगीलाल पंवार मय जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने निरीक्षण कर मकान को सीलचिट किया। शव को निजी चिकित्सालय से एमबी. चिकित्सालय पहुंचाया। दोपहरबाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। शाम करीब चार बजे पुलिस मौजूदगी में ही मृतका का दाहसंस्कार किया गया।

जोधपुर जोधपुर रेलवे ट्रैक पर रस्सी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का है अंदेशा



जोधपुर जोधपुर रेलवे ट्रैक पर रस्सी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का है अंदेशा


प्रतापनगर चुंगी नाका के सामने रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों में बुधवार शाम एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। गले में पतली रस्सी के फंदे को बबूल की टहनी से बांध रखा था। पुलिस को अंदेशा है कि किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव यहां रखा है।




पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुंगी नाका के सामने ट्रैक के पास झाडिय़ों में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गले में पतली रस्सी का फंदा था। कमर के नीचे का हिस्सा जमीन पर टिका हुआ था। उसकी आंखें भी नदारद बताई जाती है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। मौका मुआयना तथा फोटोग्राफी करने के बाद शव मोर्चरी भिजवाया दिया गया। पुलिस हत्या का अंदेशा मानकर जांच कर रही है।

बजट से जैसलमेर में मायूसी

बजट से जैसलमेर में मायूसी 
जैसलमेर की उम्मीदों के साथ हुआ छल

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में आम बजट से उम्मीद संजोए बैठे यहां के वाशिंदो को खुशी की बजाय मायूसी अधिक हाथ लगी है। ना तो शिक्षा के ढांचे को सुधारने और ना ही चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति बेहतर बनाने की कोई घोषणा हुई। यही नहीं हाल ही में जासूसी की घटनाओं के बाद सुरक्षा पर मंडरा रहे खतरे के बावजूद निगरानी तंत्र को मजबूत करने के कोई प्रयास किए गए। रोडवेज बसों को बढ़ाने, औद्योगिक विकास व पर्यटन विकास को लेकर भी मायूसी हाथ लगी है।

ये मिली सौगात

- 10 करोड़ की लागत से जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर आकल वुड फॉसिल्स पार्क के विकास पर खर्च करने की घोषणा।

- 10.90 करोड़ से डेजर्ट नेशनल पार्क में घास के मैदान तैयार करना और ग्रामीणों को गोडावण संरक्षण के लिए जागरुक करना।

-पोकरण में नियमित अतिरिक्त जिला न्यायालय की स्वीकृति।

- फतेहगढ़ में नया उपकोष भवन निर्माण की स्वीकृति।

फलोदी/जोधपुर.5 हजार की रिश्वत लेते फलोदी नगरपालिका एईएन गिरफ्तार



फलोदी/जोधपुर.5 हजार की रिश्वत लेते फलोदी नगरपालिका एईएन गिरफ्तार


एसीबी जोधपुर की टीम ने बुधवार सुबह फलोदी नगरपालिका में कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता अमृतसिंह जाटव को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एईएन के फलोदी में सरकारी आवास, हिण्डौन व जयपुर के आवास में तलाशी ली जा रही है।डीएसपी जगदीश प्रसाद सोनी ने बताया कि ठेकेदार राजेश बोहरा की शिकायत पर पूरे तथ्यों की जांच पड़ताल के बाद नगरपालिका फलोदी के सहायत अभियंता को 5 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत की राशि 2.10 लाख के बिल पास करवाने की एवज में ली गई थी। साथ ही 2 हजार 8 सौ रुपए पहले एलआईसी की किस्त में समायोजित किए गए थे।

अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट मामले में आया बड़ा फैसला, एनआईए कोर्ट ने तीन को दोषी माना



अजमेर।अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट मामले में आया बड़ा फैसला, एनआईए कोर्ट ने तीन को दोषी माना
अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट मामले में आया बड़ा फैसला, एनआईए कोर्ट ने तीन को दोषी माना

बहुचर्चित दरगाह बम ब्लास्ट का फैसला जयपुर की एनआईए कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया। अदालत ने भावेश पटेल, देवेंद्र गुप्ता को मामले में दोषी ठहराया। इनमें एक आरोपी सुनील जोशी की मृत्यु हो चुकी है। इस मामले में शेष अन्य को बरी कर दिया गया।

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष 2007 में रमजान (11 अक्टूबर) के महीने में हुए बम विस्फोट में तीन जनों की मौत हो गई थी जबकि करीब 15 अन्य घायल हुए थे।

अजमेर के इतिहास में विश्व प्रसिद्ध दरगाह जैसे धार्मिक स्थल पर हुृए विस्फोट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। अनुसंधान में वारदात के पीछे विशेष संगठन का भी नाम आया। बाद में इसकी जांच सीबीआई की विशेष अदालत ने की। मामले में चार आरोप-पत्र दाखिल किए गए थे।

सरकार अभियोजन की ओर से जी. सी. चटर्जी उनकी मृत्यु उपरांत अश्वनी शर्मा विशेष लोक अभियोजक के रूप में तथा बचाव पक्ष की तरफ से जगदीश सिंह राणा, अश्विनी बोहरा व एस. पी. राव ने पैरवी की।

तीन जनों की हुई थी मौत

मामले में हैदराबाद निवासी और अजमेर में दुकान लगाने वाले सैय्यद सलीम, मोहम्मद शोएब की मौके पर मौत। डा. बद्रीऊल हसन की जयपुर में इलाज के दौरान मौत।

एक नहीं दो बम लगाए थे

जांच में यह बात सामने आई कि दरगाह में एक नहीं दो बम फटते। दरअसल एक बम आहाता ए नूर में एक थैले में छिपा कर रखा गया था जो फटा था।

दूसरा बम शाहजानी मस्जिद के सामने जहां महिलाएं अंदर की ओर बैठकर इबादत करती हैं वहां रखा गया था लेकिन किसी ने उस थैले को झालरे की ओर रख दिया। बाद में इसे किसी ने पूछताछ कार्यालय के पास रख दिया। जब तफ्तीश में इसे घटना के अगले दिन बरामद किया गया जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था।

चार आरोप पत्र हुए थे दाखिल

1- आरोप पत्र संख्या 92 विरुद्ध - देवेन्द्र गुप्ता अजमेर का मूल लेकिन वारदात के समय मध्य प्रदेश निवास, चंद्रशेखर शाजापुर मध्यप्रदेश, लोके श शर्मा महू, मध्य प्रदेश

2 - आरोप पत्र संख्या 92 ए विरुद्ध - मुकेश वासानी व हर्षद - गुजरात निवासीगण

3 - आरोप पत्र संख्या 92 बी विरुद्ध - नबकुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद, भरतेश्वर उर्फ भरत

4 - आरोप पत्र संख्या 92 सी विरुद्ध - भावेश पटेल व मेहूल इनकी गिरफ्तारी हुई लेकिन चार्जशीट नहीं दाखिल हुई, दो आरोपितों की सुनवाई के दौरान मौत इन धाराओं मंें चला मुकदमा 302, 307, 295ए व 120 बी, 201 भादस, धारा 3 बम विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, धारा 13(2),16,18 व 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।




सीबीआई ने मामले में जांच के दौरान रमेश गोहिल, जयंती भाई मेहूल व हर्षद को गिरफ्तार किया था। यह गुजरात के बेस्ट बेकरी कांड में भी आरोपित थे इनके मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा सुनवाई के आदेश दिए थे। इनमें से जयुती भाई व रमेश गोहिल की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी।

इन्हें सीआरपीसी की धारा 167 (2) में गिरफ्तारी हुई लेकिन चार्जशीट पेश नहीं की थी। 149 गवाह, 13 पक्षद्रोही, 451 दस्तावेज मामले में 149 लोगों की गवाही हुई जिसमें झारखंड के एक मंत्री भी शामिल रहे। वहीं 451 दस्तावेज पेश किए गए। प्रकरण में मात्र 13 गवाह पक्षद्रोही हुए थे।

बाड़मेर.बाड़मेर को रिफाइनरी और जिला नहीं मिला, फिर मिला वो मामूली



बाड़मेर.बाड़मेर को रिफाइनरी और जिला नहीं मिला, फिर मिला वो मामूली


प्रदेश के बजट में बाड़मेर को घोर निराश किया है। रिफाइनरी, बालोतरा जिला और पेयजल योजनाओं के बजट का इंतजार कर रहे जिले के वाशिंदों को इनमें से कुछ नहीं मिला। जो घोषणाएं हुई है वे इतनी मामूली है कि इनको तो स्थानीय स्तर के नेता अपने लेटरपेड पर ही करवाकर आ जाते है।

बजट बड़ी उम्मीदें पाले बैठे विधायक और सांसद इस बजट की भी सराहना कर रहे है तो कांग्रेस के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बाड़मेर के विकास को रोक दिया है। मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिली है। आम आदमी ने भी इस बजट को निराशाजनक बताया है।

बजट में बाड़मेर को क्या मिला

1. बाड़मेर सिणधरी जालौर रोड़ 145 किलोमीटर का नवीनीकरण

2. सिणली में स्मृति वन

3. बिठूजा में 6 करोड़ से कास्टिक शुद्धिकरण प्लांट

4.डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण संरक्षण

5. धनाऊ व पाटोदी में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय

6.बारहवीं स्तर के पांच स्कूलों में विज्ञान संकाय

7. धनाऊ व कुण्डल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

8. जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद पद्धति

9. कल्याणपुर, गिड़ा, गडरारोड , पाटोदी व धनाऊ में नए आईटीआई

10 बाड़मेर में पारिवारिक न्यायालय

11. धोरीमन्ना व सेड़वा में उपकोष

12 रामसर में उपकोष के लिए भवन

13 जाखड़ा माता मंदिर में पैनेरोमा का निर्माण

क्या थी उम्मीदें

1. बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना का खुलासा

2. बालोतरा को जिला बनाना

3. उपखण्ड मुख्यालयों पर सरकारी कॉलेज

4. मरू विकास बोर्ड का संचालन

5. पेयजल योजनाओं के लिए बजट

दौसा महिला दिवस पर शर्मसार हुआ दौसा: युवती की हत्या, किशोरी से गैंगरेप, भ्रूण फेंका



दौसा महिला दिवस पर शर्मसार हुआ दौसा: युवती की हत्या, किशोरी से गैंगरेप, भ्रूण फेंकामहिला दिवस पर शर्मसार हुआ दौसा: युवती की हत्या, किशोरी से गैंगरेप, भ्रूण फेंका


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दौसा में महिलाओं से जुड़े शर्मसार कर देने वाले तीन मामले सामने आए हैं। दौसा में युवती की हत्या, किशोरी से गैंगरेप और भ्रूण फेंकने का मामला सामने आया है। तीनों मामले बीती रात से आज सवेरे तक दर्ज हुए हैं।




युवती का जला हुआ शव बरामद

दौसा के बसवा इलाके में आज सवेरे युवती का जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस बारे में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र पच्चीस से तीस साल के बीच है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि युवती को जलाने से पहले उसकी हत्या की गई है।




चौदह साल की किशोरी से गैंगरेप

उधर, लालसोट थाना इलाके में चौदह साल की किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी ने गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। किशोरी का कहना है कि गांव के ही युवक उसे घर ले जाने के बहाने साथ ले गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए। देर रात मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।




परिवार ने मार डाला मासूम

नांगल इलाके में एक युवती ने अपने परिजनों की मदद से तीन महीने के भ्रूण को फेंक दिया। युवती की हालत जब बिगड़ी तो उसे गुपचुप अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस बारे में पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की है। साथ ही युवती से पूछताछ कर भू्रण की तलाश शुरू कर दी है। युवती पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

हॉस्पिटल में एडमिट कैदियों ने इलाज कराने से किया इनकार, तबीयत बिगड़ी

हॉस्पिटल में एडमिट कैदियों ने इलाज कराने से किया इनकार, तबीयत बिगड़ी
हॉस्पिटल में एडमिट कैदियों ने इलाज कराने से किया इनकार, तबीयत बिगड़ी

अजमेर.राज्य की पहली आैर एकमात्र हाई सिक्यूरिटी जेल में मनोरंजन और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कैदियों की भूख हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी रही। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद सेंगवा और पुलिस अधिकारी कैदियों से समझाइश से लगातार समझाइश कर रहे हैं, लेकिन कैदी अपनी मांगों पर अड़े हैं।

जेएलएन अस्पताल में भर्ती कैदियों का उपचार कर रहे डाॅक्टरों ने प्रशासन को अवगत कराया है कि कैदियों ने उपचार लेने से इनकार कर दिया है, इस कारण उनकी हालत बिगड़ रही है। सहायक अस्पताल अधीक्षक डाॅ. विक्रांत के अनुसार कैदियों का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। इनके शरीर में किटोंस की मात्रा बढ़ रही है और ब्लड शुगर में कमी आ रही है। डाॅक्टरों ने कैदियों से भी उपचार लेने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने।

उधर, कैदियों के अड़ियल रवैये के मद्देनजर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करने का मानस बनाया है। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल सुधाकर जौहरी ने सोमवार को जेल पहुंच कर कैदियों से करीब दो घंटे तक बात की थी, लेकिन नतीजा नहीं निकला। कैदियों की मुख्य मांग है कि हाई सिक्यूरिटी जेल से सामान्य जेलों में शिफ्ट करने के मापदंड बदले जाएं। उनका कहना है कि वर्तमान में जेल प्रशासन की मनमानी से किसी भी कैदी को हार्डकोर करार देकर हाई सिक्यूरिटी जेल में रखा जा रहा है।

14 और कैदियों की हालत बिगड़ी

हाई सिक्यूरिटी जेल में भूख हड़ताल पर बैठे 14 और कैदियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रात को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहले से भर्ती कैदियों ने हंगामा मचा दिया। कैदियों ने इलाज कर रहे डाॅक्टर और स्टॉफ के साथ बदसलूकी भी की। सूचना पर एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन और सीओ राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और कैदियों से बात कर उन्हें शांत करने की कोशिश की। जेल के 45 कैदियों ने खाना-पीना छोड़ रखा है। पिछले चार दिनों के अंतराल में 35 कैदियों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। मंगलवार को कैदियों ने इलाज कराने से इनकार कर दिया।

कैदी वार्ड की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। जेल से दातारसिंह, महिपाल, लक्ष्मण, आतिश गर्ग, उदयसिंह, सूरज गुर्जर, मनोज, विक्रम, गजेंद्र, अनिल, अरविंद, आजाद आैर सोमपाल को तबीयत खराब होने पर रविवार को जेएलएन अस्पताल लाया गया था। मेडिकल मुआयना के बाद सभी कैदियों को भर्ती कर लिया गया। शनिवार शाम को भी जेल प्रशासन ने कैदी अरविंद पुत्र किशन, गिरिराज सिंह, हनुमान सिंह, रणजीत सिंह, दामोदर, सुरेश जैन और मोहनसिंह को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया था।

जेल मैन्यूअल के खिलाफ जिद न करें कैदी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अरविंद सेंगवा ने बताया कि कैदियों को स्पष्ट कहा गया है कि उनकी वाजिब मांगों पर विचार किया जा रहा है, लेकिन जेल मैन्यूअल के खिलाफ मांगों को मनवाने की जिद कर वे प्रशासन पर नाजायज प्रेशर न बनाएं। कैदियों को भरोसा दिलाया गया है कि नियमानुसार समीक्षा कार्रवाई फिर कराई जा सकती है। इलाज लेने से इनकार करने वाले कैदियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में सशस्त्र पुलिस जाब्ता तैनात है। एडिशनल एसपी सिटी भोलाराम सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं।




अस्पताल में कैदियों से मुलाकात

एडीजी जेल सुधाकर जौहरी के साथ हाई सिक्यूरिटी जेल में कैदियों की बातचीत की जानकारी सोमवार रात एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा और पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती कैदियों को दी। हाई सिक्यूरिटी जेल से 8 कैदी सामान्य जेलों में शिफ्ट | हाई सिक्यूरिटी जेल से सामान्य जेलों में शिफ्ट करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे कैदियों से वार्ता के बाद 3 मार्च को जिला और जेल प्रशासन के अधिकारियों ने हाई सिक्यूरिटी जेल में बंद कैदियों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान 8 कैदी चिह्नित किए गए, जिन्हें सामान्य जेलों में शिफ्ट कर दिया गया।

1500 से 2000 रुपए में लड़कियां हो रही थी प्रोवाइड, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले लड़के

1500 से 2000 रुपए में लड़कियां हो रही थी प्रोवाइड, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले लड़के
1500 से 2000 रुपए में लड़कियां हो रही थी प्रोवाइड,  पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले लड़के

जयपुर। राजधानी के सदर थाना पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने पांच लड़कियों सहित 8 लड़कों गिरफ्तार किया है। पुलिस के डिप्टी कमीशनर आशोक गुप्ता ने बताया कि बनी पार्क स्थित राधे विला अपार्टमेंट में चल रहे थाई स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट होने की सूचना मिली थी। पुलिस मसाज पार्लर पहुंची तो ऐसे मिली लड़कियां...

- शहर के पॉश इलाकों में आने वाले बनी पार्क के राधे विला अपार्टमेंट में पुलिस कार्रवाई की। सोमवार को यहां से पुलिस ने स्वान स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है।

- पुलिस के डिप्टी कमीशनर आशोक गुप्ता ने बताया कि पुख्ता सबूत मिलने पर स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां पांच लड़कियों और 8 लड़के आपत्तिजनक स्थित में मिले।

- पुलिस के बोगस ग्राहक से बातचीत होने के बाद यहां पर एक लड़की शारीरिक संबंध बनाने को तैयार हो गई। इस पर बोगस ग्राहक ने पुलिस को इशारे कर दिया, उसके बाद वहां दबिश दी गई।

- पुलिस ने बताया कि स्पा की ऑनर माही गुप्ता दलाल के मदद से लड़कियां बुलाकर अनैतिक काम कर रही थी।

- माही ने 20 दिन पहले ही 25 हजार रुपए प्रतिमाह में अपार्टमेंट किराए पर लिया था। माही यहां आने वाले ग्राहकों से 1500 से 2000 रुपए लेकर लड़कियां प्रोवाइड करवाती थी।

- पकड़ी गई लड़कियाें में से दो नागालैंड, एक गोहाटी और स्पा की ऑनर माही सहित एक लड़की जयपुर की है।

कृष्ण ने महिलाओं को पहली बार वार करना सिखाया, गोविंददेवजी मंदिर में लट्‌ठमार होली

कृष्ण ने महिलाओं को पहली बार वार करना सिखाया, गोविंददेवजी मंदिर में लट्‌ठमार होली

कृष्ण ने महिलाओं को पहली बार वार करना सिखाया, गोविंददेवजी मंदिर में लट्‌ठमार होली
जयपुर.फागोत्सव चरम पर आ गया है। फाग-राग के साथ मंगलवार को गोपियों ने गोविंददेवजी मंदिर में जमकर लट्‌ठमार होली खेली। सताने वाले ग्वाले बचाव में लगे रहे। पिटते रहे। गोपियां जीत गईं। न अपना माखन-घी लुटने दिया। न अपना उपहास सहन किया।

लट्‌ठमार होली यानी महिलाओं को अधिकार का अवसर, जो उन्हें श्रीकृष्ण ने द्वापर में ही दे दिया था। गोपियां दूध-दही, माखन-घी बनाती, जिसे कंस के दास छीन लेते। कृष्ण इनसे खिलवाड़ करते, उकसाते और अंतत: लड़ना भी सिखाते। गुजरात के भागवतविद् मेहुल कुमार भट्‌ट के मुताबिक- श्रीकृष्ण ने बालसुलह लीलाओं से ही समाज को मजबूत बनाया था।

दो दिन उल्लास के

आराध्य श्रीराधा-गोविंद देवजी मंदिर में बुधवार व गुरुवार को पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कोलकाता के बाल व्यास श्रीकांत शर्मा भजनामृत वर्षा करेंगे। इस दौरान दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ठाकुरजी के विशष झांकी दर्शन होंगे। मंगलवार को कालबेलिया नृत्य को विश्व में ख्याति दिलाने वाली पदमश्री गुलाबो के लोक नृत्य से लोगों से खूब सराहना पाई।

रातोंरात सुपरस्टार बन गई थी गांव की ये लड़की, अब दे रही 10th का एग्जाम

रातोंरात सुपरस्टार बन गई थी गांव की ये लड़की, अब दे रही 10th का एग्जाम


मुंबई/सोलापुर। महाराष्ट्र में 7 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई है। 'सैराट' फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु भी इस बार 10 वीं की परीक्षा दे रही हैं। अकलुज के जीजामाता कन्या स्कूल के सेंटर पर रिंकू परीक्षा देने पहुंचीं। इस दौरान केंद्र की प्रमुख मंजुषा जैन ने फूल देकर उनका वेलकम किया। बता दें कि मराठी फिल्म 'सैराट' में काम कर रिंकू रातोंरात सुपरस्टार बन गईं। कभी इस वजह से छोड़ना पड़ा था स्कूल...


Sairat Actress Rinku Rajguru appears for 10th class exam


'सैराट' फिल्म हिट होने के बाद रिंकू को स्कूल छोड़ना पड़ा था। दरअसल, फिल्म के बाद रिंकू जब स्कूल गईं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से रिंकू ने स्कूल छोड़ दिया और फिर 17 नंबर का फॉर्म (प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए) भरकर दसवीं की परीक्षा देने का फैसला किया था। बता दें कि 9वीं क्लास में रिंकू को 81 परसेंट मार्क्स मिले थे।




दो महीने में पूरी की पढाई...

'सैराट' के कन्नड़ रिमेक में रिंकू ने लीड रोल किया है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘मनसु मल्लिगे’ है। पिछले साल दिवाली में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। इसके बाद दो महीने में उन्होंने दसवीं के लिए पढ़ाई की।

प्रेमिका से कहासुनी होने के बाद प्रेमी ने पेट्रोल डाल आग लगाई, लोगों ने बचाया

प्रेमिका से कहासुनी होने के बाद प्रेमी ने पेट्रोल डाल आग लगाई, लोगों ने बचाया

प्रेमिका से कहासुनी होने के बाद प्रेमी ने पेट्रोल डाल आग लगाई, लोगों ने बचाया
जयपुर.मालवीयनगर सेक्टर-4 स्थित जेबरा पार्क के बाहर मंगलवार शाम प्रेमिका से कहासुनी होने के बाद प्रेमी ने मोटरसाइकिल में से पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। प्रेमिका चिल्लाने लगी तो पार्क में घूम रहे लोग भागकर बाहर आए और युवक पर कपड़े डालकर आग बुझाई। पीड़ित नरेश कुमार झालाना कच्ची बस्ती का रहने वाला है।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मालवीयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नरेश को उपचार के लिए एसएमएस हॉस्पिटल ले आई। नरेश का बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि नरेश के शरीर का 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती घटनास्थल पर पुलिस के आने से पहले भाग गई थी। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि पार्क के गेट के बाहर एक युवक मोटरसाइकिल से आया। उसके साथ एक युवती भी थी। काफी देर तक दोनों आपस में बात करते रहे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इसके बाद नरेश ने मोटरसाइकिल से बोतल में पेट्रोल निकाल लिया और खुद पर उड़ेलकर आग लगा ली। उसके पास खड़ी युवती नरेश को देखकर चिल्लाने लगी। तब पार्क में घूम रहे और वहां से गुजर रहे राहगीर भागकर आए और आग को बुझाया। इसके बाद नरेश ने युवती को वहां से यह कहकर भगा दिया कि इन लोगों को मैं देख लूंगा। तुम भाग जाओ। युवती भाग गई। इसके बाद भी नरेश मोटरसाइकिल चलाकर भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसकी चाबी छीन ली और पुलिस को सूचना दी।

मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: सोमनाथ मंदिर पहुंचे, पूजा-अर्चना की


मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: सोमनाथ मंदिर पहुंचे, पूजा-अर्चना की

Modi, national news in hindi, national news


अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को वे सोमनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उनके साथ अमित शाह भी मौजूद हैं। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने भरूच में देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का इनॉगरेशन किया था।

मंगलवार, 7 मार्च 2017

धरातल पर काम,कैनवास पर कूची ,यहाँ दोनों चलते है



धरातल पर काम,कैनवास पर कूची ,यहाँ दोनों चलते है

-सिवाना प्रधान गरिमा की चित्रकारिता है मशहूर

-जिले की पहली पोस्टग्रेजुएट महिला प्रधान

बाड़मेर

कहते है एक फनकार अपनी कूची से केनवास पर तो सुनहरे रंग भर सकता है लेकिन उसी फनकार के हाथ में कूची की जगह राजनीती की कमान दे जाए तो उस फनकार के चुनोती आना लाजमी है। रेतीले बाड़मेर के सिवाना में प्रधान पद पर चुनी गई युवा प्रधान ना केवल जिले की पहली पोस्ट ग्रेजुएट प्रधान है वही फ़ाईन आर्ट में कई पुरुस्कार भी जीत चुकी है। अब तक जवाहर कला केंद्र में तीन दर्जन के करीब चित्रप्रदर्शनी लगा चुकी युवा प्रधान अपने इलाके में बालिका शिक्षा और महिला एवं बाल विकास के लिए कई बेहतरीन कार्य कर रही है।

सतरंगी कैनवास पर चलती मखमली कुंची,कल्पनाएं जब आकार लेती है तो आँखे खुद ब खुद ठहर सी जाती है।यह चित्रकार पेशेवर नही शौकिया है और इसी शौक के चलते शोहरत पाई लेकिन आज इनके चर्चे किसी और बात पर है।यह है बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति की प्रधान गरिमा राजपुरोहित।बाड़मेर जैसे पिछड़े इलाके की पहली पोस्ट ग्रेजुएट प्रधान का तमगा हासिल करने के साथ साथ चित्रकारिता के हुनर के चलते कई पुरस्कार अपनी झोली में डाल चुकी प्रधान गरिमा राजपुरोहित मूलतः बीकानेर से है और तालीम भी वही हुई।बीकानेर से बाड़मेर शादी होने के बाद यहाँ बसने के बाद अपनी काबिलियत के बल पर आज पूरे मारवाड़ में इनके चर्चे है।बीते दिनों वीर दुर्गादास मातृ शक्ति पुरस्कार से नवाजी गई प्रधान गरिमा राजपुरोहित अपनी चित्रकारिता को वह आधार मानती है जिसे उन्हें पहचान दी सबसे अलग।

अपने ससुर और अपने शौहर के उम्दा राजनीती अनुभव का सपना आगे बढ़ाते हुए बीते पंचायती राज चुनावो में अपना भाग्य आजमाया और जनता ने इनके सर पर सजा दिया प्रधान का सेहरा।अपनी पहली ही बैठक में अपने मजबूत इरादे रखने वाली प्रधान गरिमा राजपुरोहित आज जवाहर कला केंद्र जयपुर के जानी मानी फनकार है।घुघट और चौखट तक सीमित रहने वाली औरतों के बीच से मजबूत इरादों से आगे बढ़ चुकी गरिमा राजपुरोहित खुद के काम बालिका शिक्षा के प्रति समर्पित करती नजर आती है

अपने पहले राजनीती अनुभव के बावजूद गरिमा राजपुरोहित अपने हर काम को बारीकी से देखती है।बकौल गरिमा उन्होंने बालिका शिक्षा,महिला एवं बाल विकास और इलाके में जन सुविधाओं पर अपना पूरा ध्यान दिया है।विभिन्न आधारों से सिवाना की आवाज को पुरजोर तरीके से मुखर कर रही गरिमा राजपुरोहित ने अभिनव पहल करते हुए बालिकाओं के सम्मान की मुहिम शुरू की है जिससे इलाके बालिकाओं के स्कुल में नामंकन में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है।अपनी बैठकों को नारी जनप्रतिनिधियों के नाम समर्पित करने वाली गरिमा राजपुरोहित ने इलाके विकास को पहली प्राथमिकता बनाया है।

कल तक घर की चार दिवारी तक सीमित रहने वाली नारी जब जब घर से बाहर निकली है तब तब वह शक्ति बनकर उभरी है,ऐसी ही शक्ति की मिसाल बन चुकी सदूर सिवाना की प्रधान गरिमा राजपुरोहित ना केवल लोगो की रोल मॉडल बन रही है साथ ही आने वाले दिनों में उनका अनुशरण करने वाले भी हजारो नजर आएंगे यह तय है।

यहाँ प्रधान नही,प्रधान शिक्षक है गरिमा -प्रधान की पहल पर शिक्षा की अलख -रास आ रही है सिवाना प्रधान की हर पहल



यहाँ प्रधान नही,प्रधान शिक्षक है गरिमा

-प्रधान की पहल पर शिक्षा की अलख

-रास आ रही है सिवाना प्रधान की हर पहल





कहते है कि पढ़ा लिखा इंसान समाज में बदलाव का मादा रखता है और अगर जनप्रतिनिधि उच्च शिक्षा से रूबरू हो तो वह चाहता है की उसके इलाके में तालीम को लेकर बयार चलती रहे ,ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है इन दिनों रेतीले बाड़मेर की सिवाना पंचायत समिति में।सिवाना की युवा और ऊर्जावान प्रधान गरिमा राजपुरोहित इन दिनों प्रधान से ज्यादा प्रधान शिक्षक के रूप में नजर आती है।अपनी पंचायत के अलावा आस-पास के इलाको में बालिका शिक्षा को लेकर प्रधान गरिमा रॉल मॉडल बनी हुई नजर आती है। बीते दिनों ही संभाग मुख्यालय जोधपुर में सिवाना की युवा प्रधान गरिमा राजपुरोहित बढ़ाती नजर आई थी। सम्भाग मुख्यालय जोधपुर में आयोजित समारोह में गरिमा राजपुरोहित को वीर दुर्गादास मातृ शक्ति सम्मान 2016 से नवाजा गया था। जोधपुर महाराजा गजसिंह द्वारा इस सम्मान से सम्मानित होने वाली यह बाड़मेर की पहली युवा बनी। जनसेवा और फ़ाईन आर्ट के क्षेत्र में संभाग के सबसे बड़े सम्मान के रूप में अपनी पहचान बना चुके वीर दुर्गादास मातृ शक्ति सम्मान का आयोजन हर साल वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति जोधपुर द्वारा किया जाता है।सिवाना इलाके में बतौर प्रधान रहते हुए बालिका शिक्षा,महिला एवं बाल विकास के साथ साथ सरकार की जन हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं योजनाबद्ध तरीके उनकी मोनेटरिंग के लिए गरिमा राजपुरोहित का चयन किया गया।वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के मुख्य सरंक्षक महाराजा गजसिंह द्वितीय और अध्यक्ष जगत सिंह राठौड़ है।इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद प्रधान के कदमो को और सम्बल मिला है।एक तरफ जहाँ इलाके लोग अपनी बेटियों में आने वाले कल की गरिमा राजपुरोहित देख रहे है वही दूसरी तरफ प्रधान ने अपने काम को अपनी पंचायत तक सीमित ना रखते हुए काफी आगे बढ़ा लिया है। बालिकाओं को आगे बढ़ाने और हर लम्हा,हर पल अपना वक़्त उनके सर्वागीण विकास को समर्पित कर चुकी प्रधान गरिमा का मकसद सिवाना पंचायत समिति को बालिका शिक्षा में 100 फीसदी करना है। पुरुष प्रधान समाज में प्रधान शिक्षक का किरदार अदा कर रही सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित के कदमो को सलाम है।

बाड़मेर,महिलाओं को सम्पति के अधिकार का ज्ञान जरुरीः खरे



बाड़मेर,महिलाओं को सम्पति के अधिकार का ज्ञान जरुरीः खरे
बाड़मेर, 07 मार्च। तालुका विधिक सहायता समिति और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में ग्रुप फॉर पीपल सुर किरण सेवा संस्थान के सहयोग से विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विधिक शिविर का आयोजन आश्रय स्थल स्टेडियम में आयोजित किया गया।

विधिक शिविर मंे संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार खरे ने कहा कि महिलाआंे को घूंघट प्रथा को अब खत्म कर समय के साथ चलना होगा। उन्हांेने कहा कि बच्चो को शिक्षित करने के साथ व्यवहारिक ज्ञान की ज्योति जलाओ। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार ने कानूनी और योजनाओं में भागीदारी और सहायता के अधिकार दे रखे है। जिनकी जानकारी होना आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2005 में पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी का अधिकार दिया गया हैं।वही घरेलू हिंसा और प्रताड़ना में भी महिलाओं को कानूनी अधिकार दे रखे हैं। वही संतान चाहे पुत्र हो या पुत्री उन्हें माता पिता के भरण पोषण का अधिकार दिया हैं।यदि कोई संतान माता पिता का भरण पोषण करने से इंकार करते हे तो माता पिता कानूनी मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है ताकि अपने अधिकार हासिल कर सके। शिविर में ग्रुप फॉर पिपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,समिति सदस्य अमित बोहरा,पन्नाराम जांगिड़,राजाराम सोलंकी,इश्माएल खान सहित कई लोग उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिढवाल ने कहा कि महिलाए हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज के समय मंे बालिकाओं को शिक्षित करना जरूरी हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षा से वंचित न रहे।उन्होंने सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडवोकेट अमित बोहरा ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इंदा,पनाराम जांगिड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान महिलाओं को अधिकारों की रक्षा की शपथ दिलाई गई।

बाड़मेर, शहीद प्रेमसिंह के पिता को तीन लाख का चैक सौंपा



बाड़मेर, शहीद प्रेमसिंह के पिता को तीन लाख का चैक सौंपा
बाड़मेर, 07 मार्च। शहीद प्रेमसिंह के पिता कुंभाराम को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राप्त तीन लाख रूपए का चैक सौंपा गया।

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शहीद प्रेमसिंह के पिता कुंभाराम को तीन लाख का चैक सौंपा। इससे पूर्व शहीद की वीरांगना को बीस लाख रूपए का चैक सौंपा गया था।

जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी नियुक्त



जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये  प्रभारी नियुक्त
जालोर 7 मार्च - जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं में गत 31 दिसम्बर को रिक्त रहे पदों के उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है¬ जोकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होगें ।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव आगामी 26 मार्च, को सम्पन्न करवाये जायेगे जिसकी लोक सूचना 9 मार्च गुरूवार को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि उप चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम लगाया गया हैं। जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय हरीराम मीणा को, चुनाव संाख्यिकी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी ई- मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी संगणक रघुवीर सोलंकी को बनाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी भांति चुनाव नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं आचार संहिता का नोडल अधिकारी जीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता महन्ेद्र कुमार को बनाया गया हैं वही मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जन सम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दवे को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे ।

-----000----

जिले में 1 उपसरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के हांेगे उप चुनाव
जालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 1 उप सरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए 26 मार्च को उप चुनाव करवायें जायेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 (अजजा महिला), भीनमाल पंचायत समिति की सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 (सामान्य), नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य) व लाखणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (सामान्य), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अजजा महिला), चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 (अन्य पिछडा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ के वार्ड संख्या 5 (अजा) व रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 (अजजा महिला) में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति की नरता ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उप चुनाव करवाये जायेगें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 मार्च गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी वही 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 26 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी। वही 27 मार्च सोमवार को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा।

---000---

नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति के लिए वांछित प्रपत्रा जमा करवाने होगे
जालोर 7 मार्च - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृत्ति परीक्षा के सफल प्रतियोगियों को अपने दावा प्रपत्रा के लिए बैक खाते की पास बुक, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्रा की छाया प्रतियाॅ संस्थाप्रधान को प्रस्तुत करनी होगी।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जालोर केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति परीक्षा-2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा परीक्षा में सफल छात्रों के दावा प्रपत्रा मय एसबीबीजे या एसबीआई बैंक की पास बुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्रा एवं परीक्षा प्रवेश की छात्रा प्रतियाॅं 2 सैट में सम्बन्धित संस्था प्रधान के पास शीघ्र ही प्रस्तुत करनी होगी तथा सम्बन्धित संस्था प्रधान आगामी 18 मार्च, 2017 तक केन्द्राधीक्षक कार्यालय जालोर में एनएमएमएस प्रभारी कांतिलाल राजपुरोहित के पास अनिवार्य रूप से जमा करवायेगे। विलम्ब की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा एवं संस्था प्रधान की रहेगी।

----000---

जैसलमेर श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करावें -जिला कलक्टर



जैसलमेर श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करावें -जिला कलक्टर

महिला दिवस पर महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनमें बैंकों से सम्पर्क कर उनको समय पर भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें महिला दिवस पर महिला श्रमिकों के निःषुल्क पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय एवं पंचायत समिति सांकडा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें बैठक में माह फरवरी तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के हित के लिए तन-मन से कार्य कर सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी एवं अनुदान योजनाओं से लाभान्वित करें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 5 करोड 63 लाख 47 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 17787 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 21045 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 39 हजार 279 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि फरवरी 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 3149 श्रमिको एवं उनके परिजनों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

----000----

ग्राम पंचायत देवीकोट में

रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की ग्राम पंचायत देवीकोट में रात्रि चैपाल का आयोजन 10 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने देवीकोट पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचयतों में आयोजित होंगें

जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की छः ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत षिविर कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च, षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत छत्रैल व कीता में, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत देवीकोट व फतेहगढ तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला एवं जालोडा-पोकरणा में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिएं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की

बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित


जैसलमेर, 07 मार्च। जिले में बुधवार 8 मार्च 2017 को दोपहर 12ः30 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव,राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर द्वारा दी गई। इस बैठक के आगामी आयोजन होने की तिथि से अलग से सूचित कर दिया जाएगा।

--000--

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की बैठकों में टी.बी जागरूकता अभियान की कार्ययोजना का करें निर्माण - डाॅ.नायक

जैसलमेर 7 मार्च 2017/ डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देषानुसार जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो, चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को अपने कार्यक्षैत्र में गठित समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों की ग्रामीण क्षैत्रों में मार्च 2017 माह में बैठके आवष्यक रूप से आयोजित करवाकर क्षैत्र में टी.बी.जागरूकता अभियान एवं नषा मुक्ति अभियान की कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देषित किया गया है।

उन्होने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों के वार्षिक कलैण्डर में वर्णित कार्ययोजनानुसार मार्च माह में टी.बी.संक्रमण से सम्भावित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जाॅंच व उपचार करने तथा टी.बी.संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को समय पर दवा भी उपलब्ध कराने के लिए एएनएम एवं आषा सहयोगिनी को सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारी वहन करने के लिए निर्देषित किया गया है।

-----00000----

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को,

जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,

गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ

जैसलमेर , 7 मार्च 2017 / डाॅ. एन.आर.नायक , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।

डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकित्सा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।

चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन
उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

-----00000-----

बाड़मेर अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर का हल - चल शुरू

 बाड़मेर अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर का हल - चल शुरू


           अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर के जिला महामन्त्री कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में प्रदेंश स्तरीय आवाहन पर 15 सुत्री मांग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग को लेंकर 48 धणटें का अनशन जिला कलेक्टर कार्यलय के सामनें धरना लगाकर शुरू किया गया । भाटी नें बताया की पिछलें तीन माह सें महा संध में 15 सुत्री माॅग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग की सिफारशों लागु करनें को लेंकर संधर्ष की राह पर हैं। लेंकिन सरकार अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी निर्णायक कार्यवाही नही की गई हैं। संधर्ष की कडी में आज 7 मार्च से महा संध के धटक संवर्गों के 25 सें अधिक संगठनों में करीबन 55 सें 60 कर्मचारीयों नें आज कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में अनशन शुरू किया आज अनशन स्थल पर पंचायत प्रसार अधिकारी संध के भैराराम चैधरी , ओंकारदान, देंविसिंहसोंढा, भीमाराम , रेखाराम , अशोंक गोयल, ग्रामसेंवक संध के  स्वरूपसिंह मारूडी, श्यामसिंह, खुमानसिंह, ओंमप्रकाश चैधरी , मंत्रालियक कर्मचारी के खुमानसिंह, पिराराम व पटवार संध के , कानुनगों संध के , नृंिसंग संध के , नरेंगा कार्मीक संध के, रेशा संध के , रेसला संध के ,पंचायती राज शिक्षक संध, शिक्षक संध प्रगतिशल , शिक्षक संध शेंखावट, शारीरीक शिक्षक संध, वन विभाग , लेंखा संध , इत्यादी धटक संवर्गों सभी पदाधिकारीयों नें भाग लिया धरना स्थल पर जनप्रतिनिधी के रूप  राजुसिंह सरपंच, भुखा भगतसिंह, गेंहु सरपंच,धराबा सरपंच,रामसर के जनप्रतिनिधीयों नें आकर अनशन पर बैठें कर्मचारीयों का होसला अफजाई  किया । भाटी नें बताया कि समय रहतें सरकार नें माॅगों पर उचित कदम नही उठाया तों आन्दोंलन को और उग्र रूप दिया जावेंगा जिसकी समस्त जिम्मेंदारी राजस्थान सरकार की रहेंगी 

तीखी बात/बुरा न मानो होली है!गर्दभ जाति का ये अपमान ! नहीं सहेगा हिन्दुस्तान !!



तीखी बात/बुरा न मानो होली है!अखिल भारतीय गर्दभ संघ का भारतीय नेताओं के नाम खुला ज्ञापन

गर्दभ जाति का ये अपमान ! नहीं सहेगा हिन्दुस्तान !!



सारे देश के गधे गुस्से से तमतमाये हुए हैं। यूपी के चुनावी संग्राम में जिस प्रकार गुजरात के गधों की असम्मानपूर्ण चर्चा की गई है यह पूरी वैशाखनंदन जाति का घनघोर अपमान है। जातीय अपमान के इस मुद्दे पर सम्पूर्ण गर्दभ जाति एक है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के गधे उद्वेलित हैं, विचलित हैं, अपमानित हैं। सौराष्ट्र से लेकर असम तक के गधे एक स्वर में अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं और प्रतिशोध लेने को आतुर हैं।

यदि किसी नेता को यह गुमान हो कि गुजरात के गधों का अपमान करके वह किसी अन्य राज्य के गधों से अपने सम्बन्ध अच्छे बनाये रख सकेगा तो हम उसकी यह गलतफहमी शीघ्र ही दूर कर देंगे। हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलायेंगे और शीघ्र ही संसद का घेराव करेंगे। धोबी के गधे, कुम्हार के गधे, पहाड़ी खच्चर, मैदानी टट्टू और यहाँ तक कि हमारे ही बड़े भाई अर्थात् घोड़े भी हमारे साथ आने को तैयार हैं।




जब गिर के शेरों की चर्चा होती है तो नेताओं के पेट में दर्द नहीं होता। जब रणथंभौर के बाघों की चर्चा होती है तो भी किसी के पेट में मरोड़ नहीं उठते। जब काजीरंगा के हाथियों के फोटो छपते हैं तब भी किसी नेता की आंख में सूअर का बाल नहीं उगता। कौन बनेगा करोड़पति में अपने एक-एक सवाल से लोगों को लखपति और खुद को दो हजार करोड़ का मालिक बनाने वाले अमिताभ बच्चन ने हमारा विज्ञापन क्या कर दिया, नेताओं के सीने में जलन हो गई। अब इन तोता-चश्म नेताओं की आंखों में तूफान न ला दिया तो हमें गधा मत कहना!




जिन जंगली जानवरों का नाम लेकर तुम नेता लोग अपने आप को गौरव भरी निगाहों से देखते हो, उन्हें तो तुम पिंजरे में बंद करके दूर से देखते हो और हम जो पूरी निष्ठा से पीढ़ी दर पीढ़ी तुम्हारे गांवों और शहरों में खुले घूमकर मानव जाति की सेवा कर रहे हैं उन पर तुम फिकरे कसते हो !




होली के पावन पर्व पर हम भारत के सभी गधे एक स्वर से मांग करते हैं कि वे सारे नेता हमसे माफी मांगें जिन्होंने हम पर व्यंग्य कसकर चुनावी वैतरणी पार करने की सोची है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे कभी भी इस वैतरणी को पार नहीं कर सकेंगे। हम इन्हें बीच मंझधार डुबो देंगे। यदि विश्वास नहीं हो तो ग्यारह मार्च का टीवी देख लेना।

हमारा दावा है और हम छाती ठोक कर कहते हैं कि हम गधों की जमात, तुम नेताओं की जमात से कहीं अधिक श्रेष्ठ, अधिक पवित्र, अधिक राष्ट्रभक्त और सांस्कृतिक मर्यादाओं का अधिक सम्मान करने वाली है।



अखिल भारतीय गर्दभ संघ का ये दावा है कि भारत के तमाम नेताओं ने देश की जितनी सेवा की है, उससे कई लाख गुना सेवा हम कर चुके हैं और इस मुद्दे पर हम, नेताओं से खुली बहस करने को तैयार हैं। देश सेवा के माामले में नेता तो क्या, सम्पूर्ण मानव जाति भी हमारे सामने कहीं टिकी नहीं रह सकती। मैली हो चुकी नेताओं की सफेद खद्दर, तभी उजली दिखाई देती है जब हम उसे अपनी पीठ पर लादकर तालाब तक ले जाते हैं। नेताओं के घरों में मटके का शुद्ध जल भी तभी नसीब होता है जब हम जंगल से मिट्टी खोदकर कुम्हार के घर तक पहुंचाते हैं।




जब कभी भारत ने पाकिस्तान या चीन से युद्ध किया, टैंकों से पहले हम युद्ध सामग्री लेकर सीमा की तरफ रवाना होते हैं। जब नेता युद्ध से डरकर अपने घरों में दुबक जाते हैं तब हम और हमारे भाईबंद अपनी पीठ पर बारूद लादकर पहाड़ों पर चढ़ते हैं। अरे हम तो वो हैं जिन्हें लंकाधिपति रावण ने अपने सिर का मुकुट बनाया तब भी हम घमण्ड से नहीं भरे। सोने की लंका में रहकर भी हम दिल और दिमाग से इतने शीतल बने रहे कि शीतला माता हम पर सवारी करके गौरवान्वित होती हैं। हम 1823 एडी से अमरीका की डैमोक्रेटिक पार्टी का सिम्बल बने हुए हैं। प्रेमचंद ने हम पर कलम चलाई, तब कहीं जाकर वे उपन्यास सम्राट कहलाये। किसी नेता के पास ऐसी शानदार उपलब्धियां हों तो खुले मंच पर आकर हमसे बहस करे।




हमने कभी नोटबंदी का विरोध नहीं किया, कभी आरक्षण की मांग नहीं की, कभी संसद का घेराव नहीं किया। कभी अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा नहीं मांगा। कभी संसद और विधानसभा में जाकर कर एक दूसरे को लातों से नहीं मारा। कभी अपने कम योग्य पुत्रों के लिये किसी धोबी या कुम्हार के यहाँ नौकरी की अर्जी नहीं लगाई। हमने कभी कालाधन इकट्ठा नहीं किया न कभी विदेशी बैंकों में पैसा छिपाया। हमने कभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा के नाम पर भाई को भाई से नहीं लड़ाया। हमने ऐसा कभी कुछ नहीं किया जो भारत के नेता लोग आये दिन करते हैं।




इतना सब काला-पीला होने पर भी हमने आंख मूंदकर नेताओं पर विश्वास किया और कोयले की खानों से कोयला ढोते रहे लेकिन नेताओं ने कोयले की दलाली करके अपनी खादी पर कालिख पोत ली। किसी गधे ने कभी भी ऐसा किया हो तो बता दो। अरे ये नेता तो गायों का चारा भी खा गये। क्या कभी किसी गधे ने गायों का चारा खाया, यदि खाया हो तो बता दो, हम अपना आंदोलन वापस ले लेंगे।




काले धंधे करने वाले नेता बुद्धिमान कहलायें और मेहनत-मजदूरी करने वाले गधे व्यंग्य बाण सहें!! नहीं-नहीं, ई ना चोलबे! बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे। गर्दभ जाति का ये अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। जो हमसे टकरायेगा, दो दुलत्ती खायेगा। अब भी नेताओं के पास समय है, सुधर जायें, हमसे माफी मांगें। मुकुट पहनने के जमाने तो गये लेकिन नेता लोग अपने कुर्ते पर हमारे चित्र सजायें। वरना, हम क्या कर सकते हैं, यह हम करके ही बतायेंगे। हम नेताओं की तरह कारनामे करने में विश्वास नहीं करते। काम करने में विश्वास करते हैं। हम हॉवर्ड से पढ़े हुए नहीं हैं किंतु हार्डवर्क करते हैं।

-डॉ. मोहनलाल गुप्ता

63, सरदार क्लब योजना, वायुसेना क्षेत्र, जोधपुर

www.rajasthanhistory.com

बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज



बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आज
बाड़मेर। स्थानीय रामचैक स्थित रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में बुधवार को दोपहर में भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। रामस्नेही भक्त श्रीमती जसोदा देवी मोदी ने बताया कि शहर के शाहपुरा पीठ के रामस्नेही रामद्वारा में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा आशीवचन भक्तों द्वारा होली पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और सायं उपस्थित सभी भक्तों द्वारा पुष्पों से होली खेली जाएगी। तत्पश्चात स्वामी महाप्रभु रामचरण जी तस्वीर की आरती उतारी जाएगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा।

बाड़मेर युवा नेत्त्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित



बाड़मेर युवा नेत्त्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बाड़मेर 7 मार्च । नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा नवयुवक मंडल नेतराड के सहयोग से ब्लाक मुख्यालय धनाउ में आयोजित युवा नेतृत्व व समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओ को अच्छे नेता के गुणो विषय पर जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने युवाओ को कहा जो व्यक्ति नेतृत्व करता है उसमें ईमानदारी, कुशल वक्ता, समस्याओ से मुकाबला करने की शक्ति सहित उसका हल निकालने की क्षमता होनी चाहिए। इसी के साथ नेतृत्वकत्र्ता को दायित्व वहन करने व कार्य की सफलता का श्रेय कंेवल स्वंय न लेकर अपनी टीम को देने का गुण होना जरूरी है।

जोषी ने इस मौके युवाओ को संवाद सम्प्रेषण की व टीम के साथ कैसे कार्य करे जानकारी खेलो के माध्यम से जानकारी देते हुए युवाओ को नेतृत्व के गुर सिखलाये।

इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रसार अधिकारी जगराम मीणा ने युवाओ को स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना, स्वच्छ भारत योजना आदि के बारे में जानकारी दी। राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला सलाहकार गौतम माथुर ने युवाओ को सरकारी नौकरी के पीछे न भागने की सलाह देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने की बात कही। उन्होने इस अवसर पर राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम की ओर से संचालित विभिन्न व्यवसायो के प्रशिक्षण योजनाओ की जानकारी युवाओ को प्रदान की।

इस मौके व्याख्यायता अमराराम ने युवाओ को समुदाय विकास की अवधाराणा के ढांचे को समझाते हुए समुदाय की समस्याओ के हल करने की तरीके बताये। नेहरू युवा मंडल चोहटन के सचिव डुगर राठी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता दौलत शर्मा ने युवाओ को भारतीय संविधान की अवधारणा समझाते हुए युवाओ को अच्छे नागरिक के कर्तव्यो का बोध कराया। उन्होने युवाओ से कहा जब युवा संगठित होकर किसी कार्य को अपने हाथो में लेता है तो उसे अपने मुकाम तक ले कर ही दम लेता है। उन्होने युवाओ को डिजिटल भुगतान के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही।

नेहरू युवा मंडल नेताराड के अध्यक्ष नरेन्द्र भादु ने शिविर के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए युवाओ को टीम व समूह के साथ कार्य करने, व्यकित्तव विकास के बाते समझाते हुए युवा मंडलो के सशक्तिकरण की बात कही।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता जगदीश सारण ,सजंय जैन,सोहन लाल,खैराज गढवीर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बाड़मेर, सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट



सौर ऊर्जा से रोशन होगा बाड़मेर कलेक्ट्रेट

- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड लगाएगा 7.5 किलोवाट की यूनिट


बाड़मेर, 07 मार्च। कुछ समय बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट सौर ऊर्जा रोशन होगा। बाड़मेर जिला प्रशासन की इस नवीन पहल से बिजली की बचत के साथ सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ऊर्जा बचत और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर मंे 5.75 लाख की लागत से 7.5 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को कार्यादेश जारी किया गया है। उनके मुताबिक

सौर ऊर्जा से जितनी देर तक रोशनी रहेगी और विद्य़ुत उपकरण चलेगें, उतनी देर तक के बिजली का बिल मूल बिल में नहीं जुड़ेगा,बल्कि अपने आप कम हो जायेगा। इस प्लांट से कलेक्ट्रेट परिसर मंे बिजली उपयोग मंे लेने के अलावा सरप्लस बिजली ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जो कलेक्ट्रेट के खाते में क्रेडिट हो जाएगी। कलेक्ट्रेट भवन को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए छत पर पैनल लगाए जाएंगे। बाड़मेर मंे सालाना करीब 300 से अधिक दिन तक मौसम सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल रहने से विद्युत उत्पादन मंे निरंतरता बनी रहेगी। इसके अलावा सप्ताह मंे दो दिन शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण भी इस अवधि मंे उत्पादित होने वाली विद्युत ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

होली पर कानून व्यवस्था

के लिए निषेधाज्ञा जारी


बाडमेर, 07 मार्च। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगे, जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगे, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 8 मार्च को रात्रि 12 बजे से लागू होगा जो 16 मार्च की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।



होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में

शांति समिति की बैठक 10 को


बाडमेर, 07 मार्च। होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंघ में शांति समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 10 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 का उपचुनाव

रिटर्निग, सहायक रिटनिंग ऑफिसर नियुक्त

बाडमेर, 07 मार्च। नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर राजस्थान नगर पालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 मंे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 18 में उप चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को रिटर्निग ऑफिसर तथा तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत

इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई


बाडमेर, 07 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि न्यायालयों में दर्ज विभागीय न्यायिक मामलों में रेड कैटेगरी एवं अवमानता के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करने के प्रयास किये जाए। उन्होने कहा कि ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें राज्य सरकार अथवा राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण हेतु लाईट्स सॉफटवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन किया जाना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डा. हेमराज सोनी, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम ए.के. जैन, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महिला दिवस पर आज होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे किया जाएगा।

अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित कानूनी जानकारी देने के लिए लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न फिल्मांे का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी राजपुरोहित ने अधिकाधिक महिलाआंे एवं बालिकाआंे से कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।