अजमेर।CBSE-दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 9 से, पूरी तरह बदल जाएगा स्टूडेंट्स का Routine
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। इसमें 27 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। अजमेर रीजन से 3 लाख 10 हजार 484 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस बार दसवीं बोर्ड आधारित परीक्षा में 8 लाख 84 हजार 710 और स्कूल आधारित परीक्षा में 7 लाख 82 हजार 863 विद्यार्थी शामिल होंगे।
दसवीं की परीक्षा के लिए देश में 3974 केंद्र होंगे। इसी तरह बारहवीं में 10 लाख 98 हजार 420 विद्यार्थी बैठेंगे। देशभर में 3503 केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें अजमेर, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, भुवनेश्वर, पंचकुला, देहरादून, नई दिल्ली और गुवाहाटी रीजन के विद्याथी शामिल हैं।
बोर्ड के अजमेर रीजन (राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दादर नागर हवेली) में करीब दसवीं कक्षा में 1 लाख 79 हजार 35 विद्यार्थी और बारहवीं में 1 लाख 31 हजार 449 विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देंगे।
फैक्ट फाइल (देश में)
इस साल दसवीं में विद्यार्थी-1667573
दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूल-16354
इस साल बारहवीं में विद्यार्थी-1098420
बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूल-10677
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें