मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

चित्तौडग़ढ़।नाबालिग को खाैफनाक काम के ल‍िए किया मजबूर, धरा गया आराेे‍प‍ित

चित्तौडग़ढ़।नाबालिग को खाैफनाक काम के ल‍िए किया मजबूर, धरा गया आराेे‍प‍ित
नाबालिग को खाैफनाक काम के ल‍िए किया मजबूर, धरा गया आराेे‍प‍ित
शंभूपुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


थाना प्रभारी गजसिंह ने बताया कि सेमलिया में 17 फरवरी को एक लड़की की जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी।  मामले में आरोपित शंभूपुरा क्षेत्र के जालमपुरा निवासी सुनील पुत्र डालचंद जाट को पकड़ा।



सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के आदेश हुए। आरोपित सुनील नाबालिग लड़की को काफी समय से परेशान कर रहा था तथा शादी के लिए दबाव बना रहा था। परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। 

बीकानेर.वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा पिस्तौल सहित गिरफ्तार

बीकानेर.वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा पिस्तौल सहित गिरफ्तार
वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा पिस्तौल सहित गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद हुई है।

एसआई शंकरलाल, एफसी श्रीभगवान और मदनलाल की टीम ने सोढ़ा को श्रीगंगानगर चौराहा के पास दबोचा। तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने सोढ़ा के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।सोढ़ा मूलत: बज्जू थाना क्षेत्र के बदली गांव का रहने वाला है। वाहन चोरी के आठ मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

कोटा.चालान काटने पर भड़के विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति, सीआई को चांटा जड़ा



कोटा.चालान काटने पर भड़के विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति, सीआई को चांटा जड़ा
कोटा . एक ओर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनावों में सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी को चुनावी मुद्दा बना रही है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कोटा शहर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडगर्दी की।

विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति और सीआई में मारपीट, समर्थकों ने पेट्रोल पंप जलाया


भाजपा कार्यकर्ता हेलमेट ना लगाने वालों का चालान काट रहे पुलिस कर्मियों का विरोध करने थाने तक जा पहुंचे। सीआई श्रीराम शर्मा ने जब समझाइश की कोशिश की तो रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र मेघवाल ने उन्हें चांटा जड़ दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस कर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां फटकारी तो भाजपाइयों ने थाने पर पथराव कर दिया।

महावीर नगर पुलिस सोमवार शाम को घटोत्कच चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। जो लोग हेलमेट लगाए बिना जा रहे थे, उनका चालान काटा जा रहा था।




पुलिस की यह कार्रवाई भाजपाइयों को खासी नागवार गुजरी और वह रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र मेघवाल की अगुवाई में विरोध जताने मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों के चालान काटने से मना करने पर यह लोग महावीर नगर थाने पहुंच गए। जहां सीआई श्रीराम शर्मा और विधायक पति के बीच नौंकझौंक हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि विधायक पति ने सीआई को थप्पड़ जड़ दिया।




हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भाजपाइयों पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी। बलवा कर रहे लोगों को पुलिस कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।








विधायक के पहुंचते ही बढ़ा बवाल

लाठीचार्ज और पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई। वहीं माहौल विगड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आरएसी की टुकड़ी बुला ली। दोनों पक्षों के बीच समझाइश होने की बजाय विवाद और बढ़ गया।

दातारामगढ़ शर्मनाक : होटल में मना रहे थे रंगरेलियां, ऐसी स्थिति में थे प्रेमीयुगल कि पुलिस को भी आ गई शर्म





दातारामगढ़ शर्मनाक : होटल में मना रहे थे रंगरेलियां, ऐसी स्थिति में थे प्रेमीयुगल कि पुलिस को भी आ गई शर्म
मुखबिर की सूचना पर कस्बे के एक होटल में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली कि श्याम होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। एसआई रामकिशोर की अगुवाई में होटल में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जब होटल मैनेजर विमल शर्मा से रजिस्टर मांगा गया तो मैनेजर ने उनसे अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं मैनेजर ने पुलिस के साथ हाथापाई की कोशिश भी की। होटल के कमरों की तलाशी की ली गई तो वहां तीन युवक व तीन युवतियों को संदिग्ध हालत में धर दबोचा गया। थाने में युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए युवकों में बीरबलराम, जितेन्द्र, मुकेश जाट हैं। इन्हें संदेहास्पद जवाब देने पर शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही होटल मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जालोर महाशिवरात्रि पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर महाशिवरात्रि पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 20 फरवरी - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें महाशिवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 24 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट यथा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा को सम्बन्धित मुख्यालय क्षेत्रा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है वही उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांचैर को सांचैर तहसील क्षेत्रा के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, जसवन्तपुरा एवं सांचैर तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का का कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है । उक्त कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर रहेंगे।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों से विचार विमर्श कर लोक शांनि एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 20 फरवरी - जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति के अध्यक्ष बागसिंह राव की अध्यक्षता में समिति की सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्य स्तरीय समिति के दिशा निर्देशों की जानकारी दिये जाने के साथ ही समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति के अध्यक्ष बागसिंह राव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सदस्य सचिव पी.डी. धानिया एवं सदस्य मोहनलाल परमार (जालोर) व फोजाराम मीणा (पावटा) उपस्थित थें। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने गत 24 जनवरी, 2017 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समिति के प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि सदस्यों के परिचय पत्रा बनाये जाये तथा समिति की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित की जायें। बागसिंह ने बताया कि समिति को वर्तमान में पुलिस जबावदेही से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है तथा जब भी शिकायत प्राप्त होगी उसकी पूर्ण सुनवाई की जाकर तथ्यात्मक जानकारी अधिकृत अधिकारियों व राज्य स्तरीय समिति की भिजवाई जायेगी। उन्होनें समिति के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि अधीनस्थ पंक्ति के पुलिस कार्मिक के विरूद्व ‘‘ घोर अवचार‘‘ के अभिकथनों की या तो स्वप्रेरण से या शिकायत पर जांच करना और अपनी सिफारिशें सम्बन्धित अनुशासनिक अधिकारी को भिजवाई जायेगी तथा अनुशासनिक अधिकारी द्वारा तीन माह के भीतर उसका निर्णय कर उसकी प्रति समिति को भिजवायेगें।

बैठक मे समिति के सदस्य पी.डी. धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय समिति राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेगी तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोत्ताही नही बरती जायेगी। बैठक में समिति के सदस्य मोहनलाल परमार एवं फोजाराम ने भी अपने सुझाव दियें।

----000----

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक मंगल को



जालोर 20 फरवरी - जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रौमासिक बैठक 21 फरवरी मंगलवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने बताया कि जिला स्तरीय आरसेटी की बैठक 21 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12.30 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त आगामी वित्तीय वर्ष के प्रशिक्षण कलेण्डर का अनुमोदन सहित स्वरोजगार के लिए विभिन्न कार्यो व प्रगति की चर्चा की जायेगी।

----000---

संस्था प्रधानोें की सैटेलाईट से होगी वीसी



जालोर 20 फरवरी - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले के संस्था प्रधानो की आमुखीकरण श्रृंखला के तहत सैटेलाइट प्रसारण के माध्यम से 25 फरवरी को प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण के 75 विधालयों में 25 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान पूर्ण तैयारी के साथ वीसी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होनें बताया कि प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम में शासन सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक के उद्बोधन के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जानकारी व वार्ता दी जायेगी।

----000---

जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक



जालोर 20 फरवरी - जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक 23 फरवरी को स्थानीय हनुमान शाला परिसर में आयोजित की जायेगी।

जालोर के ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के नोडल संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 23 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा कार्यालय हनुमानशाला परिसर में आयोजित की जायेगी। उन्होनें संस्था प्रधानो को निर्देेशित किया कि वे बैठक में आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000---

बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन आज से



बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन आज से
बाड़मेर, 20 फरवरी। आयोजना विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों एवं प्रत्येक पंचायत समिति की अन्य दो ग्राम पंचायतों में आगामी 31 मार्च तक भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबन्धक सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर पे-पॉइन्ट बनने के इच्छुक स्थानीय निवासी शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों यथा बैंक में चालू खाता, पुलिस सत्यापन ,पैन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि भामाषाह योजना के अन्तर्गत पूर्व में 3 चरणों में भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, उनकी सफलता एवं उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार ने चौथे चरण में सुविधा शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत 21 एवं 22 फरवरी को अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत चिडि़या, पंचायत समिति गिड़ा एवं अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत देदूसर पंचायत समिति चौहटन मंे भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 22-23 फरवरी को अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत किटनोद पंचायत समिति बालोतरा एवं अटल सेवा केन्द्र कानासर, पंचायत समिति शिव, 27 एवं 28 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर, अटल सेवा केन्द्र मीठड़ा खुर्द पंचायत समिति धोरीमना, अटल सेवा केन्द्र समदड़ी तथा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को अटल सेवा केन्द्र चौहटन मंे शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे तीन चरणों में नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित शंकाओं के समाधान, सर्विस डिलेवरी के प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए इन शिविरों का आयोजन किया गया था। चौथे चरण में इन कार्याें के अलावा भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जाने वाली विभिन्न विभागों की 161 योजनाओं जिनके लिए राज्य सरकार ने 6 फरवरी 2017 अधिसूचना जारी कर उन्हें चिन्हित किया गया है की सीडिंग करने तथा ई-मित्र पे-पॉइन्ट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 23 को

बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 23 फरवरी को सांय 5 बजे रखी गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस बैठक के दौरान औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाड़मेर, बिना अनापति प्रमाण पत्र विद्युत कनेक्शन जारी नहीं करने के निर्देेश



बाड़मेर, बिना अनापति प्रमाण पत्र विद्युत कनेक्शन जारी नहीं करने के निर्देेश
बाड़मेर, 20 फरवरी। नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे बिना अनापति प्रमाण पत्र के विद्युत कनेक्शन जारी नहीं किए जाए। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के निर्माण से पूर्व संबंधित विभाग पानी,बिजली एवं टेलीफोन लाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जानकारी मंे आया है कि कई बार विद्युत कनेक्शन लेकर राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लेते है। ऐसे मंे डिस्काम के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि नगर परिषद के अनापति प्रमाण पत्र अथवा जमीन संबंधित स्वामित्व दस्तावेजांे के बिना कोई भी विद्युत कनेक्शन जारी नहीं किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चौक से बनने वाले गौरव पथ के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गौरव पथ के निर्माण से पूर्व बिजली,पानी एवं टेलीफोन लाइन बिछाने के कार्य भी संपादित कर लिए जाए। ताकि गौरव पथ का कार्य पूर्ण होने के बाद तोड़फोड़ नहीं हो। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आगामी दिनांे मंे बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि अगर पिछले दिनांे हटाए गए स्थानांे पर दुबारा अतिक्रमण हुआ है तो प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को विद्युत छीजत मंे कमी करने एवं बकाया वसूली के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को रोडवेज बस स्टेण्ड मंे व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे मंे विद्युत कनेक्शन के लिए प्री पेड मीटर लगवाने के निर्देश दिए गए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, नगरपरिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार, बंशीधर पुरोहित, अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी सचिव ठाकुर कल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 20 फरवरी। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर बुधवार को प्रातः 9 बजे जिले की विभिन्न विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय परियोजनाआंे के संबंध मंे विस्तृत विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पे मैनेजर के विविध पहलूआंे से अवगत कराया
बाड़मेर, 20 फरवरी। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य सरकार वित्त विभाग के परिपत्र पीआरआई पे-मैनेजर संबंधित नवीन प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आईएफएमएस के अंतर्गत आहरण एवं वितरण द्वारा कोषालयों में प्रेषित किये जाने वाले राजकीय दावों के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की प्रक्रिया व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ ने कहा कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने पै-मैनेजर पर डीडीओ मास्टर मंे उनके अधिकृत मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर अनिवार्य रूप से इन्द्राज करें। इस मोबाइल नंबर पर कोषालय मंे बिल की टोकन स्थिति, आक्षेप, पारित स्थिति एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी। उन्हांेने कहा कि आधार नंबर को चरणबद्व रूप से बिलांे पर ई-साइन प्रक्रिया से संबंध किया जाएगा। अतिरिक्त कार्यभार की स्थिति मंे अधिकृत आहरण एवं वितरण अधिकारी के मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर इन्द्राज करना अनिवार्य है। उन्हांेने कहा कि कोषालय एवं उप कोषालय से चैक जारी किए जाने अथवा बिल आपेक्षित होने की दशा मंे एसएमएस प्राप्त होने के दिवस ही चैक, बिल संबंधित कोषालय, उप कोषालय से प्राप्त होने की जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियो को पे मैनेजर से बिल कोष, उप कोष को आनलाइन फारवर्ड करने के दो कार्य दिवस के अंदर सिस्टम जनरेटेड हस्ताक्षरित हार्ड कापी मय दस्तावेज भौतिक रूप से संबंधित कोषालय, उप कोषालय मंे प्रस्तुत करनी होगी। कोषालय मंे बिल भौतिक रूप से प्रस्तुत किए जाने पर तत्समय टोकन विंडो से टोकन नंबर सहित स्लिप प्रिंट कर जारी की जाएगी। टोकन नंबर सहित स्लीप कोष, उप कोष से लेने एवं बिल ट्रांजिट रजिस्टर मंे इन्द्राज की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान बताया कि दो कार्य दिवस मंे सिस्टम जनरेटेड हार्ड कापी कोषालय, उप कोषालय को नहीं भेजे जाने पर सिस्टम लाक हो जाएगा। साथ ही बिल टोकन नहीं होगा। ऐसी स्थिति मंे पे मैनेजर पर कारण अंकित करते हुए कवरिंग पत्र पर हस्ताक्षर कर बिल के साथ कोषालय, उप कोषालय को प्रेषित करना होगा। इस प्रकार के विलंब प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही एवं भविष्य मंे पुनरावृति रोकने के लिए अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागांे के आहरण एवं वितरण से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर



जैसलमेर गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर
जलदाय विभाग के नलकूपों को शीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अब गर्मी को ध्यान में रखते हुए फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करें कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि पोकरण क्षेत्र में जो पेयजल समस्याग्रस्त स्थान बताएं गए है उनमें पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।

पेयजल के नलकूपों को तत्काल विद्युत कनेक्षन से जोडें
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिये कि वे पेयजल विभाग के जिन नलकूपों के लिये डिमाण्ड राषि जमा कराई जा चुकी है उसमें शीघ्र विद्युत कनेक्षन की कार्यवाही करें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि पूर्व में 20 नलकूपों में से 13 नलकूप विद्युत कनेक्षन से जोड दिए है वहीं जिन नलकूपों की डिमाण्ड राषि 17 फरवरी को जमा कराई है उनकों भी शीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करा दी जाएगी। जिला कलक्टर ने आरओ प्लांट के विद्युत कनेक्षन को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया ताकि गर्मी में लोगों को शुद्व पीने का पानी मिलें। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अभियंता को लूणार में पेयजल आपूर्ति सुचारू करानें के निर्देष दिए।

सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर दवाईयां उपलब्ध हो
जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिये कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि सभी पशु चिकित्सा केन्द्रांे पर निर्धारित मात्रा मे दवाईयां उपलब्ध हो एवं साथ ही पषु केन्द्रों के प्रभारियों को पाबंद करें कि वे समय पर पशुपालकों के बीमार पषुओं का उपचार करंे एवं निःषुल्क दवाई का लाभ प्रदान करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिये कि पषुओं की बीमारी के संबंध में जहां से भी सूचना मिलें वहां तत्काल पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था करावें।

मोहनगढ चिकित्सालय भी जुडा स्वास्थ्य बीमा योजना से
जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के निःषुल्क उपचार से जुड गया है। उन्होंनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे 104 एवं 108 एम्बुलेंस जो सर्विसेबल नहीं है उसकी जांच करें एवं नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की सफाई व्यवसथा पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि झिंनझिंनयाली एवं लाठी में 104 व 108 एम्बुलेंस है उसमें से श्रीजवाहिर चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के बाद उन्हें गंतव्य स्थल तक छोडनें के लिए 104 एंबुलेंस की व्यवस्था की जा सकती है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने यह व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

रूडीप के कार्याे में प्रगति लावें
जिला कलक्टर ने रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे उनकें कार्यो में गति लावें एवं बैठक में साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंनें नगरपरिषद के अभियंता को निर्देष दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं शहर को पाॅलिथीन मुक्त बनानें के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धर-पकड की कार्यवाही करें। उन्होंनंे हनुमान चैराहा पर व बीपी टैंक से लेकर पर्यटक स्वागत केन्द्र तक नालों की सफाई करानें एवं सडक पर गंदा पानी नहीं आवें इसके पुख्ता प्रबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बिजली विभाग के बकाया बिलों का अगले सप्ताह तक भुगतान करानें के निर्देष दिए।

द्वितीय चरण के गौरव पथ निर्माण कार्य में तेजी लावें
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण के अभियंता को निर्देष दिए कि वे द्वितीय चरण के गौरव पथ के निर्माण कार्य में तेजी लावें एवं समय पर इसको पूरा करावें। उन्होंनंे शहरी गौरव पथ के कार्य को भी शीघ्र चालू करने के आदेष दिए।

ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, जलदाय पराग स्वामी, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पशुपालन रामजीलाल मीणा, अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद मीणा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

----000----

आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रषिक्षण निर्धारित
जैसलमेर, 20 फरवरी। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि वित्त विभाग के निर्देषों की पालना में उपकोष कार्यालय पोकरण के अन्तर्गत आने वालें आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आईएफएमएस के अन्तर्गत पे-मैनेजर पर किए गए नये प्रावधानों के संबंध में प्रषिक्षण मंगलवार, 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार में रखा गया है।

कोषाधिकारी चैहान ने बताया कि इसी प्रकार कोष कार्यालय जैसलमेर एवं उपकोष कार्यालय फतेहगढ के अन्तर्गत आने वाले आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रषिक्षण 22 फरवरी, बुधवार को प्रातः 11 बजे डीआडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है।

-----000-----

राजकीय सेवा में सेवारत पति-पत्नि जो एक मुख्यालय पर
पदस्थापित है उनकों एक ही मकान का किराया भत्ता दिया जाएगा

जैसलमेर, 20 फरवरी। वित्त विभाग के निर्देषों की पालना में कोषाधिकारी जसराज चैहान ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि राजकीय सेवा में सेवारत पति-पत्नि जो की एक ही मुख्यालय पर पदस्थापित है तथा एक ही मकान में रहते है तो उनमें से एक का ही मकान किराया भत्ता, जो दोनों में से जिसका अधिक हो, आहरित किया जावें तथा संवेतन बिलों में राजस्थान मकान किराया भत्ता नियम 1989 के प्रपत्र बी के प्रमाण पत्र के साथ घोषणा के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जावें। उ

उन्होंनें बताया कि यह घोषणा प्रमाण पत्र कोष/ उपकोष कार्यालय से कार्य दिवस में किसी भी समय प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंनें बताया कि यदि माह जनवरी 2017 के वेतन में दोहरे मकान किराये भत्ते का आहरण किसी राजसेवक द्वारा कर लिया गया तो उसका समायोजन आगामी माह के वेतन से एक मुष्त किया जावें।

----000----

तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली बुधवार को
जैसलमेर, 20 फरवरी। तम्बाकू नियंत्रण एवं तम्बाकू से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जन जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन बुधवार, 22 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे गडीसर चैराहें से रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि इस रैली में शहरी क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा, एएनएम प्रषिक्षणार्थी के साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगें।

-----000-----

गीता आश्रम कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर का आयोजन 22 फरवरी को
जैसलमेर 20 फरवरी 2017 / डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 22 फरवरी, बुधवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक गीता आश्रम कच्ची बस्ती, वार्ड नम्बर-34 में एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होने बताया कि आउटरिच कैम्प में टीकाकरण, स्वास्थ्य जाॅच, परामर्ष, निःषुल्क दवा वितरण एवं बच्चों में कुपोषण जाॅच आदि सेवाएं प्रदान की जायेगी।

----000----

बाड़मेर शहीद की वीरांगना को दिया आलिया भट्ट और वरुण ने 11 लाख का चैक



बाड़मेर शहीद की वीरांगना को दिया आलिया भट्ट और वरुण ने 11 लाख का चैक


शहीद की वीरांगना को दिया 11 लाख का चैक

फ़िल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट,फ़िल्म अभिनेता वरुण धवन ने सौंपा चैक

जयपुर में आए फ़िल्म बदरी की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान दिया चैक

शहीद धर्मा राम चौधरी की वीरांगना और माँ को सौंपा चैक

बाड़मेर के शौर्य चक्र विजेता धर्मा राम चौधरी की वीरांगना को सौंपा चैक

शहीद धर्मा राम के भाई वीजा राम ने दी जानकारी

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

गत विधानसभा चुनावों में जाट कार्ड का खेल रच ऐतिहासिक बहुमत के साथ विधानसभा पहुंची बीजेपी इस बार जाटों के बीजेपी से उखड़ने के बाद दलितों को रिझाने का नया खेल रचने की तैयारी में हैं।राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्र संगठन के बीच की दूरियां जग जाहिर है।ऐसे में आगळा विधान सभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाए इसमें संशय हे।केंद्रीय संगठन के नजदीक माने जाने वाले केंद्रीय वित् राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को दलित वर्ग को बीजेपी से जोड़ने की जिम्मीदरी दी गयी हैं।मेघवाल पुरे राजस्थान के जिलो का दौरा कर रहे हैं। दलित वर्ग का बीजेपी मूवमेंट दलित मुख्यमंत्री की मांग पर ही होगा।यह केंद्रीय संगठन जनता हैं।इसीलिए वसुंधरा राजे की काट के लिए अर्जुन मेघवाल को राजस्थान के नए चेहरे के रूप में उभारा जा रहा हैं।मेघवाल के गत बाड़मेर दौरे में बीजेपी ने दूरियां बनाये राखी थी।यही हालत इस बार नजर आ रही हैं। मेघवाल के जरिए बीजेपी दलितों का बीजेपी में प्रवेश करने का प्रयास कर रही हैं।जाटो के बीजेपी से मोहभंग होने के बाद बीजेपी को राज्य में पुनः सत्ता पर काबिज होने के लिए बड़े वोट बैंक की जरुरत महसूस हो रही थी जिसे दलित वर्ग से अर्जुन मेघवाल के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं।।।

बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन



बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत इंद्रा सर्किल से जिला कलेक्टर  बाड़मेर ने आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई व ग्रामीण थाना अधिकारी धन्ना पुरी, सदर थाना अधिकारी जयराम, महिला थाना अधिकारी रणवीर सिंह यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,संचित निरीक्षक विकास कुमार, श्रीमती अनीता रानी श्रीमती केसर कंवर तथा अन्य अधिकारियों व जवानों ने हुंकार दौड़ लगाते हुए महावीर टाउन पहुंचे तथा आतंकवाद का खात्मा करने शपथ ली ।

महावीर टाउन हॉल पर रैली के पहुंचने पर जलपान कार्यक्रम जलपान की व्यवस्था बाड़मेर महिला मंडल के संयोजक श्री आदिल भाई की ओर से की गई ।

बाड़मेर पाकिस्तान जाने से तीन यात्रियों को रोक थार एक्सप्रेस से

बाड़मेर पाकिस्तान जाने से तीन यात्रियों को रोक थार एक्सप्रेस से 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जा रहे तीन यात्रियों को पाकिस्तान जाने से सुरक्षा एजेंसियों ने रोक दिया ,सूत्रानुसार इन यात्रियों को इमिग्रेशन जाँच के दौरान दस्तावेजो में कमी के चलते रोक ,

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

मुख्यमंत्राी ने दी किसानों को कई बड़ी सौगातें कृषि बिजली दरें घटाई



मुख्यमंत्राी ने दी किसानों को कई बड़ी सौगातें

कृषि बिजली दरें घटाई


अजमेर/जयपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि बिजली की दरें घटाने सहित प्रदेश के किसानों को कई सौगातें दी हैं। किसानों को अब पूर्ववर्ती दर 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिजली मिलेगी और फ्लैट रेट भी 120 के स्थान पर 85 रुपये प्रति एचपी ही होगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन की नई दरों का बढ़ा हुआ भार अब राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्राी ने किसानों को राहत देते हुए और कई घोषणाएं की हैं।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने किसानों के हित में मुख्यमंत्राी द्वारा लिए गये निर्णयों की शनिवार को पत्राकार वार्ता में जानकारी दी। ऊर्जा राज्यमंत्राी ने बताया कि मुख्यमंत्राी ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए निर्णय किया है कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन की नई दरों का बढ़ा हुआ भार सरकार वहन करेगी। सितम्बर, 2016 में विनियामक आयोग ने किसानों की दरों में करीब 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी, जिसे अब राज्य सरकार वहन करेगी।

ज्यादा जमा कराई राशि समायोजित होगी

श्री राणावत ने बताया कि अब किसानों को कृषि कनेक्शन के सामान्य श्रेणी के मीटर पर 1 रुपये 15 पैसे के स्थान पर 90 पैसे प्रति यूनिट की दर देय होगी। वहीं फ्लैट रेट के काश्तकारों के लिए प्रति एचपी की दर 120 रुपये के स्थान पर 85 रुपये रहेगी। इस निर्णय के अनुसार पूर्व में सामान्य श्रेणी के कृषि कनेक्शनों पर काश्तकारों द्वारा बढ़ी हुई दरों पर जमा कराई गई राशि को आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्युत दरें बढ़ाने का निर्णय पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लिया गया था। इसके बावजूद हमारी सरकार ने पिछले दो वर्षों में नियामक आयोग द्वारा किसानों के लिए बढ़ी हुई दरों का समस्त भार अपने ऊपर लिया है।



पूरे जिले में हो सकेगा कृषि कनेक्शनों का स्थानान्तरण

श्री राणावत ने मुख्यमंत्राी की ओर से घोषणा के अनुसार बताया कि किसानों की मांग पर कृषि कनेक्शनों के स्थानांतरण में पंचायत समिति की सीमा को बढ़ाकर जिला क्षेत्रा तक कर दिया जाएगा।







समझौता राशि की दर घटाई

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए सिविल लाइबिलिटी की अधिकतम अवधि चार माह से घटाकर 2 माह करने की घोषणा की। इसके साथ ही समझौता राशि की दर भी 2000 रुपये से घटाकर 1000 रुपये प्रति एचपी की गई है।




मीटर सही तो लोड चैकिंग नहीं

श्री राणावत ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का मीटर सही पाया जाता है तो उसकी लोड चैकिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायतों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कमेटियां गठित की गयी हैं। इन कमेटियों में वीसीआर जांच के 60 दिन तक प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण 15 दिन में किया जाएगा।




बिना जांच, बिना आवेदन लोड बढ़ने की शिकायतों का होगा निस्तारण

ऊर्जा मंत्राी ने बताया कि बिना आवेदन या बिना जांच के लोड बढ़ने की शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। किसानों के पम्प की लोड चैकिंग में 20 प्रतिशत एवं अधिकतम 5 एचपी तक के लोड में रियायत दी जाएगी। इस निर्णय से लगभग 5 लाख किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि दिसम्बर, 2014 के बाद भी किसी कारण मांग राशि जमा नहीं कर पाने वाले किसानों को मांग राशि जमा कराने का एक और अवसर दिया जाएगा।




बूंद-बूंद कृषि कनेक्शनों पर अब तीन वर्ष बाद ही सामान्य दरें

श्री राणावत ने बताया कि बूंद-बूंद, फव्वारा एवं डिग्गी सिंचाई पद्धति आधारित कृषि कनेक्शनों की विद्युत दरें 3 वर्ष पश्चात् ही सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दी जाएंगी। इस निर्णय से लगभग 45 हजार किसान लाभान्वित होंगे।




शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर अगले माह

ऊर्जा मंत्राी ने बताया कि विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा आगामी माह में प्रदेशभर में पंचायत एवं उपखण्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उपभोक्तओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

इस दौरान डिस्काॅम्स चेयरमैन श्री श्रीमत पाण्डेय, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा एवं डिस्काॅम्स के सलाहकार श्री आरजी गुप्ता भी उपस्थित थे।

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ


इंदौर.तीन मर्दाें के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी काे कोर्ट में उसकी 9 साल की बेटी ने ही बेनकाब कर दिया। उसने अदालत में कहा कि रात में पापा की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली तो मम्मी और तीन लोग पापा का गला घोट रहे थे। मैंने पूछा तो मम्मी ने कहा- पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसलिए उनका इलाज कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...


daughter expose father murder





- एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में 32 वर्षीय तुलसीराम जोशी की हत्या पत्नी कीर्ति बाला जोशी ने 23 सितंबर 2015 की देर रात तीन ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ मिलकर की थी।

- उन्होंने जोशी का गला घोंट दिया था। हत्या के बाद महिला घर पर ही रही, जबकि उसके तीनों दोस्त ने लाश ऑटो रिक्शा से गांधी नगर ले जाकर सैप्टिक टैंक में फेंक दी थी।

- पुलिस ने महिला, उसके दोस्त विशाल जगताप, चिंटू उर्फ संजय सिंघल, संदीप जाधव और रिक्शा चालक विशाल सेलार को गिरफ्तार किया था, जो जेल में हैं।

- शुक्रवार को जज धीरेंद्र सिंह की कोर्ट में ट्रायल में पांचों आरोपियों को जेल से लाकर पेश किया गया।

- सुनवाई में मृतक की बेटी चांदनी उर्फ दीक्षा के बयान दर्ज करवाए गए ।

- पिता की हत्या होने और मां के जेल में होने से वह भीलवाड़ा में चाचा के पास रहती है। उसे पुलिस सुरक्षा के साथ गवाही के लिए कोर्ट लाया गया।




रोने लगी तो मम्मी ने मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया




- बच्ची ने गवाही में बताया कि घटना के समय वह लगभग 7 साल की थी। उस रात हम सब सो रहे थे।

- रात में पिता की आवाज सुनकर नींद खुली तो उसने देखा कि मम्मी और तीन अन्य लोग पापा का गला घोंट रहे थे।

- उसने मम्मी से पूछा- पापा के साथ यह क्या कर रहे हैं? तब मम्मी ने जवाब दिया कि तेरे पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उसी का इलाज रहे हैं। फिर भी ये लोग पापा का गला घोटते रहे।

- इस पर वह रोने लगी तो मां ने उसका मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद मां ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि पापा गायब हैं।

- उसने पूछा पापा कहां गए तो मां ने बताया कि तीनों अंकल लोग तेरे पापा को हॉस्पिटल ले गए हैं। इस पर वह सो गई। सुबह उठी तो पापा दिखाई नहीं दिए।

- उसने मां से पूछा तो मां ने कहा चल तेरे पापा तो ढूंढ़ने चल रहे हैं। उसने मां से पूछा रात में बताया था कि पापा को अस्पताल ले गए हैं तो फिर ढूंढने क्यों चलेंगे? इस मां ने गोलमाल जवाब दिया था। बाद में उसे पता चला कि पापा की हत्या हो चुकी है और मां ने इसकी साजिश रची थी।

अजमेर 805वां उर्स मेला-2017 प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित



805वां उर्स मेला-2017

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित


अजमेर, 18 फरवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आनासागर में स्नान प्रतिबंधित किया जाएगा।

प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में पानी, बिजली एवं सफाई की व्यवस्थाएं चाक चैबंद की जानी चाहिए। मेले के दौरान दरगाह क्षेत्रा में पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति की जाती है। जायरीन की संख्या बढ़ने से मेला क्षेत्रा का फैलाव हुआ है। इस कारण पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति का क्षेत्रा भी बढ़ाया जाना चाहिए। पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए वर्तमान में मेला क्षेत्रा में शामिल क्षेत्रा के साथ-साथ ऋषि उद्यान, झरनेश्वर महादेव, मदार गेट, नला बाजार, डिग्गी बाजार एवं डिग्गी चैक को भी शामिल किया जाना चाहिए। दरगाह के अन्तर्राष्ट्रीय पहचान को कायम रखते हुए विभिन्न विभागों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन गम्भीरता के साथ किया जाना चाहिए।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि दरगाह पर खोले गए जूतों को जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली नगर निगम द्वारा पहुंचाया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी के कुल की रस्म के समय व्यवस्थाओं को मध्यनजर रखते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दरगाह में निजाम गेट से प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान कायड़ विश्राम स्थली से दरगाह तक की परिवहन की सुविधाओं में भी कटौति की जाएगी। दरगाह कमेटी द्वारा शाहजानी गेट को निजाम गेट के बराबर चैड़ा किया जाएगा। यह कार्य सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया जाएगा। दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई, पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनासागर झील में स्नान प्रतिबंधित किया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में नगर निगम के माध्यम से प्रभावी पेस्ट कंट्रोल किया जाएगा। दरगाह में दरगाह कमेटी द्वारा यह कार्य सम्पादित होगा। बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए निजी कैम्प लगाने का स्थान कायड़ विश्राम स्थली में निर्धारित किया जाएगा। बस में अपने साथ टेन्ट लाकर व्यवस्था करने वालों के लिए यह स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा अन्य जगहों पर टेन्ट लगाने वाले बसों को परिवहन विभाग के दस्ते द्वारा जप्त किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली के मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य छोटे गेटों को सुरक्षा के लिहाज से उर्स पर्यन्त बंद रखा जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित किराए पर रोडवेज बसों के माध्यम से दरगाह आने वाले जायरीन के लिए गेट के पास ही बस की व्यवस्था उपलब्घ करवायी जाएगी। शहर में आने के लिए निजी वाहन मुख्य द्वार से आधा किलोमीटर दूरी पर बनाए गए स्टैण्ड पर खड़े रहेंगे। हिन्दुस्तान जिंक के ट्रोलों को झण्डा चढ़ने से छठी तक वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में सामुदायिक रसोईघर दरगाह कमेटी के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिला रसद विभाग द्वारा 4 अन्नपूर्णा भण्डार विश्राम स्थली में संचालित किए जाएंगे। दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के कंट्रोल रूम में ही चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी। खाद्य नमूने का हाथों-हाथ परिक्षण करके तुरन्त परिणाम दिया जाएगा औश्र नमूने सही नहीं पाए जाने पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।




प्रतिबंधित रहेगी कांच की शिशियां

दरगाह तथा दरगाह क्षेत्रा में कांच की शिशियों में इत्रा लाना एवं बेचना प्रतिबंधित रहेगा। कांच की शिशियों से जायरिन के पैरों के चोटिल होने के कारण बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांच की शिशियों के स्थान पर प्लास्टिक अथवा हौम्योपैथिक दवा की फाईबर वाली शिशियों को प्रयोग में लाया जाएगा। इस क्षेत्रा में कांच की शिशियां प्रयोग करने वालों के विरूद्ध जप्ती तथा कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह प्रतिबंध दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के एक किलोमीटर के परिक्षेत्रा में लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा से नियमित अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। जेबतराश व अन्य असामाजिक गतिविधयों को अंजाम देने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा के बारे में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

भारतीय रेलवे के मण्डल आॅपरेशन मैनेजर एवं मेला प्रबंधक श्री विजय सिंह ने कहा कि मदार और दौराई स्टेशन तक लगभग 35 स्पेशल ट्रेने चलायी जाएगी। वर्तमान में संचालित रेलों को मदार व दौराई में अस्थायी ठहराव किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष शेखजादा हाजी मौहम्मद आरीफ चिश्ती, तारागढ़ दरगाह के अध्यक्ष माॅसीन अली मुल्तानी, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ घनश्याम शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी GF, पोल खुली तो हुआ खौफनाक अंत

प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी GF, पोल खुली तो हुआ खौफनाक अंत


भोपाल. राजधानी के हाईप्रोफाइल आकांक्षा शर्मा केस में पुलिस अब तक हत्या के पीछे की असल वजह तलाश रही थी। लेकिन, हत्यारे के किए ताजा बयान के मुताबिक, वह अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा से पिछले सात साल से लगातार झूठ बोलकर उस धोखा दे रहा था। इसके बाद अचानक लड़की के सामने उसकी पाेल खुल गई तो उसका मुंह बंद करने जान ले ली।प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी गर्लफ्रेंड...

reality exposed in front of girlfriend



- बांकुरा पुलिस ने बताया कि वह कहता था कि मुझे केवल चार दिन की छुट्टी मिली है। दो दिन तो अमेरिका आने-जाने में निकल जाएंगे। बचे दो दिन मैं तुम्हारे साथ चाहता हूं।

- इसलिए वह फ्लाइट से भोपाल आ जाती थी। फिर उसे कहता था कि मेरी फ्लाइट तुम्हारे बाद है।

- जैसे ही आकांक्षा रवाना होती थी, वह टैक्सी से घर लौट आता। जून 2016 में आकांक्षा उसके साथ आई तो एक-दो दिन में ही उसकी पोल खुल गई।

- किसी दूसरे लड़के से रिश्तों की बात के बहाने उदयन उससे झगड़ने लगा और अाखिरकार उसने आकांक्षा की गला दबाकर जान ले ली।

लड़की MSC और ब्वॉयफ्रेंड कॉलेज पासआउट

- भोपाल में उदयन की पैदाइश 24 अप्रैल 1984 की है। वह बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था। केजी-1 से 10वीं तक की पढ़ाई उसने भोपाल में की। 11वीं और12वीं रायपुर से।

- बीई (सीएस ब्रांच) के लिए रूमता कॉलेज, भिलाई में दाखिला लिया। तीसरे साल में फेल हो गया।

- पश्चिम बंगाल के बांकुरा की रहने वाली आकांक्षा जयपुर के पास वनस्थली में पढ़ी। उसने एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में किया।

- दिल्ली में रही। 2007 से उदयन के सम्पर्क में आई। जून 2016 में भोपाल आने के पहले कई बार फ्लाइट से उससे मिलने यहां आती रही।

ऐसे लगाया था लाश को ठिकाने

- पुलिस पूछताछ में उदयन ने बताया कि आकांक्षा का गला घोंटने के बाद वह लाश को ठिकाने लगाने का इंतजार करता रहा।

- कुछ समझ नहीं आया तो लाश फ्रिज में रख दी। दो दिनों तक वह फ्रिज के पास ही बैठा रहा। वह इंतजार में था कि जब पड़ोसी घूमने जाएंगे तो लाश को ठिकाने लगा देगा।

- एक दिन मौका मिला। पड़ोसी के घर में ताला देख उसने तुरंत रवि नाम के लड़के से 8 बोरी सीमेंट और रेत देने और माल बनाने को कहा।

- आकांक्षा की लाश उसने पहले फ्रिज से निकालकर प्लास्टिक की पन्नी में भरी। उसके बाद उसे लकड़ी और लोहे की पेटी में भर दिया। इसके बाद भी जब बदबू आई तो चबूतरा बना दिया।

बंद कमरे में चार लड़कियों के साथ था एक लड़का, पुलिस पहुंची तो मिले इस हाल में

बंद कमरे में चार लड़कियों के साथ था एक लड़का, पुलिस पहुंची तो मिले इस हाल में


जयपुर। राजधानी में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट पकड़ा है। इसमें बड़े-बड़े लोगों का हाथ शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस रैकेट के पकड़े जाने पर चार लड़कियां और एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। इस हाल में मिली ये लड़कियां...





#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,


- राजधानी के वैशाली नगर में ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।

- पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली कि वैशाली नगर के श्वेता अपार्टमेंट में कोई सैक्स रैकेट चल रहा है।

- यहां एक फ्लैट में रोज लड़कियां आती हैं। रात भी लड़कों का आना-जाना लगा रहता है।

- इस पर पुलिस ने निगाह बनाए रखी। कई दिन तक रेकी की।

- इसके बाद गुरुवार देर शाम यह कार्रवाई कर डाली। चार लड़कियां और एक लड़का पकड़े गए।

- इन चार लड़कियों में एक जयपुर के एमआई रोड निवासी है जो दलाल है।

- शेष तीन लड़कियों में एक कश्मीर की, दूसरी मुंबई और तीसरे उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

- जो लड़का यहां मौके से गिरफ्तार किया गया है, वह गुजरात का रहने वाला है और वही उनका ग्राहक था।

- पता चला है कि इस रैकेट में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

इस हाल में मिले पांचों

- असल में जब पुलिस को पूरी जानकारी हाथ लगी तो एक बोगस ग्राहक बनाया गया।

- इस ग्राहक को पूरी तरह परिपक्व कर दिया गया था कि वह कैसे ग्राहक के रूप में ही उस फ्लैट में जाकर दलाल लड़की से व्यवहार करेगा।

- उसने वैसा ही किया। फ्लैट पर पहुंचा। यहां दलाल लड़की निकली। बोली- किससे मिलना है।

- लड़के यानी ग्राहक ने इशारा किया। बोला- मुझे आपसे कुछ काम है।

- लड़की ने उसे अंदर बुलाया। पूछा- किस तरह का काम है।

- ग्राहक ने कहा- आप समझ जाइये, पैसे की चिंता मत कीजिए।

- दलाल लड़की उसका इशारा समझ गई। बोली- किसने भेजा है तुम्हें। ग्राहक बोला- आपको आम खाने कि पेड़ गिनने।

- बड़ी मुश्किल से पता चला है कि यहां शानदार व्यवस्था है। आपको और क्या खुलकर बताऊं।

- दलाल लड़की ने कहा- जब यहां आ ही गए हो तो शरमा क्यों रहे हो। खुलकर बोलो, कितने या किस केटेगिरी का चाहिए।

- लड़के ने बोला- जितने भी हैं, सभी चलेंगे।

- लड़की बोली- अभी तो तीनों बिजी हैं, कुछ देर वेट करो।

- ग्राहक पुलिस की ओर से भेजा गया था, वह लड़कियों के उस तरह बिजी होने के समय का इंतजार में तो था ही। तुरंत पुलिस को इशारा किया।

फिर ये हुआ यहां

- अचानक पुलिस फ्लैट में घुसी। एक कमरे में तीन लड़कियां थीं और एक लड़का।

- पुलिस देखकर हैरान रह गई। इनके मासूम चेहरों के पीछे क्या घिनौनी करतूत का धंधा छिपा था, पुलिस सोच भी नहीं रही थी।

- जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, इधर-उधर बिखरे कपड़ों को उठाकर लड़कियां भागने लगीं।

- पुलिस ने लड़के समेत तीनों लड़कियाें और चौथी दलाल लड़की को पकड़ लिया।

- सभी से पूछताछ की जा रही है।

बहू ही निकली सास की कातिल, मर्डर के बाद घर के अंदर ही दफना दी डेड बॉडी

बहू ही निकली सास की कातिल, मर्डर के बाद घर के अंदर ही दफना दी डेड बॉडी


चंडीगढ़। हिमाचल के नयनादेवी कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजारी गांव में एक महिला ने अपनी सास की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने सास का शव घर के भीतर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना करीब एक सप्ताह पहले की है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को हुआ। क्या है पूरा मामला...


Woman Kills Mother in law in himachal


-मृतका की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो बहु ने सच्चाई उगल दी।

-शनिवार को घर से मृतका का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

-इस वारदात में किसी अन्य का हाथ होने की भी संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




-जानकारी के अनुसार मजारी निवासी 85 वर्षीय जसकौर के बेटे महेंद्र सिंह का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व कमलजीत कौर के साथ हुआ था।

-जसकौर के बाकी 2 बेटों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बेटी सुरेंद्र कौर अपने ससुराल में रहती है। करीब 3 माह पूर्व महेंद्र सिंह की भी मृत्यु हो गई थी।

-बताया जा रहा है कि उसके बाद से जमीनी विवाद को लेकर सास जसकौर और बहु कमलजीत कौर के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी।

-सूत्रों के अनुसार गत 11 फरवरी को दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान कमलजीत ने वृद्ध सास जसकौर को मौत के घाट उतार डाला।

-वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर के भीतर ही करीब 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सास का शव उसमें दफना दिया। उसने यह बात भी फैला दी कि उसकी सास कहीं चली गई है।




बेटी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

-जानकारी के अनुसार इसी बीच जसकौर की बेटी सुरेंद्र कौर ने अपने मायके में फोन किया। उसने मां से बात करनी चाही।

-इस पर कमलजीत कौर ने कहा कि जसकौर कुछ दिनों से गायब है। वह बिना बताए ही कहीं चली गई है।

-इस पर सुरेंद्र कौर ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

-बहु कमलजीत कौर के बयान की सच्चाई जानने के लिए मजारी में गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, लेकिन उसमें जसकौर कहीं भी आती-जाती नजर नहीं आई।

-अलबत्ता बहु कमलजीत किसी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर अवश्य दिखाई दी।

-इससे पुलिस को बहु कमलजीत पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर उसने सास की हत्या करके उसका शव दफनाने की बात कबूल कर ली।




हत्या में किसी अन्य का हाथ होने की भी आशंका

-बहु कमलजीत के इस खुलासे के आधार पर शनिवार को नयनादेवी के डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस मजारी पहुंची।

-वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। बहु की निशानदेही पर घर के भीतर खुदवाई कराई गई। वहां से पुलिस को जसकौर का शव बरामद हो गया।




-उससे बदबू आनी भी शुरू हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि वृद्ध सास की हत्या करने और घर में गड्ढा खोदकर उसका शव दफनाने में बहु कमलजीत ने किसी अन्य की मदद भी ली है।




-लिहाजा पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी बहु को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते


जालंधर. एक दहेज उत्पीड़न के मामले में लांबड़ा पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का पति गौरव कुमार इंग्लैंड में है। पीड़िता के मुताबिक, मैरिज के पहले दिन ही ससुराल वाले कार मांग रहे थे। कार न लाने पर सास रात में बहू और बेटे के कमरे में सो जाती थी। शुक्रवार को पुलिस गोराया के आरोपी ससुर अमरजीत सिंह और उसकी पत्नी निर्मला रानी को अदालत में पेश करेगी। 6 साल पहले हुई है शादी...


physical relation, sex-marriage and crime, Dowry




- शहर के एसएचओ पुष्पबाली ने बताया कि गांठ अठोला की रहने वाली सीमा रानी की शादी 2 दिसंबर 2011 में गौरव से हुई थी।

- सीमा का आरोप है कि पिता ने शादी बहुत दहेज दिया था, मगर वह ससुराल पहुंची तो कार की मांग उठी।

- सीमा का आरोप है कि इंकार करने पर सास ने पहले ही दिन पति-पत्नी के रिश्ते नहीं बनने दिए।

- मायके से कार की मांग तो पूरी न कर सकी, मगर पैसे लेकर देने लगी।

- शादी को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों के कोई बच्चा नहीं है।

ससुर ने पहले दिया लालच, फिर धोखा...

- इस दौरान ससुर ने कहा- तुम दोनों को इंग्लैंड भेज देते हैं। इसलिए वह एक लाख रुपए और अपना पासपोर्ट ससुर को दे दिया था।

- मगर ससुर ने पति को इंग्लैंड भेज दिया, मगर जब उसने पूछा कि उसे साथ क्यों न भेजा तो उससे झगड़ा करने लगे।

- सीमा ने यह भी आरोप लगाया कि उसे जून 2015 में मारपीट कर घर से निकल दिया था।

- सीमा की शिकायत पर 5 जुलाई 2016 को उक्त लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था।

- गुरुवार को पुलिस ने गोराया में रेड कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ बाली का कहना है कि गौरव की जल्द ही एलओसी जारी करवाई जाएगी।

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़
5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

जयपुर। गर्मी आने से पहले ही पीएचईडी ने पेयजल व्यवस्था के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने अभावग्रस्त घोषित 5656 गांवों में पेयजल से लिए केंद्र सरकार से 149 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है। साथ ही जिलों के अधिकारियों से गर्मी के दौरान पेयजल की व्यवस्था के लिए अग्रिम प्लान भेजने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जानिए पानी सप्लाई की क्या है स्थिति के बारे में ...



- राज्य में कई गांव कस्बे ऐसे हैं, जहां चार से सातवें दिन पानी की सप्लाई मिलती है। वहीं, चार शहरों जयपुर, दौसा, बसवा और बांदीकुई के साथ 25 गांव-ढाणियों में टैंकरों से पानी की सप्लाई अभी जारी है। इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया जाएगा।

- पिछले मानसून के दौरान 13 जिलों में दूसरे दौर की बारिश पर्याप्त नहीं हो पाई थी। इसके चलते 5656 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया था।

- इन गांवों में तत्काल पानी की व्यवस्था महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए 149 करोड़ रुपए का प्लान विभाग ने आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के मार्फत केंद्र सरकार को भेजा है। इस राशि के जल्द मिलने की उम्मीद है।

हैंडपंप मरम्मत के लिए मंजूरी :

- पीएचईडी के चीफ इंजीनियर (ग्रामीण) सी.एम. चौहान ने बताया कि राज्य में हैंडपंपों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

- अभी 3,76,982 हैंडपंप ग्रामीण क्षेत्र में और 33,398 शहरी क्षेत्र में लगे हैं। हैंडपंप मरम्मत के लिए 31 मार्च तक के लिए 500 व 31 मई तक 1500 और 31 जुलाई तक के लिए 2500 लेबर लगाने और 150 वाहनों के उपयोग की मंजूरी मिली है।

- उन्होंने बताया कि इस साल में शहरी क्षेत्र के लिए 413 और ग्रामीण के लिए 1396 ट्यूबवेल मंजूर किए गए थे, इनमें से क्रमश: 338 और 1132 चालू हो चुके हैं।

- बाकी का काम प्रगति पर है। इसके अलावा अन्य मांग के लिए विभाग के सभी इंजीनियरों को प्लान भेजने के निर्देश दे दिए हैं। किसी को पेयजल की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।




शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति :

अंतराल अवधि : शहर संख्या : नाम शहर-कस्बे :

168 घंटे (सात दिन में) : एक : मकराना

144 घंटे (छह दिन में) : एक : दौसा

96 घंटे (चार दिन में) : 6 : परबतसर, बांदीकुई, सोजत रोड, बालोतरा, सिवाना, प्रतापगढ़।

72 घंटे (तीन दिन में) : 15 : किशनगढ़ (पार्ट), मांडल, गुलाबपुरा, गंगापुर, डीडवाना, लाडनूं, मेड़ता सिटी, डेगाना, सुजानगढ़, पीपाड़सिटी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी, रायपुर, जैतारण और भीनमाल।

- 48 घंटे (एक दिन छोड़कर) : 63 : अजमेर (पार्ट), ब्यावर, केकड़ी, विजयनगर, मंडावा, कुचेरा, कुचामन, भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर, शाहपुरा, टोंक, राजगढ़ (अलवर), खंडेला, गोठड़ा, खेतड़ी, महवा, बसवा, सांभर, फुलेरा, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, कामां, गंगापुरसिटी, रामगंजमंडी, सुकेत, सांथल खेड़ी, चौमेला, जोधपुर, पाली, रानी, बाली, फालना, निमाज, सादड़ी, पोकरण, बाड़मेर, समदड़ी, जालौर, सांचौर, सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउंट आबू, भंवरी, पिंडवाड़ा, उदयपुर, भिंडर, कनोड़, फतेहनगर, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, कांकरोली, आमेट, देवगढ़, धरियावद, छोटीसादड़ी, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, छापर, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर।

24 घंटे (रोजाना) : 122 शहर

व्यवस्था निकायों के जिम्मे : 8 शहर-कस्बे।

अन्य एजेंसियों के जिम्मे : 6 शहर-कस्बे।

कुल : 222 शहर कस्बे।