बहू ही निकली सास की कातिल, मर्डर के बाद घर के अंदर ही दफना दी डेड बॉडी
चंडीगढ़। हिमाचल के नयनादेवी कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजारी गांव में एक महिला ने अपनी सास की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने सास का शव घर के भीतर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना करीब एक सप्ताह पहले की है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को हुआ। क्या है पूरा मामला...
-मृतका की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो बहु ने सच्चाई उगल दी।
-शनिवार को घर से मृतका का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
-इस वारदात में किसी अन्य का हाथ होने की भी संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-जानकारी के अनुसार मजारी निवासी 85 वर्षीय जसकौर के बेटे महेंद्र सिंह का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व कमलजीत कौर के साथ हुआ था।
-जसकौर के बाकी 2 बेटों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बेटी सुरेंद्र कौर अपने ससुराल में रहती है। करीब 3 माह पूर्व महेंद्र सिंह की भी मृत्यु हो गई थी।
-बताया जा रहा है कि उसके बाद से जमीनी विवाद को लेकर सास जसकौर और बहु कमलजीत कौर के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी।
-सूत्रों के अनुसार गत 11 फरवरी को दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान कमलजीत ने वृद्ध सास जसकौर को मौत के घाट उतार डाला।
-वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर के भीतर ही करीब 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सास का शव उसमें दफना दिया। उसने यह बात भी फैला दी कि उसकी सास कहीं चली गई है।
बेटी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
-जानकारी के अनुसार इसी बीच जसकौर की बेटी सुरेंद्र कौर ने अपने मायके में फोन किया। उसने मां से बात करनी चाही।
-इस पर कमलजीत कौर ने कहा कि जसकौर कुछ दिनों से गायब है। वह बिना बताए ही कहीं चली गई है।
-इस पर सुरेंद्र कौर ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
-बहु कमलजीत कौर के बयान की सच्चाई जानने के लिए मजारी में गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, लेकिन उसमें जसकौर कहीं भी आती-जाती नजर नहीं आई।
-अलबत्ता बहु कमलजीत किसी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर अवश्य दिखाई दी।
-इससे पुलिस को बहु कमलजीत पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर उसने सास की हत्या करके उसका शव दफनाने की बात कबूल कर ली।
हत्या में किसी अन्य का हाथ होने की भी आशंका
-बहु कमलजीत के इस खुलासे के आधार पर शनिवार को नयनादेवी के डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस मजारी पहुंची।
-वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। बहु की निशानदेही पर घर के भीतर खुदवाई कराई गई। वहां से पुलिस को जसकौर का शव बरामद हो गया।
-उससे बदबू आनी भी शुरू हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि वृद्ध सास की हत्या करने और घर में गड्ढा खोदकर उसका शव दफनाने में बहु कमलजीत ने किसी अन्य की मदद भी ली है।
-लिहाजा पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी बहु को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें