बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन आज से
बाड़मेर, 20 फरवरी। आयोजना विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले की विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों एवं प्रत्येक पंचायत समिति की अन्य दो ग्राम पंचायतों में आगामी 31 मार्च तक भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबन्धक सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर पे-पॉइन्ट बनने के इच्छुक स्थानीय निवासी शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों यथा बैंक में चालू खाता, पुलिस सत्यापन ,पैन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि भामाषाह योजना के अन्तर्गत पूर्व में 3 चरणों में भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, उनकी सफलता एवं उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार ने चौथे चरण में सुविधा शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत 21 एवं 22 फरवरी को अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत चिडि़या, पंचायत समिति गिड़ा एवं अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत देदूसर पंचायत समिति चौहटन मंे भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 22-23 फरवरी को अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत किटनोद पंचायत समिति बालोतरा एवं अटल सेवा केन्द्र कानासर, पंचायत समिति शिव, 27 एवं 28 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय बाड़मेर, अटल सेवा केन्द्र मीठड़ा खुर्द पंचायत समिति धोरीमना, अटल सेवा केन्द्र समदड़ी तथा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को अटल सेवा केन्द्र चौहटन मंे शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे तीन चरणों में नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित शंकाओं के समाधान, सर्विस डिलेवरी के प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए इन शिविरों का आयोजन किया गया था। चौथे चरण में इन कार्याें के अलावा भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जाने वाली विभिन्न विभागों की 161 योजनाओं जिनके लिए राज्य सरकार ने 6 फरवरी 2017 अधिसूचना जारी कर उन्हें चिन्हित किया गया है की सीडिंग करने तथा ई-मित्र पे-पॉइन्ट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 23 फरवरी को सांय 5 बजे रखी गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस बैठक के दौरान औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें