शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते


जालंधर. एक दहेज उत्पीड़न के मामले में लांबड़ा पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का पति गौरव कुमार इंग्लैंड में है। पीड़िता के मुताबिक, मैरिज के पहले दिन ही ससुराल वाले कार मांग रहे थे। कार न लाने पर सास रात में बहू और बेटे के कमरे में सो जाती थी। शुक्रवार को पुलिस गोराया के आरोपी ससुर अमरजीत सिंह और उसकी पत्नी निर्मला रानी को अदालत में पेश करेगी। 6 साल पहले हुई है शादी...


physical relation, sex-marriage and crime, Dowry




- शहर के एसएचओ पुष्पबाली ने बताया कि गांठ अठोला की रहने वाली सीमा रानी की शादी 2 दिसंबर 2011 में गौरव से हुई थी।

- सीमा का आरोप है कि पिता ने शादी बहुत दहेज दिया था, मगर वह ससुराल पहुंची तो कार की मांग उठी।

- सीमा का आरोप है कि इंकार करने पर सास ने पहले ही दिन पति-पत्नी के रिश्ते नहीं बनने दिए।

- मायके से कार की मांग तो पूरी न कर सकी, मगर पैसे लेकर देने लगी।

- शादी को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों के कोई बच्चा नहीं है।

ससुर ने पहले दिया लालच, फिर धोखा...

- इस दौरान ससुर ने कहा- तुम दोनों को इंग्लैंड भेज देते हैं। इसलिए वह एक लाख रुपए और अपना पासपोर्ट ससुर को दे दिया था।

- मगर ससुर ने पति को इंग्लैंड भेज दिया, मगर जब उसने पूछा कि उसे साथ क्यों न भेजा तो उससे झगड़ा करने लगे।

- सीमा ने यह भी आरोप लगाया कि उसे जून 2015 में मारपीट कर घर से निकल दिया था।

- सीमा की शिकायत पर 5 जुलाई 2016 को उक्त लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था।

- गुरुवार को पुलिस ने गोराया में रेड कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ बाली का कहना है कि गौरव की जल्द ही एलओसी जारी करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें