मंगलवार, 29 नवंबर 2016

बाड़मेर सड़क हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर  सड़क हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 29 नवंबर। विभिन्न हादसांे मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उनके परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सवाईमूलराज निवासी मालाराम पुत्र भारमल, रोड़वा खुर्द निवासी भीखाराम पुत्र कनीराम की सड़क हादसे एवं लूनाड़ा निवासी विषनाराम पुत्र मोडाराम की निर्माण कार्य के दौरान उंचाई से गिरने से मौत होने पर इनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

आकस्मिक निरीक्षण मंे 11 मंे से 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले
-अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न विद्यालयांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्वालनाडा मंे 11 मंे 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की डोली, अराबा दुदावतान, ग्वालनाडा विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली मंे एक अध्यापिका, राउप्रावि अराबा दुदावत मंे दो अध्यापिकाएं, राउमावि ग्वालनाडा मंे 11 मंे से 7 अध्यापक अनुपस्थित मिले। डा.गुंजन सोनी ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकांे के अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि डोली,अराबा दुदावतान एवं ग्वालनाडा मंे आंगनबाड़ी केन्द्रांे का भी निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिली अनियमितताआंे के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तीन पर्यवेक्षकांे के भी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार उपस्थित नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

राज्यमंत्री देशिक्षा वनानी कल बाड़मेर आएंगे
बाडमेर, 29 नवंबर। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) प्रो. वासुदेव देवनानी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर एक दिसंबर को बाडमेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रो. देवनानी बुधवार को रात्रि 11.45 बजे जयपुर से प्रस्थान कर एक दिसंबर को प्रातः 9.45 बजे बाडमेर पहुंचेगे। देवनानी एक दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में राज्य स्तरीय विज्ञान मेला समापन समारोह तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक दिसंबर से लांच होगा छात्रवृत्ति का नया पोर्टल
बाड़मेर, 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग के सहयोग से नये सिरे से बनाए गए उत्तर मैट्रिक पोर्टल को 1 दिसंबर, 2016 से शुरु किया जाएगा। वर्ष 2016-17 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के समस्त आवेदन पत्रों को नए पोर्टल पर ऑनलाईन ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से भरा जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि छात्रवृति के नए पोर्टल से छात्रवृत्ति में डुप्लीकेसी नहीं होगी। इससे सभी छात्र एवं छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो सकेगा। उन्हांेने बताया कि मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों एवं उनमें संचालित कोर्स का 15 दिसंबर, 2016 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में नए पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक होगा। अगर विभाग के नए पोर्टल पर विश्वविद्यालय का पंजीयन नहीं होगा तो उसके विद्यार्थी छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु होने के बाद तत्काल जिला अधिकारियों को फॉरवर्ड करें जिससे स्वीकृत कर समय पर भुगतान किया जा सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक जैन ने बताया कि वर्ष 2015-16 से निरंतर अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी नए सिरे से पोर्टल पर छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने होंगे। पुराने पोर्टल पर भरे गये आवेदन पत्रों की छात्रवृत्ति पुराने पोर्टल से स्वीकृत कर भुगतान किया जाएगा।

एम्बूलेंस सेवाओं की जिला स्तर पर होगी सख्त मोनेटरिंग
बाड़मेर, 29 नवंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित जीवनवाहिनी- इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मानिटरिंग को अधिक सुदृढ़ कर लाभार्थियों को गुणवत्तायुक्त आपातकालीन एम्बूलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जीवनवाहिनी के बेड़े में 630 आपातकालीन 108-एम्बुलेंस, 570 जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध लगभग 200 एम्बूलेंस शामिल हैं।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मोनेटरिंग एवं राज्य तथा जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला नोडल अधिकारी एवं जिला डेटा आपरेटर तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी को प्रत्येक वैध काल पर सेवायें प्रदान नहीं करने पर उनके भुगतान में से कटौती की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि एम्बूलेंस सेवाओं संबंधी के लिये राज्य स्तर पर संचालित मोबाइल नम्बर 8764835254 एवं 8764835255 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवाओं के तहत गैर आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। टोल फ्री 104 या 108 में से किसी भी नम्बर पर डायल करने पर चिकित्सा परामर्श सेवायें, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने, परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है। इमरजेंसी नहीं होने पर भी परिवहन के लिए निर्धारित दरों पर बेस एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकता है।

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के सदस्यों के विरूद्ध अस्पृश्यता उन्मूलन और अत्याचार तथा अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थानों से राष्ट्रीय पुरस्कार-2016 के लिए चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एवं गैर सरकारी संगठनों से प्रस्ताव चाहे गए हैं। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता को दो लाख रुपए एवं संस्था को 5 लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित आवेदन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बेवसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से मय अभिशंषा भिजवाया जा सकता है।

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध हों-जिला कलक्टर

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध हों-जिला कलक्टर
शेष रही विद्यालयों में गैस कनेक्षन शीघ्र लेनें के दिए निर्देष

जैसलमेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि सभी विद्यालयों में मिड-डे-मील का पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंनें पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि अभी तक जिन विद्यालयों में गैस कनेक्षन नहीं लिया है उनमें शीघ्र ही गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही कर दें साथ ही उन्होंनें जो विद्यालय मर्ज हो गए है एवं उनमें पूर्व मंे गैस कनेक्षल लिया हुआ है उसकी सूची जिला रसद अधिकारी को उपलब्ध करवाकर उनसे सहयोग लेकर अन्य विद्यालयों में हस्तान्तरण की कार्यवाही करावें। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बंषीलाल रोत के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विद्यालयों में रसोई घर नहीं है उनकों सूचिबद्व करके उसकी सूचना प्रस्तुत करें एवं उन विद्यालयों में रसोई घर के निर्माण करवायी करेें।

उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता एवं पोषाहार व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंनंे विद्यालयों में मीनू के अनुसार पोषाहार वितरण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर को देय मानदेय राषि, बर्तनों की उपलब्धता इत्यादि की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर खाना पकाने वाले को भुगतान करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मिड-डे-मील के संबंध में प्रतिमाह सूचना राज्य स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देष दिए। उन्होंेनें उपखंड स्तरीय बैठकों की कार्यवाही कराने, विद्यालयों में मिड-डे-मील रिकाॅर्ड का सही संधारण कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि वे संस्था प्रधानों को पाबंद करे कि वे उपलब्ध खाद्यान्न को देखकर उसका पोषाहार बनावें।

जिला षिक्षा अधिकारी रोत ने बैठक में मिड-डे-मील प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि सभी विद्यालयों में मीनू के अनुरूप विद्यार्थीयो को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

----000----

बीस सुत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी अर्जित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के रेटिंग वाले सभी सूत्रों में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर “ए“ श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि इस कार्यक्रम के प्रति गंभीरता रखते हुए समयबद्व उपलब्घि अर्जित करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कार्यो की गुणवता पर भी विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने मगंलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें एक-एक सूत्र की माह अक्टूबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवासों के निर्माण के संबंध में समय रहते आवष्यक कार्यवाही करें।

उन्होंनंे कार्यक्रम अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में बढोतरी लावें एवं बच्चों के पंजीयन में भी वृद्वि करें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सरकार बीसूका कार्यक्रम को गम्भीरता से ले रहीं है इसलिए इस कार्यक्रम मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुचावें।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की अक्टूबर माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट बैठक समय पर पेष करने की बात कही।

----000-----

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 1 दिसंबर को
जैसलमेर, 29 नवंबर। उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार, 1 दिसंबर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंनंे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे इस जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें।

----000----

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2016 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा उठाया।



जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति का ब्यौरा क्या है तथा उनकी प्रचालन एजेसियों के नाम क्या है, क्या सरकार की शुष्क बंदरगाहो को विकसित करने की कोई योजना है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है साथ ही सरकार का आयात और निर्यात के सवंर्धन हेतु राजस्थान के भवातड़ा सांचैर के शुष्क बंदरगांह को विकसित करने का प्रस्ताव है।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति में इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) जिन्हे शुष्क बंदरगांह कहा जाता है कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) की स्थापना के लिए प्रस्ताव केंद्रीय और राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी विकासकर्ताओं सं समय समय पर वाणिज्य विभाग को प्राप्त होते है, वाणिज्य विभाग स्वंय कोई शुष्क पत्तन की स्थापना नहीं करता है। वर्ष 1992 से वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में गठित एक अंतर मंत्रालयी समिति (आईएमसी) इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) के अनुमोदन हेतु एकल खि़डकी निकासी के रुप में कार्य करती है। दिनांक 17.11.2016 तक कि स्थिति के अनुसार वर्ष 1992 से निजी विकासकर्ताओं राज्य एवं केंद्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो से आईसीडी/सीएसएफ/(एएफएस की स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावो में से दिनांक 17.11.2016 तक 319 प्रस्तावों के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमें से 233 आईसीडी/सीएसएफ प्रचालनरत विकासकर्ताओं द्वारा द्वारा कार्यानवयन के विभ्भिन चरणों में है और 36 एलओआई को विकासकर्ताओं के विशेष अनुरोध पर अथवा परियोजना के कार्यानवयन में पर्याप्त प्रगिति की कमी के कारण निरस्त कर दिए है, साथ ही वाणिज्य विभाग स्वंय किसी शुष्क बंदरगाह की स्थापना नही करता है। उपल्बध रिर्काड के अनुसार दिनांक 17.11.2016 तक राजस्थान में से आईसीडी/सीएफएस की स्थापना करने के लिए विभिन्न विकासकर्ताओं के प़क्ष में कुल 11 आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमे 9 परियोजनाए (07 आईसीडी और 02 सीएफएस) प्रचालनरत हैं 01 आईसीडी विकासकर्ता द्वारा कार्यान्वयनाधीन है

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त बरामद वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डोली पंचायत समिति कल्याणपुर तस्करी करते हुये गिरफतार



बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त बरामद

वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डोली पंचायत समिति कल्याणपुर तस्करी करते हुये गिरफतार

पुलिस थाना कल्याणपुर


बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन मंे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री केलाशदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा ,व श्री राजेश माथुर, वृताधिकारी बालोतरा के पर्यवेक्षण में दिनांक 28.11.2016 वक्त 10.30 पी एम पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि एक हुडई टस्कन गाड़ी नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 चालक रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला जो मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर डोली से गोदावास की तरफ जा रही है। अगर नाकाबन्दी की जाये तो भारी मा़ात्रा डोडा पोस्त बरामद किया जा सकता है। मुखबीर की ईतला पर श्री चन्द्रसिह, थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में मय कानि. हेमराज 101, कानि. मालाराम 342, कानि. महिपाल 1039, कानि. नरेन्द्रसिह 402, कानि. आरटी प्रभुलाल 1665, ड्राईवर कानि. बाबुलाल 387 द्वारा दौराने नाकाबन्दी सरहद डोली से गोदावास के बीच रात्रि में एक गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 आयी जिस पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता बाबर्दी रोकने का इशारा किया तो चालक व पास के सीट पे बैठा व्यक्ति नाकाबन्दी देखकर गाड़ी को वहा रोककर निचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगे जिसको घेराबन्दी कर दस्तयाब कर गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 रोड़ के साईड में खड़ी करवाकर गाड़ी के चालक व्यक्ति का नाम पूछा तो घबराते हुए अपना रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व पास की सीट पर बैठे शख्स ने अपना नाम सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला होना बताया जिसको गाड़ी को भगाने व गाड़ी में क्या भरा हुआ पूछने पर कोई सन्तोष प्रद जवाब नही दिया जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के पीछे डिकी में दो जूट की बेरियांे में कुल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरे हुऐ मिलने पर बरामद कर उक्त दोनो मुलजिमान रमेश व सोहन राम को अन्तर्गत जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया।

इस सम्बंध में पुलिस थाना थाना कल्याणपुर पर प्रकरण सं0 81 दिनांक 29.11.2016 अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री ज्ञानसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली द्वारा प्रारम्भ किया।

चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह


चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह पर कार्यवाही, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध माल जप्त, सालासर थाना हल्का में कार्यवाही,


चूरू  थानाघिकारी पुलिस थाना सालासर श्री बलराजसिंह मान उ.नि को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि न्यामा गांव की रोही में सीकर बोर्डर के पास फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा की ढाणी बनी हुई है जिस में अभी फिरोज खान, जीतु खान व बलवंत जाट तीनों अवैध स्प्रीट से अवैध षराब बना रहे हैं अभी चैक किया जावे तो भारी मात्रा मे स्प्रीट, अवैध षराब व बारदाना मिल सकता है। मुखबीर की ईतला विष्वसनीय है, तुरंत कार्यवाही की जानी है। जिस पर धारा 47 आबकारी अधिनियम की फर्द मूर्तिब कर रोजनामचा में अंकित की गई। इसी दौरान श्री हनुमानसिंह सी ओ सुजानगढ मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ मय जाप्ता के उपस्थित हुए। समय 04.30 पी एम पर एस.एच.ओ बलराजसिंह मान मय पुलिस जाप्ता व वृताधिकारी मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद एसएचओ मय स्टाफ सरकारी वाहन तथा मय मुलाजमान प्राईवेट वाहन के वास्ते करने तस्दीक इतला व करने कार्यवाही रवाना ढाणी फिरोज खान रोही न्यामा को होकर समय 05ः0 पी.एम पर ढाणी फिरोज खान के पास पहुंचा, जहां पर एक थार गाडी, एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी ढाणी में खडी है। फिरोज खान बोलेरो गाडी के बराबर खडा है, थार गाडी के पास बलवंत जाट खडा है, पास मे जीतु खान भी खडा है। तीनों षख्सों को एस.एच.ओ व थाना स्टाफ पूर्व से जानते हैं, पुलिस पार्टी को देखकर बलवंत जाट थार गाडी की ड्राईंिवंग सीट पर चढ गया व कंडक्टर साईड पर जीतु खान चढ गया । बोलेरो गाडी में ड्राईंिवंग सीट पर फिरोज खान बैठ गया । दोनों गाडियों को स्टार्ट कर भागने लगे ।एसएचओ ने प्राईवेट गाडी बोलेरो के आगे लगा दी। इसी दौरान बलवंत अपनी जीप से कट मारकर ढाणी के पिछवाडे की तरफ भगाकर ले गया। एसएचओ व स्टाफ ने नीचे उतरकर फिरोज खान को काबू किया। इसी दौरान सीओ व एसएचओ सुजानगढ भी आ गये। फिरोज खान से इस प्रकार गाडियों में चढकर भागने का कारण पूछा तो अपनी ढाणी में भारी मात्रा में स्प्रीट व बारदाना वगैरा व गाडी में षराब होना बताया। अडौस-पडौस में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। ऐसी सूरत मे एसएचओ ने साथी मुलाजमानों को मौतबीर नियुक्त कर सभी मुलाजमान व सीओ साहब व एसएचओ साहब तथा एसएचओ की जामा तलाषी फिरोज खान से लिवाई गई, कोई भी वस्तु आबकारी संबंधी नहीं मिली। नियमानुसार ढाणी की तलाषी ली जानी षुरू की गई। ढाणी मे बने झौंपडा को चैक किया गया जिसमें दो ड्रम रबड के भरे हुए मिले जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । दोनों ड्रम नीले रंग के हैं । झौंपडा के पास बने खोखा को चैक किया तो तीन ड्रम जिनमें दो नीले रंग के तथा एक काले रंग का है। तीनों के ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । ढाणी में पषु बांधने का ढारा बना हुआ है । जिसमें तीन जरीकन जिनमें दो हरे रंग के तथा एक नीले रंग का है । जिनके ढक्कन खोलकर सूंघा तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । इसी ढारा में खाली पव्वों के भरे हुये कटटे रखे हुये हैं जो कुल कटटे 35 हैं । इसी ढारा में कटटों के पास एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं तथा पास के कटटा में ढक्कन भरे हुये हैं । पास में ही कार्टुन बनाने के गत्ते रखे हुये हैं । बोलेरो गाडी को चैक किया गया तो गाडी में 21 पैटी अंग्रेजी ष्षराब के पव्वों की रखी हुई मिली । इतनी भारी मात्रा में स्प्रीट, बारदाना, ष्षराब की पेटियां आदि रखने बाबत फिरोज खान से परमिट व लाईसेंस बाबत पुछा गया तो नहीं होना बताया । फिरोज खान का नाम पता पूछा तो अपना नाम फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी न्यामा व पूछने पर भागने वालों का नाम पता बलवंत पुत्र कुनणाराम जाति जाट निवासी न्यामा, जीतु खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा होना बताया तथा दरियाफत पर बताया कि यह स्प्रीट व बारदाना रामचंद्र जाट निवासी सोला पी एस नेछवा अपनी पिकअप गाडी में लाकर आज सुबह छोडकर गया था जिस पर उक्त सभी का यह कृत्य जुर्म धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है । जिस पर झौंपडा में रखे दो ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो दोनो ड्रमों में करीब 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। झौपडा के पास खोखा में तीनों ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक ड्रम में लगभग 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। ढारा में रखे तीन जरीकनों में करीब 40-40 लीटर स्प्रीट प्रत्येक में भरी है। खाली पव्वों के भरे हुए कटटों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक कटटे में 180-180 पव्वे खाली कांच के भरे हुये हैं। एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं। जिनमें बैगपाईपर षराब के 2000 व ड्राईजिन षराब के 2000 रैपर हैं। एक कटटा में मैकडोल नंबर 1 षराब की पव्वों के ढक्कन भरे जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन भरे हैं। ढाणी की गुवाड में बोलेरो गाडी खडी है जिसका निरीक्षण किया गया तो गाडी में कुल 21 पैटियां भरी हैं। जिनमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे भरे हैं । रोयल स्टेज षराब की 16 पेटियां हैं जो एक ही प्रकार की षराब है । तीन पेटी ओफिसर च्वाईस के पव्वों की है जो एक ही प्रकार की षराब है। दो पैटी मेकडोल नंबर 1 रम षराब की हैं जो एक ही प्रकार की षराब है जिसमें से एक पेटी में से एक पव्वा बतौर सैम्पल अलग निकाला जाकर सील मोहर कर मार्क एल अंकित किया गया । बोलेरो गाडी का निरीक्षण किया गया तो गाडी के आगे की नंबर प्लेट पर आर जे 07 टी ई एम पी 398275 लिखा है तथा चैसिस नंबर एम ए 1 ग बी 4 जी एच के ई 2 एफ 73039 व इंजन नंबर जी एच ई 4 एफ 67707 है जो सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो है। जिसको बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया । ढारा में पडे कार्टुन बनाने के पतों का निरीक्षण किया गया तो ऐसी सेक ष्षराब के 5 रोयल स्टेज का 1 तथा आफिसर्स च्वाईस के चार बंडल हैं । जिनमें सभी में 12-12 कार्टुन बनाने के गते हैं । उपरोक्त समस्त सामान को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम फिरोज खान को जुर्म से आगाह कर एस एच ओ ने अपने नाम व पद व इसके संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाकर अनुसंधान व और बरामदगी बाबत गिरफतार किया जाना जरूरी होने पर गिरफतार किया जाकर जामा तलाषी ली गई तो सिवाय पारचात के अलावा और कोई वस्तु जामा तलाषी में नहीं मिली। गिरफतारी की सूचना इसके वारिसान को दी जा रही है । नमूना सील फर्द के हासिया पर अंकित की गई । उक्त कार्यवाही गाडियों व ड्रेगन लाईट की रोषनी में की गई । वगैरा फर्द पर एफ आई आर नंबर 117/2016 धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सालासर में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर श्री प्रहलादराय पु.नि के द्वारा प्रारम्भ किया गया।




दूसरा घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 28.11.16 के वक्त 04ः00 पी एम पर पुलिस थाना सालासर के श्री एएसआई श्री हनुमानसिंह मय जाप्ता के वास्ते करने गष्त इलाका थाना ग्राम गुडावडी, न्यामा को थाना से रवाना होकर वक्त 4.30 पी एम पर ग्राम न्यामा में पहुंचा जहां जरिये मुखबीर इतला मिली कि ग्राम न्यामा की अगुणी रोही में न्यामा से जाजोद जाने वाली रोड के पास मोहनलाल पुत्र नानुराम जाति जाट ने अपनी ढाणी में स्प्रीट रखकर लोगों को सप्लाई करता रहता है तथा आज उसको रामचंद्र जाट निवासी सोला है जो नेछवा इलाके का है जो स्प्रीट के छोटे ड्रम देने के लिये गया हुआ है। मुखबीर की सूचना विष्वसनीय प्रतीत होने पर मुलाजमानों को अवगत करवाकर ढाणी मोहनलाल की ओर रवाना हुए। ढाणी के पास पहुंचे तो एक पिकअप को लेकर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर खेतो में से भाग गया। उसका पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल हो गया। तब ए एस आई मय हमराही मुलाजमान के ढाणी मोहनलाल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला जिसको नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहनलाल पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 65 साल निवासी न्यामा का होना बताया। मोहनलाल को पूछा कि पिकअप गाडी ढाणी से अभी निकल कर गई है जिसके टायरों के निषान मकानों के पीछे की ओर गये हैं। पिकअप में कौन व्यक्ति था तथा हमें देखकर क्यों भागा है तो उसने बताया कि रामचन्द्र जाट निवासी सोला जो नेछवा से मेरे पास मिलने आया हुआ था। तब मोहनलाल को साथ लेकर उसकी ढाणी में बने मकानों के पीछे जहां पिकअप की टायरो की लाइनें गई थी ले जाकर देखा तो वहां तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक के तथा उनके पास दो प्लास्टिक के कटटे पडे थे, के बारे में मोहनलाल को पूछा तो बताया कि पिकअप में रामचंद्र जाट निवासी सोला इन ड्रमों में स्प्रीट रखकर गया है तथा हम यहां से अन्य जगह सप्लाई करते हैं। वहां रखे ड्रमों को खोलकर सूंघा गया तथा मुलाजमानों को सुंघाया गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही थी । मोहनलाल को अपने पास स्प्रीट रखने व उनके रैपर व ढक्कन पास में रखने व सप्लाई करने का लाईसेंस व परमिट के बारे में पुछा तो अपने पास नहीं होना बताया । मोहनलाल व रामचंद्र जाट का यह कृत्य 2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। मोहनलाल को उसके द्वारा करदा जुर्म से अवगत करवाकर हस्ब कायदा गिरफतार किया गया । मोहनलाल की ढाणी में बने मकानों के पीछे अवैध षराब से रखे हुये तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक जिनमें दो नीले रंग के व एक काला रंग का है जो 40-40 लीटर के हैं । सफेद कटटा को खोलकर देखा गया तो उसमें बैगपाईपर विस्की के रैपर मिले जिनको गिना गया तो कुल 450 पते जिनमें प्रत्येक में 15 स्टीकर (रैपर) हैं । कुल 6750 (रैपर) स्टीकर हुए, जिनको उसी प्लास्टिक के सफेद कटटा में डालकर सील्ड मोहर कर मार्क डी अंकित किया गया तथा दुसरे पीले रंग के प्लास्टिक कटटा को खोलकर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के निले रंग के ढक्कन मिले जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन हुये । ढक्कनों पर आईएमपीईआरआईएएल ब्ल्यु प्रिंटेड है। दोनों साईड से होल खुला हुआ है । उपरोक्त जब्त ष्षुदा स्प्रीट, तीन छोटे ड्रम में 120 लीटर स्प्रीट व बैगपाईपर रैपर एक सफेद कटटा में 6750 व इंपोरियल ब्ल्यु ढक्कन कुल 500 जो एक पीला कटटे में हैं, को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी की सूचना वारिसान को अलग से दी जावेगी । वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 118/2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज अनुसंधान थानाधिकारी पुलसि थाना बीदासर श्री प्रहलादराय द्वारा प्रारम्भ किया गया।

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !


वॉशिंगटनः अमरीका में रहने वाली 21 साल की चैल्सिया को 4 साल पहले पता चला कि वह बिना vagina के पैदा हुई है। चैल्सिया जब 16 साल की हुईं तो उन्होंने फील किया कि वो दूसरी लड़कियों से अलग हैं। उनकी दोस्तों को पीरियड आने शुरू हो गए थे।

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !


उसने काफी इंतजार किया फिर वो डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने उसे बताया कि वह बिना cervix, womb और genital tract के पैदा हुई है। उसने डॉक्टर को बताया कि वह 16 साल की उम्र में लड़को के बारे में सोचने लगी थी।
डॉक्टर ने उसे एक treatment दिया जिसके बाद उसकी vagina स्ट्रैच हो गई। इसके बाद उसने पहली बार सैक्स किया। chelsea Mayer-Rokitansky-Küster-Hauser बीमारी से पीड़ित हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार की शिकायत के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनिया को बुखार और इंफैक्शन की शिकायत बताई जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सोनिया को सोमवार रात को ही अस्पताल में भर्ती किया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे दो दिन बाद काम पर लौट आएंगी। सूत्रों के अनुसार सोनिया अस्पताल में चेकअप कराने गई थी, जहां सावधानी बरतते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया।उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह में दूसरी बार सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले उन्हें अगस्त माह में बुखार की शिकायत के बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 अगस्त को वाराणसी में रोड शो करने के दौरान सोनिया गांधी के कंधे में भी चोट लग गई थी जिसके बाद वे वापिस दिल्ली लौट आई थीं।

PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल

PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल
PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के मद्देनजर भाजपा के सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले सभी बैंकिंग लेन-देन की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देने के लिए कहा है। मोदी ने भाजपा संसदीय दल की आज यहां संसद भवन परिसर में हुई बैठक में ये निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि नोटबंदी किये जाने की जानकारी भाजपा नेताओं को पहले ही दे दी गयी थी ताकि वे अपना धन इधर-उधर कर सके। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देेते हुये बताया कि मोदी ने विपक्ष के इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया कि कल लोकसभा में पेश आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद बनाने की स्कीम है। उनका कहना था कि यह गरीबों के कल्याण की योजना है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी से देश को डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपील भी की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल आयकर कानून 1961 में संशोधन के लिए कराधान विधि (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2016 को लोकसभा में पेश किया था जिसमें नोटबंदी के मद्देनजर बैंकों में जमा हो रही अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 फीसदी जुर्माना और कर पर 33 फीसदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है जो कुल मिलाकर करीब 50 फीसदी हो जाता है। इसके साथ ही अघोषित आय की 25 फीसदी राशि बगैर ब्याज के चार वर्षाेें के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2016 में जमा करानी होगी।



ANI
✔@ANI_news



PM Modi asks all BJP MPs and MLAs to give details of their bank accounts to Amit Shah from Nov 8 to Dec 31. Have to submit by Jan 1: Sources
9:45 PM - 28 Nov 2016

1,0061,006 Retweets
864864 likes





मोदी ने कहा कि एक जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण पेश करें ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में कितना धन जमा है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगे।



Arvind Kejriwal
✔@ArvindKejriwal



पर उन्होंने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए। 6 महीने पहले का हिसाब माँगना चाहिए।भाजपा और अपने अमीर दोस्तों के भी 6 महीने के अकाउंट्सhttps://twitter.com/bdutt/status/803479894491414528 …
10:15 PM - 28 Nov 2016

1,1161,116 Retweets
1,2381,238 likes





पीएम के इस निर्देश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों ने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए, 6 महीने पहले का हिसाब मांगना चाहिए।

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
नरगोटा: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ है। सांबा सेक्टर में चल रही मुठभेड़ में फिलहाल 4 आतंकी मारे गए हैं। नगरोटा के सोलह कोर मुख्यालय के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर हुए फिदायीन हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। नगरोटा में सेना का आप्रेशन खत्म हो गया है। आतंकियों ने आज सुबह करीब 5.30 बजे ही आर्मी की यूनिट पर हमला कर दिया। उन्होंने आर्मी की टुकड़ी को पहले निशाना बनाकर बम फेंका। आतंकियों ने आर्मी के कैंप में घुसने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी ढेर कर दिया। वहीं फायरिंग के चलते नगरोटा के सभी स्कूल आज बंद करवा दिए गए।



अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस बात की जानकारी मिली है कि दो आतंकवादी अभी छिपे हुए हैं और शायद उन्होंने कुछ लोगों को अपने कब्जे में ले रखा है। रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। वहीं स्पॉट पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार जानकारी है कि कैंप के साथ लगती तवी और उसके साथ लगते बाजार में एक आदमी चास्ता हाल में पहुंचा और उसने खाना मांगा लेकिन जब दो चार लोग जमा हुए और उसे पकडने की कोशिश की तो वो तवी की तरफ उसी दिशा में भाग गया यहां साथ ही कैंप लगता है। हांलाकि अधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।