शनिवार, 30 जुलाई 2016

जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के



जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के


शहर के अस्पताल रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पम्प से हरिदेव जोशी सर्किल तक एक ओर नाली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे यकायक आग लग गई। बहती नाली में आग जलते देख दुकानदार भी हक्के बक्के रह गए।

आग धीरे-धीरे बढ़ी तो दुकानें भी इसकी चपेट में आने लगी। जिसके बाद दुकानदारों ने भी एक एक कर शटर गिरा दिए। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल लीकेज होकर नाली में बहने लगा और अचानक नाली में आग धधकना शुरू हो गई। इस बीच पंप पर लगे कार्मिकों ने फुर्ती दिखाते हुए नाली में अग्निशम यंत्र से फोम और केमिकल बहाना शुरू कर दिया।

काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका लोगों ने भी जमकर विरोध जताया।

लोगों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि आबादी क्षेत्र से पेट्रोल पम्प दूर होना चाहिए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। पेट्रोल पंप के ठीक पास ही आग धधकने से लोग तरह-तरह के कयास लगातेे नजर आए। हालांकि आग लगने के बाद कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन थोड़ी सी देरी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती थी। बाद में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पेट्रोल पम्प सील कर दिया।

अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा



अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोई पार्टी तब तक सत्ता में रहती है। जब तक उसका कार्यकर्ता खुश रहता है। भाजपा के साथ भी यही है। भाजपा को अगर कोई हराएगा, तो वह है कार्यकर्ता। इसके अलावा भाजपा को कोई नहीं हरा सकता।




शनिवार को भाजपा के जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ता महासम्मेलन में कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ता के कहने पर ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह चौराहे पर शुरू हो जाता है। कार्यकर्ता को कुछ रोना है तो वह घर में रोए। जो कहना है घर में कहे। बाहर रोने से क्या फायदा। कटारिया ने कहा कि राज होने के बाद भी जरूरी नहीं कि कार्यकर्ताओं के सभी कार्य हो।







कई बार कुछ कार्य नहीं हो पाते, इसके लिए कार्यकर्ता को मन छोटा नहीं करना चाहिए।

कार्यकर्ताओं के मन की टोह लेने के लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा समाधान निकाला जाएगा।




कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं है, फिर भी वे अपना माल बखूबी पेश करते हैं और हम अपना सोना भी नहीं बेच पा रहे हैं। हमारा सेल्समैन ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रखता। इसलिए हमें घाटा लगता है।




उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनाव से पहले लोग आते हैं और अपनी दुकान सजाते हैं, लेकिन हमने एेसा नहीं किया। इतना अच्छा काम करने के बाद भी चुनावों में हमें निराशा हाथ क्यों लगती है। इसे समझने व दूर करने के लिए हम यहां आए हैं।




हम कुर्सी चाटने वाले लोग नहीं

कटारिया ने कहा कि हम राज की कुर्सी चाटने वाली कठपुतली नहीं हैं। मनमोहन कठपुतली नाच के कारण कुछ नहीं कर पाए। वे जब विदेश दौरे पर जाते थे तो उन्हें लेने छोटा-मोटा मंत्री आता था। अब ओबामा खुद आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एेसी पार्टी है, जिसमें चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाकी तो बड़ी मां की कोख से पैदा होने वाला देश का प्रधानमंत्री होता है।




सम्मेलन को केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, मोटर गैराज मंत्री जीतमल खांट, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल आदि ने भी संबोधित किया।

हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा



हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा


नाजायज संबंधों के चलते जंक्शन स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार रात विवाहिता ने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही बच्चों का गला रेत डाला। पति का भी कत्ल कर शव संदूक में बंद कर दिया। आरोपित प्रेमी की पत्नी ने इस हत्याकांड का राज खोला तो शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। दोपहर को पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर विवाहिता व उसके प्रेमी को हरियाणा के अबूबशहर इलाके से दबोच लिया।

नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा






प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभुदयाल यादव (45) हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आजाद वाटिका के पास पत्नी रीमा यादव (40) व पुत्री ज्योति (13) तथा पुत्र दीपक (10) के साथ किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। हनुमानगढ़ में पिछले कई वर्षों से रहकर डबल रोटी बेचने का काम करता था। रीमा यादव के सुनील यादव (35) निवासी रीको, जंक्शन के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे।








वह शंभुदयाल के घर आता-जाता रहता था। दोनों के अवैध संबंधों की खबर रीमा तथा सुनील यादव के परिवारों को थी। लेकिन शंभुदयाल की रोकटोक उनको खटकती थी। इसलिए दोनों ने मिलकर बुधवार रात गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर में ही संदूक में डालकर ऊपर रजाइयां रख दी। जब शव से बदबू उठने लगी तो ज्योति व दीपक को संदेह हुआ। दोनों ने माता से पिता के संबंध में पूछा। इसलिए आरोपितों ने बच्चों को भी रास्ते से हटाकर भागने का प्लान बनाया और शुक्रवार रात उनको नशे की गोलियां खिलाकर गला काट दिया।









पत्नी ने खोला राज

आरोपित सुनील यादव शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी नीलम यादव व बच्चों मानसी व सौरभ को लेकर शंभुदयाल यादव के घर गया। उनको बताया कि वहां खाने का निमंत्रण है। वहां पहुंच जब आरोपित सुनील यादव ने अपने बच्चों को नशे की गोलियां खिलानी चाही तो नीलम यादव को संदेह हो गया। दोनों में काफी बहस हुई। फिर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वहां से घर लौट गई। जब रात-भर पति सुनील यादव घर नहीं आया तो ससुर अशरफी यादव को पूरी घटना बताई। शनिवार सुबह अशरफी यादव अपने पुत्र व अन्य को लेकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित शंभुदयाल यादव के घर पहुंचा। वहां ज्योति व दीपक के शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।






बदबू से संदेह



सूचना मिलने पर एसपी भूवनभूषण यादव, डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया व जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शवों को मोर्चरी पहुंचा कर मौका मुआयना किया। इस दौरान घर से भयंकर बदबू आ रही थी। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ।




जब कमरे में रखे संदूक को खोला तो उसमें शंभुदयाल का शव मिला। बदबू से पुलिस व आसपास के लोगों की हालत खराब हो गई। पुलिस ने मुश्किल से उसे वाहन में रखवा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब



नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब

MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा शनिवार दोपहर को सीवरेज प्रोजेक्ट शिलान्यास प्रकरण में गिरफ्तारी देने नवलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीएसपी सुरेश चन्द्र ने तर्क दिया कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई तो उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। विधायक के साथ नवलगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पालिका के पार्षद व समर्थक भी थे।उल्लेखनीय है कि नवलगढ़ में गत 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का दुबारा शिलान्यास करने पर पालिका के ईओ की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के विरोध में नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी समेत नगरपालिका के पार्षदों ने शनिवार दोपहर एक बजे गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।




विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से काम किया है। नगर पालिका बोर्ड ने निर्णय किया था इसलिए उन्होंने 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, मगर भाजपा सरकार हर महकमे का निजीकरण करना चाहती है। रोडवेज का निजीकरण, अस्पतालों का निजीकरण करने के बाद अब बालिकाओं के स्कूलों को मर्ज कर उनका भी निजीकरण कर रही है।




सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को भी दंतविहिन कर दिया है। ऐसा कर अब स्वायत शासन संस्था तथा नगरपालिका को भी सरकार बंद करना चाहती है। डॉ.शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार खुद पीपीपी मोड पर चल रही है। सरकार को निजी संस्था के कुछ कॉरपोरेट चला रहे हैं।




इनमें से कोई लंदन में बैठा है तो कोई जयपुर में। और तो और बीपीएल आदमी के कार्ड पर भी रोक लगा दी गई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि तत्कालीन ईओ नवनीत कुमार ने सरकार की हर बात मानी। इसके बावजूद उसको निलंबित कर दिया गया। ऐसा कर सरकार कर्मचारियों पर दबाव बना रही है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध



डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध

राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के  65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध
अपराधविहीन गांव बनाने में सहयोग देने पर ग्राम पंचायत के प्रधान रेखा रोत सहित सरपंच एवं सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चन्देल थे। अध्यक्षता एसडीओ गोपालसिंह शेखावत ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान रेखा रोत व डिप्टी सुरेन्द्रसिंह भाटी थे। सीआई गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने स्वागत किया। चन्देल ने बताया कि राज्य सरकार ने नवम्बर, 2015 से जुलाई, 2016 के मध्य अपराधविहीन गांव रहने पर सरपंच एवं सचिवों को सम्मानित करने का निर्णय किया था। जिले में 179 गांव में 3 या 3 से कम अपराध दर्ज हुए।

इसी तरह 65 गांव अपराधविहीन पाए गए। चन्देल ने सभी से पूर्ण रूप से अपराधविहीन गांव बनाने का आह्वान किया। एसडीओ शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में छोटी-छोटी बात को लेकर अपराध हो रहे हैं जिनपर जागरुकता के साथ नियंत्रण किया जा सकता है। डिप्टी भाटी, प्रधान रोत व सरपंच शान्तिलाल मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुंआ थानाधिकारी मोहनसिंह, आसपुर के लक्ष्मणलाल डांगी, निठाऊवा के भगवानलाल बुनकर, चीतरी के दिलिपसिंह झाला, चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रदीप भुता मौजूद थे। संचालन अतुल शाह ने किया।




दबाव में नहीं आए पुलिस




सरपंच सुरेश रोत ने कहा जहां पर सरपंच समझाइश का प्रयास करते हैं, वहां पर पुलिस मामला दर्ज कर लेती है तथा जहां पर मामला दर्ज होना चाहिए, वहां मामला दर्ज नहीं किया जाता है। रोत ने कहा कि पुलिस को रसूखदारों के दबाव में काम नहीं करना चाहिए।

बाड़मेर। संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई



बाड़मेर।  संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई

बाड़मेर। 30.07.2016

सता और संगठन में हमेषा संगठन ही सर्वोपरी होता है। संगठन के कारण ही सता की प्राप्ति होती है यदि संगठन मजबूत हो तो पार्टी कभी कमजोर नहीं होगी। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। विष्नोई ने भाजपा एवं मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता मजबूत होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक प्रचार-प्रसार करने में जुट जाये।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक प्रदेष उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हीरालाल विष्नोई, महासचिव शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित हुई । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चैधरी, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाष भील, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ताजाराम चैधरी, तेजाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य गंगाराम चैधरी, रोषन अली छीपा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, मोेटाराम मेघवाल, भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, बच्चू खां, नवाराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणासिंह गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, जिला सचिव हंसराज गोदारा, डीसीसी सदस्य हुसैन खां , नरेष देव सहारण, छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, हुकमंिसह अजीत, भानुप्रतापसिंह, बगताराम चैधरी, उदाराम मेघवाल, तोगाराम मेघवाल, छोटूसिंह पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव एवं जिला सह प्रभारी शब्बीर हुसैन ने कहा कि बढती हुई मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रदेष मंे कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रतिमाह में बैठक आयोजित करने का निर्देष देते हुए क्षैत्रीय समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करने को कहा तथा यह भी विष्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि तो वे स्वयं उपस्थित होगें। उन्होनें जिलाध्यक्ष को भी सुझाव दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी विधानसभा क्षैत्र वार आयोजित की जाये।

पूर्व मंत्री अमीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेष की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस मजबूत है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों एवं निर्देषों का पालन बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन, गरीबों एवं 36 कौम की पार्टी है। तथा कांग्रेस ने हमेषा आम जन गरीब, मजदूर किसान के हितों की रक्षा की है। कांग्रेस को मजबूत करने का दायित्व हम सब का है।

इस बैठक को पूर्व प्रमुख बालाराम चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, महिला कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सिवान प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, दिनेष कुलदीप धोरीमन्ना,भंवरलाल भाटी बालोतरा, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोेष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, भोमसिंह बलाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने किया। बैठक के बाद प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो की अलग से बैठक ली तथा एनएसयूआई की बैठक लेते हुए कांग्रेस नेताओं आगामी छात्रसंघ चुनावों मंे पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देष दिया।

बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन



बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन

सरकार बन्द विद्यालयो में तुरंत अध्यापक लगावे अन्यथा जनता उतरेगी सड़को पर

बाड़मेर 30 जुलाई 2016

राजस्थान की सरकार ने शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के शिक्षा विभाग को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

आज बाड़मेर जिले में सैकड़ो प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर ताले लग गए है ग्रामीण इलाको में छात्रो का भविष्य अंधकार में है।शिक्षकों की कमी के चलते आये दिन विद्यालयो के ताले लग रहे है कई जगह उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर केवल एक ही अध्यापक लगे हुए है और छात्र संख्या 100 से ऊपर है।

स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर कई विद्यालयो में पोस्ट से ज्यादा अध्यापक लगा दिए है तो कही बिल्कुल खाली कर दिए है।

सरकार की इस कार्यप्रणाली से आम जनता में भारी रोष है।

विधायक जैन ने इसको लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सरकार से मांग की है कि सरकार ने पूर्व में सैकड़ो स्कूल समानीकरण के नाम पर बन्द कर दिए यहाँ तक की बालिका विद्यालय को भी बन्द कर दिया अब स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर बन्द कर दिया गया है सीमावर्ती और पिछड़े जिले बाड़मेर में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बिलकुल गड़बड़ा गई है उन्होंने सरकार से मांग की कि अति शीघ्र बन्द विद्यालयो को खोला जाये अन्यथा जिले में बड़ा जनआंदोलन होगा ।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।


मारवाड़ी महासभा और दैनिक भास्कर के साथ।12 हज़ार पोधो का एक साल का होगा लक्ष्य।


बाड़मेर सरहदी रेगिस्तानी बाड़मेर जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर प्रगतिशील मारवाड़ियों के अंतराष्ट्रीय संगठन मारवाड़ी महासभा और मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर के साथ 12 हज़ार नीम के पोधे लगाने का लक्ष्य लेकर 2 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में 101 नीम के पोधे रोपित कर नीम महोत्सव का आगाज़ करेंगे।।


ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रेगिस्तानी इलाको में नीम का सर्वयल सबसे बेहतर होने के साथ नीम के अनेक गुणों से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।।ग्रुप एक सालभर 12 हज़ार नीम के पोधे रोपित करेगा।जिसके लिए उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास गर्ग ने वन विभाग से पोधे उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी हैं।।उन्होंने बताया की प्रथम चरण में बाड़मेर शहर और आसपास दो हज़ार नीम के पोधे सावन मॉस में लगाये जायेंगे।बाद में सीमा सुरक्षा बल के साथ अभियान आगे बढ़ाया जायेगा।।


दैनिक भास्कर के बाड़मेर प्रभारी पवन जोशी ने बताया की सामाजिक सरोकार निभाने और आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर नीम महोत्सव को आगे बढ़ने में साथ निभाएगा।।।ताकि पर्यावरण के प्रति आम जन को जागरूक किया जाये।

मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश राठी ने बताया की महासभा पुरे भारत में ढाई करोड़ नीम के पोधे नीम महोत्सव में लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हैं ।राजस्थान में जोधपुर जिले में अभियान का आगाज़ करने के बाद बाड़मेर जैसलमेर जिलो में नीम महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैं।।

इधर नीम महोत्सव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गयी।विद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया की नीम महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारिया आरम्भ कर दी।विद्यालय में शनिवार को स्टाफ और विद्यार्थियो ने श्रमदान कर पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार किये।।करीब साथ गड्डे आज तैयार किये बाकि एक दिन और श्रमदान कर तैयार करवाएंगे।




नीम महोत्सव को कमिटी का गठन




जिले में वृहद स्तर पर चलाये जाने वाले नीम महोत्सव के सफल आयोजन के लिए चालीस सदस्यीय कमिटी का गठन किया जा रहा हैं।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रो का और सांसद आदर्श ग्राम योजना बायतु की समीक्षा को।

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रो का और सांसद आदर्श ग्राम योजना बायतु की समीक्षा को।

बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किटनोद और बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी ली।उन्जोने स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओ की समीक्षा भी की।बायतु  अस्पताल में मरीजो के स्वास्थ्य संबधित सुविधाओ का भी निरीक्षण किया।किटनोद को हाल ही में आदर्श स्वास्थ्य केंद्र का दर्ज मिला हैं।जन सहयोग से इस स्वास्थ्य केंद्र पर तीस लाख से अधिक व्यवस्था कर चिकित्सा सुविधाए  जुटाई गए हैं।कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमारर सिंह बिष्ट थे।

सांसद आदर्श गांव योजना की जिला कलेक्टर ने बिस्तार से चर्चा की।वाही कलेक्टर ने शमशान घाट का भी निरीक्षण किया।पंचायत भवन में कलेक्टर सहित अधिकारियो का सम्मान किया। 

नागौर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया



नागौर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया



ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर का आज विस्तार नागौर तक हो गया।।ग्रुप की नई टीम ने शबिक अहमद उस्मानी,मुरारी गौड़,युनुस गैसावत,श्याम माथुर,प्रवीण चौहान भाई की अगुवाई में ग्रुप के मार्गदर्शक और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया।।देशमुख साहब ने फोन पर सभी ग्रुप मेम्बर्स का आभार जताते हुए सहयोग और स्नेह बनाये रखने की कामना की।।उन्होंने ग्रुप के साथ बिताये सेवा के पलो को यादगार बताया।।।उन्हें याद रखने के लिए आभार जताया ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर का।।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पी देशमुख अनिल ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक और ग्रुप फॉर पीपुल्स के सामाजिक सरोकार के जज्बे की सराहना की और बाड़मेर मीडिया के सकारात्मक सहयोग से जुड़े संस्मरण भी साझा किए

झालावाड़ मंत्रिमण्डल समूह द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई



झालावाड़ मंत्रिमण्डल समूह द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई

झालावाड़ 30 जुलाई। झालावाड़ जिले की दो दिवसीय यात्रा पर आये मंित्रमण्डल समूह द्वारा आज दूसरे दिन विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

नरेगा में डवटेल के काम बढ़ायें - दुष्यन्त सिंह

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने जिला परिषद के अधिकारियों का आव्हान किया कि जिले में किये जा रहे महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों के साथ अन्य योजनाओं के कार्यों का डवटेल करें। जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जिला प्रमुख तथा पंचायत समिति प्रधानों का आव्हान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराये जा रहे राशन व्यवस्था पर पूरी तरह दृष्टि रखें। उन्होंने नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी से कहा कि भवानीमण्डी में आरटीएम द्वारा उपभोग किये जा रहे जल तथा जल निकासी की मात्रा के संबंध में समुचित कदम उठाये जायें तथा सुनिश्चित किया जाये कि जल निकासी की वजह से आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

तय अवधि में काम पूरे हों - अषोक परनामी

श्री अशोक परनामी ने अधिकारियों का आव्हान किया कि जब कोई परियोजना स्वीकृत की जाती है तब उसमें कार्य पूर्ण करने की तिथि भी स्पष्ट रूप से दर्शायी जाती है। सभी अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है कि वे उस परियोजना को निर्धारित अवधि में पूरा करवायें। यदि कार्यकारी ऐजेन्सी समय पर काम नहीं करती है तो निविदा शर्तों के अनुसार पेनल्टी क्लॉज क्रियान्वित करें।

सीसी रोड जेसीबी से न काटें - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जिले में कार्य कर रही विभिन्न कार्यकारी ऐजेन्सियों को निर्देश दिये कि आवश्यकता पड़ने पर सीसी रोड़ को जेसीबी से न काटकर कटर से काटें तथा उसकी पुनः समुचित मरम्मत करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बंद पड़ी जनता जल योजनाओं के प्रस्ताव सरकार को भेजें। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी जनता जल योजनाओं को चालू करने के लिये विभाग द्वारा साढे़ तीन सौ करोड़ रुपये के टेण्डर जारी किये गये हैं। उन्होंन कहा कि जिन लोगों ने पानी की चोरी करने के लिये पेयजल पाईप लाईन को तोड़ा है उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। उन्होंने कहा कि गागरीन परियोजना में सिविल कन्स्ट्रक्शन का कार्य पूरा होने के बाद ही पाईप लाईन बिछायी जायेगी।

नगर निकाय लैण्ड बैंक स्थापित करें - स्वायत्त शासन मंत्री

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिह शेखावत ने नगर पालिकाओं एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नगर सीमा में उपलब्ध भूमि का लैण्ड बैंक स्थापित करें, सरकारी भूमि तथा स्वायत्त शासन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवायें तथा शहर में उपयुक्त स्थान पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लिये भूमि उपलब्ध करवायें।

डिस्कॉम अधिकारी पंचायत समिति बैठकों में जानकारी देें - ऊर्जा राज्य मंत्री

ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से जिला परिषद एवं पंचायत समिति की बैठकों में भाग लें तथा डिस्कॉम द्वारा जिले में करवाए जा रहे कामों की जानकारी जनप्रतिनिधिगण को दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्युत उपभोक्ता के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाईने जा रही हैं तो पचास प्रतिशत खर्चा विद्युत उपभोक्ता द्वारा जमा करवाए जाने पर हाईटेंशन लाईन शिफ्ट कर दी जायेगी। चिकित्सालय एवं विद्यालय के मामले में यह पूरी राशी डिस्कॉम द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द करें कि जब कोई विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आये तो उसे समुचित एवं संतोषजनक जवाब दें।

सुनेल, रायपुर और चछलाव की जल समस्या दूर करें - श्री श्रीकृष्ण पाटीदार

राज्य जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार ने बैठक में अधिकारियों का आव्हान किया कि वे सुनेल और रायपुर में हर गर्मियों में आने वाली पानी की समस्या को दूर करें तथा चछलाव में घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध करायें।

बैठक में खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा तथा डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गागरीन परियोजना के काम में तेजी लायी जाये। धूलेटी पेयजल परियोजना से पानी की चोरी करके खेतों में पानी दिये जाने पर रोक लगाई जाये। डग और चौमहला में हेण्डपम्प लगाने का काम पूरा किया जाये। भवानीमण्डी में गौरव पथ बनाने, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट स्थापित करने तथा ड्रेनेज की समस्या का निराकरण करने हेतु शीघ्र कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

बैठक का संचालन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। बैठक में डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा जिले की समस्त नगर पालिकाओं, नगर परिषद एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा जिले में चलायी जा रही परियोजनाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, पंचायत समितियों के प्रधान, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित, श्री संजय जैन ताऊ सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

---00---

मिनी सचिवालय परिसर में ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक वॉल का उद्घाटन हुआ
झालावाड़ 30 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में शनिवार को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह द्वारा ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक वॉल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जलदाय मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, श्री अशोक परनामी, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्री कृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कवंरलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला स्तर पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई जावेगी। ऑडियो-वीडियो वॉल की लागत 25 लाख रुपये है। इस ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिये जायेगा। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।इस स्क्रीन के माध्यम से नागरिकों को पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस इलेक्ट्रानिक स्क्रीन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की जावेगी। इस ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन हेतु ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है व इसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर के द्वारा नियंत्रित किया जायेगा। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण



बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण

सुनील दवे 
पचपदरा बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा सिटी शाखा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडापुरा में सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए गए संस्था प्रधान श्रीमती थ्रेसियामा ने भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें विद्यालयों की आवश्यकता से अवगत कराया। परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश ढेलड़िया ने भारत विकास परिषद की तरफ से विद्यालय परिवार को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया सचिव गजेंद्र खारवाल ने उपस्थित विद्यालय अध्यापिका श्रीमती शोभा खारवाल एवं परिषद सदस्य चंपालाल परमार, निलेश लुंकड़, महेश खतंग ड़ालाराम प्रजापत, हीरालाल काकरिया, का स्वागत किया। जिला सचिव चोपड़ा ने प्रभु रामचंद्र जी कृष्ण वं चाचा नेहरु की कहानी सुनाते हुए बच्चों से उनके जैसा बनने का आह्वान किया। बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों को अपना आदर्श बताते हुए उनके गुण प्राप्त करने का संकल्प जताया।

श्रीमती कविता चोपड़ा ने बच्चों ने बच्चों से रूबरू होते हुए उनसे अपने बच्चों के अनुरूप इच्छाएं जानी/ बालिका एनी एवं ऐन्जल से अपने नन्हें हाथों से सभी बच्चों को बैग दिए निलेश लुकड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम से पूर्व भारत विकास परिषद पचपदरा की एक अनोपचारिक बैठक ढेलड़िया के मार्गदर्शन में हुई ,निर्णय लिया गया कि पारख कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महालक्ष्मी विद्यालय मैं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया जावे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ ।राष्ट्रगान से पूर्व संस्था प्रधान ने भारत विकास परिषद शाखा एवं भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के विकास में सहयोगी बनने हेतू धन्यवाद दिया।

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर
जैसलमेर, 30 जुलाई। पंचायत उप चुनाव 2016 के लिए समस्त मतदान दल आगामी 5 अगस्त को जिला परिषद सदस्य और पंच के लिए चुनाव सुसम्पन्न कराये जाने के उपरांत जिला मुख्यालय पर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री स्थापित किए जाने वाले अलग-अलग प्रकौष्ठों में जमा कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी , जिला परिषद (एडीएम) जैसलमेर नखतदान बारहठ के द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार निर्वाचन से संबंधित मतदान दलों से संपूर्ण सामग्री संग्रहण की व्यवस्था राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा ,उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम और अन्य सामग्री संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित रहेगें। यह सामग्री स्थापित किए गए प्रकौष्ठों में जमा करायी जाएगी।




आदेषानुसार मतदान दल उपयोग में ली गई सीलबंद मतदान यूनिट व कंट्रोल यूनिट , रिकाडग् किए गए मतों का लेखा एवं पेपर सीलों का लेखा (प्ररुप-14) लिफाफा नं. पी.ई. 54 (बिना सील किया हुआ ) ,पीठासीन अधिकारी की घोषणा लिफाफा नं.पी.ई. 56 (बिना सील किया हुआ ), पीठासीन अधिकारी की डायरी लिफाफा नं.पी.ई. 52 (बिना सील किया हुआ ) तथा पंच निर्वाचन में प्रयुक्त की गई ईवीएम मषीने भी प्राप्त कर यह संपूर्ण सामग्री को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 18 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकरी तहसीलदार जैसलमेर को आवष्यक रुप जमा करवाया जाना सुनिष्चित करेगें।




इसी प्रकार मतदान दल निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति लिफाफा नं.पी.ई 42 , मतदाता रजिस्टर (प्ररुप-12) लिफाफा नं.पी.ई. 43, प्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 47, निविदत्त मतपत्र की सूची लिफाफा नं. पी.ई. 49, अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 51, अप्रयुक्त मतदाता पचियां नं. पी.ई. 45 उपर्युक्त ये सभी लिफाफे पूर्णतया सीलबंद होगें तथा जिनका पैकेट अलग होगा। इसी क्रम में अपयुक्त मतदाता पर्चियां ,अपयुक्त एड्रेस टैग एवं स्पेषल टेग , मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के फार्म (प्ररुप-9) ,निर्वाचक नामावलियों की अन्य प्रतियां ( कार्यकारी प्रति के अलावा ), मतदाताओं के आयु संबंधी घोषणायें व सूची, अप्रयुक्त व क्षतिग्रस्त पेपर सीले व स्ट्रिप सीले ,फार्मो के विक्रय की राषि के साथ ही विविध निर्वाचन संबंधी आवष्यक कागजात को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 14 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार जैसलमेर को जमा कराएगें।




जारी आदेष के अनुसार अप्रयुक्त चुनाव सामग्री यथा-पीठासीन अधिकारी पीतल सील, निर्देषिका,स्टाम्पपेड,ऐरोक्रास ,मार्कसील और अमिट स्याही इत्यादि प्रकौष्ठ प्रभारी जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ कमरा नं. 13 में जमा करायी जानी है। इसी तरह से प्रयुक्त ईवीएम मय लिफाफा नं.पी.ई. 54 व 56 जमा कराने के तत्पष्चात स्ट्रंाग रुम में सील किया जाएगा। इसके लिए स्थापित प्रकौष्ठ कमरा नं. 17 के लिए तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।




उल्लेखनीय है कि मतदान दलों द्वारा प्राप्त की गई अग्रिम राषि का समायोजन संबंधी अभिलेख प्राप्त किया जाएगा। निजी अधिग्रहित वाहनों का भुगतान भी इसी कक्ष में होगा। इसके लिए स्थापित किए गए प्रकौष्ठ कमरा नं.12 के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ कमरा नं 12 (बरामदा) में स्थापित होगा जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक निदेषक, जिला सांख्यिकी विभाग जैसलमेर द्वारा स्थापित किए गए इस काउंटर पर सांख्यिकी संबंधी सूचनाएं संकलित की जाएगी। इसी क्रम में यातायात प्रकौष्ठ का कमरा नम्बर 13 ( बरामदा) में स्थापित होगा। जिसके प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर होगें। ये चुनाव कार्य बाबत सरकारी वाहनों का आवंटन करेगें।




 
’’ गिरदावर मिश्रीसिंह खडेर के सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई


जैसलमेर , 30 जुलाई। तहसील कार्यालय जैसलमेर में निरीक्षक वृत बीदा ग्राम में गिरदावर पद पर कार्यरत श्री मिश्रीसिंह खडेर अपनी राजकीय सेवाएं संतौषजनक पूर्ण कर लेने के फलस्वरुप शुक्रवार को सेवा निवृत हो गए।

सेवानिवृति के मौके पर गिरदावर श्री खडेर को तहसील कार्यालय जैसलमेर में तहसीलदार पुखराज भार्गव ने उन्हें तहेदिल से बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए व्यक्त करते हुए उन्हें तहसील प्रषासन की ओर भावभीनी विदाई दी। श्री भार्गव ने श्री खडेर को पूर्ण निष्ठापूर्वक सेवाए देने व उनके कार्यकाल के दौरान दी गई उत्कृष्ठ एवं बेदाग सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार भेराराम व उनके साथी गिरदावर , पटवारीगण तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए दिल की गहराईओं से शुभकामनाएं दी।






अजमेर, उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव



अजमेर,  उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 30 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधकिारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पिसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूपी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पिसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबिजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




महिलाओं के कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ के निवारण संबंधी समति का पुर्नगठन

अजमेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महिलाओं का कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतित¨ष) अधिनियम 2013 की पालना म­ जिले की शिकायत समिति म­ जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा क¨ अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती कुमुदनी शर्मा क¨ सदस्य सचिव, मुख्य आय¨जना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा, राजकीय जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. कांति मेहरड़ा एवं गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति क¨ सदस्य नियुक्त किया है।




राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 क¨ अजमेर म­

अजमेर, 30 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह कल 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।







राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 30 जुलाई। जिला प्रशासन ने कल 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरिक्ति जिला कलक्टर प्रथम श्री किश¨र कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचित जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुिलस अधीक्षक एवं अन्य संबंिधत विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंिधत व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 30 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर करीब तीन दशको से नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित जिम एक व्यक्ति के चंगुल में हैं।लम्बे समय से जिम को व्यवस्थित करने के प्रयास विफल साबित हो रहे थे।ऐसे में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्माने जिम संचालक को दो टूक में जिम खाली करने का निर्देश दे दिया।।जबकि जिम एक मात्र व्यक्ति के कब्जे में हैं।प्रतिदिन डेढ़ सौ युवा जिम आते हैं।ढाई सौ रूपये फीस हे।जिसका जिम की स्थापना के साथ कोई हिसाब किताब नही।जिम संचालन के लिए। सहकारी समिति से पॉवर लिफ्टिंग असोसियां रजिस्टर्ड हैं।इस समिति में जो अध्यक्ष और सचिव सदस्य हे उनमे अधिकांस फौत हो गए या जो हे उन्हें पता ही नही।।जिम के हिसाब किताब को लेकर युवा समन्वयक ने कथित सचिव को कई मर्तबा लिखित औरमौखिक लिखा ।मगर उनके कानो में जून रेंगने की बजाय राजनीती अप्रोच लगा बाड़मेर विधायक के कथित पी ऐ बन एक शारीरिक शिक्षक और एक खेल संघ के पदाधिकारी द्वारा युवा समन्वयक को चुप रहने तथा कॅरियर बर्बाद करने की धमकिया दे डाली।जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने युवा केंद्र का अवलोकन किया उसी दिन उन्हें जिम की दास्तान सामने राखी।तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तत्काल जिम खाली करने के निर्देश दिए।मगर कथित सचिव पर इसका कोई असर नही हुआ।उल्टा युवा समन्वयक की शिकायत करने के उद्देश्य से कथित अध्यक्ष को आगे कर जिलाकलेक्टर से दो रोज पूर्व मिलने पहुंचे।तो जिला कलेक्टर ने जोरदार हड़काने के साथ सख्ती से जिम खाली करने को बोल दिया।अलबत्ता जिम का संचालक नेहरू युवा केंद्र हे।इसे युवा केंद्र को हस्तांतरित कर जिम संचालन की नई कार्य समिति का गठन किया जाए वर्तमान कथित सचिव से तीन दशको का हिसाब किताब लिया जाए।।नही तो ऍफ़ आई आर दर्ज कराई जाए।।जिम में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली ।जिम समय समाप्त होने के बाद इसका दुरूपयोग होता हैं। जिला कलेक्टर कमेटी बना जिम को नेहरू युवा केंद्र को हस्तांतरित कराये।फिर नई समिति बना नई जगह शिफ्ट कराये।।युवाओ के लिए एक मात्र जिम हैं।।BNT@#$@@