शनिवार, 30 जुलाई 2016

अजमेर, उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव



अजमेर,  उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 30 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधकिारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पिसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूपी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पिसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबिजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




महिलाओं के कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ के निवारण संबंधी समति का पुर्नगठन

अजमेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महिलाओं का कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतित¨ष) अधिनियम 2013 की पालना म­ जिले की शिकायत समिति म­ जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा क¨ अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती कुमुदनी शर्मा क¨ सदस्य सचिव, मुख्य आय¨जना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा, राजकीय जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. कांति मेहरड़ा एवं गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति क¨ सदस्य नियुक्त किया है।




राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 क¨ अजमेर म­

अजमेर, 30 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह कल 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।







राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 30 जुलाई। जिला प्रशासन ने कल 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरिक्ति जिला कलक्टर प्रथम श्री किश¨र कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचित जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुिलस अधीक्षक एवं अन्य संबंिधत विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंिधत व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 30 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें