शनिवार, 30 जुलाई 2016

बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण



बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण

सुनील दवे 
पचपदरा बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा सिटी शाखा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडापुरा में सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए गए संस्था प्रधान श्रीमती थ्रेसियामा ने भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें विद्यालयों की आवश्यकता से अवगत कराया। परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश ढेलड़िया ने भारत विकास परिषद की तरफ से विद्यालय परिवार को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया सचिव गजेंद्र खारवाल ने उपस्थित विद्यालय अध्यापिका श्रीमती शोभा खारवाल एवं परिषद सदस्य चंपालाल परमार, निलेश लुंकड़, महेश खतंग ड़ालाराम प्रजापत, हीरालाल काकरिया, का स्वागत किया। जिला सचिव चोपड़ा ने प्रभु रामचंद्र जी कृष्ण वं चाचा नेहरु की कहानी सुनाते हुए बच्चों से उनके जैसा बनने का आह्वान किया। बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों को अपना आदर्श बताते हुए उनके गुण प्राप्त करने का संकल्प जताया।

श्रीमती कविता चोपड़ा ने बच्चों ने बच्चों से रूबरू होते हुए उनसे अपने बच्चों के अनुरूप इच्छाएं जानी/ बालिका एनी एवं ऐन्जल से अपने नन्हें हाथों से सभी बच्चों को बैग दिए निलेश लुकड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम से पूर्व भारत विकास परिषद पचपदरा की एक अनोपचारिक बैठक ढेलड़िया के मार्गदर्शन में हुई ,निर्णय लिया गया कि पारख कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महालक्ष्मी विद्यालय मैं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया जावे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ ।राष्ट्रगान से पूर्व संस्था प्रधान ने भारत विकास परिषद शाखा एवं भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के विकास में सहयोगी बनने हेतू धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें