शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

चतुरसिंह फायरिंग प्रकरण जैलसमेर राजस्थान सरकार द्वारा प्रकरण की जाॅच सी.बी.आई. सुपूर्द करने का निर्णय



चतुरसिंह फायरिंग प्रकरण जैलसमेर राजस्थान सरकार द्वारा प्रकरण की जाॅच सी.बी.आई. सुपूर्द करने का निर्णय

संघर्ष समिति ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की प्रतिबद्धता दर्शायी



जिला जैलसमेर में चतुरसिंह फायरिंग प्रकरण में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, (कानून व्यवस्था), राज. जयपुर श्री एन.आर.के. रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त प्रकरण की अग्रिम अनुसंधान सी.बी.आई. को सौपने का निर्णय लिया है। नियमानुसार पत्रावली शीघ्रातिशिघ्र सी.बी.आई. को प्रेषित की जायेगी।

इस संबंध में संघर्ष समिति से हुई वार्तानुसार कल दिनांक 02-07-2016 को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिबद्धता दर्शायी है।

जैसलमेर में महापड़ाव आज बाड़मेर से हजारों लोग होंगे शामिल

जैसलमेर में महापड़ाव आज बाड़मेर से हजारों लोग होंगे शामिल

बाड़मेर 1 जूलाई

दो जूलाई को जैसलमेर में होने वाले महापड़ाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय श्री राणी रूपादे संस्थान में चुतरसिंह हत्याकाण्ड संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा वार अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी गई।

महेन्द्रसिंह तारातरा ने बताया कि सभा को सम्बोंधित करते हुए स्वरूपसिंह चाडी ने कहा कि प्रषासन द्वारा इंटरनेट सेवाओं को बंद करना व धारा 144 लगाना प्रषासन के लिए मुसिबत का सबब बन गया है। क्योंकि प्रषासन इन ओछे हथकण्डो द्वारा आन्दोलन दबाना चाह रहा था जबकि इससे आन्दोलन और ज्यादा भड़क गया है।

राजेन्द्रसिंह भियांड ने कहा कि जैसलमेर में होने वाला महापड़ाव ऐतिहसिक होगा। बाड़मेर जैसलमेर ही नही पुरे प्रदेष भर से इतनी बड़ी संख्या में लोग आयेंगे कि प्रषासन की सांसे फुल जायेगी। अभी तक महापड़ाव को लेकर हमारा जो भी जनसम्पर्क व प्रचार हुआ है उसके आधार पर न्युनतम पचास हजार लोग जमा होंगे।

हठेसिंह रामदेरिया ने जैसलमेर में आयोजित होने वाले महापड़ाव के बारे में बताते हुए कहा कि प्रषसन और राज्य सरकार एक बेगुनाह का कत्ल करके खामौष नहीं बैठ सकती। क्योंकि अब सर्व समाज ने यह तय कर लिया है कि अब लोकतंत्र में तानासाही का धालमेल नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होनें बताया कि महापड़ाव में पूर्व कोलायत विधायक और मंत्री रहे देवीसिंह भाटी, लोकेन्द्र सिंह कालवी, रणवीर सिंह गुडा समेत कई प्रदेष भर से कई नेता और सर्व समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

बाड़मेर गफ्फूर भट्टा जैसलमेर में गरीब परिवारों को बेघर करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग ,आंदोलन की चेतावनी


बाड़मेर गफ्फूर भट्टा जैसलमेर में गरीब परिवारों को बेघर करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग ,आंदोलन की चेतावनी


रावणा राजपूत समाज बाड़मेर ने माननीया मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी के नाम बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -
बाड़मेर 1 जुलाई

24 जून को जैसलमेर के गफूर भट्टा मोहल्ले में समाज के कुछ बंधुओं के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की गयी, उनके घरों को तोड़ा गया, घरों को जलाया गया, नकदी और सामान को लूटा गया और महिलाओं और बच्चों को पिटा गया, उनके कपड़े फाड़े गए, उन्हें घसीट कर खुद के घरों से बाहर निकाला गया। लोगों को लगातार कोबरा गैंग जो की 150 से 200 असामाजिक तत्वों द्वारा बनायी गयी है जो केवल गरीबों को परेषान कर और उनके मकानों पर अवैध कब्जा करने का काम करती है। इनके खिलाफ समाज के लोगों ने जैसलमेर में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी हैं और अब उन असामाजिक तत्वों द्वारा समाज के लोगों को मारने की धमकी लगातर दी जा रही है और वो समाज के लोग अभी बेघर है और उन लोगों का ओर कोई स्थायी निवास नहीं है महिलाये अभी अस्पताल में है और अभी भी डरी हुई है। जिनके हालात कोई नहीं पुछ रहा। इन सबके खिलाफ आज बाड़मेर रावणा राजपूत समाज बाड़मेर और जैसलमेर के द्वारा धरना प्रदर्षन किया जायेगा और अगर उन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी जल्दी नहीं होती है तो एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन के समय रावणा राजपूत समाज बाड़मेर नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, पूर्व नगर अध्यक्ष रेवनतसिंह राठौड़, शंकरसिंह पंवार, गोरधनसिंह जहरीला, हुकमंिसह सोढा, खीमराजसिंह, छोटूसिंह, सोहनसिंह, राणसिंह, लक्ष्मणसिंह, लूणसिंह चैखला, शेम्भूसिंह, जैसलमेर से सुनिता कंवर, ममता कंवर, चुनसिंह, जीतेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, डूंगरसिंह, महेन्द्रसिंह, जयपालसिंह, रणवीरसिंह सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

बाडमेर,जिले में इंटरनेट दो दिन और जारी रहेगा प्रतिबन्ध ,जिले में निषेधाज्ञा आगामी 48 घण्टों के लिए बढाई

बाडमेर,जिले में इंटरनेट  दो दिन और जारी रहेगा प्रतिबन्ध ,जिले में निषेधाज्ञा आगामी 48 घण्टों के लिए बढाई

बाडमेर, 01 जुलाई। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक आदेश जारी कर सामाजिक सदभाव व लोक शांन्ति बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में 2G/3G/4G/ Internet Services, Bulk SMS/MMS/whatsapp. facebook, Twitter, Telegram and other Social Media by Internet Service providers (except voice call of landline , mobile phone and broadband)  पर प्रतिबन्ध हेतु निषेधाज्ञा लागू की गई है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि बाडमेर जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की अफवाहें फैलाई जाकर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित कर साम्प्रदायिक, जातिय सद्भाव को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोक शांन्ति भंग होने और कानून व्यवस्था व सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की आशंका है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिए गए है। यदि कोई उपर्युक्त प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंधन करेगा तो यह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश 01 जुलाई को रात्री 11.00 बजे से आगामी 48 घण्टों तक बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।

अजमेर शिक्षा राज्य मंत्राी की केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्राी से मुलाकात -किशनगढ़ हवाई अड्डा से मार्च 2017तक हवाई सेवा शुरू ह¨ने की उम्मीद



अजमेर शिक्षा राज्य मंत्राी की केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्राी से मुलाकात

-किशनगढ़ हवाई अड्डा से मार्च 2017तक हवाई सेवा शुरू ह¨ने की उम्मीद


अजमेर/जयपुर, एक जुलाई। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्राी डाॅ. महेश शर्मा ने कहा कि अजमेर के निकट किशनगढ़ म­ निर्माणाधीन हवाई अड्डा का कार्य आगामी मार्च, 2017 तक पूरा करवाने के साथ ही वहां छ¨टे यात्राी विमान सेवाएं शुरू करने का प्रयास किया जायेगा।

डाॅ. शर्मा ने यह जानकारी शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी से शुक्रवार क¨ नई दिल्ली म­ हुई मुलाकात के द©रान दी। प्रो. देवनानी इन दिन¨ं तीन दिवसीय दिल्ली द©रे पर है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डा क¨ नई स्कीम म­ ज¨ड़ा जायेगा। जिसम­ एक घंटे का यात्रा किराया 2500 रुपये से अधिक नह° ह¨गा। इस म©के पर श्री देवनानी ने किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम श्री पृथ्वीराज च©हान हवाई अड्डा रखने की मांग भी रखी।

प्रो. देवनानी ने अजमेर म­ प्रस्तावित साइंस पार्क का व्यय केन्द्र सरकार द्वारा वहन करने का आग्रह किया जिस पर केन्द्रीय राज्य मंत्राी ने 50 प्रतशित केन्द्रीय मदद का भर¨सा दिलाया। उन्ह¨ंने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डा के काम क¨ तेजी से पूरा करवाने की जरूरत है। इस हवाई अड्डे के शुरू ह¨ने से विश्व प्रसिð अजमेर एवं पुष्कर आने वाले पर्यटकों क¨ काफी सुविधा ह¨ जाएगी। उन्ह¨ंने अजमेर-पुष्कर क¨ पर्यटन की दृिष्ट से विकसित करने के लिए और अधिक केन्द्रीय मदद देने का आग्रह किया ताकि अजमेर आने वाले सैलानी कम से कम तीन दिन¨ं तक वहां रूक सके।

प्रो. देवनानी ने अजमेर के प्राचीन ऐतिहासिक स्थल¨ं के संरक्षण और विकास के लिए भी केन्द्रीय मदद का आग्रह किया और बताया कि श्री पृथ्वीराज च©हान स्मारक सहित कम से कम दस ऐसे ऐतिहासिक पुरात्तव स्थल ह® जिन्ह­ पर्यटन की दृिष्ट से विकसित करने की जरूरत है। उन्ह¨ंने बताया कि राजस्थान म­ पर्यटन की अपार संभवानाएं ह®। कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल ह®, जिन्हे­ विकसित कर पर्यटकों के लिए ख¨लने के लिए केन्द्र की सहायता जरूरी है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर ग्ल¨बल पर्यटन प्र¨त्साहन कार्यक्रम भी शुरू किया गया है तथा नई पर्यटन ईकाई नीति भी बनाई गई ह®।

झालावाड़ जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों एवं प्रतिनियुक्ति से विभिन्न न्यायालयों में 57 पदों भरे जायेंगे



बकानी में पेंशन भुगतान एवं भामाशाह नामांकन शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 1 जुलाई। पंचायत समिति बकानी में पेंशन भुगतान, नरेगा भुगतान, भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन, पेंशन भौतिक सत्यापन के लिये आयोजित चार दिवसीय शिविर गुरूवार को सम्पन्न हुआ।

विकास अधिकारी मोहनराम ने बताया कि शिविर के दौरान ई-मित्र तथा बिजनेस कोरेसपोन्डेन्ट्स के माध्यम से 1356 लाभार्थीयों को 27 लाख 80 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया। इस दौरान 1453 लाभार्थीयों को उनके खाते की शेष राशि की जानकारी दी गई। 69 लाभार्थीयों के बैंक खाते आधार लिंक से जोड़े गये। 328 लाभार्थीयों के भौतिक सत्यापन किये गये। इस दौरान 516 बंद पेंशन लाभार्थीयों से प्रार्थना पत्र प्राप्त किये गये।

---00---

झालावाड़ जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों एवं प्रतिनियुक्ति से विभिन्न न्यायालयों में 57 पदों भरे जायेंगे

झालावाड़ 1 जुलाई। झालावाड़ न्याय क्षेत्र में विभिन्न मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों में रिक्त चल रहे मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के 57 कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेंगी।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन आशुलिपिक हिन्दी, एक आशुलिपिक अंग्रेजी, 28 कनिष्ठ लिपिक एवं 57 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भरे जाने हैं। इसके लिये 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत न्यायिक कर्मचारीगण तथा राज्य सरकार के सेवानिवृत कर्मचारीगण हायर किये जायेंगे एवं राज्य सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यरत कर्मचारीगण की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इन पदों हेतु राज्य सरकार के नियमानुसार वेतन अथवा मानदेय का भुगतान किया जायेगा। राज्य सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी अपने विभाग के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंे। उपरोक्त पदों के लिये आवेदन 8 जुलाई को सायं 5 बजे तक किये जा सकते

बाडमेर,पालनहारों को दस्तावेज जमा कराने के निर्देश



बाडमेर,पालनहारों को दस्तावेज जमा कराने के निर्देश

बाडमेर, 1 जुलाई। पालनहार योजनान्तर्गत जिले के समस्त लाभान्वित पालनहारों को राशन कार्ड की प्रति, एसबीबीजे बैंक के खाता संख्या की प्रति, गत वर्ष 2015-16 की अंकतालिका, प्रमाण पत्र, वर्ष 2016-17 का अध्ययनरत प्रमाण पत्र मय जन्मतिथी एवं कक्षा सहित समस्त लाभान्वित बच्चों के मोबाईल नम्बर, पीपीओ की फोटो प्रति, पालनहार का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर में जमा कराने होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त खटीक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता पालनहार की श्रेणी कें आने वाले पात्र व्यक्तियों को भुगतान किया जाता है। इस योजना में पूर्व में लाभान्वित पालनहारों को विभागीय पोर्टल एसजेएमएस पर फिडिंग हेतु एवं भुगतान हेतु वेरीफाई करने के लिए उपरोक्त दस्तावेजों की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि उपरोक्त समस्त दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर के कार्यालय में जमा कराये ताकि अनुदान राशि समय पर उनके खातों में जमा कराई जा सकें। जिन अभ्यथ्रियों ने उपरोक्तानुसार प्रमाण पत्र जमा करा दिये है उनके सत्र 2015-16 की अंकतालिका एवं सत्र 2016-17 का विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जमा करावें।

-0-




वीडियों कांफ्रेंिसंग द्वारा समीक्षा 8 को

बाडमेर, 1 जुलाई। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर दर्ज प्रविष्टियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा हेतु माननीय मंत्री न्याय के मार्गदर्शन में वीडियो कांफ्रेस 8 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी लाईट्स ओ.पी. बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को उक्त वीडियों कांफ्रेन्स के एजेण्डा बिन्दु अनुसार सूचनाएं 4 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि 8 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे वीडियों कांफ्रेन्स में उक्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-




उचित मूल्य दुकानदारों को लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश
बाडमेर, 1 जुलाई। जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची उचित मूल्य दुकान के सहज दृश्य स्थान पर आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर (रसद) सुधीर शर्मा ने बताया कि वितरण के दौरान किसी भी उपभोक्ता द्वारा उक्त सूची यदि अवलोकन हेतु मांगी जाती है तो उसे उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विभागीय हेल्प लाई नम्बर 18001806030 एवं खाद्यान्न वितरण की मात्रा का भी सहज दृश्य भाग पर अंकन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं में पारदर्शिता बनी रहें। किसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

-0-




सांसद चौधरी की अध्यक्षता में सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 5 को

बाडमेर, 1 जुलाई। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 5 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की अनुपालना, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाअेां कीे क्रियान्विति एवं प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाडमेर,सेवा निवृत कार्मिकों से संविदा सेवाओं के लिए आवेदन आमन्त्रित



बाडमेर,सेवा निवृत कार्मिकों से संविदा सेवाओं के लिए आवेदन आमन्त्रित
बाडमेर, 1 जुलाई। बालोतरा न्याय क्षेत्र के विभिन्न न्यायालयों में आशुलिपिक, कनिष्ट लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सेवा निवृत कार्मिकों से संविदा, राज्य सरकार के विभागों से प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर ली जानी है। इच्छुक व्यक्ति 11 जुलाई, 2016 तक जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय बालोतरा में वांछित दस्तावेजों की फोटो प्रतियों सहित आवेदन कर सकते है।

जिला सेशन न्यायाधीश बालोतरा ने बताया कि उक्त पदों पर सेवाओं के फलस्वरूप पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों, विनियमों के तहत देय होगा। डेपूटेशन अथवा रिजर्व डेपूटेशन पर आने वाले कर्मचारी अपने विभाग के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे। न्याय विभाग, राज्य सरकार के अन्य विभागों से ऐसे सेवानिवृत कार्मिक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हुई है वे कर्मचारीगण आवेदन पत्र के प्रारूप में मय वांछित दस्तावेज आवेदन प्रस्तुत करेंगे। उक्त सेवाएं बालोतरा न्याय क्षेत्र के समस्त मुख्यालयों पर रिक्त पदों के अनुसार ली जाएगी।

-0-

बाडमेर,कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त



बाडमेर,कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 1 जुलाई। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 6 जुलाई को ईदुलफितर, 19 को गुरू पूर्णिमा, 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस, 16 अगस्त को रक्षाबन्धन, 24 अगस्त को थदडी एवं 25 अगस्त को जन्माष्टमी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु , उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-




नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 1 जुलाई। प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 17 जुलाई से 27 जुलाई तक ( 17 जुलाई को प्रातः 11.00 से अपरान्ह 12.30 बजे तक एक सत्र में, 20 से 26 जुलाई तक दो सत्रों में प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक ) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर .2982-220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 16 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों 17 जुलाई से 27 जुलाई को प्रातः 7.30 से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा।