मंगलवार, 26 जनवरी 2016

बीकानेर।बीकानेर: करतब दिखाने के दौरान टकराई मोटर साइकिलें



बीकानेर।बीकानेर: करतब दिखाने के दौरान टकराई मोटर साइकिलें


राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मोटर साईकिलों पर करतब दिखाते हुए दो जांबाजों की मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई। हालांकि गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में दोनों जवानों को मामूली चोटें लाइ, लेकिन कुछ देर के लिए समारोह में मौजूद सभी की सांसे थम गई और कार्यक्रम में कुछ देर के लिए खलल पड़ा।

इस हादसे के बाद मोटर साईकिल सवारों द्वारा दिखाए जाने वाले करतबों को स्थगित कर दिया गया। यह दोनों जवान राजस्थान पुलिस के दया सिंह एवं चैनाराम है। ये दोनों समूह में मोटर साइकिलों से क्रॉसिंग के करतब दिखा रहे थे।

डा़ करणी सिंह स्टेडियम पर चल रहे इस समारोह में पहले मोटर साइकिल सवारों द्वारा कारों की क्रॉसिंग के करतब दिखायें गए। इसके बाद मोटर साइकिलों के पहले दौर के करतब पूरे होने के बाद दूसरे दौर में यह हादसा हुआ। समारोह में मोटर साइकिल से आगे के करतबों के रोमांच से दर्शक वंचित रह गए।

जयपुररीट परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कड़ा फैसला

जयपुररीट परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कड़ा फैसला

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक हो जाने की घटना से सबक लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 7 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में सभी 2067 परीक्षा केन्द्रों पर पूरी चौकसी बरतेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा से जुड़ी समस्त गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। केन्द्रों पर सीसीटीवी और जेमर भी लगाए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एल चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक में परीक्षा में किसी तरह की चूक से बचने के लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने बताया कि रीट के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थी की जांच की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जेमर भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक चार परीक्षा केन्द्रों पर न्यूनतम एक उडन दस्ता गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 फीसदी या अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
75 फीसदी या अधिक विकलांगता, दिखने में असक्षम तथा अधिगम अक्षमता वाले विशेष योग्यजन को श्रृतिलेखक दिया जाएगा। श्रृतिलेखक की स्थिति में भी 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी सिर्फ अपना प्रवेश पत्र, काला अथवा नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं उसकी स्व प्रमाणित फ ोटोप्रति ही ले जा सकेंगे। रीट के लिए कुल 8,75,772 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें से द्वितीय स्तर की परीक्षा में कुल 7,36,538 और प्रथम स्तर की परीक्षा में 1,39,234 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्ल्यूटुथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही घड़ी, चैन, अंगुठी, मंगलसूत्र, कान के टॉप, लॉकेट नहीं ले जाने पर रोक रहेगी। पर्स, हेण्ड बैग अथवा डायरी के साथ ही किसी तरह का मादक द्रव्य, बिड़ी, सिगरेट, गुटखा भी नहीं ले जा सकेंगे।

नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में



नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में    

गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झांकी ने भी सभी को अभिभूत किया। राजपथ पर जैसे ही राजस्थान की झांकी गुज़री सभी ने तालियां बजाकर इसकी सराहना की। राजस्थान की झांकी में इस बार जयपुर के सुप्रसिद्ध हवामहल को बखूबी अंदाज़ से दर्शाया गया। इस झांकी का डिज़ायन जयपुर की कलाकार मीनाक्षी कासलीवाल ने किया है।











राज्यवर्धन-गायत्री ने खड़े होकर जताई खशी
राजपथ से राजस्थान की झांकी गुजरने के दौरान वीवीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठे केंद्रीय मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री ने खड़े होकर ख़ुशी जताई।










प्रधानमंत्री ने पहना जोधपुरी सूट
गणतंत्र दिवस पर हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा पर भी नज़र आई। प्रधानमंत्री ने भूरे रंग का जोधपुरी सूट पहनकर समारोह में शिरकत की।यही नहीं मोदी ने सर पर राजस्थान लुक देता पीले रंग का साफा भी पहन रखा था।












धरती धोरा री ने बांधा समां
राजस्थान की गौरवमई संस्कृति और लोक कला को राजपथ में नृत्य के ज़रिये भी साकार किया गया। कलाकारों ने 'धरती धोरा री' गीत पर राजस्थान की संस्कृति को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे


अहमदाबाद : पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के समीप करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया। सभी जब्त नौकाओं का पंजीकरण पोरंदर में हुआ था।

कराची बंदरगाह ले जाएंगे

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने बताया, 'पाकिस्तान एमएसए ने सोमवार शाम अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के पास गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के नजदीक करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया और उनकी नौ नौकाएं भी जब्त कर लीं। देर शाम तक एमएसए ने उनकी नौकाओं को समुद्र में ही रखा था और उन्हें कराची बंदरगाह ले जाया जाना है।'

नोएडा: मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में ध्वज फहराने और मॉडर्न एजुकेशन का विरोध

नोएडा: मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में ध्वज फहराने और मॉडर्न एजुकेशन का विरोध

सिम्बाॅलिक इमेज।
ग्रेटर नोएडा. सोमवार को जब स्कूल में मंगलवार को रिपब्लिक डे प्रोग्राम के लिए ध्वज फहराने के लिए तैयारियां की जा रही थीं तो कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।

मॉडर्न एजुकेशन से भी परहेज...

- घटना दानकौर इलाके के सैय्यद भूरेशाह गर्ल्स स्कूल की है। मंगलवार को रिपब्लिक डे के मौके पर यहां ध्वज फहराने की के लिए तैयारियां की जा रहीं थीं।

- इसी दौरान कुछ कट्टरपंथी वहां पहुंचे और तैयारियों में लगे लोगों को वहां से भगा दिया।

- जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस का भी विरोध

- इस स्कूल का रजिस्ट्रेशन यूपी के माइनोरिटी वेलफेयर डिपार्टमेन्ट में है।

- पुलिस ने जब ध्वज फहराने का विरोध कर रहे लोगों से बात की तो उन्होंने पुलिस का ही विरोध किया।

- इन लोगों ने पुलिस से कहा कि इस स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी नहीं पढ़ाई जानी चाहिए। मंगलवार को ध्वज भी नहीं फहराने दिया जाएगा।

- पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। पुलिस ने इन कट्टरपंथियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर मंगलवार को ध्वज फहराने में दखलंदाजी की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- इलाके के पुलिस अफसर चक्रपाणि शर्मा ने कहा, “हमने सीनियर्स को मामले की जानकारी दी है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”




क्या कहा स्कूल के स्टाफ ने?

- इस स्कूल को चलाने वाली सोसायटी के सेक्रेटरी आदिर खान जयसवाल ने कहा, “हम स्कूल में मॉडर्न एजुकेशन देना चाहते हैं। लेकिन कुछ कट्टरपंथी परेशानी पैदा कर रहे हैं। अब हालात काबू से बाहर हो गए हैं।”



- आदिर के मुताबिक, “टीचर्स डरे हुए हैं। उन्होंने स्कूल आना छोड़ दिया है। हमने यूपी सरकार से इसकी शिकायत की है। लेकिन हम पर दबाव कम नहीं हो रहा है।”

जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति उत्तम जीवन रक्क्षा पदक

जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक 

बाड़मेर जालोर के जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को राष्ट्रपति पदक मिलेगा ,यह घोषणा जालोर में आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने की ,जालोर में आई बाढ़ के दौरान डॉ सोनी ने आठ बच्चो सहित सेकड़ो लोगो की जान बचाई था। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें उत्तम  जीवन रक्क्षा पदक देने की घोषणा की ,

दुनिया देख रही भारत की ताकत, राजपथ पर पहली बार फ्रेंच आर्मी

 दुनिया देख रही भारत की ताकत, राजपथ पर पहली बार फ्रेंच आर्मी
नई दिल्ली. मंगलवार को 67th रिपब्लिक डे सेरेमनी में चीफ गेस्ट फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद होंगे। इस बार राजपथ पर परेड को लेकर सिक्युरिटी एजेंसियां मैक्जिमम अलर्ट पर हैं। हर बीस मीटर पर जवान खड़े हैं। इसकी तीन वजहें हैं। पहली- पेरिस में बीते नवंबर आईएसआईएस का हमला हुआ था। ओलांद आईएस के टारगेट पर हैं। दूसरी- फ्रेंच आर्मी के रूप में पहली बार कोई विदेशी फौज परेड में हिस्सा ले रही है। तीसरी- पिछले दिनों देशभर में आईएस के कई सस्पेक्ट अरेस्ट हुए हैं। ये रिपब्लिक डे पर हमले की फिराक में थे।

लाइव अपडेट्स...

10:20 AM : कोर ऑफ सिग्नल्स का दस्ता सलामी मंच से गुजरते हुए। सालों बाद परेड में शामिल किया गया है।

10:19 AM : पैराशूट रेजिमेंट सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:17 AM : इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस सिस्टम सलामी मंच से गुजरते हुए। कैप्टन अर्चना सिंह कर रही हैं लीड।

10:15 AM : स्मर्च लॉन्चर व्हीकल्स सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:15 AM : आकाश मिशाइल सलामी मंच के गुजरते हुए। कैप्टन नेहा सिंह कर रही है लीड।

10:13 AM : टैंक टी-90 भीष्म सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:11 AM : 1950 के बाद पहली बार फ्रांस की टुकड़ी राजपथ पर। टुकड़ी में महिला सैनिक भी शामिल हैं।

10:10 AM : परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र यादव, कैप्टन बाना सलामी मंच से गुजरते हुए।

10:09 AM : शुरू हुई परेड।

10:03 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने ग्रहण किया अशोक चक्र।

10:03 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने दो आतंकियों को खुद मारा। गोली लगने के बाद भी दो को मारने में अहम भूमिका निभाई। शहीद होने से पहले अपने साथियों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया।

10:00 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने सितंबर 2015 में कुपवाड़ा में चार अंतिकयों को मार गिराया था।

10:00 AM : लान्स नायक मोहन नाथ गोस्वामी को मरणोपरान्त दिया गया अशोक चक्र।

10:00 AM : राजपथ पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा।

9:58 AM : राजपथ पर पहुंचे ओलांद, तीनों सेनाओं के चीफ से की मुलाकात।

9:58 AM : राजपथ पर पहुंचे ओलांद, नरेंद्र मोदी ने किया वेलकम

9:42 AM : राजपथ पर पहुंचे नरेंद्र मोदी।

9:42 AM : अमर जवान ज्योति पर मोदी ने दी शहीदों को सलामी।

9:40 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे नरेंद्र मोदी।

9:39 AM : राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए निकले फ्रांस्वा ओलांद और प्रणब मुखर्जी।

9:35 AM : राष्ट्रपति भवन में ओलांद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

9:35 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर।

9:34 AM : अमर जवान ज्योति पर पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह।

09:12 AM : राजनाथ सिंह ने अपने घर पर फहराया तिरंगा।

09:05 AM : शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में फहराया तिरंगा।

08:29 AM : नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को दी बधाई।

08:20 AM : ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैलकम टर्नबुल ने भारत के लोगों को दी रिपब्लिक डे की बधाई।

08:15 AM : मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर में फहराया तिरंगा।

08:07 AM : अमित शाह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में फहराया तिरंगा।

08:00 AM: दिल्ली में भारी सिक्युरिटी के बीच जश्न की तैयारी। सुबह 09:25 से शुरू होगा रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन।

राजपथ पर कब क्या होगा

- 9:50 पर राजपथ पहुंचेंगे मोदी।

- 9:55 पर फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ राजपथ पहुंचेंगे प्रणब मुखर्जी।

- 9:56 पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे प्रणब मुखर्जी।

- 10 बजे शुरू होगी राजपथ पर परेड, सबसे पहले फ्रांस की टुकड़ी निकलेगी।

-11:20 पर परेड खत्म होगी, उसके बाद 15 मिनट का फ्लाई पास्ट होगा।

- 11:36 तक राजपथ पर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन चलेगा।

परेड में इस बार क्या होगा खास...

1. पहली बार फ्रेंच आर्मी

- 1950 से राजपथ पर परेड हो रही है। लेकिन 66 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब यहां फॉरेन आर्मी होगी।

- फ्रांस के प्रेसिडेंट और नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में फ्रेंच आर्मी की 35th इन्फ्रेंट्री रेजीमेंट के 130 जवान परेड में हिस्सा लेंगे। उनका बैंड भी हिस्सा लेगा।

- दरअसल, फ्रांस ने 2009 में भारत को सम्मान देते हुए अपनी परेड में इंडियन आर्मी की मराठा लाइट इन्फ्रेंट्री को मौका दिया था। इसलिए भारत ने भी इस बार फ्रांस को न्योता दिया है।

2. पहली बार डॉग स्क्वॉड

- आर्मी की डॉग स्क्वॉड पहली बार रिपब्लिक डे परेड में शामिल होगी। इस स्क्वॉड में 1200 डॉग्स हैं। इनमें लेब्राडोर, बेल्जियन शेफर्ड्स, जर्मन शेफर्ड्स जैसी नस्ल शामिल हैं।

- इन डॉग्स को एक्स्पलोसिव्स, नारकोटिक्स, माइन्स डिटेक्ट करने जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

- रिपब्लिक डे परेड के लिए 36 डॉग्स सिलेक्ट किए गए हैं।

3. महिला डेयरविल्स की टुकड़ी दिखाएगी स्टंट

- पहली बार 120 महिला डेयरडेविल्स की टुकड़ी परेड में शामिल होगी।

- इन्हें सीआरपीएफ और आरएएफ की तीन बटालियन से चुना गया है।

4. ओबामा से ज्यादा सिक्युरिटी ओलांद-मोदी के लिए

- पिछले साल ओबामा अपने साथ 440 एजेंट और 1600 अमेरिकी जवान लेकर आए थे।

- इस बार ओलांद की पर्सनल सिक्युरिटी फोर्स ओबामा जितनी नहीं है लेकिन भारत ने उन्हें ओबामा से ज्यादा सिक्युरिटी दी है।

- ऐसा इसलिए क्योंकि ओलांद आईएसआईएस के टारगेट पर हैं। उनकी सिक्युरिटी के लिए दिल्ली में 100 कंपनियां तैनात की गई।

- पिछले साल रिपब्लिक डे पर ओबामा के लिए 95 कंपनियां तैनात हुई थीं।

- इस बार 50 हजार जवान रिपब्लिक डे की सिक्युरिटी में रहेंगे। दिल्ली में राजपथ के आसपास की 71 हाई राइज बिल्डिंग्स को बंद कर दिया जाएगा।

- 400 और बिल्डिंग्स पर नजर रखी जाएगी।

5. सीआरपीएफ और आईटीबीपी की कोई टुकड़ी नजर नहीं आएगी

- सीआरपीएफ, आईटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी परेड में हिस्सा नहीं लेंगी।

- परेड का वक्त कम रखने के लिए ऐसा फैसला किया गया है।

6. मोटोराइज्ड ग्लास रूफ

- पिछली बार रिपब्लिक डे परेड पर यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा चीफ गेस्ट थे।

- तब बारिश की वजह से एसपीजी ने ओबामा और मोदी को छाते से कवर किया था।

- इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए इस बार मोटोराइज्ड ग्लास रूफ बनाया गया है।

- फ्लाई पास्ट के वक्त यह ग्लास रूफ हट जाएगा।

7. कम वक्त में खत्म होगी परेड

- हर बार परेड आमतौर पर 115 मिनट की होती है।

- इस बार यह 90 मिनट की ही होगी।

- इससे पहले 2005 में सेरेमनी का वक्त 145 मिनट से घटाकर 115 मिनट किया गया था।

8. पहली बार इलेक्शन कमीशन की झांकी

- परेड में 23 झाकियां होंगी। इनमें 16 राज्यों और 7 केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट्स और मिनिस्ट्री की होगी।

- पहली बार इलेक्शन कमीशन की भी झांकी नजर आएगी।

26 जनवरी को क्या है ओलांद का प्रोग्राम

- 26 जनवरी को ओलांद 9.30 बजे प्रेसिडेंट हाउस जाएंगे।

- वहां से प्रणब मुखर्जी के साथ राजपथ पर रिपब्लिक डे के मेन फंक्शन में आएंगे।

- दिन में ढाई बजे वह भारत में रहने वाले फ्रांसीसी कम्युनिटी के लोगों से मिलेंगे।

- शाम 5.20 बजे वो फिर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और उसके बाद वह फ्रांस लौट जाएंगे।

पुलिस पर हमला: एसआई व कांस्टेबल को पेड़ से बांधा, थानाधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमला: एसआई व कांस्टेबल को पेड़ से बांधा, थानाधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल


सीकर. सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव के पास ढाणी में रविवार रात दस बजे गोली चलानेे के आरोपितों को पकडऩे गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने सदर थाने के एक एसआई और एक कांस्टेबल को पेड़ से बांध दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने एसआई की पिस्टल भी छीन ली। इन्हें छुड़ाने गए सदर थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा व पुलिस जाप्ते से भी लाठी-जेळी से मारपीट की गई। हमले में थानाधिकारी व एसआई समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए यहां कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के बाद देर रात पुलिस ने श्यामपुरा गांव को घेर लिया, लेकिन हमलावर मौके से भाग चुके थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने गांव से आठ जनों को हिरासत में लिया है

आत्महत्या के बाद मौताणे पर बवाल

आत्महत्या के बाद मौताणे पर बवाल


उदयपुर. गोवद्र्धनविलास थानाक्षेत्र के खजूरी गांव में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने मौताणे को लेकर हंगामा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं होने पर शव अभी एमबी. चिकित्सालय के मुर्दाघर में पड़ा है। पुलिस ने बताया कि खजूरी निवासी सरदारीबाई (45) पत्नी अमरलाल मीणा ने शनिवार को तनाव के चलते फांसी लगा ली थी। पुलिस ने शव को मुर्र्दाघर में रखवाया। रविवार को पीहर पक्ष अस्पताल पहुंचा, लेकिन मौताणे को लेकर लौट गया। दिनभर गांव में दोनों पक्षों के बीच वार्ता चलती रही। अभी सहमति नहीं होने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। गिरफ्तार : पेड़ गिरने पर हुए नुकसान के विवाद पर दोनों पक्षों के लोगों के आमने-सामने होने पर प्रतापनगर थानापुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कन्हैयालाल नागदा, उसके पुत्र प्रकाश, दीपक व दूसरे पक्ष के बंशी गमेती, गोपाल व भरत को गिरफ्तार किया है।

ओडिशा।ओडिशा में सड़क दुर्घटना में नौ मरे



ओडिशा।ओडिशा में सड़क दुर्घटना में नौ मरे


ओडिशा में अंगुल जिले के चैनपाल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 149 पर एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि घटना उस समय घटी जब तलचर की ओर से आ रही कोयले से भरी ट्रक एक वाहन से टकरा गई। इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें कटक के स्थानांतरित कर दिया गया।

जिला पुलिस अधिक्षक राजेश पंडित ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। दुर्घटना में वाहन के चालक की भी मौत हो गई है।

दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पीटाई कर दी। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।

जोधपुर सनसिटी में फिर चला निगम का हथौड़ा



जोधपुर सनसिटी में फिर चला निगम का हथौड़ा


यातायात पुलिस व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान सोमवार को भी जारी रहा। बारहवीं रोड से बोम्बे मोटर्स चौराहे व बारहवीं रोड से दल्ले खां चक्की तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

डीसीपी यातायात विकास शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए। फुटपाथ पर किए गए स्थाई अतिक्रमण जेसीबी से हटाए। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

निगम की ओर से यातायात में बाधक अवरोधकों को हटाया गया। प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने व वाहनों को सही तरीके से उचित स्थान पर पार्क करने के लिए लाउड स्पीकर से एलान भी किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों व लोगों की ओर से विरोध भी किया गया। समझाइश के बाद वे शांत हो गए।

खुली-खुली सी नजर आने लगी रोड

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बाहरवीं रोड से बॉम्बे मोटर्स चौराहे तक रोड खुली-खुली सी नजर आने लगी। एडीसीपी यातायात बुगलाल मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकजराज माथुर, रणजीतसिंह, यातायात जाब्ते ने नगर निगम दस्ते के साथ यह कार्रवाई की।

सोमवार, 25 जनवरी 2016

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो की अनदेखी

बाड़मेर सम्मानित होने वालो की सूचि पर विवाद बढ़ा ,ऐ डी एम ने की योग्यजनो  की अनदेखी 
बाड़मेर चिकित्सा विभाग के बेहतरिन काम को द्वेषपूर्व भावना से अनदेखा किया अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने।एक को भी सम्मान के लायक नही समझा।।राज्य स्तर पर वाहवाही।जिले में अनदेखा।



बाड़मेर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालो की सूचि विवाद में पड़ती दिख रही हैं।अतिरिक्त जिला कलेक्टर की कार्यशैली वेसे ही कार्मिको और आम जन के बीच नकारात्मक हैं।उनका चिकित्सा विभाग के प्रति खुन्नस जग जाहिर हैं।जी एन एम् और ऑपरेटर इंटरव्यू में उनके द्वारा अपने आदमी नियम विरुद्ध लेने के मामले में तत्कालीन जिला कलेक्टर की गॉज़ गिरी तब से सी एम् एच ओ पर खास नाराज हे जनाब।।व्यक्तिगत द्वेष रखना शायद उनकी फितरत हैं।।चिकित्सा विभाग ने आरोग्य योजना परिवार कॉटन मलेरिया स्वाइन फ्लू सहित कई जगह बेहतरिन कार्य किया कई स्थानों पर सौ से अधिक नशबंदी ऑपरेशन हुए कई सालो बाद।आरोग्य योजना ने स्वम मुख्यमंत्री सुर चिकित्सा मंत्री ने अधिकारी की पीठ थपथपाई।चिकित्सा विभाग से एक भी योग्य उम्मीदवार नही दिखा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को।।इसी तरह नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सफाई कर्मियो की हड़ताल के दौरान खुद नाले और सड़के साफ करने उतरे ।उनकी अनदेखी की गयी।पुलिस विभाग के डिप्टी ओम प्रकाश उज्ज्वल को नकल प्रकरण में आर पी एस सी ने सम्मानित किया तो कंवरराम और पूनमाराम को राज्य स्तर पर सम्मानित किया उन्हें भी जिला स्तर पर सम्मान के लायक नही समझ ।बाड़मेर के एक भी लोक कलाकार का नाम नही।एक भी सामाजिक संगठन का नही ।योग्य व्यक्तियो को सम्मानित करने का समय शायद खत्म हो गया।सूचि में रानीगाँव के ग्राम सेवक का नाम महज इसीलिए की मुख्यमंत्री ने विजिट की ।उनकी विजिट में मुख्यमंत्री परफॉर्मेंस से नायाज होक आई।तो adm सब ने तोहफा दे दिया।बाड़मेर के प्रसार अधिकारी का नाम हे सूचि में ।धोरीमन्ना से हेमलता चौधरी बालिका विद्यालय से नाम आया जिस विद्यालय का गत वर्ष का दसवी का रिजल्ट 50 प्रतिशत से भी कम रहा और विद्यालय की प्रधानाचार्य का कहना हैं की हमने विभाग की और से नाम ही नहीं भेजा पता नहीं ऊपर से किस सिफारिश से नामित किया हैं विद्यालय की डयुटी भी समय पर नहीं निभाने वाली को को सम्मान वाह जिला प्रशासन वाहपता करले पहले सम्मान के योग्य हे या नही।एक पारवती जांगिड़ और नरपत सिंह लंगेरा का चयन सौ फीसदी खरा हैं।बाकी तो राम जाने।।BNT@###

[ :

समदङी नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों का समदङी में स्वागत -



समदङी नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों का समदङी में स्वागत -

सुनील दवे 
समदङी।कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज समदङी में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया।

राजीव गांधी ब्रिगेड बाड़मेर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपालसिंह जी रातडी , नवनियुक्त ब्लॉक महासचिव एस.सी.विभाग सिवाना मनोहर जी मेघवाल , ब्लॉक सचिव एस.सी.विभाग नवाराम जी ढिढस व प्रेम जी जीनगर का समदङी में पूर्व मंत्री गोपाराम जी मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस एससी विभाग प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम जी मेघवाल के निवास पहुंचकर उनका आभार जताया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं समदङी उप सरपंच मोहनलाल गहलोत,पूर्व प.स.सदस्य पुरुषोतम सोनी , सिवाना एससी ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल, युवा नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, एससी जिला महासचिव उदाराम मेघवाल, एससी नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,युवा कांग्रेस के अरुण व्यास, आशुतोष नाग, प्रमोद श्रीमाली, प्रशांत दवे,थानाराम मेघवाल,रईस मेहर आदि कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी, माननीय पूर्व मंत्री एवं एससी विभाग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाराम जी मेघवाल, राजीव गांधी ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम जी फुलवारी, एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्री श्रवण चंदेल, ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष केन्द्रपालसिंह, एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल जी मेघवाल सहित कांग्रेस नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जैसलमेर जिले से आज की खबरे 
जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जैसलमेर विधायक भाटी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में

शत प्रतिषत मतदाताओं को मतदान करने का किया आह्वान

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ - जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा

जैसलमेर, 25 जनवरी/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टेªट कैम्पस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने की एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थेे।

लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने सभी को बधाई देते हुए सभी मतदाताओं से आहवान किया कि मतदान प्रणाली में अपना अमूल्य मत का प्रयोग करके श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनावें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे मतदान करने में कभी भी पीछे नही रहें। उन्होंने युवा मतदाताओं से आहवान किया कि वे सषक्त मतदान प्रणाली में सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चयन करें ताकि गांव, प्रदेष एवं देष का विकास तीव्र गति से हों।

भारत की मतदान प्रणाली सबसे श्रेष्ठ

जिला कलक्टर शर्मा ने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा, धर्म, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे। उन्होंने 25 जनवरी को मतदान दिवस क्यांे मनाया जाता है उसके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाना शुरु किया था तभी से हम इस दिवस को हर वर्ष मना रहे हैै। 25 जनवरी की तारीख भी इसलिए निर्धारित है कि 25 जनवरी 1951 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

उन्होंने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ मानी जा रही हैै। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए जो प्रक्रिया लागू की है वह दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन निर्वाचन प्रणाली से मतदाताओं को मत करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में भी बहुत ही सरलता आई है ।

अनिवार्य रुप से बनाएं मतदाता पहचान-पत्र

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष आयु के हो गये हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना फोटो मतदाता पहचान-पत्र बना कर मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी मतदाताओं को यह संकल्प लेना हैं कि वे सभी निर्वाचनों में बढचढ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने समारोह में नव पंजीकृत मतदाताओं को अपनी ओर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

मत को विषिष्ट कर्तव्य के रूप में जाने

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि मतदाता को मत को विषिष्ट कर्तव्य के रुप में मानना चाहिए एवं अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवष्य ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत का दान मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नितांत आवष्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में 95 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने फोटो पहचान पत्र बना लिये है एवं जो शेष रहेे है वे भी अपना मतदाता परिचय पत्र अवष्य ही बनावें।



प्रारम्भ में जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला।

ये थे उपस्थित

समारोह में सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, बराईदीन सांवरा, तहसीलदार भू अभिलेख अमराराम चैधरी, जैसलमेर विकस समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास, समाजसेवी कंवराज सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, निर्वाचन विभाग के दलपत सिंह, भाम गिरी, अमरसागर सरंपच सुश्री लता माली के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2016

नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत


जैसलमेर, 25 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान नये मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किया गया वहीं श्रेष्ठ बीएलओ एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।

जिला कलक्टर ने चार नये मतदाताओ को फोटो पहचान पत्र प्रदान किये वहीं विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी बजरंगा राम बोह, उगाराम नेहडाई, व गोपाल राम रासला, जैसलमेर विधायक भाटी ने पोकरण विधान सभा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ अधिकारी सवाई राम बेतीना, नवनारायण जोषी, पूनमचंद व राजूराम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। इसी प्रकार मतदाता दिवस की कडी मे आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता दामिनी जंगा, द्वितीय रौनक व्यास एवं तृतीय पूजा व्यास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता चन्द्रकांता रामावत, मंजूसा सूथार व प्रियंसा चैहान तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुकमाराम, दुर्गादान व दिनेष कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर शर्मा ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। समारोह में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी भी उपस्थित थे।

---000---



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

जिला कलक्टर शर्मा करेगें ध्वजारोहण

समारोह आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा 26 जनवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेगें। मुख्य अतिथि शर्मा इस अवसर पर परेड का निरीक्षण करेगें एवं परेड की सलामी लेगें। समारोह में परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंसपेक्टर नरपत दान के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा मुख्य समारोह में जिले मे किये गये सराहनीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान करेगें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेगें। मुख्य समारोह में नगर में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बालचरों एवं गल्र्स गाईड द्वारा साहसिक पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस, घोष प्रदर्षन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में श्रीमती किशनीदेेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक साँस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएगी। समारोह की कड़ी में दोपहर 2 बजे जिला प्रषासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इण्डोर स्टेडियम मैदान में बालीबाॅल का आयोजन होगा। वहीं अपरान्ह 4ः15 बजे इण्डोर स्टेडियम में ही जैसलमेर बास्केट बाॅल एकेडमी बनाम शेष राजस्थान के मध्य बास्केट बाॅल मैच का आयोजन होगा। इसी प्रकार सायं 7ः00 बजे पूनम स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के सामने विद्यालयी बाल कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएगें।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण

जैसलमेर, 25 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के अवसर पर मंगलवार, 26 जनवरी को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

--जिला कलक्टर शर्मा एवं विधायक भाटी व राठौड ने गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दी बधाई
जैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे इस पर्व को राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनावंे। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

---000---

सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें - जिला कलक्टर

अवैध पेयजल कनेक्षन गंभीरता से कटाने के दिये निर्देष

जैसलमेर 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण हो गया है उन सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने झाबरा में भी गौरव पथ का कार्य शीध्र पूरे कराने के निर्देष दिये। उन्होंने जैसलमेर शहर में बने सरकारी आवासों में सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही भी शीध्र कराने के निर्देष दिये एवं इसके लिए चैम्बर बनाने के भी निर्देष दिये।

जीएलआर की सूची बनावें

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की चर्चा करते हुए निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्राम पंचायतों द्वारा जो जीएलआर बना दी गई है लेकिन पानी से नहीं जोडी गई है उसकी सूची प्राप्त करें । उन्होंने पानी के अवैध कनेक्षनों को गम्भीरता से कटवाने के कडे निर्देष दिये एवं साथ ही प्रति सप्ताह का लक्ष्य कनिष्ठ अभियन्ताओं को आंवटित करें। उन्होंने जेठवाई रोड पर लीकेज हो रहे पाईप लाईन को सही कराने के निर्देष दिये।

घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए लगायें कैम्प

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे एनजीओ के माध्यम से लगाए जा रहे कैम्प में अधिक से अधिक लोगों को सीवरेज कनेक्षन के लाभ के बारे मे बतावें एवं साथ ही उनको चैम्बर बनाने में कितना खर्चा आएगा उनके पेम्पलेट भी घर - घर वितरित करावें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये िकवे एनजीओ द्वारा जिस काॅलोनी में कैम्प लगाये जाते है उसमें कर्मचारी की डयूटी तैनात कर रसीदे कटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहर में पोलीथीन कैरीबैग की धर पकड के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्हांेने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में जहां पूराना सीवरेज सिस्टम लीकेज है उसकी जांच करके उसके रोकथाम की स्थायी समाधान की कार्यवाही करें।

लेवल का कार्य सही करावें

जैसलमेर विधायक भाटी ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को कहा कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन का कार्य करते समय यह विषेष रुप से ध्यान रखें कि सीवरेज लाईन एवं घरेलू कनेक्षन की लाईन का लेवल सहीं ढंग से ले एवं यह देख ले की कही सीवरेज लेवल से उपर घरेलू कनेक्षन किसी भी हालत में न हो। उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखने के लिए तकनीकी अभियंताओं से माॅनेटरिंग करवाने की आवष्यकता जताई।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितों की जानकारी दे

उन्होंने मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वितो की सूचना दें एवं साथ ही कितनें कैम्प लगाये गये इसकी जानकारी प्रति साप्ताहिक बैठक में देने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सालय में शीध्र ही टेण्डर जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के कडे निर्देष दिये।

दुर्ग पर तैनात करें कर्मचारी

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हों इसकी माॅनेटरिंग के लिए दुर्ग के चार जोन मंे दो - दो कर्मचारी तैनात करने के आदेष जारी करें एवं इस टीम के प्रभारी के रुप में सहायक अभियन्ता को नियुक्त करें एवं साथ ही सफाई निरीक्षक को भी तैनात करें । उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि यह टीम अवैध निर्माण करने वालों पर कडी नजर रखेगी एवं हाथो हाथ उस निर्माण को ध्वस्त करेगी। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त के प्रस्तुत करेगी। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देष दिये । उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को षिफ्ट करने के निर्देष दिये।

ये थें उपस्थित

बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता हरीष माथूर , जलदाय ए.के. पाण्डे, कुमुद माथुर ,रुडीप डी.के.मितल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, आयुर्वेद अधिकारी अषोक पंवार, उपस्थित थे।

स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए

आवंटन सलाहकार समिति की बैठक अब 9 फरवरी को


जैसलमेर 25 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 9 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है। उन्होंने बताया कि यह बैठक 28 जनवरी को निर्धारित की गई थी लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए अब 9 फरवरी को रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

शहरी क्षेत्र के निर्माण कमठा श्रमिक भी पावें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ
जैसलमेर 25 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि कोई भी निर्माण श्रमिक कमठा का कार्य करते हो तथा वह शहरी क्षैत्र मे निवास कर रहा हो तथा जिसने गत वर्ष में 90 दिन से अधिक कार्य किया हो वे श्रमिक अपने आवष्यक दस्तावेज राषन कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक डायरी तथा तीन फोटो साथ लेकर सांसी बस्ती गफूर भटठा जैसलमेर में उपस्थित होकर अपना श्रमिक का पंजीयन करावें। गफुर भठठा में वार्ड संख्या 31 व 32 तथा 33 व 34 समम्लित हैं तथा पंजीकृत निमा्रण श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा जारी की योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा ( दुर्घटना मंे घायल या मृत्यु या सामान्य मृत्यु, षिक्षा सहायता, मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरुस्कार योजना, स्वावलम्बान योजना, आवास के लिए अग्रीम ऋण योजना) अधिक जानकारी कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर से सम्पर्क करे।

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार चौपाल आज की बाड़मेर जिले से सरकारी समाचार 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाड़मेर, 25 जनवरी। छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2016) के अवसर पर सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सुधीर शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर शर्मा ने मतदाताओं को ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवा्रचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ‘‘ शपथ दिलाई।




शपथ ग्रहण करने वालों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, सानिवि जे.आर. जीनगर, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी सहित अधिकारी एवं कार्मिक शामिल थे।



ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 25 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जनवरी को सायं बाडमेर आएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री गोयल 27 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे लानेरा (सोजत सिटी) से रवाना होकर सायं 5.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे 2.30 बजे से 6.00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर कार्यो का निरीक्षण करने के बाद बाडमेर से सायं 6.00 बजे जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।




पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्ष के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 25 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।




राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: शर्मा


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य के लिए


बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे का सम्मान।

बाड़मेर, 25 जनवरी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। मतदान सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना पंजीयन करवाएं। साथ ही चुनाव के दौरान मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुभीछा सीनियर सैकंडरी विद्यालय गांधी चैक मंे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान यह बात कही।




इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश का पठन करते हुए नव पंजीकृत मतदाताआंे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि आगामी चुनाव उन नव पंजीकृत मतदाताआंे के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे, जब वे पहली मर्तबा मतदान करेंगे। उन्हांेने कहा कि 25 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी नागरिकांे को जागरूक होना होगा। उन्हांेने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताआंे से प्रत्येक चुनाव के दौरान मतदान करने का अनुरोध किया।




इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के बाद से मतदान का सफर बेलेट पेपर से ईवीएम तक पहुंच गया है। आने वाले दिनांे मंे बायो मेट्रिक्स के जरिए मतदान की व्यवस्था हो सकती है। उन्हांेने कहा कि जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह मतदाता सूची मंे अपना नाम जुड़वाएं। जिनके पास परिचय पत्र है और मतदाता सूची मंे नाम है वह मतदान केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक रूप से मतदान करें। उन्हांेने कहा कि आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक बाड़मेर जिले मंे शत-प्रतिशत लोगांे के पास पहचान पत्र होंगे। उन्हांेने आमजन से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने मंे योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। मुख्य समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने कहा कि मतदाता वोट की कीमत को समझें,कोई भी मतदाता मतदान करने के पीछे नहीं रहे। सशक्त लोकतंत्र की मतदाता धूरी है। उन्हांेने कहा कि सोच, समझकर एवं निर्भिक होकर मतदाताआंे को मतदान करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्वविवेक से जो उम्मीदवार देश के विकास को प्राथमिकता देता हो और लोकतंत्र के लिहाज से योग्य हो उसको मतदान करना चाहिए। समारोह के अंत मंे निर्वाचन विभाग के बाबूलाल संखलेचा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समारोह मंे उपस्थित गणमान्य नागरिकांे, कार्मिकांे एवं विद्यार्थियांे को शपथ दिलाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य मंे जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर कार्यालय तथा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। वहीं नव पंजीकृत मतदाता हितेश, सवाई सिंह, सुश्री ममता, शुभम, ललित, सवाईराम, अंकुश, हेमंत को एपिक कार्ड प्रदान किए गए। मुख्य समारोह के दौरान निर्वाचन संबंधित उल्लेखनीय कार्याें के लिए 24 बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मगाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, पार्षद रतनलाल बोहरा, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के दौरान अतिथियांे को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधित बेज पहनाए गए।




साप्ताहिक समीक्षा बैठक विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करें: शर्मा
बाड़मेर, 25 जनवरी। विभिन्न विभागीय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने का प्रयास किया जाए। जननी सुरक्षा योजना मंे लाभार्थियांे को समय पर प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते समय महिलाआंे से उनके बैंक खाता संबंधित जानकारी ली जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को समय पर मिले, इसके लिए समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे पंजीकरण कराने के लिए आने वाले महिलाआंे को भविष्य मंे आते समय खाता संख्या एवं अन्य दस्तावेज लेकर आए। इससे आनलाइन प्रोत्साहन राशि भेजने में सहुलियत होगी। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम से पहले जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पेयजल संकट की स्थिति पैदा नहीं हो। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि 106 टयूबवैल खोदने के साथ 518 जीएलआर की सफाई कराई गई है। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा मंे विद्युत संबंधित आधारभूत संसाधन जुटाने के लिए करीब 14 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इसके तहत अंडरग्राउंड केबल बिछाने के साथ अतिरिक्त टांसफार्मर एवं 33 केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे सूदूर ढाणियांे तक पेयजल पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि एक मरीज का स्वाइन फ्लू का नमूना जांच के लिए भेजा गया था, उसका परिणाम नेगेटिव आया है। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ को परिवार नियोजन, टीकाकरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन पर हुआ विचार-विमर्श
बाड़मेर, 25 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2005 से स्वीकृत विभिन्न पेयजल योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वर्ष 2005-07 मंे स्वीकृत 16 पेयजल योजनाआंे को पूर्ण कर हस्तांतरित करने एवं वर्ष 2007-08 मंे स्वीकृत 20 पेयजल योजनाआंे की प्राप्त रेक्टिफाइड तकनीकी स्वीकृति के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी करने संबंधित विभिन्न बिन्दूआंे पर व्यापक विचार-विमर्श करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को एक्शन प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं परियोजना अधिकारी लेखा ने पेयजल योजनाआंे के क्रियान्वयन के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इन योजनाआंे के क्रियान्वयन से आगामी गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल संकट से राहत मिलेगी। इस बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसकेएस बिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द तिवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
बाडमेर, 25 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक पेज पर 13 से 15 दिसम्बर,2015 तक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के विजेताओं को सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर से प्राप्त पुरस्कारों का वितरण किया गया है।




सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में क्विज प्रतियोगिता 12 में नेहरू कालोनी बालोतरा निवासी सीताराम जीनगर पुत्र रामेश्वरलाल जीनगर को प्रथम पुरस्कार बैगपैक तथा प्रतियोगिता 8 में डेडावास जागीर तहसील गुडामालानी निवासी कंवरलाल विश्नोई को तृतीय पुरस्कार इअरफोन दिया गया है।




-0-