मंगलवार, 26 जनवरी 2016

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान ने गुजरात तट से पकड़े 50 भारतीय मछुआरे


अहमदाबाद : पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के समीप करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया। सभी जब्त नौकाओं का पंजीकरण पोरंदर में हुआ था।

कराची बंदरगाह ले जाएंगे

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने बताया, 'पाकिस्तान एमएसए ने सोमवार शाम अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा के पास गुजरात के तट पर जखाउ बंदरगाह के नजदीक करीब 50 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया और उनकी नौ नौकाएं भी जब्त कर लीं। देर शाम तक एमएसए ने उनकी नौकाओं को समुद्र में ही रखा था और उन्हें कराची बंदरगाह ले जाया जाना है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें