मंगलवार, 26 जनवरी 2016

नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में



नई दिल्ली।राजपथ पर दिखा राजस्थान का गौरव, PM भी दिखे 'जोधपुरी' रंग में    

गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झांकी ने भी सभी को अभिभूत किया। राजपथ पर जैसे ही राजस्थान की झांकी गुज़री सभी ने तालियां बजाकर इसकी सराहना की। राजस्थान की झांकी में इस बार जयपुर के सुप्रसिद्ध हवामहल को बखूबी अंदाज़ से दर्शाया गया। इस झांकी का डिज़ायन जयपुर की कलाकार मीनाक्षी कासलीवाल ने किया है।











राज्यवर्धन-गायत्री ने खड़े होकर जताई खशी
राजपथ से राजस्थान की झांकी गुजरने के दौरान वीवीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठे केंद्रीय मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री ने खड़े होकर ख़ुशी जताई।










प्रधानमंत्री ने पहना जोधपुरी सूट
गणतंत्र दिवस पर हुए मुख्य समारोह में राजस्थान की झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा पर भी नज़र आई। प्रधानमंत्री ने भूरे रंग का जोधपुरी सूट पहनकर समारोह में शिरकत की।यही नहीं मोदी ने सर पर राजस्थान लुक देता पीले रंग का साफा भी पहन रखा था।












धरती धोरा री ने बांधा समां
राजस्थान की गौरवमई संस्कृति और लोक कला को राजपथ में नृत्य के ज़रिये भी साकार किया गया। कलाकारों ने 'धरती धोरा री' गीत पर राजस्थान की संस्कृति को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें