मंगलवार, 24 नवंबर 2015

बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश



बाड़मेर,पोषाहार की मांग वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजने के निर्देश
बाड़मेर, 24 नवंबर। विद्यालयांे मंे पोषाहार की मांग विद्यार्थियांे की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर भेजी जाए। विद्यालयांे मंे यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति मंे पोषाहार खराब नहीं हो। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि पोषाहार की मांग भिजवाने से पूर्व संबंधित अधिकारी नोडल प्रभारी से यह सूचना भी ले कि संबंधित विद्यालय मंे कितना पोषाहार शेष है। आवश्यकता के मुताबिक ही पोषाहार की मांग भिजवाई जाए। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले को मिड डे मील कार्यक्रम के तहत 21100 क्विंटल गेहूं एवं 8900 क्विंटल चावल का आवंटन हुआ था। इसमंे से क्रमशः 8462.82 एवं 1564.31 क्विंटल गेहूं तथा चावल का उठाव किया जा चुका है। उन्हांेने कहा कि बताया कि पोषाहार आवंटन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित है। तब तक समस्त पोषाहार का उठाव कर लिया जाएगा। इस दौरान महेश दादाणी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कार्यरत 8863 कुक कम हेल्पर के भुगतान के लिए 533.76 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है। बैठक के दौरान विद्यालयांे मंे उपलब्ध भौतिक सुविधाआंे, गैस कनेक्शनांे, स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूलांे मंे मिड डे मील एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने, आन लाइन साफटवेयर फीडिंग करवाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर सामुदायिक सहयोग आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे सुविधाएं जुटाएंःनेहरा



बाड़मेर सामुदायिक सहयोग आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे सुविधाएं जुटाएंःनेहरा
  बाड़मेर 24 नवंबर। सामुदायिक सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएं। इसके लिए नंद घर योजना के तहत दानदाताआंे, स्वयंसेवी संस्थाआंे एवं कारपोरेट सेक्टर का सहयोग लिया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफे्रस हाल मंे आयोजित नंद घर योजना की समीक्षा बैठक मंे यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे के भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाहांे को प्रेरित किया जाए। उन्हांेने कहा कि जिन ग्राम पंचायतांे मंे स्कूल अथवा सरकारी भवन खाली पड़े है उनको आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आवंटित करवाया जाए। जहां इस तरह के भवन नहीं है उन्हीं स्थानांे पर भवन निर्माण के प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य अधिकारी ग्रामीण इलाकांे मंे भ्रमण के दौरान आंगनबाडि़यांे का निरीक्षण करें। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3323 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे है। इसमंे 1700 आंगनबाड़ी केन्द्रांे के भवन है। उन्हांेने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे 632 तथा केयर्न इंडिया के सहयोग से 25 आंगनबाड़ी केन्द्रांे के भवन बनाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि वल्र्ड विजन की ओर से बाड़मेर पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतांे मंे आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर बच्चांे के लिए खेलकूद एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बैठक के दौरान उपखंड स्तर पर नंद घर योजना के तहत निगरानी समिति का गठन करवाने एवं भामाशाहों की मदद से आधारभूत सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर,अवैध वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश



बाड़मेर,अवैध वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

बाड़मेर, 24 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे संचालित हो रहे अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने रोडवेज की ओर से सौंपी गई 107 वाहनांे की सूची के मामले मंे भी परिवहन एवं पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर नेहरा ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए है कि अवैध एवं ओवरलोड चलने वाले समस्त वाहनांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बाड़मेर-चैहटन मार्ग एवं अन्य स्थानांे पर चलने वाले अवैध वाहन रोकने के लिए अतिरिक्त टीम लगाकर कार्यवाही करने के लिए जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल ने अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से समस्त थानाधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर शहर एवं चैहटन चैराहे के समीप खड़े होने वाले वाहनांे के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर, शहर मंे सुधरेगी सफाई व्यवस्था,कचरा फैलाने पर लगेगा जुर्माना



बाड़मेर, शहर मंे सुधरेगी सफाई व्यवस्था,कचरा फैलाने पर लगेगा जुर्माना
-उच्च न्यायालय मंे दर्ज पीआईएल के संबंध मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे से बाड़मेर शहर की समस्याआंे पर विचार-विमर्श करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 24 नवंबर। बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद अतिरिक्त संसाधनांे की मदद से विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान शहर मंे बबूलांे की कटाई के साथ विभिन्न स्थानांे पर एकत्रित कचरे के ढेर हटाए जाएंगे। शहर मंे दुकानांे के आगे गदंगी फैलाने पर संबंधित दुकानदारांे पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को पारसमल मेहता बनाम राज्य सरकार डीबी सिविल रिट पीआईएल मंे उच्च न्यायालय के पारित आदेश की पालना मंे आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। नियमित रूप से सफाई करवाने के साथ सफाई कर्मचारियांे की दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी तीन सप्ताह में बाड़मेर शहर मंे बबूलांे की कटाई करवाने के साथ विभिन्न स्थानांे पर एकत्रित कचरे के ढेर हटाएं। इसके लिए नियमित प्रक्रिया के तहत डंपर एवं जेसीबी वगैरह किराये पर लिए जाए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नालांे की नियमित सफाई करवाने की बात रखी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे विभिन्न स्थानांे के अलावा विशेषकर महावीर नगर की सड़कें टूटी हुई है उसकी मरम्मत कराई जाए। उन्हांेने सर्किट हाउस के समीप नगरपरिषद के प्राइवेट बस स्टेण्ड पर निर्मित दुकानांे की नीलामी करवाने की जरूरत जताई। इस पर जिला कलक्टर ने नीलामी प्रक्रिया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नालांे की नियमित रूप से सफाई करने के साथ इसके निर्माण के समय तकनीकी पहलूआंे को देखा जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर कचरा पात्र लगाए जाएं। उन्हांेने विभिन्न स्थानांे पर पाइप लाइन एवं विद्युत लाइन समीप होने के कारण करंट की आशंका वाले मामलांे मंे संबंधित विभागांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगरपरिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि स्टेशन रोड़ एवं बाजार मंे आमतौर पर दुकान सुबह के समय कचरा अपनी दुकानांे के बाहर बिखेर देते है। इस पर जिला कलक्टर नेहरा ने कचरा फैलाने वालांे पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सभापति बोथरा ने कहा कि रूडिप एवं डिस्काम जिन इलाकांे मंे काम पूरा हो गया है उनकी सूची सौंपे ताकि सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्य करवाए जा सके। बैठक के दौरान विभिन्न स्थानांे पर सड़क अथवा यातायात को प्रभावित करने वाले स्थानांे पर लगे विद्युत लाइन बाक्स विभागीय अधिकारियांे एवं संबंधित वार्ड पार्षद की सहमति से चिन्हित कर एक तरफ लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान शहर मंे पार्किंग स्थल चिन्हित करने, इंदिरा नगर के नाले से आबादी बाहर निकालने समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार से शहर में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनांे को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

आवारा पशुआंे के लिए कांजी हाउसः बैठक के दौरान नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि आवारा पशुआंे के लिए राजवेस्ट के सहयोग कांजी हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए राजवेस्ट 40 लाख रूपए उपलब्ध कराएगी।

शहर मंे बनेंगे 6 सुलभ काम्पलेक्सः बाड़मेर शहर मंे छह स्थानांे पर सुलभ काम्पलेक्स बनाए जाएंगे। इस पर करीब 1 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इस संबंध मंे राजवेस्ट के प्रतिनिधि को राशि आवंटन संबंधित वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर बेसहरो को कम्बल वितरित किये ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ताओ ने

 बाड़मेर बेसहरो को कम्बल वितरित किये ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ताओ ने

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के कार्यकर्ताओ ने सोमवार देर रात खुले आकाश तले सो 4आहे गरीब बेसहारा लोगो को कम्बल वितरित कर उन्हें सर्दी से राहत देने का प्रयास किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व ने बाबू भाई शेख  हितेश मूंदड़ा ललित छाजेड़ रमेश सिंह इंद अबरार मोहम्मद मगाराम माली धीरज जैन छगन सिंहः चौहान दिग्विजय सिंह चुली सहित कई कार्यकर्त्ताओ ने कम्बल वितरित किये।कल खुली। जेल के केदियो को कम्बल वितरित किये जायेंगे

बाड़मेर सिवाना पुलिस कार्मिक के खिलाफ ऐ सी बी की कार्यवाही



बाड़मेर सिवाना पुलिस कार्मिक के खिलाफ ऐ सी बी की कार्यवाही
जालोर एसीबी ने सिवाना में की कार्यवाही,पुलिस थाना सिवाना के हेड कांस्टेबल के खिलाफ थी शिकायत,मोटर साइकिल छोड़ने के एवज में साढ़े चार हजार रूपये की ली रिश्वत, कार्यवाई की भनक लगते ही हेड कांस्टेबल अर्जुन राम विशनोई हुआ फरार,डिप्टी अनराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,कभी भी हेड कांस्टेबल अर्जुन राम विशनोई की हो सकती है गिरफ़्तारी

सोमवार, 23 नवंबर 2015

जैसलमेर,तुलसी गौषाला में नंदीधर के सैड़ का लोकार्पण व वृहद दीपमाला



जैसलमेर,तुलसी गौषाला में नंदीधर के सैड़ का लोकार्पण व वृहद दीपमाला

जैसलमेर,23,नवम्बर,2015। तुलसी गौवर्धन निधि संस्थान व गायत्री परिवार के युवा संगठन दीया के सयुक्त तत्वाधान में नवनिर्मित नंदीधर के सैड़ जिसका निर्माण निर्मल पुरोहित,जुगल जाखड़ व हरीष शर्मा ने करवाया है का लोकापर्ण श्रीमती अंजना व्यास के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

सचिव पी.एस.राजावत ने बताया कि तुलसी वाटिका का सजृन किया गया।

वृहद दीपमाला व महाआरती की गई व गौषाला में विषेष सहयोग के लिए मुबारिक खाॅ व मीठालाल पेन्टर का सम्मान किया गया।

अध्यक्ष मानव व्यास ने बताया कि सरकार से अतिरिक्त जमीन आवंटन करवाकर उस पर गौषाला का विस्तार कर उच्च स्तरिय चिकित्सा सुविधा गौवंष के लिये उपलब्ध करवाई जाऐगी।

इस अवसर पर डाॅ.दाउदयाल जी शर्मा,ईन्द्र सिंह जी,डाॅ.अनिल माथुर,डाॅ.मनीषा माथुर,डाॅ.अंजू गर्ग,नरपतसिंह,रमेष छंगाणी,मनीषा छंगाणी,मनोरमा वैष्णव,महेष शर्मा,मेहताबसिंह,महीप भाटिया व दीया संगठन की टीम उपस्थित थी।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे जैसलमेर जिले से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे जैसलमेर जिले से 
महा नरेगा के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें की 202 कार्यो की स्वीकृति जारी
जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कार्यक्रम स्मन्वयक एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने एक आदेष जारी कर महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें लागत के 202 कार्यो की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ, सिपला व मूलाना में 3 करोड 59 लाख 55 हजार रूपयें लागत के 101 कार्यो की स्वीकृति जारी की गयी। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाबरा, सनावडा, सांकडा, छायन, केलावा, माधोपुरा, सादा एवं भेंसडा में 1 करोड 72 लाख 80 हजार रूपयें लागत के 29 कार्याे की स्वीकृति जारी की गयी। पंचायत समिति जैसलमेंर के ग्राम पंचायत मोहनगढ, बरमसर एवं बोहा में 4 करोड 11 लाख 8 हजार रूपयें लागत के 72 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी की गयी। इसमें ग्रेवल रोड, खंरजा निर्माण, इंटर लोंकिग, नाडी खुदाई एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे इन स्वीकृत कार्यो को तत्काल चालू करवाकर इन पर श्रमिकों का नियोजन करें।
---000---
वर्तमान सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों की सूचना सहित अधिकारी बैठक में षुक्रवार को उपस्थित होवें जैसलमेर 19 नवम्बर/वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रषासन के निर्देषन में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेंर द्धारा जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन किया जायेगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को कडे निर्देष दियें हैं िकवे अपने विभाग की 2 वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित सूचनाओं एवं फोटोग्राफ सहित षुक्रवार को दोपहर 12 बजें आयोजित की गयी जिला अधिकारियों की बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होेवें।
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देष दियें कि जो अधिकारी दो वर्ष की उपलब्धियों सहित उपस्थित नहीं होंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाऐगी । उन्होंने यह भी निर्देष दियें हैं कि उपलब्धियों की सूचना साॅफ्ट काॅपी में चतव 252377/हउंपसण् ब्वउ ईमेल आईडी पर भी आवष्यक रूप से भिजवावें।
---000---
ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार को रखी गयी रात्रि चैपाल निरस्त
जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार, 20 नवंबर को रखी गयी रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी है।
---000---

जलोरनामा जालोर जिले से आज की खबरे

जलोरनामा जालोर जिले से आज की खबरे 

 

महिला पर्यवेक्षक भर्ती के सफल आयोजन के लिए बैठक 27 कोजालोर 23 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 29 नवम्बर को आयोजित होने वाली महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 29 नवम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक स़त्रा मे जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रांे पर महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के सम्बन्ध में 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।

---000---

बीआरजीएफ के तहत 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर 23 नवम्बर - जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा में पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत (बीआरजीएफ)1 अनुसूचित जाति लाभार्थ विकास कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पिछडा क्षेत्रा अनुदान निधि योजनान्तर्गत जसवन्तपुरा विकास अधिकारी से प्राप्त तकनीमों की सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच उपरान्त जारी तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में 1 अनुसूचित जाति लाभार्थ विकास कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृत राशि के तहत थूर ग्राम में बरसाती नाले पर रपट निर्माण का कार्य करवाया जायेगा।

---000---

व्याख्याताओं के रिक्त पद पर लगेंगे सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक
जालोर 23 नवम्बर - जिले में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर प्राध्यापक पद की शैक्षणिक योग्यताधारी सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापको को संविदा पर पुनर्नियुक्त किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जिले में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर प्राध्यापक पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों को समेकित पारिश्रमिक पर संविदा पर पुनर्नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन मय आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में जमा करवा सकेंगे। इच्छुक सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक आवेदन पत्रा के साथ सेवानिवृति आदेश की प्रति, पेंशन विभाग द्वारा जारी पीपीओ की प्रति, सम्बन्धित विषय अधिस्नातक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रा के साथ में आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय अथवा सम्बन्धित प्रधानाचार्य को प्रस्तुत कर सकेंगे। इन सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों को निदेशालय एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शर्तो के अधीन जिले में रिक्त विषय व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर संविदा पर लगाया जायेगा।

---000---

बेटी बचाओ, बेटी पढाओं विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
जालोर 23 नवम्बर -क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर एवं बीकानेर , जिला प्रशासन , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्राम पंचायत साफाडा मंे केन्द्र सरकार की योजनाओ के प्रचार -प्रसार के तहत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत साफाडा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बेटी बचाओं , बेटी पढाओं एवं स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । विचार गोष्ठी मे बेटीयो के भविष्य से सम्बंधित विभिन्न पहलुओ पर विस्तृत चर्चा की गई इसके साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता पर सभी का ध्यान आकृष्ट कर स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुचाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रर्ता छगनलाल, सहायक ग्राम सेवक रूगाराम , हुकम सिंह सहित अन्य लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । इसके साथ ही केशवना के रा.उ.मा .वि. मंे खेल के माध्यम से जन जन तक संदेश पहुचाने के उददेश्य से म्युजिकल चेयर का आयोजन कर बेटी बचाओ , बेटी पढाओं एवं स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति सभी का ध्यान आकृष्ट किया गया। कार्यक्रम मे जगदीश प्रसाद प्राचार्य, ललित ठाकुर अध्यापक एवं जयशंकर दवे व्याख्याता भी उपस्थित थे।

------0000-----

/231115/

जूना मीठा खेड़ा मंे कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

जूना मीठा खेड़ा मंे कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित


बाड़मेर, 23 नवंबर। ग्राम पंचायत जूना मीठा खेड़ा मंे 24 नवंबर को होने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। रात्रि चौपाल की आगामी तिथि की घोषणा बाद मंे की जाएगी।

जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष


जैसलमेर 23 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें।
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की सैम्पल जाॅच करनें के भी निर्देष दिये। उन्होंने पंचायतों द्धारा बनाई गई जीएलआर जो पानी से नहीं जुडी हैं उसका सर्वे करानें के साथ ही वे जीएलआर पानी से कैसी जोडी जा सकती हैं उसकी भी कार्ययोजना तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंने जीएलआर पर कनिष्ठ अभियन्ता के नाम पर एवं मोबाइल नम्बर अंकित करानें, जीएलआर के पास खडी झाडियों की सफाई करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें।
जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें, चाॅंधन से फिल्ड फायरिंग रेंज एयरफोर्स की सडक के दोनों तरफ पटरी सुदृढीकरण का कार्य करानें के निर्देष दियें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरें षीध्र लगावें एवं बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण करानें के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी के पीछे पडें कचरे की सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर ष्षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने 15 दिसम्बर तक सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।
उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे मोडरडी, जेमला, चैक व सनावडा में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये।
उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को चचेरी माइनर व एसएलडी के अंतिम छोर में पानी नहीं पहॅच रहा है उसकी जाॅंच करकें पानी अंतिम छोर तक पानी पहॅंुंचाने की व्यवस्था करानें के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए. आर. चैधरी, पीडब्ल्यूडी सी.एस.कल्ला, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय जैसलमेंर कुमुद माथूर, ए.के.पाण्डे, पोकरण रवीन्द्र पाल सिंह, विद्युत जें.आर.गर्ग, पी डब्ल्यूडी हरीष माथूर, नगरीय निकाय विनय बोडा, आईजीएनपी रघुवीर सिंह सुमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ उषा दुग्गड, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खिया, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ हरिसिंह चारण उपस्थित थे।
---000---




कौमी एकता सप्ताह के तहत विविध गतिविधिया आयोजित

जैसलमेर 23नवम्बर। प्रति वर्ष की भांति कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं राष्टीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई इस दिन युवा मण्डल चांधन एव खांभा मे भी युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप मे युवा मण्डल भैसड़ा एव फतेगढ़ में मनाया गया। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर युवा मण्डल कबीरबस्ती, खीया एवं भणियाणाा मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर दिवस के रूप में युवा मण्डल - थाट द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में युवा मण्डल दव द्वारा मनाया गया 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में नाथूसर एवं रासला मे मनाया जावेगा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में सांकड़ा,खीया,म्याजलार एव गोगादे मे मनाया जावेगा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रतिदिन युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाती है।
---000---
बीएडीपी एवं महानरेगा की समीक्षा बैठक 26 नवंबर को
जैसलमेर 23 नवम्बर/बीएडीपी, महानरेगा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा जिला स्तरीय बैठक 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
---000---

ग्रामीण इलाकांे मंे पाइन लाइन के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं:बिश्नोई



ग्रामीण इलाकांे मंे पाइन लाइन के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं:बिश्नोई
बाड़मेर, 23 नवंबर। जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक यह सुनिश्चित करवाएं कि ग्रामीण इलाकांे मंे बिछी पाइप लाइनांे के अंतिम छोर तक पानी पहंुचे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इस संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी व्यवस्था संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पाइप लाइनांे पर लगे अवैध कनेक्शनांे को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज कराए जाएं। उन्हांेने इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पुलिस थानांे मंे भेजे गए प्रकरण दर्ज नहीं होने के मामलांे मंे प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता परिहार ने बताया कि जून माह से अब तक 9 मामलों मंे पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज करवाने के साथ 333 अवैध कनेक्शन काटे गए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 117 टयूबवैल मंे से 95 तथा 304 मंे से 245 हैंडपंप खोदे गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे पानी की पाइप लाइनांे के पास बिछाई गई विद्युत केबल के मामले मंे दोनों विभाग आपसी समन्वय से घटनास्थल का निरीक्षण कर निस्तारण करवाएं। बैठक के दौरान रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई के दौरान संबंधित विभागांे के अधिकारियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एडीएम बिश्नोई ने राजकीय चिकित्सालय मंे अनावश्यक लगे होर्डिग्स को हटाने एवं चिकित्सालय भवन का रंग-रोगन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिकारियांे ने बताया कि रायकालोनी रोड़ पर सीवरेज का कार्य आगामी दस दिनांे मंे पूर्ण करवाया लिया जाएगा। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे झाडि़यांे की कटाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर मंे आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 92 हजार लोगांे का सर्वे करवाया गया है। बाड़मेर जिला पूरे राजस्थान मंे सर्वे मंे 15 वें स्थान पर है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवार नियोजन के मामले मंे लक्ष्य की अपेक्षा महज 12.06 फीसदी उपलब्धि को असंतोषजनक बताते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए मेगा शिविर का आयोजन करने के साथ इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी सहयोग लिया जाए।

लटकते विद्युत तार सही करने के निर्देशः समीक्षात्मक बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्काम के अधिकारियांे को पूरे जिले मंे लटकते एवं नीचे झूलते विद्युत तारांे को सही करवाने के निर्देश दिए। ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसांे पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान रेडाणा इलाके मंे लटकते विद्युत तारांे का हवाला देते हुए इसको दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।

नियंत्रण कक्षांे के दूरभाष का प्रचार-प्रचार करेंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को आपातकालीन परिस्थितियांे मंे सहुलियत हो। इस दौरान पुलिस कंट्रोल 221822,सार्वजनिक निर्माण विभाग 220064, चिकित्सा विभाग 230462, डिस्काम 223788, राजकीय चिकित्सालय 23008 के दूरभाष सार्वजनिक स्थानांे पर लिखवाने के भी निर्देश दिए गए।

चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाएंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बाड़मेर शहर के चैराहांे का सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चैराहांे का रंग-रोगन करवाने के साथ पौधांे के गमले लगाए जाए।

अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाएंः बैठक के दौरान आगामी एक माह मंे आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलेक्ट्रेट एवं अन्य समस्त विभागांे मंे अनुपयोगी सामान निस्तारित करवाने के निर्देश दिए गए।

सिरफिरे को नाथद्वारा लाएगी पुलिस

सिरफिरे को नाथद्वारा लाएगी पुलिस

नाथद्वारा/राजसमंद. श्रीनाथजी मंदिर के साथ ही शिरड़ी के सांईनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के पत्र लिखने के मामले में गुजरात पुलिस की रिमांड पर चल रहे युवक को नाथद्वारा थाना पुलिस गिरफ्तार कर लाएगी। गुजरात पुलिस उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। वड़ोदरा के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि मंदिर, बैंक व कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित वड़ोदरा के अंबामाता मंदिर गडिय़ाली पोल निवासी श्रेयस (40) पुत्र चन्द्रकांत गांधी से पूछताछ की जा रही है। न्यायालय से दो दिन का रिमांड मिला है। इधर, नाथद्वारा उप अधीक्षक कानसिंह भाटी ने बताया कि आरोपित श्रेयस को पूछताछ के लिए नाथद्वारा लाने की तैयारी कर ली गई है। वड़ोदरा में लेटरबॉक्स में पत्र डालते समय श्रेयस को शुक्रवार रात गुजरात पुलिस दल ने गिरफ्तार किया था।

जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान



जयपुर।बूस्टर लगाने वालों की खैर नहीं,विभाग चलाएगा अभियान

पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत बूस्टरों पर रोक लगाने को लेकर विभाग प्रदेशभर में अभियान चलाएगा।
बूस्टरों पर लगाम कसने और इन पर रोक लगाने के लिए जलदाय विभाग ने टीमे बनाई हैं। जो बूस्टरों को धर-पकड़ने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से जुर्माना वसूलेगी। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार पहली बार बूस्टरों के धर-पकड़ अभियान के तहत जुर्माना वसूलेगी।









जलदाय मंत्री ने बताया कि इस अभियान से बूस्टरों से पानी लेने पर अकुंश लगेगा।जिससे ऊंची बिल्डिंगों और अंतिम छोर तक के मकान वाले लोगों को भी पानी मिलेगा, जिससे उन्हें पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बीकानेर तेजरासर . जसनाथ मेले में उमड़े श्रद्धालु

बीकानेर तेजरासर . जसनाथ मेले में उमड़े श्रद्धालु

बीकानेर तेजरासर . जसनाथजी की अवतार भूमि पर डाबला तालाब गांव में एक दिवसीय मेला रविवार को भरा। मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली के आलावा प्रदेश के विभिन्न जि़लों से श्रद्धालु पहुंचे।
आस-पास व दूरदराज क्षेत्र से आए समाज के लोगों ने राजनीतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों पर आपसी विचार मंथन किया।
इस दौरान समाज में मृत्यु भोज बन्द करना, दहेज प्रथा बन्द करना, सामाजिक अस्पर्शयता को मिटाना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में शिक्षा को बढ़ाना देने के लिए छात्रावास का निर्माण करवाना आदि सहयोग की अपेक्षा सहित समाज के धार्मिक मूल्यों पर सामूहिक चर्चा की गई।
गांव के दुलनाथ ज्याणी ने बताया कि जागरण के बाद रविवार अलसुबह मन्दिर महंत लिखमनाथ ज्याणी ने जोत प्रज्वलित की।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में निज देव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा मन्दिर के फेरियां लगाकर मनौतियां मांगी।
समाज के परमहंसों के सानिध्य में मंदिर में हवन हुआ। वहीं मुक्तिधाम कतरियासर में लोकदेवी श्रीकालदे के मुख्य महन्त मोहननाथ ज्याणी व जसनाथजी मन्दिर के महंत बीरबलनाथ ज्याणी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अलसुबह चार बजे मन्दिर खोल दिए गए। तीनों स्थानों पर नव विवाहित जोड़ों ने गंठ जोड़ों की जात लगाई।
व बच्चों के झडूले उतारे। साथ ही लोकदेवता के गुरु गोरखनाथ मन्दिर गोरख मालिया व जाळमाता में भी श्रद्धालुओं ने अभिषेक, पूजा अर्चना व फेरियां लगाकर मन्नतें मांगी। डाबला अवतार जसनाथ मन्दिर, कतरियासर के श्रीकालदे माता मन्दिर व जसनाथ मन्दिर में Ÿद्धालुओं के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गईं।