मंगलवार, 24 नवंबर 2015

बाड़मेर,अवैध वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश



बाड़मेर,अवैध वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

बाड़मेर, 24 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर जिले मंे संचालित हो रहे अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने रोडवेज की ओर से सौंपी गई 107 वाहनांे की सूची के मामले मंे भी परिवहन एवं पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर नेहरा ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए है कि अवैध एवं ओवरलोड चलने वाले समस्त वाहनांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बाड़मेर-चैहटन मार्ग एवं अन्य स्थानांे पर चलने वाले अवैध वाहन रोकने के लिए अतिरिक्त टीम लगाकर कार्यवाही करने के लिए जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल ने अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से समस्त थानाधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर शहर एवं चैहटन चैराहे के समीप खड़े होने वाले वाहनांे के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें